Hasdev Case : कांग्रेस की जांच कमेटी से सिंहदेव-अमरजीत ‘आउट’…ये नेता शामिल

Spread the love

रायपुर, 5 जनवरी। Hasdev Case : हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई का मामला छत्तीसगढ़ में गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर गठित कांग्रेस जांच समिति में बदलाव किया गया है।

दो बड़े नेता पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को समिति से बाहर किया गया है। इसके बदले राजनाथ सिंह और अटल यादव को समिति में शामिल किया गया है।