Sad news came on the first day of Holi...! Painful death of 4 children due to mobile blastHoli
Spread the love

मेरठ, 24 मार्च। Holi : यूपी के मेरठ में एक घर में मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट के बाद मोबाइल में धमाका हो गया जिससे घर में आग लग गई और 6 लोगों का पूरा परिवार गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई.सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार की रात को हुई है।

दरअसल मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले जॉनी का परिवार जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। जॉनी दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। होली के कारण शनिवार को वह घर पर ही था और उसकी पत्नी बबीता खाना बना रही थी। वहीं उसकी बेटी सारिका (10), निहारिका (8) बेटा गोलू (6) और बेटा कालू (5) कमरे में थे।

बताया जा रहा है कि कमरे के ही बोर्ड पर मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ था। बिजली के बोर्ड में लगे चार्जर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकली चिंगारी वहां बेड पर बिछे फोम के गद्दे पर गिरी जिससे आग लग गई। आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया और आग से घिरे बच्चों को बबीता, सारिका और जॉनी ने बचाने की कोशिश की जिससे वो भी बुरी तरह झुलस गए।

शोर सुनकर पड़ोसी आए और उन्होंने सभी को जैसे-जैसे घर से बाहर निकाला, सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन को मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

माता-पिता की हालत गंभीर

इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में निहारिका और कालू ने दम तोड़ दिया और बाकी सभी का इलाज चल रहा था लेकिन सुबह होने तक आग में झुलसे चारों बच्चों की मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

इस मामले को लेकर परिजन संजीव का कहना है कि मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था और वो अचानक फट गया जिसमे 4 बच्चे और माता, पिता सहित  सभी 6 लोग झुलस गए। घटना को लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि अचानक धमाका हुआ,और उसके बाद घर में आग लग गई। बच्चे आग से बचने के लिए इधर-उधर भागे और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी झुलस गए।

एसएसपी ने कहा शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में कल शाम 5 बजे के आसपास एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे को बचाने के चक्कर में झुलस गए।अस्पताल में भर्ती पति-पत्नी की हालत गंभीर है। बाकी चारों बच्चों की मौत (Holi) हो गई है। यह सभी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

You missed