Naxalite Encounter: Big news… Naxalite carrying reward of Rs 14 lakh killedNaxalite Encounter
Spread the love

बालाघाट, 14 दिसंबर। Naxalite Encounter : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। सुरक्षा बल ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क के करीब गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली, इस पर हॉक फोर्स के दल ने बुधवार-गुरुवार की रात को तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कार्रवाई को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि नक्सलियों के भागने के बाद मौके पर जब सुरक्षा बल के जवानों ने जायजा लिया तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ। इस नक्सली की पहचान छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी चेतू उर्फ मड़कमा हिडमा के तौर पर हुई है। इस नक्सली पर लगभग 14 लाख का इनाम था और यह मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में सक्रिय था।

घटना बीती रात की मध्यरात्रि की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मूलतः बीजापुर निवासी नक्सली चैतु उर्फ मडकाम हिडमा, इन दिनों मलाजखंड दलम में सक्रिय नक्सली के रूप में काम कर रहा था और विगत कई दिनों से सूपखार के आसपास अन्य नक्सलियों के साथ इसकी सक्रियता बनी थी। विश्वसनीय सूत्रो से बालाघाट पुलिस को लगभग 17 नक्सलियों के सूपखार क्षेत्र के खमको दादर में इसके होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बालाघाट पुलिस ने ऑपरेशन नक्सली चलाकर पहले नक्सलियों को घेरा और उन्हें सरेंडर करने की बात कही।

लेकिन नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलो के जवानों की हत्या करने की नियत से फायरिंग करने के कारण सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में नक्सली चैतु ढेर हो गया। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षाबल, घटनास्थल पर मौजूद है। बताया जाता है कि नक्सली चैतु के पास से सुरक्षाबलों ने एक वैपन भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एनकाउंटर में बीजापुर निवासी (Naxalite Encounter) और मलाजखंड दलम में सक्रिय और 14 लाख का ईनामी नक्सली चैतु मारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *