लखीमपुर खीरी, 05 अप्रैल। Leader Akash Lala : लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में भारत भूषण कॉलोनी निवासी सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश लाला (32) ने गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मोबाइल और एक शादी कार्ड कब्जे में लिया है। आकाश लाला सपा मुखिया अखिलेश यादव का करीबी माने जाते थे।
भारत भूषण कॉलोनी निवासी स्वर्गीय वेद प्रकाश सक्सेना के पुत्र आकाश लाला ने अपने मकान की बैठक के कमरे में पंखे से चादर के सहारे फंदा लगाया। बताते हैं कि बुधवार की रात आकाश लाला कहीं बाहर से घर वापस आए थे। बैग घर पहुंचाकर वह शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की शृंगार पूजा में शामिल होने के लिए चले गए। देर रात लौटे तो बैठक चले गए।
मां सुनीता देवी ने बताया कि आकाश बाहर से आने के बाद अक्सर देर तक सोते थे, इसलिए नहीं जगाया। गुरुवार शाम पांच बजे तक जब कमरे से बाहर नहीं आए तो दरवाजा खोला गया। कमरे के अंदर पंखे से आकाश का शव बेडशीट के सहारे लटक रहा था। सपा पूर्व विधायक विनय तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, सीओ अजेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव फंदे से उतरवाया। कमरे की अच्छी तरह से तलाशी ली गई। पुलिस को मौके से आकाश का मोबाइल और एक शादी का कार्ड मिला। जिस पर कुछ हाथ से लिखा हुआ है। उसे कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
छोटे भाई और बड़ी बहन ने भी की थी आत्महत्या
आकाश दो बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। छोटे भाई विकास ने भी करीब एक दशक पहले जहर खाकर आत्महत्या की थी। बताते हैं कि आकाश की सबसे बड़ी बहन ने भी अपनी ससुराल में आत्महत्या की थी।
शादी का कार्ड और कॉल डिटेल से उठ सकता है आत्महत्या से पर्दा
सपा छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश लाला (Leader Akash Lala) के आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस कमरे से मिला मोबाइल और एक शादी का कार्ड को अहम सबूत मान रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कब्जे में लिए मोबाइल को रि-स्टोर करते हुए काल डिटेल और अन्य जरूरी जानकारियां एकत्र की जाएंगी। इसके बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारण से पर्दा उठ सकता है।