ACB EOW Joint Action Breaking

AAP President: Big breaking...! AAP chief arrested from his office...then listen to what he said VIDEO
Uncategorised

AAP President : बड़ी ब्रेकिंग…! AAP प्रमुख को उनके ऑफिस से किया गिरफ्तार…फिर जो बोले सुने VIDEO

गोवा, 31 अगस्त। AAP President : आम आदमी पार्टी गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर को गोवा क्राइम ब्रांच ने गुरुवार (31 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया। पालेकर की गिरफ्तारी रोड रेज मामले में हुई है। पुलिस स्टेशन ले जाए जाते समय अमित पालेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यह बिल्कुल गंदी राजनीति है और इस केस से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।” दरअसल, अगस्त की शुरुआत में राजधानी पणजी के पास एक मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था। अमित पर आरोप है कि उन्होंने मामले से संबंधित सबूत नष्ट कर दिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पालेकर पर दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश में जांच अधिकारी के सामने गलत व्यक्ति को कार चालक के रूप में पेश करके तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप है। व्यवसायी परेश सावरदेकर गिरफ्तार पुलिस अधिकारी ने कहा, अमित पालेकर को आईपसी की धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले व्यवसायी परेश सावरदेकर को 7 अगस्त को कथित तौर पर नशे की हालत में मर्सिडीज कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि परेश सावरदेकर मर्सिडीज कार चला रहे थे, जिन्होंने पणजी के पास बानास्टारिम गांव में पांच वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। ऑफिस से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर पोंडा-पणजी नेशनल हाईवे पर हुई थी। दुर्घटना में तीन कारों, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस ने आप गोवा प्रमुख को पणजी स्थित उनके ऑफिस (AAP President) से हिरासत में लिया।

BJP TAGDA JHATKA: BJP again got a big blow…this MLA left the party before the elections…hear what he said VIDEO
Uncategorised

BJP TAGDA JHATKA : BJP को फिर एक लगा तगड़ा झटका…चुनाव के पहले दिया इस MLA ने छोड़ा पार्टी का दामन…सुने क्या बोले VIDEO

शिवपुरी, 31 अगस्त। BJP TAGDA JHATKA : कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्‍तीफा दिया। इस निर्णय से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर कई आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि सिंधिया के आने के बाद भाजपा की रीतिनीति ही बदल गई है। ग्वालियर-चंबल में मूल कार्यकर्ताओं को कुचला जा रहा है। रघुवंशी का कहना है कि साढ़े 3 साल से सीएम को अपनी पीड़ा बता रहा हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उनका आरोप है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के साथ आई टीम भ्रष्टाचार में डूबी है। अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर भी उन्‍होंने नाराजगी जाहिर की है। वीरेंद्र का आरोप है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर और प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया विकास में बाधक बन रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मुझे भूमि पूजन तक नहीं करने दिया जा रहा है। पूरी ताकत से सिंधिया के मंत्री विकास कार्यों को क्षति पहुंचा रहे हैं। इन लोगों ने मुझ पर फर्जी एफआईआर करने का भी पूरा प्रयास किया। उल्लेखनीय है कि रघुवंशी ने सिंधिया के साथ राजनीति की शुरुआत की थी, लेकिन सिंधिया से नाराजगी के बाद भाजपा में आ गए थे। माना जा रहा है कि अब वे शिवपुरी से यशोधरा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

VIDHAN SABHA CHUNAV: Our state president is only 42 years old... CM Bhupesh said on candidate selection...? listen video
Raipur

VIDHAN SABHA CHUNAV : हमारे प्रदेश अध्यक्ष ही 42 साल के है…प्रत्याशी चयन पर CM भूपेश बोले…? सुने VIDEO

रायपुर, 30 अगस्त। VIDHAN SABHA CHUNAV : राजधानी में आज एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से सीएम ने प्रत्‍याशी चयन को लेकर सवाल किया। सीएम से युवाओं को प्रत्‍याशी बनाए जाने को लेकर भी प्रश्‍न किया गया। इस पर मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि 2018 के चुनाव में हमने नवजवान लोगों को टिकट दी। वरिष्‍ठ लोग भी शामिल थे। सीएम ने कहा कि जो जीतने के योग्‍य हैं उन्‍हीं को टिकट मिलेगी। युवाओं को टिकट के प्रश्‍न पर उन्‍होंने कहा कि आप देख लिजिए हमारे 71 विधायक में से कितने 50 साल से कम उम्र के हैं। बघेल ने कहा कि हमारे प्रदेशाध्‍यक्ष ही 42 साल के हैं। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर प्रशासन तक पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। राजनीतिक दलों में प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा ने 21 और बसपा ने 9 सीटों पर प्रत्‍याशी के नामों की घोषणा कर दी है। इधर, सत्‍तारुढ़ कांग्रेस में भी प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। ब्‍लॉक स्‍तर पर दावेदारों से मिले आवेदनों पर जिला स्‍तर पर विचार चल रहा है। इस बीच टिकट वितरण को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (VIDHAN SABHA CHUNAV) का बड़ा बयान समाने आया है। सुनिए टिकट वितरण को लेकर सीएम ने क्‍या कहा-

Raksha Bandhan: Veteran BJP leader Saroj Pandey sent Rakhi to CM Bhai with a distressed heart...now what did the Chief Minister reply...see letter and tweet
Raipur

Raksha Bandhan : भाजपा की दिग्गज नेत्री सरोज पांडेय ने व्यथित मन से भेजी CM भाई को राखी…अब मुख्यमंत्री ने क्या जवाब दिया…देखें पत्र और ट्वीट

रायपुर, 30 अगस्त। Raksha Bandhan : भाजपा की राज्य सभा सदस्य और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ एक पत्र भेज ही। सांसद ने CM बघेल को भेजे पत्र में दो दिन पहले अविवाहित होने का अपहास उड़ाने पर अपनी पीड़ा बताई है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि जैसी भावना उनके प्रति रखे हुए हैं, क्या वैसी ही भावना कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी ममता बैनर्जी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के प्रति भी रखते हैं। सरोज पांडेय ने लिखा हैं- आदरणीय बड़े भैया श्री भूपेश जी को जय जोहारा आज राखी के इस पवित्र त्यौहार पर आपकी छोटी बहन के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रहीं हूँ एवं माँ दंतेश्वरी से आपके स्वस्थ एवं कुशल जीवन की कामना करती हूँ। भैया, जहाँ तक मैं आपको जानती हूँ आप मेरी राजनैतिक एवं सामाजिक सेवा में अभिलिप्त जीवनयात्रा से भलीभांति परिचित होंगे। आप जानते होंगे कि पिछले 36 वर्षों से आपकी यह छोटी बहन लगातार निष्कपट एवं बेदाग रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए, छत्तीसगढ़िया भाईयों और बहनों के हितों की आवाज उठाती रही है, एवं उनकी बेहतरी के लिए बिना रुके, बिना थके कार्य करती रही है। वैसे भी वैश्विक पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं का काम करना मुश्किल होता है, और ऊपर से सक्रिय राजनीति के वातावरण में तो महिला होना और भी चुनौती भरा हो जाता है। मुझे नहीं लगता कि आप ये कभी भी समझ पायेंगे कि मुझ जैसी एक महिला के लिए राहे और कठिन हो जाती है, जब वो मेरी तरह अविवाहित रह कर अपना सारा जीवन समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर देती है। भैया आप तो प्रदेश के मुखिया हो! जिस तरह से आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उस से मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। भैया, मैं आपसे ये जानना चाहती हूँ कि क्या कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी जी के लिए और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा जी के लिए भी आपके मन में यही उपहास का भाव हैं? क्योंकि वो दोनों भी अविवाहित है या केवल आपको इसी बहन का अपमान करने में ही आनंद मिलता है? भैया, आप फिर से मीडिया बुला कर कह देंगे कि मैंने इस पत्र को राजनीति करने के लिए लिखा है, क्योंकि वर्ष 2020 में जब मैंने छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की मांग को राखी के साथ भेजे पत्र में पिरो कर आपको आप ही के द्वारा की गई शराब बंदी की घोषणा पूरी करने की याद दिलाई थी, तब भी आप बहुत आहत हो गये थे और मुझ पर राखी के पवित्र त्योहार पर राजनीति करने का लांछन लगा दिया था। मुख्यमंत्री ने दिया रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने का वादा भाजपा की राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष सरोज पांडेय ने राखी के अवसर पर आज मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा। साथ में एक पत्र भी भेजा। इसमें राज्‍यसभा सांसद सरोज पांडेय ने लिखा कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है, इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है अथवा वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नही है। उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नही होता। मुझे विश्वास है कि आप इस नजरिए को महसूस करेंगे तो अपने वक्तव्य के अश्रेष्ठता को समझ पाएंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से करती हूं। इसके जवाब में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरोज पांडेय को साड़ी और ड्राइ फूड के साथ एक संदेश भेजा है। इसमें बघेल ने उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादा किया है। सीएम ने लिखा है कि मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की बधाई।

Congress MLA Accused: Big news…! This MLA was accused of having 2 marriages...petition in the High Court
Uncategorised

Congress MLA Accused : बड़ी खबर…! इस MLA पर 2 शादी करने का आरोप…हाईकोर्ट में लगी याचिका

ग्वालियर, 30 अगस्त। Congress MLA Accused : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां  करैरा से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई है। याचिका में कांग्रेस विधायक पर दो शादी करने के आरोप है। ग्वालियर निवासी नवीन सिंह ने कोर्ट में यह याचिका लगाई है। कांग्रेस विधायक पर झूठा शपथ पत्र पेश करने के भी आरोप लगे है।  बता दें कि प्रागीलाल जाटव शिवपुरी जिले के करैरा से कांग्रेस के विधायक है। अब  हाईकोर्ट अगले सप्ताह तय करेगा, याचिका पर सुनवाई होगी या नहीं।  उपचुनाव 2020 में प्रागीलाल जाटव (Congress MLA Accused) ने बीजेपी के जसवंत जाटव को 30 हज़ार 641 वोटों से हराया था।   

BIG Breaking: Chhattisgarh Pradesh Congress in-charge general secretary appointed...view list
Raipur

BIG Breaking : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में हुई प्रभारी महामंत्री की नियुक्ति…देखें सूची

रायपुर, 29 अगस्त। BIG Breaking : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गैदू को आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन और प्रशासनिक दोनों का प्रभार दे दिया गया है. उनकी यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने जारी की है. अपनी इस नियुक्ति के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज का आभार व्यक्त किया है. देखिये आदेश-

RAJNITI GARMAI: Internal strife in the Congress was seen in this district... Block president opened a front against the MLA of his own party... Listen back to back VIDEO
Raipur

RAJNITI GARMAI : इस जिले में दिखा कांग्रेस में आंतरिक कलह…ब्लॉक अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के MLA के खिलाफ खोला मोर्चा…सुने बैक टू बैक VIDEO

कोरबा, 28 अगस्त। RAJNITI GARMAI : विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते ही विधानसभाओं में चुनावी सरगर्मी तेज होते जा रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विधानसभा में अपनी दावेदारी सशक्त करने की फेर और अपना स्वार्थ सिद्ध करने में कार्यकर्ता पार्टी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसा ही आंतरिक कलह कोरबा जिले में कांग्रेस में देखने को मिला है। जिसको लेकर क्षेत्र की राजनीति गरमा गई। कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते द्वारा अपने ही पार्टी के क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ दिखा। ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह ने विधायक मोहितराम केरकेट्टा पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर विधायक को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में विधानसभा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और सरपंच संघ के साथ-साथ बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों ने उक्त ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से शिकायत करने की बात कही है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत से मिलकर ब्लॉक अध्यक्ष अश्मेर सिंह पोर्ते को तत्काल प्रभाव से हटा कर नया कार्यवाहक अध्यक्ष को नियुक्त (RAJNITI GARMAI) करने की मांग करने की बात कही है।

CG Congress Manifesto 2023 : Meeting of the Congress Manifesto Committee… see what suggestions have been received by the party so far
Raipur

CG Congress Manifesto 2023 : कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक…अब तक पार्टी को क्या-क्या सुझाव मिले देखें VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। CG Congress Manifesto 2023 : छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के चुनाव के लिए घोषण पत्र बनाने की लिए गठित कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की आज प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव भवन में बैठक हुई। मेल आईडी पर 31 अगस्‍त तक भेजे सुझाव समिति के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद अकबर की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के सदस्‍यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। पार्टी ने इस बार आम लोगों से भी सुझाव मांगे, इसके लिए मेल आईडी भी जारी किया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इस ई- मेल cgpccry.2018@gmail.com पर अपना सुझाव दे सकता है। मेल आईडी पर 31 अगस्‍त तक अपना सुझाव भेजे। इस बीच सत्‍ता में वापसी के लिए कांग्रेस इस बार भी लुभावना घोषणा पत्र तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसमें लोगों को महंगाई से राहत देने वाले उपायों की घोषणा के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। किसान और पशुपालकों सहित सरकार की अन्‍य योजनाओं के विस्‍तार पर भी विचार किया जा रहा है। अब तक पार्टी को मिले ये सुझाव पार्टी सूत्रों के अनुसार के अनुसार कांग्रेस घेरलू गैस पर सब्सिडी देने की घोषणा कर सकती है। इसमें एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये तक सस्‍ता करने पर विचार चल रहा है। कांग्रेस राजस्‍थान में यह योजना लागू कर चुकी है। कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ में इस योजना की घोषणा से पहले राजस्‍थान सरकार ने जानरकारी मांग सकती है। इसके साथ ही इसकी वजह से राज्‍य पर पड़ने वाले आर्थिक भार का भी अध्‍ययन किया जाएगा। इसी तरह सरकार हॉफ बिजली योजना का विस्‍तार कर सकती है। इसके तहत कुछ श्रेणी के उपभोक्‍ताओं को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की जा सकती है। कांग्रेस सरकार की महत्‍वकांक्षी और सबसे लोकप्रिय योजना में शामिल गोधन न्‍याय योजना के तहत गोबर खरीदी की दर बढ़ाने की घोषणा पार्टी अपने घोषणा पत्र में कर सकती है। अभी 2 रुपये प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जा रही है। सरकार महिलाओं को हर महीने एक निश्चित राशि देने का वादा कर सकती है। घोषणा पत्र समिति की नजर सबसे बड़े वोट बैंक यानी किसानों पर है। 2018 में कांग्रेस को सत्‍ता में लाने में किसानों की सबसे बड़ी भूमिका थी। ऐसे में कांग्रेस इस बार भी अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए नई योजना को शामिल कर सकती है। कांग्रेस मुख्‍यालय में आज हुई बैठक में समिति के सदस्य और वरिष्‍ठ मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह टेकाम, धनेन्द्र साहू, फूलोदेवी नेताम, शैलेष पाण्डेय, अरुण वोरा, शिशुपाल सोरी, द्वारिकाधीश यादव, कुंवरसिंग निषाद, राजेश तिवारी, चुन्नीलाल साहू, इदरीश गांधी, हेमा देशमुख, अटल श्रीवास्तव, अजय तिर्की, राजेन्द्र जग्गी, वाणी राव, शेषराज हरवंश, आकाश शर्मा (CG Congress Manifesto 2023) शामिल हुए।

Keshkal Assembly: Retired IAS Neelkanth Tekam will contest from here... assured of victory
Raipur

Keshkal Assembly : रिटायर्ड IAS नीलकंठ टेकाम लड़ेंगे यहां से चुनाव…जीत का दिलाया भरोसा VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। Keshkal Assembly : छतीसगढ़ में भाजपा ने एक और विधानसभा के लिए प्रत्याशी का ऐलान किया है। केशकाल विधानसभा से रिटायर्ड आईएएस नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी घोषित किाय गया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने टेकाम को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से टेकाम को भारी बहुमत से जीताने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है। वहीं केशकाल से नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी घोषित किया गया है। टेकाम ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर केशकाल से जीत का भरोसा दिलाया। टायर आईएएस टेकाम हाल ही में भाजपा प्रवेश किया है। छात्र जीवन से बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहे नीलकंठ टेकाम का जन्म कांकेर के अंतागढ़ ब्लॉक में हुआ। यहां प्रारंभिक शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे कांकेर जिला मुख्यालय में आ गए। जहां कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही छात्र राजनीति में वे सक्रिय हो गए। 2008 में मिला आईएएस आवार्ड मध्यप्रदेश के धार जिले में एसडीएम रहकर उन्होंने सेवाएं दी। उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य विभाजन के बाद मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ केडर ऐलॉट होने पर रायपुर पहुंचे और उनकी तैनाती जगदलपुर एसडीएम के तौर पर हुई। इसके साथ ही 2008 में उन्हें आईएस अवार्ड मिला और वे बस्तर के कोण्डागांव जिले में कलेक्टर बनाए गये। जब टेकाम कोण्डागांव के कलेक्टर थे तब उनके काम को नीति आयोग ने सराहा था और देश में पहले स्थान पर थे। बतौर कलेक्टर आज भी उनके काम को याद किया जाता है। छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में कई पदों में अपनी सेवाएं देने के बाद अब समाज में और बेहतर करने के सपने सजाए प्रोफेसरी से कलेक्ट्री करने वाले नीलकंठ टेकाम भाजपा (Keshkal Assembly) का दामन थाम चुके हैं। अब देखना होगा एक प्रोफेसर और कलेक्टर राजनीति में कितना सफल हो पाते हैं।

Ruckus on ED: Clashes between Congress-BJP... CM said - The more raids are done, the seat will decrease... Ex CM said - ED-IT will come if there is a scam... see back to back VIDEO
Raipur

Ruckus on ED : कांग्रेस-BJP में घमासान…CM बोले- जितने छापे पड़ेंगे सीट उतनी घटेगी…Ex CM बोले- घोटाला करेंगे तो ED-IT आयेगी…देखें बैक टू बैक VIDEO

रायपुर, 24 अगस्त। Ruckus on ED : छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनावी मुहाने पर खड़े छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई बनता जा रहा हैं। लगातार चल रहे ईडी की छापामार कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने गुरूवार को दिल्ली में AICC मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर ईडी का बेजा इस्तेमाल कर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया। मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये प्रजातांत्रिक ढंग से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। राजनीति उद्देशय के लिए ईडी के छापों से सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि जितनी बार ये रेड डालेंगे, इनकी सीटें उतनी ही घटेंगी। सीएम बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंदेशा जताते हुए कहा कि सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए उनके करीबी लोगों के खिलाफ इस तरह और भी छापे मारे जाएंगे। सीएम बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले आईटी छापा डालती हैं। वहीं पूर्व सीएम डा.रमन सिंह ने इस पूरे मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि कोयला, शराब और चावल में घोटाला करेंगे तो ईडी और IT आयेगी ही। छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चुनावी मुद्दा ईडी ही बनता जा रहा हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा और और ओएसडी सहित उनके करीबियों के ठिकाने पर ईडी के छापेमार कार्रवाई की थी। ईडी की इस कार्रवाई के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचकर AICC मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला (Ruckus on ED) बोला।