Loksabha Election: SP released the first list of 16 candidates...see list Where will Dimple contest the elections from?Loksabha Election
Spread the love

लखनऊ, 30 जनवरी। Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। मैनपुरी से डिम्पल यादव को टिकट दिया गया है।

बदायूं लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव, एटा से देवेश शाक्य, उन्नाव लोकसभा सीट से सपा ने अन्नू टण्डन पर दांव खेला है। जबकि लखनऊ सीट से रविदास मेहरोत्रा और अकबरपुर से राजाराम पाल को टिकट दिया गया है।

फिरोजाबाद से अक्षय यादव को मिला टिकट

संभल से वर्तमान सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर अखिलेश ने एक बार फिर भरोसा जताया है, फिरोजाबाद से अक्षय यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

खीरी लोकसभा सीट से उत्कर्ष वर्मा को टिकट दिया गया है, जबकि धौरहरा से आनन्नद भदौरिया, फर्रखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, बांदा लोकसभा सीट से पार्टी ने शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट दिया है।

फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और सीएम योगी आदित्यानाथ के गृह जिले से काजल निषाद को जीत की जिम्मेदारी (Loksabha Election) दी गई है।

लोकसभा क्षेत्रउम्मीदवार
संभलशाफिकुर रहमान बर्क
फिरोजाबादअक्षय यादव
मैनपुरीडिंपल यादव
एटादेवेश शाक्य
बदायूंधर्मेंद्र यादव
खीरीउत्कर्ष वर्मा
धौरहराआनंद भदौरिया
उन्नावअनु टंडन
लखनऊरविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबादनवल किशोर शाक्य
अकबरपुरराजारमपाल
बांदाशिव शंकर सिंह पटेल
फैजाबादअवधेश प्रसाद
अंबेडकर नगरलालजी वर्मा
बस्तीराम प्रसाद चौधरी
गोरखपुरकाजल निषाद