Killer Father: The father gave a gruesome death to an innocent child… hanged the child with his own torn pants and then…?Killer Father
Spread the love

गरियाबंद, 01 अगस्त। Killer Father : शायद इसीलिए ये कलयुग है जहां एक पिता अपने ही बच्चे का हत्यारा बन जाता है। जी हां, हम बात कर रहे है गरियाबंद जिले के ग्राम गनियारी का है, जहां एक पिता ने अपने ही 10 महीने के मासूम बेटे को वीभत्स मौत दे दी है। मानसिक विकृत पिता ने बेटे को मारकर जंगल में पेड़ से बांध दिया। बच्चे के लटकते हाथ पर राखी बंधी हुई थी।

जब लोगों ने बच्चे को इस हालत में देखा तो सकते में आ गए। बच्चे की पहचान फिंगेश्वर के रहने वाले दौलत बंजारे के बेटे ऋषभ के रूप में हुई है। पिता ने बच्चे को क्यों मारा, इसकी पूछताछ चल रही है। आरोपी ने बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

मानसिक रूप से बीमार आरोपी

फिंगेश्वर के रहने वाले दौलत बंजारे मानसिक रूप से बीमार था। उसका काफी समय से इलाज चल रहा था। गुरुवार को भी वो अपनी दवा लाने के लिए आरंग गया था। इसके बाद वो शाम 5 बजे आरंग से वापस फिंगेश्वर अपने घर लौटा। थोड़ी देर के बाद उसने अपने 10 महीने के बेटे ऋषभ को लिया और टहलाने के बहाने घर से बाहर निकल गया। उसने घर का दरवाजा भी बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया। इस बीच परिवार वाले परेशान होते रहे। रात 10 बजे दौलत बंजारे वापस घर लौटा, लेकिन उसके पास बच्चा नहीं था। परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि बेटे को वो फेंक आया है। तब तक उसने हत्या की बात नहीं बताई।

परिवार वाले रातभर हर जगह ढूंढते रहे

परिवार वाले रातभर बच्चे को हर जगह ढूंढते रहे। रात में ही परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की सूचना भी पुलिस को दे दी। सुबह ग्राम गनियारी के जंगल में गांव वालों ने बच्चे की लाश पेड़ पर लटकी देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पिता ने जींस की फंटी हुई पैंट से बच्चे के गले को बांधा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी पिता दौलत बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि आरोपी का 3 साल का एक बच्चा और है, ये छोटा बेटा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वो पिछले 3 महीने से बेटे की हत्या करना चाह रहा था, हालांकि इसकी वजह का खुलासा उसने नहीं किया है। बेटे का गला घोंटकर (Killer Father) उसने बच्चे की हत्या की है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

You missed