Hate Speech: FIR will be filed against Charandas Mahant...! Election Commission gave instructions for action...heard Charan Das Mahant's hate speechHate Speech
Spread the love

रायपुर, 03 अप्रैल। PM Narendra Modi : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके चलते भाजपा संगठन के पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, राजनांदगांव में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए महंत ने कहा कि, हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। उन्होंने यह सारी बातें पीएम मोदी को लेकर कही। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद थे। अब इस बयान को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है।

कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर चरण दास महंत का गुस्सा फूटा। राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जूते से मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ा। उनको कभी पार्टी में वापस नहीं लेना है। हमने ही ऐसे नेताओं को सिर में चढ़ा के रखा था।

सीएम साय का बड़ा बयान

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, जिस तरह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी के लिए बोला हैं, इसकी आलोचना करते हैं। पहले भी प्रधानमंत्री को अनेकों तरह के बयान दिए गए थे। इसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है। मैं भी मोदी का परिवार हूं, पहला डंडा मुझे मारें। इस बार जानता बर्दाश्त नहीं करने वाली है। एक भी सीट कांग्रेस को नहीं जीतने देंगे।

डिप्टी सीएम ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने X पर किए पोस्ट में लिखा, ‘पृथ्वी के 7 महाद्वीप, 193 देश, 300 से अधिक अंतराष्ट्रीय फोरम भारत के जिस प्रधानमंत्री को विश्व का शिखर राजनेता मानते हैं, छत्तीसगढ़ की धरती से उनका सिर फोड़ने को प्रोत्साहित करना निकृष्ट मानसिकता का परिचायक है। छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान है।

तो वहीं डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी चरण दास महंत के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी महंत इतना स्तरहीन बयान (PM Narendra Modi) देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *