उज्जैन, 20 जुलाई। चलती ट्रेन से यात्रियों के गिरकर कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इसके बाद भी यात्रियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं सामने आती है। ऐसी एक घटना 17 जुलाई को उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर हुई। जिसमें एक महिला चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिर गई। प्लेटफार्म पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों तत्काल उसे बचाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय सावधानी रखने की अपील की है