IND vs AUS Test Series: Big blow to Australia before Adelaide Test… Star bowler out, entry of these 2 'unknown' playersIND vs AUS Test Series
Spread the love

Josh Hazlewood : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS Test Series) में 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत रही. इस धांसू जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हैं.

हालांकि दूसरे टेस्ट (IND vs AUS Test Series) से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसके चलते भारत 150 रन पर आउट हो गया था. फिर दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था. पिछली बार जब भारत ने एडिलेड में मुकाबला खेला था, तब भी हेजलवुड ने गदर काटा था और 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

जोश हेजलवुड की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है. डॉगेट और सीन एबॉट ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वैसे एबॉट जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 वनडे और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर कुल 55 विकेट दर्ज हैं.

जोश हेजलवुड के स्थान पर प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का आना लगभग तय है, जिन्हें पर्थ टेस्ट में मौका नहीं मिला था. बोलैंड ने आखिरी बार जुलाई 2023 में हेडिंग्ले में टेस्ट मैच खेला था. अगर बोलैंड को प्लेइंग-11 में चुना जाता है तो यह एडिलेड में उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था.