Spread the love

अमरोहा, 11 जनवरी| Weird Act Of Lunatic : अमरोहा मे एक सिरफिरे युवक ने गला घोंटकर छात्रा की सरेआम जान लेने की कोशिश की| छात्रा काफी देर तक बचाव की कोशिश करती रही लेकिन युवक अपनी टांगो से दबाकर दुपट्टे से उसका गला घोंटता रहा|

उत्तर प्रदेश के अमरोहा मे एक सिरफिरे युवक ने गला घोंटकर छात्रा की सरेआम जान लेने की कोशिश की| छात्रा काफी देर तक बचाव की कोशिश करती रही लेकिन युवक अपनी टांगो से दबाकर दुपट्टे से उसका गला घोंटता रहा| चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह छात्रा को युवक के कब्जे से छुड़ाया|

इसके बाद बेहोशी की हालत में छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया| फिलहाल, पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कराई है| वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिसमें युवक बीच सड़क छात्रा को गिराकर उसका गला दबाता नजर आ रहा है|

जानकारी के मुताबिक, युवती निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है| उसकी गांव के ही एक युवक राहुल से दोस्ती है| राहुल ने हाल ही में उसे दूसरे लड़के से बात करते हुए देख लिया था| इसी बात से वह नाराज था| ऐसे में बीते शनिवार की शाम को जब छात्रा स्कूटी से अपने गांव से जा रही थी तभी गजरौला-समेलपुर मार्ग पर राहुल ने उसे रोक लिया|

स्कूटी रुकवाने के बाद राहुल ने पहले तो उससे बात की फिर उसपर टूट पड़ा| राहुल ने युवती के ही दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या करने की कोशिश की| बचाव के दौरान युवती जमीन पर गिर गई| फिर भी राहुल ने उसे नहीं छोड़ा| काफी समय तक वह युवती को जमीन पर घसीटता रहा और दुपट्टे से गला कसता रहा| इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती और तड़पती रही|

गनीमत रही कि आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंच गए| उन्होंने छात्रा को आरोपी राहुल से बमुश्किल छुड़ाया| इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| वहीं, छात्रा को बेहोश देखकर राहुल वहां से फरार हो गया| सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिर थाने में तहरीर दी|

मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है, उसके आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है| घटना की जांच की जा रही है| जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा|