ACB EOW Joint Action Breaking

High Profile Seat: When 7-time MLA got the blessings of 'Vijayi Bhava' from his own rival...see the scene after that
Raipur

High Profile Seat : जब 7 बार के MLA को अपने ही प्रतिद्वंद्वी से मिला ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद…देखिए उसके बाद का नजारा

रायपुर, 18 नवबंर। High Profile Seat : लोकतंत्र का महापर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कल संपन्न हो गया। इस दौरान हम खबरों के जरिए कई बेहतरीन तस्वीरें अपने पाठकों तक पहुंचाते रहे है। अब इस कड़ी में एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रदेश की सबसे हॉट और हाईप्रोफाइल सीट रायपुर दक्षिण की, जहां गुरु और शिष्य के बीच कांटे की टक्कर है। कल जब बीच सड़क पर गुरु यानी महंत रामसुंदर दास और शिष्य यानी 7 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का आमना-सामना हुआ तो शिष्य के रूप में बृजमोहन गुरु महंत के पैर छूना नहीं भूले। बदले में महंत ने भी ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद दे दिया। अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि गुरु और शिष्य में से जीत का ‘सहारा’ किसके सर होगा। कांग्रेस हर बार इस सीट पर लाती है नए चेहरा आपको बता दें कि एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद बृजमोहन अग्रवाल और महंत राम सुंदर दास के बीच अच्छे संबंध हैं। अग्रवाल मठ के कार्यक्रमों में लगातार शिरकत करते रहे हैं। बृजमोहन अपने पिता के साथ स्कूली जीवन से ही मठ जाते रहे हैं। महंत रामसुंदर दास के गुरु से मिलते रहे हैं। उनका आशीर्वाद लेते रहे हैं, क्योंकि ये मठ रायपुर दक्षिण विधानसभा में पड़ता है। बृजमोहन अग्रवाल के सामने लगातार 8वीं बार जीत के क्रम को दोहराने की चुनौती है तो कांग्रेस को इस सीट पर कब्जा करने की बेचैनी भी है। हालांकि हर बार कांग्रेस इस सीट (High Profile Seat) पर नया चेहरा लाती है, लेकिन अब तक वह रायपुर दक्षिण का किला नहीं जीत पाई है।

CG Voting is Over: Percentage of voting in CM Baghel's parliamentary constituency...? Where was the voting more and where was it less? see here
Raipur

CG Voting is Over : CM बघेल के संसदीय क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत…? कहां ज्यादा और कहां कम हुआ मतदान…? यहां देखें

रायपुर, 18 नवबंर। CG Voting is Over : छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक राज्य में 75.08% मतदान दर्ज किया गया। प्रत्याशियों का भविष्य कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम में कैद हो गई है। अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि इस बार किसकी सरकार बन रही। दिलचस्प बात ये है कि सबसे कम वोटिंग रायपुर जिले में हुई, यहां 58.83 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि सीएम भूपेश बघेल के संसदीय क्षेत्र में जबरदस्त 75.54 फीसदी वोटिंग हुई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ, यहां 79.89% लोगों ने मतदान किया। सबसे कम मतदान रायपुर जिले में हुआ, यहां 58.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन में 75.54% वोटिंग हुई। यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। वहीं सीएम के खिलाफ भाजपा ने भूपेश के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है। चाचा-भतीजे की सियासी जंग ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है। अंबिकापुर में 65.05% लोगों ने वोट डाला है। सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 63.82% मतदान दर्ज किया गया है। महंत के सामने भाजपा के खिलावन साहू हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने ललित चंद्राकर को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां 69% मतदान हुआ है। इस चुनाव में राजधानी की चर्चित सीट रायपुर नगर दक्षिण में 52.11% वोटिंग दर्ज की गई है। इस सीट पर 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को आठवीं जीत से रोकने के लिए कांग्रेस ने दूधाधारी मठ के मठाधीश महंत रामसुंदर दास को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी महंत रामसुंदर दास वर्तमान में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भी हैं। डोंडी-लोहारा सीट पर 75.01% मतदान हुआ है, जहां से कैबिनेट मंत्री अनिला भेंड़िया पर कांग्रेस ने दूसरी बार भरोसा जताया है। वहीं भाजपा ने देवलाल ठाकुर को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। देखिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान डौंडीलोहार में 75.01%गुंडरदेही में 78.27%संजारी बालोद में 79.63%बलौदाबाजार में 72%भाटापारा में 74.27%कसडोल में 67.19%रामानुजगंज में 65.50%सामरी में 70.40%बेमेतरा में 73.44%नवागढ़ में 72.73%साजा में 72.62%बेलतरा में 59.08%बिलासपुर में 56.28%बिल्हा में 66.39%कोटा में 65.69%मस्तूरी में 59.50%तखतपुर में 61.50%धमतरी में 78.80%कुरूद में 82.60%सिहावा में 78.20%अहिरवारा में 67.77%भिलाई नगर में 63.54%दुर्ग सिटी में 62.80%दुर्ग ग्रामीण में 69%पाटन में 75.54%वैशाली नगर में 53%बिन्द्रानवागढ़ 71.02Vराजिम में 71.23%मरवाही में 71.20%अकलतरा में 67.97%जांजगीर-चांपा में 68.63%पामगढ़ में 60.20%जशपुर में 70.47%कुनकुरी में 72.66%पत्थलगांव में 71.25%कटघोरा में 71.63%कोरबा में 65.83%पाली-तानाखार में 79.35%रामपुर में 70.34%बैकुंठपुर में 73.56%बसना में 70.30%खल्लारी में 70.69%महासमुंद में 68.16%सरईपाली में 71.12%भरतपुर में 67.94%मनेन्द्रगढ़ में 69.90%लोरमी में 64.48%मुंगेली में 65.89%धरमजयगढ़ में 72.36%खरसिया में 81.43%लैलुंगा में 76.42%रायगढ़ में 71.23%अभनपुर में 60.13%आरंग में 68.60%धरसिंवा में 71.86%रायपुर शहर उत्तर में 54.50%रायपुर शहर दक्षिण में 52.11%रायपुर शहर पश्चिम में 54.68%रायपुर ग्रामीण में 53.80%चंद्रपुर में 62.50%जैजैपुर में 60.70%सक्ती में 68.90%बिलाईगढ़ में 69.18%सारंगढ़ में 78.04%भटगांव में 67.50%प्रतापपुर में 63.46%प्रेमनगर में 68.05%अंबिकापुर में 65.05%लुण्ड्रा में 70.50%सीतापुर में 68.40%

Elections Over: The process of rhetoric begins...! Who is CM...? Listen to the claims of 'Bhupesh' and 'Baba'
Raipur

CG Elections Over : बयानबाजी का सिलसिला शुरू…! CM कौन…? सुने ‘भूपेश’ और ‘बाबा’ का दावा

रायपुर, 18 नवबंर। CG Elections Over : छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर दो चरण में चुनाव खत्म हो गए हैं। अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर मतगणना के दिन का है। चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस पिछले 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद को लेकर हमेशा अलग-अलग बयान और बातें सुर्खियों में रही। कभी ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री वाली बात ने तूल पकड़ा तो कभी दिल्ली तक जाकर ताकत दिखानी पड़ी। दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है कि एक बार फिर अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम और उनके परिवार ने आज अंबिकापुर में यह कहा की सिंहदेव मुख्यमंत्री के लिए सबसे काबिल उम्मीदवार हैं। मेरे नेतृत्व में लड़ा गया है चुनाव : CM पाटन में वोटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला नतीजे आने के बाद विधायक दल और हाईकमान करेगा। सीएम से मीडिया ने सवाल किया, टीएस सिंहदेव के परिजन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनका दावा जता रहे हैं, सीएम ने अपने जवाब में खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। इसका मतलब समझा जा सकता है। कांग्रेस के भीतर खाने में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी खींचतान जग जाहिर रही है। चुनाव होने तक आलाकमान के हस्तक्षेप से किसी तरह यह मामला दबा रहा सभी धड़े, सभी प्रचार में जुटे रहे। मेरा अब लास्ट टाईम है : टीएस सिंहदेव उधर, अंबिकापुर में मीडिया ने टीएस सिंहदेव से पूछा कि पिछले बार सरगुजा मुख्यमंत्री की कुर्सी से वंचित हो गया, इस बार क्या आप सीएम बनेंगे? उन्होंने संक्षिप्त जवाब देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने कहा, मेरा अब लास्ट टाईम है। उधर, उनके भतीजे आदित्येश्वर की पत्नी त्रिशाला ने कहा, मेरे ससुर मुख्यमंत्री (CG Elections Over) के लिए डिजर्व करते हैं। उन्हें सीएम बनना चाहिए।

MP Election Voting 2023: Digvijay Singh cast his vote with his wife Amrita, said- Congress will get more than 130 seats in Madhya Pradesh.
Uncategorised

MP Election Voting 2023 : दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता संग डाला वोट, कहा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 130 से ज्यादा सीट आएगी 

भोपाल, 17 नवबंर। MP Election Voting 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज 230 सीटों पर वोटिंग जारी है। आम मतदाताओं के साथ-साथ दिग्गज नेता भी वोट डालने परिवार समेत पोलिंग बूथ पहुंच रहे है। वहीं इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पत्नी अमृता सिंह के साथ राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। बता दें दिग्विजय सिंह दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वोटर है।   वहीं वोट डालने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 130+ सीट आएगी। वहीं छतरपुर की घटना पर दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि  हमारे एक कार्यकर्ता को बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने अभी तक न तो गाड़ी जब्त की है और न ही उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है।  

CG Phase Second Voting: Deputy CM and ministers voted, TS Singhdev said- Surguja will win again, Congress will get the lead…
Raipur

CG Phase Second Voting : डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने किया मतदान, टीएस सिंहदेव ने कहा- सरगुजा फिर जीतेंगे, कांग्रेस को मिलेगी लीड…

रायपुर, 17 नवबंर। CG Phase Second Voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मंत्री शिवकुमार डहरिया, ताम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मतदान करने से पहले मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा किया और जीत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा, सरगुजा फिर जीतेंगे. कांग्रेस को लीड मिलेगी. मुद्दों को पहुंचाने के अब कई माध्यम है. जनता सब जानती है. भाजपा का कर्णाटक में क्या हाल हुआ सबको पता है. मतदान को लेकर जनता में उत्साह है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में मतदान किया. ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी है. अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में मतदान किया. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मतदाताओं से कहा कि आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा. आप सबसे आग्रह है, मतदान अवश्य कीजिए. भरोसा जीत रहा है, छत्तीसगढ़ जीत रहा है. मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग में अपनी पत्नी शकुन डहरिया और बेटी राजश्री के साथ मतदान किया. मतदान के बाद मंत्री डहरिया ने कहा, कांग्रेस की सरकार बन रही है, पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. सांसद सुनील सोनी के आरोप पर कहा कि बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. प्रदेश में भाजपा के सभी चेहरे धूमिल हो गए है. सांसद सुनील सोनी ने कल कलेक्टर से शिकायत की थी. शिकायत में डॉ.शिवकुमार डहरिया पर आरंग में सोने और चांदी के सिक्के बांटने का आरोप लगाए थे. साजा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र चौबे ने अपने परिवार के साथ गृह ग्राम मौहाभाटा में मतदान का उपयोग किया है. कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे 9वीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस की लहर है और इस बार 75 से अधिक सीटों पर कांग्रेस कब्जा कर दूसरे पर सरकार बनाने जा रही.

CG elections Phase 2 Voting: Governor Vishwabhushan Harichandan cast his vote, know where he cast his vote…
Raipur

CG elections Phase 2 Voting : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने किया मतदान, जानिए कहां डाला वोट…

रायपुर, 17 नवबंर। CG elections Phase 2 Voting : 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी सिहावा भवन मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं. उन्होंने भी मतदान किया. बता दें कि, दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी. इन 70 विधानसभा सीटों पर मतदान विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

Election Breaking: During voting, people got electrocuted at the polling station, one died, 3 injured
Uncategorised

Election Breaking : वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर लोगों को लगा करंट, एक की मौत, 3 घायल

हरदा, 17 नवबंर। Election Breaking : मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच हरदा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। हरदा विधानसभा क्षेत्र के हंडिया तहसील के ग्राम धनगांव में मतदान केंद्र पर सुबह साढ़े 8 बजे के लगभग वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर घायल है। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम धनगांव मे वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लगा है। घटना में एक मतदाता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पंचायत सचिव सहित अन्य तीन लोग घायल हो गए। पंचायत सचिव अनिल विश्नोई ने बताया ग्राम धनगांव मे बने मतदान केंद्र के पास निर्वाचन आयोग द्वारा टेंट लगवाया गया था जिसे पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारीयों द्वारा हटाने को कहा गया। जिसे वहा मौजूद लोगो द्वारा टेंट को उठाकर अन्य स्थान पर लेजाया जा रहा था। टेंट के पाइप पकड कर उठाने के दौरान ऊपर 11 केव्ही के तार से टच हो गया जिससे पंचायत सचिव अनिल विश्नोई सहित अन्य तीन लोगो को करंट लग गया।  इस दर्दनाक हादसे में सुनील पिता भूरेलाल उम्र 27 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सभी को हरदा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। सचिव का जिला अस्पताल मे व अन्य घायलों का निजी नर्सिंग मे उपचार जारी है। मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हंडिया तहसील के ग्राम धनगांव की प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 29 में आज सुबह करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल कोरकू निवासी ऊंटपड़ाव की मृत्यु हो गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल स्वीकृत की। कलेक्टर गर्ग ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Headlines: CM's big announcement...! Women entrepreneurs should pay attention...women with so many children will get 'government help'...see
Raipur

ASSAM CM PC : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना पर साधा निशाना, कहा- 2018 का वादा निभाया नहीं, वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे देंगे…

रायपुर, 14 नवंबर। ASSAM CM PC : छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम हिमंत बिस्वा ने कांग्रेस के गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर कहा कि 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र निकाल दिया है तो सीएम भूपेश बघेल नर्वस हो गए हैं. दीपावली के दिन उन्होंने महिलाओं को सलाना 15000 रुपये देने की घोषणा की. 2018 में बोले थे 500 रुपये महीना महिलाओं को देंगे, 2018 का वादा निभाया नहीं. जो 500 नहीं दे सकता है, वह सालाना 15 हजार रुपये कैसे दे पाएगा? कांग्रेस सरकार में बौखलाहट दिख रही है. सबको पता चल गया है अब इनकी कहानी खत्म हो चुकी है. सरकार बीजेपी का बनने वाला है. 100% नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार बैक फुट में आ चुकी है. ढाई साल के सीएम थे भूपेश बघेल फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे मिला? एग्रीमेंट क्या हुआ? पहले ताम्रध्वज साहू का नाम चारों ओर चल रहा था पीच से पहले उनको बाहर किया. ढाई साल का कुर्सी संभाल आगे का ढाई साल एक्सटेंशन हो गया, बिना कुछ लेनदेन के हो गया. बार-बार घोटाला कर रहे हैं कोयला से दारू से बाबा भोलेनाथ तक. अपने लिए जो किया वह किया लेकिन दिल्ली में कितना भेजे? दिल्ली का रुपया देश में कहां-कहां लगा, यह पूरा हिसाब आपको देना पड़ेगा चुनाव में जनता के सामने देना पड़ेगा. कांग्रेस का आरोप हिमंत बिस्वा सरमा धर्म के नाम पर लड़ा कर जाते है, इसपर सरमा ने कहा कि सनातन का जयगान करना मेरा काम है. जब भी मुझे मौका मिलता है चुनाव हो, शादी हो, पर्व हो व्यक्तिगत संबंध हो दो शब्द में सनातन के बारे में बोल कर जाता हूं. सनातन के बारे में बोलना देश में गुण है. यहां नहीं बोलूं तो पाकिस्तान या बांग्लादेश में बोलूं क्या? कांग्रेस की घोषणाओं पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पूरा बीजेपी को नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले से हमको कॉपी कर रहे हैं. हम बोले 3100 धान का देंगे उन्होंने 3200 कर दिया. आनन फानन में महिलाओं को 15 हजार देने की घोषणा की. ओरिजिनल से कॉपी बड़ा होता है. सीएम भूपेश बघेल के चेहरे को लेकर हिमंत बिस्वा ने कहा कि पहले भूपेश बघेल का चेहरा हटाया कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल हुआ. उसी दिन पता चल गया था कि एग्जिट पोल ओपिनियन पोल कांग्रेस के भी हाथ में आ चुका है कि अब चुनाव भूपेश के चेहरे में नहीं होगा. इसलिए बघेल का चेहरा हटाया अब किसका हटेगा.

CM Baghel Campaign: Congress is winning more than 17 seats in the first phase… in the second your vote will make the slogan of 75 crossings meaningful. Listen VIDEO
Raipur

CM Baghel Campaign : पहले चरण में कांग्रेस 17 से अधिक सीट जीत रही है…दूसरे में आपका वोट 75 पार के नारे को सार्थक करेगा सुनिए VIDEO

कोरिया, 14 नवंबर। CM Baghel Campaign : सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार धुंआधार प्रचार कर रहे। सीएम बघेल ने आज बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा ली। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद रायगढ़ और कोरिया को 2 नए संभाग बनाने की घोषणा की। आमसभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से बैकुंठपुर को संभाग बनाने की मांग रखी। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर कोरिया और रायगढ़ को संभाग का दर्जा देने की बात कही। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मुख्यमंत्री कांग्रेस आलाकमान तय करेगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे मैं निभाऊंगा। आमसभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैकुंठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन रायपुर रवाना होंगे। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, सब जानते हैं कि पहले चरण में कांग्रेस 17 से अधिक सीट जीत रही है। दूसरे चरण में आपका वोट 75 पार के नारे को सार्थक करेगा। कांग्रेस सरकार बनते ही कोरिया और रायगढ़ को (CM Baghel Campaign) संभाग बनाने की मैं घोषणा करता हूं।

Congress Surgery: 'Shailja' leave...! Serious allegations by its own MLAs on top party leader...Congress had to undergo major surgery on the 20th day
Raipur

Congress In-Charge : हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर…! दूसरे चरण के मतदान से पहले शैलजा ने कही बड़ी बात…सुनिए VIDEO

रायपुर, 13 नवंबर। Congress In-Charge : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा. इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है। कुमारी सैलजा ने रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है। हमारी बात जमीनी हक़ीक़त पर भी नजर आ रही है। भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं। रमन सिंह अपने विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल चुकी है। पिछले पांच सालों में हमने ग़रीबी से मजबूती से लड़ाई लड़ी है। हमने 40 लाख लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाया है। हमने केंद्र सरकार को काम करने का तरीक़ा सिखाया है। केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के लिए हम शुरू से शुभचिंतक रहे हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने महिलाओं को सशक्त किया है। हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाई है। राज्य महिला आयोग के बजट में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है। हम महिला सशक्तिकरण के प्रति कमिटेड रहे हैं। सैलजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है। हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे। महिलाओं को विश्वास सिर्फ़ कांग्रेस के साथ है। भाजपा डर में अब फॉर्म भरवा रही है, लेकिन फॉर्म कूड़ेदान में पाए गए हैं। भाजपा महिलाओं को धोखे में रख रही है। उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महिलाओं की कई व्यक्तिगत जानकारी उस फार्म में भरी जा रही है। मेरी सभी से अपील है कि कोई भी महिला इनके झांसे में न आए। नरेंद्र मोदी की गॉरंटी है या जुमलेबाज़ी है।मोदी की गॉरंटी कूड़ेदान में पाई गई है। इनके साथ धोखा शब्द है, और हमारे साथ भरोसा (Congress In-Charge) शब्द है।