Ex Candidate Arrested: Big news from this district...! Former candidate arrested...know what is the matter...?Ex Candidate Arrested
Spread the love

छतरपुर, 02 सितंबर। Ex Candidate Arrested : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल समीर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल समीर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस ने उस पर 20 हजार का ईनामी भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल समीर उर्फ भैया काटर हत्या के प्रयास में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने अब्दुल पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। हत्या के प्रयास सहित अन्य 13 मामले अपराधी पर दर्ज है। अब्दुल हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार था।

लिस को सूचना मिली कि अब्दुल समीर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर बांदा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे (Ex Candidate Arrested) पर घेराबंदी कर अब्दुल समीर को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

You missed