रायपुर, 18 दिसंबर। Naxalite Arrested : नक्सलियों के खिलाफ सीएम विष्णुदेव के सख्त निर्देश के बाद बस्तर पुलिस ने 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में पुलिस ने नक्सलियों के उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की है।
दरअसल, सीएम के निर्देशों के बाद बस्तर संभाग में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 17 दिसम्बर की रात डीआरजी-बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा व सीआरपीएफ 230 बटालियन को थाना भांसी से लगे सरहदी क्षेत्र हुर्रेपाल एवं बेचापाल नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। पुलिस को जानकारी मिली कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी/कामालूर एलओसी कमांडर सोनू आयाम के साथ 20 से 25 माओवादी है और किसी घटना को लेकर योजना बना रहे है।
इस जानकारी के बाद पुलिस की संयुक्त टीम गहनार के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त के लिए निकले। जवानों को देख नक्सली भागने व छुपने लगे।
जवानों की टीम कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को पकड़ा
1. मोती ओयाम पिता सुक्कू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य)।
2. कारू कड़ती पिता सुकलू कड़ती उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)।
3. छोटू हेमला पिता सुक्कू हेमला उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गाण्डूकलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर(बेचापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)।
4. राजेष कड़ती पिता स्व0 छन्नू कड़ती उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर( बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य)।
5. सोमारू ओयाम पिता स्व0 आयतु उर्फ बुडता ओयाम उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल पंचायत मिलिषिया सदस्य)।
6. सुनिल माड़वी पिता स्व0 सोमडू माड़वी उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया डिप्टी कमाण्डर) ।
7. माड़का लेकाम पिता जोगा उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य) ।
8. आयतु उर्फ सूपा मड़काम पिता सन्नू मड़काम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य)।
9. कोया हेमला पिता स्व0 पाण्डू हेमला उम्र लगभग 46 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)।
10. बचलू मड़काम पिता कायदूम मड़काम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य)।
के पद पर कार्य करना एवं दिनांक 26.11.2023 को भांसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताये। उपरोक्त माओवादियों के विरूद्व थाना भांसी के अप0क्र0- 21/23 धारा- 147, 148, 149, 435 भादवि0, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.नि.अधि. पंजीबद्ध होने सेे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
वहीँ, बीजापुर में 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि बस्तर अंचल में नक्सल घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल गतिविधियों पर (Naxalite Arrested) कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।