ग्वालियर, 30 अगस्त। Congress MLA Accused : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां करैरा से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई है। याचिका में कांग्रेस विधायक पर दो शादी करने के आरोप है। ग्वालियर निवासी नवीन सिंह ने कोर्ट में यह याचिका लगाई है। कांग्रेस विधायक पर झूठा शपथ पत्र पेश करने के भी आरोप लगे है।
बता दें कि प्रागीलाल जाटव शिवपुरी जिले के करैरा से कांग्रेस के विधायक है। अब हाईकोर्ट अगले सप्ताह तय करेगा, याचिका पर सुनवाई होगी या नहीं। उपचुनाव 2020 में प्रागीलाल जाटव (Congress MLA Accused) ने बीजेपी के जसवंत जाटव को 30 हज़ार 641 वोटों से हराया था।