ACB EOW Joint Action Breaking

Chunav Mission: If thousands of people gathered in the late night meeting, then get an idea of the support...hear the Home Minister's big claim VIDEO
Uncategorised

Chunav Mission : देर रात की सभा में हजारों की भीड़ जुटे तो समर्थन का अंदाजा लगा लीजिए…सुने गृहमंत्री का बड़ा दावा VIDEO

भिंड, 11 सितंबर। Chunav Mission : यहां रात 11.30 बजे सभा होती है…और अगर वहां हजारों लोग सड़कों पर खड़े हैं…तो इसी से आप समर्थन का अंदाजा लगा सकते हैं…ये हैं जनता का पार्टी के प्रति विश्वास और प्यार…अगर वो भारी बारिश में भीगते हुए अपने पसंदीदा मंत्री की बात सुन रहे हैं तो ये भी जनता का विश्वास है…आज के समय में किसी को सड़क पर बैठाकर दिखा दीजिए…ये कुछ बानगियां है समर्थन का अंदाजा लगाने के लिए… मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयाऱी शुरू हो गई है। चुनावी साल में हार और जीत के दावे भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भिंड में बयान समाने आया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में 25 सीट जीतेंगे। पूरे मध्यप्रदेश में 150 से ज्यादा सीट जीतेंगे। इस बार ग्वालियर चंबल संभाग में उल्टा काम करेंगे। लहार के अवैध किले को भी ढहाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महाराज हमारे साथ जीत हमारी होगी। तमिलनाडु के सीएम के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सतनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अगर किसी और धर्म पर बयान बाजी की जाती तो सर तन से जुदा हो जाता। सनातन धर्म में संस्कृति है कि हम चींटी को भी नहीं मारते है। इतना ही नहीं रात हो जाने पर सनातनी (Chunav Mission) पेड़ पौधों को नहीं छूते हैं, ऐसा है हमारा महान सनातन धर्म।

CONGRESS 2ND LIST BREAKING: Second list of Congress released...see who got ticket from where
Uncategorised

Screening Committee Meeting : कांग्रेस बदलेगी अपने 66 चेहरे…! अंतिम मुहर लगेगी कल

भोपाल, 11 सितंबर। Screening Committee Meeting : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अपने 66 चेहरे बदलेगी। इसके लिए कल यानी 12 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अंतिम मुहर लगेगी। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पिछली गलतियों से सबक लेते हुए टिकट पैटर्न बदलने जा रही है। सत्ता में रहकर हर बार ज्यादातर मंत्री और विधायकों को दोहराती आ रही पार्टी इस बार 66 नए चेहरों को टिकट देने की कोशिश में है। 103 नाम पर अंतिम मुहर बतादें कि पहले दौर के मंथन में पुराने 66 चेहरे बदलना तय है। इसके लिए कल 12 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 103 नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। वहीं कल के बाद से कभी भी सूची जारी हो सकती है। जिन सीटों पर कांग्रेस लगातार हार रही है वहा नए चेहरों को अब मौका मिलेगा। वहीं लगातार तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। मंगलवार यानी 12 सितंबर को भोपाल दिल्ली तक कांग्रेस में टिकिट को लेकर मैराथन बैठक होगी। इस बैठक में कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद सभी नेता एक साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जिसके बाद शाम 6 बजे दिल्ली मे पहले फेस में 103 नामों पर टिकिट को लेकर मंथन होगा। जिसमें लगातार हारने वाली 66 सीटें भी शामिल होगी। टिकट के 5 बड़े पैरामीटर 50 प्रतिशत युवाओं को टिकट, महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।जिस सीट पर लगातार एक ही परिवार को टिकट मिलता आ रहा वहां बदलाव संभव।लगातार दो बार चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं, नए लोगों को मिलेगा मौका।किसी बड़े नेता की टिकट में सिफारिश नहीं चलेगी, सर्वे में जो जिताऊ उसी को टिकट।भ्रष्टाचार के आरोपों और विवादों से घिरे विधायकों को (Screening Committee Meeting) टिकट नहीं।

Gang Rape: Disgusting human being...! The lover along with two friends took turns to rape the 'dead girl'
Uncategorised

JANHIT PARTI : ये क्या…! संघ के पूर्व प्रचारकों ने किया अलग पार्टी का ऐलान…BJP में सेंध लगाने का दावा

भोपाल, 11 सितंबर। JANHIT PARTI : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ पूर्व स्वयंसेवकों ने एक नया राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है। इस दल का नाम ‘जनहित पार्टी’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से राजनीतिक दलों पर शासन में सुधार के लिए दबाव बढ़ेगा। आरएसएस के पूर्व प्रचारक अभय जैन ((60)) ने राजधानी भोपाल के पास मिसरोद में अपने पूर्व सहयोगियों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने (संघ के कुछ पूर्व प्रचारकों ने) ‘जनहित पार्टी’ का गठन किया है क्योंकि सभी राजनीतिक दलों की संस्कृति लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है और सभी लोकतंत्र की कसौटी पर विफल रहे हैं।” भाजपा के वोटों में सेंध लगाने का दावा अभय जैन ने कहा कि हम आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी भी खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अभी तक रजिस्टर्ड भी नहीं हुई उनकी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा के वोटों में सेंध लगाएगी। उन्होंने कहा कि हम 2018 के मध्य प्रदेश चुनाव में वहां नहीं थे जब भाजपा हार गई थी, तब भाजपा के वोट कांग्रेस में शिफ्ट हो गए थे, जो अच्छी स्थिति में नहीं है। जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के कामकाज से लोग संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब हम राजनीतिक मंच पर आएंगे तो क्या होगा? जो लोग भाजपा से नाखुश हैं, लेकिन हिंदू मानसिकता रखते हैं, वे हमें पसंद करेंगे। अगर भाजपा पांच वोट खो देती है, तो राजनीतिक अंकगणित के अनुसार कांग्रेस को उनका फायदा नहीं होगा।” जैन ने कहा कि हम इतना जानते हैं कि हमारे कदम से राजनीतिक दलों पर अपने शासन में सुधार करने का दबाव बढ़ेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वे मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं? जैन ने कहा कि वे चुनाव में उतारे जाने वाले उम्मीदवारों पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा राजनीतिक लक्ष्य अदूरदर्शी नहीं है। हमारा लक्ष्य बड़ा है।” बैठक में शामिल हुए 200 से अधिक लोग उन्होंने कहा, फिलहाल राजनीतिक संगठन मध्य प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करेगा, लेकिन जरूरत के हिसाब से अपने फुटप्रिंट का विस्तार करने की योजना बना रहा है। बाद में, जैन ने बताया कि मिसरोद में उनकी बैठक में आरएसएस पृष्ठभूमि वाले झारखंड के पांच लोगों सहित 200 से अधिक लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह 2007 तक आरएसएस के प्रचारक थे और सिक्किम में भी काम किया। उन्होंने दावा किया कि वह अब भी आरएसएस स्वयंसेवक हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और रीवा क्षेत्र के एक अन्य पूर्व प्रचारक मनीष काले (55) ने कहा कि उन्होंने भी मिसरोद की बैठक में भाग लिया था। उन्होंने कहा, “मैं 1991 से 2007 तक प्रचारक था। हम आज भी उसी विचारधारा के साथ राष्ट्र के उत्थान के लिए काम करते हैं।” वहीं, कभी संघ परिवार के संगठन भारतीय किसान संघ (JANHIT PARTI) से जुड़े रहे रवि दत्त सिंह के मुताबिक उन्होंने भी बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इसमें भाग लेने वाले वे लोग थे जिन्होंने 2007-2008 में आरएसएस छोड़ दिया था। 

Andhra Pradesh: Big news...! Court sent EX CM to judicial custody for 14 days...arrest was made in this case
Uncategorised

Andhra Pradesh : बड़ी खबर…! EX CM को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा…इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

विजयवाड़ा/आंध्र प्रदेश, 10 सितंबर। Andhra Pradesh : तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किए जाने के बाद विजयवाड़ा में स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को एक दिन पहले कथित कौशल विकास घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। आंध्र प्रदेश पुलिस ने कथित कौशल विकास निगम घोटाले में चंद्रबाबू नायडू को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। आरोप है कि इस कथित घोटाले से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत में हुई थी पेशी तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद रविवार सुबह उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एक अदालत में पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट के समक्ष उनका पक्ष रखा। हालांकि, चंद्रबाबू नायडू को कोई राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए रिमांड रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने उन्हें नंदयाल से विजयवाड़ा ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने इससे जाने से इनकार कर दिया। TDP कार्यकर्ताओं द्वारा काफिले को कई बार रोका गया, जो अधिकारियों को डराने का संकेत है। सीआईडी ने कहा कि नायडू से नोट फाइलों के आधार पर प्रश्न पूछे गए, जो इस केस डायरी में साक्ष्य का हिस्सा हैं। लेकिन सभी सवालों पर उन्होंने सहयोग नहीं किया और अस्पष्ट उत्तर दिया कि उन्हें तथ्य याद नहीं हैं। आंध्र प्रदेश की सीमा पर रोकी गई बसें बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh) की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा देखने को मिला था। इस दौरान आंध्र प्रदेश की सीमा पर तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बसों को रोक दिया गया था। इस कारण तिरुपति जाने वाले यात्री और तीर्थ यात्रियों को करीब तीन घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सेवाओं को फिर से बहाल कराया।

MP Election 2023: Another blow to BJP before the elections…Former MLA joins hands with Congress…Political stir intensifies
Uncategorised

MP Election 2023 : चुनाव से पहले BJP को एक और झटका…पूर्व MLA ने थामा कांग्रेस का हाथ…सियासी हलचल तेज…देखें VIDEO

भोपाल, 10 सितंबर। MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला जारी है। कभी कांग्रेस बीजेपी के खेमें में सेंध लगा रही है तो कभी बीजेपी कांग्रेस की घेराबंदी कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस आज रविवार को एक बार फिर बीजेपी को होशंगाबाद से एक और बड़ा झटका देने जा रही है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के करीब 9 दिन बाद आज 10 सितंबर को पूर्व विधायक पंडित गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है। कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता गिरजाशंकर शर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण किया। खबर है कि उनके साथ उनसे जुड़े कुछ भाजपा के पदाधिकारी, वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है। पूर्व विधायक के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं। बीजेपी पर पड़ेगा असर बता दे कि गिरजाशंकर शर्मा दो बार विधायक,दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं, शर्मा की नर्मदापुरम में अच्छी खासी पकड़ है, ऐसे मेंजनसंघ के समय से पार्टी का झंडा लेकर चलने वाले पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा द्वारा भाजपा छोड़ने से भाजपा को नुकसान होना तय माना जा सकता हैं। इससे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अब ज्यादा मजबूती मिलेगी, वही बीजेपी के वोटों पर असर पड़ सकता है। इससे पहले शिवपुरी जिले की कोलारस सीट से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दिया था और वे समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि बीते दिनों नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता गिरिजाशंकर ने बीजेपी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाए थे कि बीते 10 साल से अधिक समय से पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है। संगठन में नए लोग आ गए हैं यह नए लोग पुराने लोगों को लगातार दरकिनार कर रहे हैं पुराने नेताओं की पूछपरख नहीं की जा रही है। कई बार लगता है कि संगठन से बातचीत की जाये लेकिन संगठन में भी कोई सुनने वाला नहीं है।विधानसभा चुनाव से 2 महीने पहले शर्मा के बीजेपी छोड कांग्रेस में जाने से होशंगाबाद की राजनीति के समीकरण प्रभावित होंगे, क्योंकि शर्मा परिवार का होशंगाबाद की राजनीति में खासा (MP Election 2023) दखल है।

Gang Rape: Disgusting human being...! The lover along with two friends took turns to rape the 'dead girl'
Uncategorised

Big Announcement : CM का ‘मास्टर स्ट्रोक’…उज्ज्वला ही नहीं गैर-उज्ज्वला को भी मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर…सूची तैयार VIDEO

खरगोन, 10 सितंबर। Big Announcement : मध्यप्रदेश के खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा साढ़े चार सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए वो सूची तैयार करवा रहे हैं। दरअसल, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को जिले की बड़वाह विधानसभा के सनावद पहुंची। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम शिवराज, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला समेत कई अन्य नेता भी रथ पर सवार हुए और रोड शो किया।  उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की आम जनता को जानकारी दी। बड़ी संख्या में मौजूद लाडली बहनों से सीएम ने कहा कि कल 10 तारीख बहनों की जिंदगी बदलने का दिन है। हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी सीएम ने कहा कि कैबिनेट ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को लाभ दिया जाएगा। साथ ही 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को लैपटाप देंगे। हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी भी दी जाएगी। पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि गरीब बहनों से जुड़ी वो सभी योजनाएं जो कमलनाथ सरकार ने छीनी थीं, वो भी चालू कर दी गई हैं। तीर्थयात्रा बंद (Big Announcement) हो गई थी। अब हम हवाई यात्रा करा रहे हैं।

Assembly Elections 2023: Why did political parties give tickets to criminals...the reason will have to be told
Raipur

Assembly Elections 2023 : राजनीतिक दलों ने क्यों दिया अपराधियों को टिकट…बतानी होगी वजह

भोपाल, 09 सितम्बर। Assembly Elections 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के फरमान के बाद सियासी दलों की टिकट वितरण को लेकर मुसीबत बढ़ा दी है। मामला दागदार छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने से जुड़ा हुआ है। दरअसल बीते बुधवार को चुनाव आयोग ने मीडिया से चर्चा के दौरान साफ किया था कि आपराधिक छवि के उम्मीदवार को नामांकन फॉर्म में सारी जानकारी देनी है। अगर झूठी जानकारी दी तो उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है। कैंडिडेट की पूरी जानकारी रहेगी आयोग की वेबसाइट पर कैंडिडेट की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर रहेगी। ऐसे उम्मीदवार को तीन बार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में विज्ञापन देना पड़ेगा। राजनीतिक दलों को भी यह प्रकाशित करना पड़ेगा कि उन्होंने क्रिमिनल कैंडिडेट क्यों चुना। साथ ही उन्हें बताना पड़ेगा कि उन्हें दूसरा उम्मीदवार क्यों नहीं मिला। ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी टिकट वितरण को लेकर एक बार फिर विचार मंथन शुरू कर किया है। पार्टियों का दावा है कि एक बार और संभावित उम्मीदवारों को स्कैन किया जा रहा है। मामले पर कांग्रेस ने साफ किया कि अपराधी हो या आरोपी इन्हें टिकट देने के पक्ष में पार्टी नहीं है। लेकिन साजिशन लगे आरोपों पर प्रत्याशियों पर विचार मंथन किया जाएगा। दावा इस बात का भी बीजेपी में गंभीर अपराध की श्रेणी में आने वाले आरोपियों की संख्या ज्यादा है। उधर बीजेपी का कहना है कि टिकट को लेकर बारीकि से उम्मीदवारी पर मंथन किया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक द्वेष से फंसाए गए उम्मीदवारों को टिकट देने में हर्ज नहीं है। 2018 में 94 दागदार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे दोनों ही पार्टियों ने अपराधिक प्रवृति के नेताओं की संख्या को लेकर आरोप भी एक दूसरे पर लगाया। बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 94 दागदार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए थे, इसमें 47 पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज थे। आश्चर्य की बात यह है कि मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में यह दावेदार प्रत्याशियों (Assembly Elections 2023) का आंकड़ा 41 फीसदी का था, जो 2013 में हुए विधानसभा चुनाव से अधिक था।

Law & Order: BJP stalwarts reach Raj Bhavan with banners demanding justice...VIDEO
Raipur

Law & Order : न्याय की गुहार वाला बैनर लेकर BJP के दिग्गज पहुंचे राजभवन…VIDEO

रायपुर, 09 सितंबर। Law & Order : रायपुर में शनिवार को बीजेपी नेता सरकार की शिकायत करने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से न्याय की गुहार वाला बैनर लेकर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई नेताओं ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की। कहा कि, छत्तीसगढ़ पूरी तरह अपराधगढ़ बन गया है। प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, गैंगरेप और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेताओं ने बात की। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, प्रदेश में चिंताजनक हालात होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार से राज्यपाल सख्ती से जवाब मांगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, जहां करप्शन होगा वहीं क्राइम होगा। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी कड़ा निर्देश सरकार को दें। क्योंकि क्राइम को कंट्रोल करने में सरकार नाकाम रही है। इन घटनाओं की दी जानकारी घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी से लगे मंदिर हसौद में 10 लोगों ने रक्षाबंधन मनाकर लौट रहीं दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इससे पूरे प्रदेश में, परिवार, बच्चियों और महिलाओं में डर का एक माहौल पैदा हो गया है। राजधानी के सबसे पॉश इलाके देवेंद्रनगर में भी एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार होता है। शिक्षक दिवस के दिन एक आदिवासी शिक्षिका के साथ जशपुर जिले में सामूहिक बलात्कार (Law & Order) होता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना होती है।

MP Election 2023: Rape accused Mirchi Baba can contest assembly elections from this seat...Akhilesh Yadav gave best wishes
Uncategorised

Mirchi Baba : बाबा के बोल…! सिर मुंडवाते बहे टप-टप आंसू…CM के लिए निकले अपशब्द…? देखें बैक टू बैक VIDEO

भोपाल, 09 सितंबर। Mirchi Baba : हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बाबा मंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा फिर एक बार चर्चा में हैं। इस बार वे अपने ही मुंडन को लेकर चर्चा में आये। मिर्ची बाबा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने पंडितों के साथ मंत्रोच्चार के साथ अपना सिर मुंडवाया। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोते नजर आए। आपको बता दें कि मिर्ची बाबा 2 दिन पहले रेप के मामले में दोष मुक्त किए गए हैं। उसके बाद से वे लगातार सुर्ख़ियों में है। कल वह बाबा महाकाल के गर्भगृह में दर्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी सिर मुंडवाकर सुर्खियां बटोरते हैं। मिर्ची बाबा का विवादों से पुराना नाता मिर्ची बाबा का विवादों से पुराना नाता है। वे उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची यज्ञ किया था। कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मिर्ची बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा मिला था। मिर्जी बाबा नाम से चर्चित इस शख्स वैराग्यनानंद गिरी महाराज है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चाओं में आए। कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची से हवन किया था। इसके साथ ही घोषणा भी की थी कि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वे जल समाधि ले लेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह के सामने खड़ी भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव जीत गई थी। इसके बाद मिर्ची बाबा पर जल समाधि लेने पर सवाल खड़े हो गए थे। काफी समय तक वे गायब रहे फिर एडवोकेट के जरिए उन्होंने भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की परमिशन मांगी थी, हालांकि उनका आवेदन खारिज कर दिया गया था। कांग्रेस पार्टी में मिर्ची बाबा की काफी अच्छी पकड़ है। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं। हाल ही में मिर्ची बाबा कांग्रेस नेताओं से उस समय नाराज हो गए थे जब ग्वालियर निकाय चुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ की आमसभा में उन्हें मंच पर स्थान नहीं मिल पाया था, इसके बाद वे विरोध करने के लिए जमीन पर ही बैठ गए थे। बाद में कमलनाथ ने मिर्ची बाबा को जमीन से उठवाकर मंच पर कुर्सी दिलवाई थी। स्मृति ईरानी पर भी साधा निशाना एक बार मिर्ची बाबा ने स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि याद कीजिए जब रसोई गैस 400 रुपए की थी, तब यही स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर डांस करती नजर आई थी। लेकिन, अब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है तो स्मृति ईरानी कहां चले गई? बाबा ने स्मृति (smriti irani) की बेटी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी गोवा में बीयर-बार चलाती है और गौ-मांस बेचने का भी लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं, मैं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते। पीएम मोदी पर भी छोड़े थे शब्द बाण महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा (Mirchi Bsba) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी शब्द बाण चलाए थे। उन्होंने कहा था कि यदि कोई सत्य बोलता है, तो आप उसके पीछे इडी और सीबीआई लगा देते हैं, उनके यहां पुलिस भेज देते हैं। लोगों को पुलिस के जरिए डराया जाता है कि कुछ बोलों ही नहीं। यह ED-CBI से डराना बंद करो और सत्य की आवाज बोलो। इस पर मध्यप्रदेश भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट कर कहा था कि किसी संन्यासी की यह भाषा नहीं हो सकती, यह कांग्रेसियों की देश की महिलाओं के प्रति एक विकृत मानसिकता है।

Screening Committee Meeting: More opinions on the panel of these names...hear what they said VIDEO
Raipur

Screening Committee Meeting : इन नामों के पैनल पर अभी और रायशुमारी…सुने क्या बोले VIDEO

रायपुर 9 सितंबर। Screening Committee Meeting : देर रात स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई। बैठक में कई सिंगल नामों पर तो सहमति बन गयी है, लेकिन जिन नामों पर दो या तीन का पैनल है, उस पर अभी और रायशुमारी होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कई सीटिंग एमएलए की टिकट कटने पर स्क्रीनिंग कमेटी ने भी हामी भर दी है। बैठक के दौरान पार्टी की तरफ से कराये गये सर्वे का भी मिलान चुनाव समिति की लिस्ट से किया गया। बस्तर और सरगुजा में ज्यादातर उन्ही नामों पर सहमति बनी है, जिन्हें सर्वे में भी दावेदार बताया गया था। आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव ने भी अपने स्तर पर सर्वे कराया था, उन सर्वें पर भी समिति की बैठक में चर्चा हुई। स्क्रीनिंग कमेटी के फैसले पर केंद्रीय चुनाव समिति विचार करेगी, उसके बाद ही विधायकों के टिकट को काटा जाएगा। हालांकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कब होगी, ये तय नहीं है। जानकार बताते हैं कि 18 या 19 को सीईसी की बैठक हैदराबाद में हो सकती है। सीईसी की बैठक के बाद ही लिस्ट फाइनल होगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सदस्य नेट्टा डिसूजा और एल हनुमंतथिया के साथ बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद थे। बैठक में एक नाम वाली सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में करने पर सहमति बनी है।