ACB EOW Joint Action Breaking

CG Election 2023: Congress bets on 27 new faces...! Let us see what is the position of BJP
Raipur

CG Election 2023 : कांग्रेस ने 27 नए चेहरों पर खेला दांव…! आइये देखते हैं BJP की क्या है स्थिति

रायपुर, 19 अक्टूबर। CG Election 2023 : कांग्रेस की सूची चौंकाने वाली है। अब तक जारी 83 सीटों में से कांग्रेस ने 27 सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ने वाले नए चेहरों पर दांव खेला है। पहली सूची में पांच नए चेहरे और दूसरी सूची में 22 नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में आठ और दूसरी सूची में 10 विधायकों के टिकट काटे। महिला प्रत्याशियों की संख्या पर गौर करें तो अब तक जारी सूची में पार्टी ने कुल 14 महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है, जिसमें पहली सूची में चार और दूसरी सूची में 10 महिलाएं शामिल हैं। पिछले विधानसभा में कांग्रेस ने 13 महिलाओं को टिकट दिया था। इस बार पार्टी ने कई प्रमुख विधानसभा सीटों पर महिलाओं को चुनावी मैदान पर उतारा है। जिन विधायकों को टिकट से वंचित होना पड़ा है। उन पर पार्टी ने कमजोर जनाधार, सर्वे रिपोर्ट सहित कई पहलुओं को कारण बताया है। कांग्रेस के चुनावी मैदान पर यह नए चेहरे सरगुजा से नए चेहरों में रामानुजगंज से डा. अजय तिर्की, सामरी से विजय पैकरा, मनेद्रगढ़ से रमेश सिंह और प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी नए चेहरे में शामिल हैं। इसी तरह बस्तर संभाग में पूर्व महापौर जतीन जायसवाल पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेगे। दुर्ग संभाग में वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर, भिलाई चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे अहिवारा से,वहीं रायपुर संभाग के नए चेहरे में बिलाईगढ़ से कविता प्रान लहरे,बलौदाबाजार से शैलेष नितिन त्रिवेदी। भाटापारा से इंदरकुमार साव, लैलूंगा से विद्यावती सिदार, धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, कुरूद से कुरूद तारिणी चंद्राकर, रायपुर संभाग में नए चेहरों में पाली तानाखार दुलेश्वरी सिदार, कोटा से अटल श्रीवास्तव, लोरमी से थानेश्वर साहू, मुंगेली से संजीत बैनर्जी, बेलतरा से विजय केशरवानी, अकलतरा से राघुवेंद्र सिंह, जांजगीर-चांपा से व्यास कश्यप और जैजैपुर से बालेश्वर साहू को पार्टी ने पहली बार चुनावी मैदान पर उतारा है। 10 महिला प्रत्याशी मैदान पर कांग्रेस की दूसरी सूची में 10 महिलाओं को जगह मिली है। इनमें संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, कुरूद से तारिणी चंद्राकर, धरसींवा से छाया वर्मा, बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे,पामगढ़ से शेषराज हरबंस, तखतपुर से रश्मि सिंह, पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, लैलूंगा से विद्यावती सिदार व प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी शामिल हैं। भाजपा के 85 सीटों पर कुल 43 नए चेहरे भाजपा ने अब तक 85 सीटों पर नामों की घोषणा की है, जिसमें 43 नए चेहरों को मौका दिया गया है। पहली सूची में भाजपा ने 21 और दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। दूसरी सूची में भाजपा ने तीन सांसदों को मौका दिया है, पहली सूची में एक सांसद शामिल हैं। भाजपा ने भी अब तक 14 महिला प्रत्याशियों (CG Election 2023) को चुनावी मैदान पर उतारा हैं।

Congress Candidate: This MLA of the city got the ticket again...! What the common people did after knowing this, watch VIDEO
Raipur

Congress Candidate : शहर के इस MLA को मिला फिर से टिकट…! ये जानकर आमजनों ने जो किया देखें VIDEO

रायपुर, 18 अक्टूबर। Congress Candidate : नवरात्रि के पावन पर्व पर विकास उपाध्याय को पश्चिम विधानसभा से पुनः टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं एवं आमजनों द्वारा शंखनाद, सेवा गीत एवं पूजा अर्चना कर पश्चिम विधानसभा के 20 वार्डों के 264 बूथों में आतिशबाजी कर रंग-गुलाल के साथ जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं एवं आमजनों में मानो टिकट मिलते ही अतिउत्साह देखने को मिला और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे दुगुनी ऊर्जा उनको मिल गई है और वो आने वाले चुनाव में केवल प्रत्याशी घोषणा का ही इंतजार कर रहे थे कि कब विधिवत् प्रत्याशी विकास उपाध्याय को बनाया जाये और वो अपने-अपने काम में लग जायें। कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने जीत की खुशी के साथ एक-दूसरे को मिठाईयाँ खिलाकर खुशीयाँ बांटी और साथ-साथ वर्ष 2018 से भी ज्यादा मतों से विकास उपाध्याय को विजयी दिलाने के लिए प्रण भी लिये। आज पूरे पश्चिम विधानसभा में एक-एक कार्यकर्ता ने कहा कि आज से हर एक कार्यकर्ता विकास उपाध्याय है और वे प्रत्याशी बनकर अपने-अपने क्षेत्रों में विकास उपाध्याय को जीत दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे। आज से एक-एक कार्यकर्ता का विकास उपाध्याय के लिए आगामी 17 नवम्बर तक तन-मन-धन समर्पित (Congress Candidate) है।

CG Election: This woman candidate of Congress will give competition to the vocal and strong MLA of BJP...see how many women are in the electoral fray.
Raipur

CG Election : BJP के मुखर और कद्दावर MLA को टक्कर देगी Congress की ये महिला प्रत्याशी…देखिए चुनावी मैदान में हैं कितनी महिलाएं

रायपुर, 18 अक्टूबर। CG Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 53 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें से 9 महिला नेताओं को भी टिकट मिला है। वहीं प्रदेश के एक हाई प्रोफाइल सीट कुरुद से भाजपा के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर के खिलाफ कांग्रेस की महिला प्रत्याशी तारणी चंद्राकर को चुनावी मैदान पर उतारा गया है। वहीं धरसींवा विधानसभा सीट से छाया वर्मा को टिकट मिला है। बता दें कि पहली सूची में 4 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था। जिसमें डोंगरगढ़ सीट पर हर्षिता बघेल, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी और डौंडी लोहारा अनिल भेड़िया को मौका मिला है। अब तक के जारी सूची को मिलाकर 13 महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में कांग्रेस (CG Election) ने उतारा है। इन 9 महिलाओं को मिला टिकट प्रतापपुर (st) – राजकुमारी मरावी लैलूंगा (st) – विधावती सिदार सारंगगढ़ (sc) – उत्तरी जांगड़े पाली तांखर (st) – दुलेश्वरी सिदार तखतपुर – रश्मि आशीष सिंह बिलाईगढ़ (sc) – कविता प्रण लहरे धरसींवा – छाया वर्मा कुरुद – तारणी चंद्राकर संजारी बालोद – संगीता सिन्हा

Star Campaigner of Congress: After BJP, Congress also released the list of star campaigners...these veterans will handle the earnings.
Raipur

CG ELECTION 2023 : कांग्रेस की दूसरी सूची में मौजूदा इन 10 MLA की कटी टिकट…7 सीटों पर रोक

रायपुर, 18 अक्टूबर। CG ELECTION 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम हैं। केवल 7 प्रत्य़ाशियों का नाम आना बाकी है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था। वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों का टिकट काटा गया है। बता दें कि, कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है। जिन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, उनमें धमतरी, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर उत्तर और सिहावा है। जहां पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है। दूसरी सूची में इन 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय धरसीवां- अनिता शर्मा रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा जगदलपुर- रेखचंद जैन मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह सामरी- चिंतामणी महाराज लैलूंगा- चक्रधर सिदार पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा 2 चरणों में होंगे चुनाव पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग (CG ELECTION 2023) की जाएगी। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

MLA Anoop Nag expelled for 6 years...! EX MP Usendi was defeated by more than 13 thousand votes...now independent will contest VIDEO
Raipur

Angry MLA Congress : कांग्रेस की 2nd लिस्ट हुई जारी… अब MLA अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने तैयार…सुने फॉर्म खरीदने के बाद क्या बोले VIDEO

कांकेर, 18 अक्टूबर। Angry MLA Congress : कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतागढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र खरीदा। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझसे निर्दलीय चुनाव लड़ने को कहा है। आपको बता दें कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है, कांग्रेस-बीजेपी में भी बगावत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक अनूप नाग निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वे आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन फॉम खरीदने कलेक्टोरेट पहुंचे फिर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने जो कहा सुने इस VIDEO में ज्ञात हो कि, कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है। टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे। अब गुटबाजी जमकर (Angry MLA Congress) सामने आ रही। 

Renuka Singh Bayan: Renuka Singh again gave a controversial statement on the open stage - Of a thousand men...? listen video
Raipur

Renuka Singh Bayan : रेणुका सिंह ने फिर खुले मंच से दिया विवादित बयान- हजार मर्दों की…? सुने VIDEO

मनेन्द्रगढ़, 18 अक्टूबर। Renuka Singh Bayan : केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा की प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को उन्होंने सोनिया गांधी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद आज फिर एक बड़ा बयान दी हैं।रेणुका सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो मेरे कार्यकर्ता की उंगली कटेगा, तो मैं उसके एक हाथ को काटकर दूसरे हाथ में भी देना जानती हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह केल्हारी में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में गई हुई थीं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब मैं भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष थी। मेरे ऊपर 12 केस थे, 200 धाराएं लगी थी तब मैंने डंके की चोट पर फूलेश्वर सिंह से कहा था कि तुम मर्द होंगे तो 100 केस, हजार धारा मेरे ऊपर लगवाओ, हजार मर्दों की ताकत, हजार हाथियों की ताकत लेकर मैं चलती हूं। तो मेरे कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहती हूं की 56 इंच की सीना वाले नरेंद्र मोदी के दल के आप लोग कार्यकर्ता हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आपको किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। कोई पुलिस वाले आपका रास्ता रोकना चाहे, आप जो सीमा पार करना चाहते हैं सीमा पर करिये रेणुका सिंह आपके साथ है। रेणुका सिंह ने आगे कहा कि मैं वह नेता, कार्यकर्ता हूं जो मेरे कार्यकर्ता की उंगली कटेगा तो मैं उसके एक हाथ को काटकर दूसरे हाथ में देना भी जानती हूं। इससे पहले रेणुका सिंह सोमवार को नामांकन दाखिल करने भरतपुर पहुंची थी। इसी बीच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने सोनिया गांधी को धक्के मार कर इटली भेजने (Renuka Singh Bayan) की बात कही थी।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

CG VIDHAN SABHA : 60 सीटों के लिए घमासान…! इन 15 विधायकों का पत्ता होगा साफ…? देखें वायरल LIST

रायपुर, 18 अक्टूबर। CG VIDHAN SABHA : छत्‍तीसगढ़ में बाकी बची 60 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों को फाइल करने दिल्‍ली में बीते कल फिर से पार्टी की चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए। पार्टी नेताओं के अनुसार प्रत्‍याशियों के नाम लगभग फाइनल हो गया है। बुधवार या गुरुवार को घोषणा हो सकती है। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि सभी सीटों पर नाम फाइनल हो गया है छत्‍तीसगढ़ के लिए अब सीईसी की बैठक नहीं होगी। 25% विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा इधर, सीईसी की बैठक के बीच से 25 प्रतिशत विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा शुरू हो गई। कांग्रेस के नेता ही बता रहे हैं कि 60 सीटों में से कम से कम 15 विधायकों की टिकट काटी जा सकती है। सोशल मीडिया में 15 नामों वाली एक सूची भी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इन्‍हीं 15 विधायकों की टिकट काटी जाएगी। हर नाम के साथ टिकट काटे जाने की वजह से गिनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि टिकट अलग-अलग कारणों से काटे जा रहे हैं। दो विधायक ऐसे हैं जिनकी टिकट अधिक उम्र की वजह से काटी जा रही है। वहीं, करीब 10 विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं है, जबकि 2 की टिकट ईडी के कारण और 1 की व्‍यक्तिगत छवि कारण टिकट काटे जाने की चर्चा है। इन विधायकों की टिकट कटने की चर्चा क्रमांक विधानसभा सीट विधायक 1. मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जयसवाल 2. जशपुर विनय भगत 3. प्रेमनगर खेल साय सिंह 4. प्रतापपुर डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 5. रामानुजगंज बृहस्पत सिंह 6. तखतपुर डॉ. रश्मि सिंह 7. बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय 8. कसडोल शंकुतला साहू 9. सरायपाली किस्मत लाल नंद 10. महासमुंद विनोद चंद्राकर 11. रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा 12. रायपुर उत्तर कुलदीप जुनेजा 13. धरसींवा अनिता शर्मा 14. सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव 15. भिलाई नगर देवेंद्र यादव

Hate Speech Cases: Chairman of Congress Communication Department reached Election Commission with complaint...after that he told the media...listen VIDEO
Raipur

Hate Speech Cases : कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष फरियाद लेकर पहुंचे चुनाव आयोग…उसके बाद मीडिया को बोले…सुने VIDEO

रायपुर, 17 अक्टूबर। Hate Speech Cases : ‘हेट स्पीच’ मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। यह शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ की गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आकर भड़काऊ भाषण देकर गए हैं। दंगे भड़काने की कोशिश करते हैं। उन्हें पांचों राज्यों में चुनावी सभा करने से रोका जाना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव और राजनांदगांव के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के ख़िलाफ़ भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई है। उन्होंने अमित शाह के भाषण को लेकर कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में रमन सिंह के नामांकन भरने के लिए पहुंचे थे। नामांकन के पहले अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि अमित शाह को पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में प्रचार के लिए जाने से रोका जाए, क्योंकि जहां जा रहे हैं, वहां दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अमित शाह ने बेमेतरा ज़िले के बीरनपुर में हुए हत्या के मामले को लेकर अपनी चुनाव सभा में सीधे कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टीकरण के लिए वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवा कर मार दिया। भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव मैदान में उतारा है। शुक्ला के मुताबिक़, अमित शाह का यह बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि इसका एकमात्र उद्देश्य शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा भड़काना है। केंद्रीय गृह मंत्री ने चुनावी फ़ायदे की नियत से उन्माद भड़काने के लिए यह बयान दिया है। उन्होंने जो कहा है, वह बिलकुल झूठ है। हक़ीक़त यह है इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में साफ़ दिख रही अपनी हार से बौखलाए अमित शाह अब उन्माद फैलाने का सहारा ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए संविधान की शपथ लेकर संवैधानिक पद पर बैठे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने धार्मिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से सांप्रदायिकता तनाव भड़काने का प्रयास किया है, इसीलिए आज ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ माँग की गई है कि कड़ी कार्रवाई की जाए। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले को सुनने के बाद आश्वासन (Hate Speech Cases) दिया है कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Congress Vachan Patra In MP: Two rupees per kg cow dung - promise of two lakh new jobs - many things including IPL team...see list
Uncategorised

Congress Vachan Patra In MP : दो रुपए किलो गोबर-दो लाख नई नौकरी का वादा-IPL टीम समेत बहुल कुछ…देखें सूची VIDEO

भोपाल, 17 अक्टूबर। Congress Vachan Patra In MP : एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे। युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे। ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद क्रिएट गए। उद्योग का एमपी में हब बनाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि 25 लाख रुपए तक बीमा देंगे। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे। मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए देंगे। बता दे कि वचन पत्र ने 1290 वचन है। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि एमपी की अपनी आईपीएल टीम बनेगी। कमलनाथ ने कहा कि हमने एमपी में मेट्रो की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए करोड़पति बनाने की योजना शुरु करेंगे। साथ ही उन्हें स्टार देंगे। शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति देंगे। आउट सोर्स कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं देंगे। इसके साथ कांग्रेस लोगों को नौ गारंटी देगी। इसमें जल, खाद्य, न्याय, रोजगार, आवास समेत अन्य गारंटियां। कमलनाथ ने कहा कि हम पत्रकारों के साथ भी योजना बनाएंगे। ये हैं बड़े वादे जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को कांग्रेस जारी रखेगी, इसके तहत दो लाख रुपए तक कर्ज माफ होगा।नारी सम्मान निधि योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा।500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा।इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट तक हाफ दर पर बिजली।2005 से पुरानी पेंशन योजना शुरु करने की बातकिसानों का बकाया बिजली बिल माफ होगा।बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपए करने का वादाजातिगत जनगणना कराएंगे।शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का वादासंत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे।तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे।कांग्रेस सरकार पढ़ो, पढ़ाओ योजना लागू करेगी। इसमें कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 500 रुपए, 9वीं से 10वीं तक के बच्चों को 10000 और 11वीं और 12वीं के बच्चों को 1500 रुपए महीना। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा फ्री करेंगे। किसानों को लिए हैं ये वादे वहीं, किसानों को गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपए कांग्रेस सरकार देगीपांच हार्सपॉवर के मोटर के लिए फ्री बिजली और 10 हॉर्सपॉवर पर 50 फीसदी छूट देंगे।नंदिनी गोधन योजना, इसके तहत सरकार दो रुपए किलो गोबर खरीदेगी।कांग्रेस की सरकार 1000 गौशालाएं शुरू करेगी।गो ग्रास अनुदान को बढ़ाएंगेसहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर पांच रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे।सहकारी संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देंगे।खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे और प्रशिक्षण देकर किट देंगे।इसके साथ ही ताप्ती, तमस और वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे। प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे। नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे और नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे। युवाओं पर भी फोकस कांग्रेस युवाओं के लिए सरकारी भर्ती कानून बनाएगीदो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगीप्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरेंगेप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले।प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 फीसदी छूट देंगेपिछले 18 वर्षों से लंबित भर्तियां भरी जाएंगी।युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000 रुपए तक प्रतिमाह दो वर्ष तक आर्थिक सहायता दी जीएगीभोपाल को प्रोफेशनल हब बनाने की घोषणाएमपी में डिजिटल यूनिवर्सिटी घोषित करेंगे छात्र संघ के चुनाव नियमित रूप से कराएंगे बेटियों के लिए ये हैं घोषणाएं बेटियों के लिए विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, एक लाख एक हजार रुपए की सहायता देंगेमहिलाओं को स्टार्ट अप के लिए 25 लाख रुपए तक ब्याज तीन फीसदी ब्याज पर उपलब्ध कराएंगेआवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास के लिए पांच हजार वर्गफुट का प्लॉटशहर में बस सेवा फ्रीआंगनवाड़ी सहायिका को नियमित करने के लिए नियम (Congress Vachan Patra In MP) बनाएंगे।इसके साथ ही बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना शुरु करेंगे। इसके तहत जन्म से लेकर विवाह संस्कार तक सरकार दो लाख 51 हजार रुपए देगी।

Supporters Mahakumbh: There is no corruption or other allegation of even Rs 1 against this MLA...! Supporters gave 'turban' to contest elections...this powerful minister did not agree
Uncategorised

Supporters Mahakumbh : इस MLA पर नहीं है 1 रुपये का भी भ्रष्टाचार या अन्य आरोप…! समर्थकों ने चुनाव लड़ने रखी दी ‘पगड़ी’…नहीं माने ये कद्दावर मंत्री

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। Supporters Mahakumbh : जहां एक और नेता से लेकर विधायक और मंत्री अपनी टिकट के लिए दिल्ली और जयपुर के कई चक्कर काट रहे हैं, तो दूसरी तरफ मारवाड़ के कद्दावर किसान नेता और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। इस बात से मंत्री हेमाराम चौधरी के समर्थक बेहद निराश हैं। सोमवार को हेमाराम चौधरी के हजारों समर्थकों ने महाकुंभ का आयोजन कर मंत्री हेमाराम चौधरी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश की। चुनाव न लड़ने की बताई वजह रैली में लोग रो पड़े और अपनी पगड़ी तक हेमाराम चौधरी के पैरों में रख दी, लेकिन, वे चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं हुए। चौधरी के समर्थकों ने कहा कि आज के समय के अंदर ऐसे नेता बहुत कम बचे हैं जो कि अपनी ईमानदारी से काम करते हैं। 1 रुपए तक का भ्रष्टाचार या कोई आरोप उन पर कभी नहीं लगा है। समर्थकों ने कहा कि हेमाराम चौधरी जनता के लिए आधी रात को भी हाजिर रहते हैं। ऐसा नेता हमारी विधानसभा को फिर कभी नहीं मिलेगा, इसलिए हम चाहते हैं कि हेमाराम चौधरी आखिरी चुनाव हमारे कहने पर लड़ें। वहीं, मंत्री हेमाराम चौधरी का कहना है कि, बहुत से ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो कि मैं अपनी ही सरकार में पूरा नहीं करवा पाया। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम लिए बैगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते नजर आए। उन्होंने कहा कि, पानी से लेकर कई अन्य योजनाएं मेरे इलाके में अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। ऐसे में फिर से मैं चुनाव लड़कर यहां की जनता के साथ में धोखा नहीं करना चाहता हूं। यहां की जनता ने मुझे पिछले 45 सालों से अटूट प्यार दिया है। उसी की बदौलत मैं विधायक, मंत्री और प्रतिपक्ष का नेता बन पाया। हेमाराम ने कहा कि अब मैं यहां की जनता को यह समझा रहा हूं कि नए लोगों को आगे आने का मौका देना चाहिए। मेरी अब रिटायरमेंट की उम्र भी हो चुकी है, लेकिन, जनता मानने को तैयार नहीं है। मैंने पार्टी में अपनी टिकट को लेकर भी आवेदन नहीं किया है। मैं चाहता हूं कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएं उसके साथ हम तन, मन और धन से जुड़ जाएं। आठ बार विधानसभा है हेमाराम चौधरी हेमाराम चौधरी अपने राजनीतिक जीवन में अब तक आठ बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें हेमाराम चौधरी महज दो चुनाव हारे हैं। बाकी 6 चुनाव बड़ी अंतराल से जीते हैं। पहले गहलोत सरकार में राज्य मंत्री, वसुंधरा सरकार में प्रतिपक्ष के नेता और वर्तमान गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है। गुड़ामालानी विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि यहां से ज्यादातर 13 बार जाट प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। महज 2013 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के लाधूराम विश्नोई जीत पाए हैं। परंपरागत रूप से यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। हेमाराम चौधरी कई बार कह चुके हैं कि 2013 में वह विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन, राहुल गांधी के फोन पर आग्रह पर उन्होंने वह चुनाव लड़ा था, हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। 2018 में भी सचिन पायलट के कहने पर हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ा था। अब कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार इस बार हेमाराम चौधरी को मनाने में जुट चुके हैं। सचिन पायलट के कट्टर समर्थक हेमाराम चौधरी सचिन पायलट गुट से आते हैं. जब 2020 में सचिन पायलट ने बगावत की थी तो हेमाराम चौधरी भी उनके साथ थे। सबसे पहले हेमाराम चौधरी का वीडियो जारी हुआ था और उसके बाद से ही लगातार वह सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कांग्रेस के आलाकमान से लेकर मीडिया में कई बार बयान दे चुके हैं। साथ ही गहलोत से नाराज होकर कई बार अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष (Supporters Mahakumbh) को भेज चुके हैं।