गोंडा, 31 मई। Theft in Train : पति व बच्चे के साथ दिल्ली से गोंडा आ रही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी की पुत्रवधू का करीब 12 तोला सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। पति दिवाकर तिवारी ने राजकीय रेलवे पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल थाने में शिकायत की है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी भाजपा नेता सूर्यनारायण तिवारी के पुत्र दिवाकर तिवारी अपने पत्नी और बच्चे के साथ गत 29 मई को नई दिल्ली से गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के फर्स्ट एसी केबिन-डी 11 व 12 बर्थ से यात्रा करते हुए गोंडा आ रहे थे।
ट्रेन 30 मई की भोर 5:00 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंची। इस बीच उन्होंने देखा कि पत्नी का जेवर से भरा बैग गायब है। उन्होंने बताया कि बैग में 12 तोला सोने के जेवर थे, जिसमें 7 अंगूठियां, दो मंगलसूत्र और अन्य आभूषण चोरी हो गये। काफी खोजबीन करने के बावजूद बैग पता नहीं चला तो उन्होंने चारबाग जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल से शिकायत की।
राजकीय रेलवे पुलिस के चारबाग लखनऊ कोतवाली (Theft in Train) के उपनिरीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। दिवाकर ने 36 घंटे के बाद भी घटना का खुलासा न होने पर अफसोस जताया। उन्होंने रेलवे के सुरक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि जल्द जेवर नहीं मिला तो आगे कार्रवाई की जाएगी।