Mahindra Bus Fire: A huge fire broke out in a Mahindra passenger bus near Abhanpur Mohan Dhaba... 40 passengers were on board... watch the horrifying VIDEOMahindra Bus Fire
Spread the love

रायपुर, 01 जून। Mahindra Bus Fire : अभनपुर थाना क्षेत्र से लगभग 3 किलोमीटर दूर मोहन ढाबा के पास महिंद्रा ट्रेवल्स की बस में आग लग गई। आग फैलने से पहले ही तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। उनका सामान भी बस से उतारा गया। इस घटना में कोई भी यात्री घायल या फिर हताहत नहीं हुआ है। इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित है।

रेडिएटर गर्म होने से आग की आशंका

बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि कुरूद के आसपास रेडिएटर बार-बार गर्म होने के कारण उसे ठंडा करने के लिए पानी डाला गया था। लेकिन रेडिएटर ठंडा नहीं हो पाया। इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि बस में लगे एसी का पाइप फटने की वजह से भी आग लगी होगी लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर अभनपुर की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई। इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया पूरे मामले की जांच (Mahindra Bus Fire) की जा रही है।

You missed