Spread the love

रायपुर, 30 नवंबर। IAS Cadre : छत्तीसगढ़ को तीन नए आईएएस अफसर मिले हैं। केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के 180 आईएएस को कैडर एलॉट कर दिया है। जिसमें तीन आईएएस को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

जिन तीन आईएएस को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है, उनमें अक्षय दोशी, विपिन दुबे और क्षितिज गुरभेले हैं। पश्चिम बंगाल के अक्षय दोशी ने यूपीएससी 75 वां रैंक लाया था। 238 वीं रैक लाने वाले विपिन दुबे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तीसरे आईएएस क्षितिज गुरभेले ने यूपीएससी में 441 रैंक प्राप्त किया था, वे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। अक्षय दोशी और विपिन दुबे जनरल कैटेगरी के हैं वहीं क्षितिज गुरभेले एससी कैटेगरी से आते हैं।

आपको बता दें यूपीएससी 2023 का अंतिम परीक्षा परिणाम 16 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। इन्हें 2024 बैच अलॉट किया गया है।