Hate Speech: FIR will be filed against Charandas Mahant...! Election Commission gave instructions for action...heard Charan Das Mahant's hate speechHate Speech
Spread the love

रायपुर, 05 अप्रैल। Hate Speech : प्रधानमंत्री के सर फोड़ने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की मुश्किलें बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने इसेे लेकर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को मिले निर्देश के बाद ये जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेज दी गयी है। माना जा रहा है कि आज या कल तक नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक चुनाव आयोग ने विधि अनुरूप कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। ऐसे में अब राजनांदगांव जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी। हालांकि वो कार्रवाई कितनी कड़ी होगी, इसे लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। आपको बता दें कि भूपेश बघेल के नामांकन सभा के दौरान चरणदास महंत ने विवादित बयान दिया था। राजनांदगांव में मंगलवार को जनसभा में महंत ने कहा कि एक संरक्षक चाहिए, अच्छा लाठी धर कर मारने वाला। नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी धर कर खड़ा हो सकता है तो तुम्हारे सांसद (भूपेश बघेल) हैं। बाकी लोग सीधे-साधे हैं।उन्होंने कहा कि, हमें लाठी धरने वाला आदमी चाहिए।

उन्होंने यह सारी बातें पीएम मोदी को (Hate Speech) लेकर कही। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद थे। अब इस बयान को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर चरण दास महंत का गुस्सा फूटा। राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जूते से मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ा। उनको कभी पार्टी में वापस नहीं लेना है. हमने ही ऐसे नेताओं को सिर में चढ़ा के रखा था।