PM Sabha Breaking: Horrific accident of bus coming for PM's meeting... 2 killedPM Sabha Breaking
Spread the love

बिलासपुर, 7 जुलाई। PM Sabha Breaking : बेलतरा के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से शामिल होने जा रहे लोगों की बस का सुबह पांच बजे हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया। जहां बस हाईवा से टकरा गई।

इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 6 लोग घायल हुए हैं। इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं। बस में करीब 47 लोग थे। पुलिस पेट्रोलिंग, टीआई, तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को अपोलो बिलासपुर में एडमिट कराया गया है।

दुर्घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक (PM Sabha Breaking) जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।