Accident

Ahmedabad Plane Crash: Heartbreaking scenes...! Volunteers set an example of humanity by collecting the pieces of the mutilated bodies of the dead... watch the video here
Accident

Ahmedabad Plane Crash : दिल दहला देने वाले दृश्य…! स्वयंसेवकों ने मृतकों के क्षत-विक्षत शवों के टुकड़े एकत्र कर मानवता की कायम की मिसाल…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 16 जून। Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे के बाद, राहत कार्यों में जुटे स्वयंसेवकों और आपातकालीन कर्मियों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित करने और पहचान प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 242 लोग और जमीन पर 38 से अधिक लोग मारे गए। हादसे के बाद, स्थानीय स्वयंसेवकों और आपातकालीन कर्मियों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित करने और पहचान प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय समुदाय की सहायता अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित किया और डीएनए नमूने एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की। कई शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही थी। इसलिए, डीएनए मिलान के माध्यम से शवों की पहचान की जा रही है। अब तक 86 शवों की पहचान हो चुकी है और 38 शवों को उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है। वडोदरा के श्मशानकर्मी इस संकट की घड़ी में आगे आए। उन्होंने बिना किसी लाभ की उम्मीद के, मृतकों को सम्मानजनक अंतिम संस्कार देने के लिए रातभर काम किया। उनकी यह निस्वार्थ सेवा समुदाय की एकजुटता और सहानुभूति का प्रतीक है। गुरुवार को लंदन जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ़ के 30 सेकंड के भीतर ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोग मारे गए, जिससे यह पिछले एक दशक का सबसे बड़ा विमानन हादसा बन गया। अंगों की पहचान के लिए प्रयास हादसे के बाद, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतकों के अंगों को एकत्रित किया और डीएनए नमूने एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की। कई शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही थी। इसलिए, डीएनए मिलान के माध्यम से शवों की पहचान की जा रही है। हादसे के स्थल पर शवों के अंगों का एकत्रित करना, विशेषकर जलने और क्षतिग्रस्त (Ahmedabad Plane Crash) अंगों को, एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। स्वयंसेवकों और आपातकालीन कर्मियों ने इस कठिन कार्य को संवेदनशीलता और सम्मान के साथ किया।

Terrible Lightning: The family was eating when lightning struck… everything burnt to ashes in a moment… watch the horrifying video here
Accident

Terrible Lightning : परिवार खाना खा रहा था तभी गिरी बिजली…पल भर में सबकुछ जलकर राख…यहां देखें भयावह VIDEO

पंचमहल, 15 जून। Terrible Lightning : गुजरात में पंचमहल जिले के गांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो गई। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। दरअसल, एक घर पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसके बाद पूरा घर आग से धधकने लगा। गनीमत रही कि परिवार के लोग चपेट में नहीं आए, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना गुजरात में पंचमहल जिले के हालोल तालुका के कंटेली गांव में स्थित डभान फलिया गांव की है। गांव के रहने वाले नटूभाई बारिया का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ घर में खाना खा रहे थे, तभी तेज गरज के साथ बिजली सीधे उनके घर पर गिर गई। बिजली गिरने से अचानक जोरदार धमाके के साथ घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में पूरा घर धू-धू कर जलने लगा। घर में मौजूद नटूभाई बारिया और उनके परिजन किसी तरह बाहर भागे और जान बचाई। घर में आग की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टी व पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि उनका प्रयास असफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही हालोल फायर ब्रिगेड की टीम मौके (Terrible Lightning) पर पहुंची, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। आग की चपेट में आकर घर में रखा अनाज, पशु चारा, फर्नीचर, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस भयानक अग्निकांड में परिवार का कोई सदस्य चपेट में नहीं आया। प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता और सुरक्षा इंतजाम बेहद जरूरी हैं।

Kedarnath Helicopter Crash : Big Breaking... Helicopter coming from Kedarnath Dham to Phata crashes...! 7 people died tragically... Watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Kedarnath Helicopter Crash : बिग ब्रेकिंग…केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश…! 7 की दुखद मौत…यहां देखें VIDEO

देहरादून, 15 जून। Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में सातों लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है।  गौरीकुंड में बड़ा हादसा अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड मे भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। ये क्रैश गौरी कुंड त्रिजुगी नारायण के निकट हुआ है। दुर्घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में 6 लोग थे सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। गौरीकुंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। घटना सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है। गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। एक दंपती और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल है, जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। दो लोग स्थानीय है, विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख मृतकों में राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं। शवों के बुरी तरह से जले होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है। हेलिकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। मृतकों के नाम 1.राजवीर-पायलट2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ3.विनोद4.तृष्टि सिंह5.राजकुमार जयसवाल6.श्रद्धा7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

Fire in Dubai Tiger Tower: A massive fire broke out in the 67th floor residential building... What was the loss of life and what was the loss... Watch the live video here
Accident

Fire in Dubai Tiger Tower : 67वीं मंजिली आवासीय इमारत में लगी भीषण आग…जनहानि कितनी और क्या हुई…? यहां देखें Live Video

दुबई, 15 जून। Fire in Dubai Tiger Tower : दुबई के मरीन पिनेकल जिसे टाइगर टॉवर भी कहा जाता है में भीषण आग लग गई। यह 67-मंजिला आवासीय इमारत दुबई मरीना क्षेत्र में स्थित है और इसमें 764 अपार्टमेंट्स हैं, जिनमें लगभग 3,820 लोग रहते हैं। आग रात करीब 9:30 बजे ऊपरी मंज़िलों पर लगी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता से सभी निवासी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपातकालीन सेवाओं ने सभी प्रभावितों को चिकित्सा और मानसिक सहायता प्रदान की और अस्थायी आवास की व्यवस्था की। स्थानीय परिवहन व्यवस्था को भी प्रभावित किया गया, और मेट्रो सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। आग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह 2015 में हुई एक पिछली घटना से संबंधित हो सकता है, जब 47वीं मंज़िल पर रसोई में आग लगी थी। यह घटना दुबई के उच्च-ऊंचाई वाले भवनों में आग सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है। हालांकि, इस बार कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना भविष्य में सुरक्षा मानकों की समीक्षा और सुधार की आवश्यकता को दर्शाती है।

Plane Crash Update: The entire 'Joshi family' perished in a plane crash...! Parents-twin daughters and a son included... This 'last selfie' on the brink of death
Accident, BREAKING NEWS

Plane Crash Update : विमान हादसे में पूरा ‘जोशी परिवार’ स्वाहा…! माता-पिता-जुड़वां बेटियां और एक बेटा शामिल…मौत के मुहाने पर ये ‘आखिरी सेल्फी’

बांसवाड़ा, 13 जून। Plane Crash Update : गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भीषण विमान हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस परिवार में डॉक्टर प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉक्टर कोमी व्यास, जुड़वां बेटियां मिराया और प्रद्युत जोशी, और बेटा नकुल जोशी शामिल थे। यह परिवार लंदन में रहने वाले प्रतीक जोशी से मिलने के लिए अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हादसे से पहले, परिवार ने विमान में बैठते समय एक सेल्फी ली थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह सेल्फी उनके नए जीवन की शुरुआत की उम्मीद और उत्साह को दर्शाती है। हादसे में सभी परिवार के सदस्य मौके पर ही मृत हो गए। डॉक्टर कोमी व्यास ने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़कर अपने पति से मिलने के लिए लंदन जाने का निर्णय लिया था। यह घटना बांसवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर लेकर आई है। एअर इंडिया फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई और एक व्यक्ति, ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश, गंभीर रूप से घायल होकर एकमात्र जीवित बचे। विमान ने टेकऑफ के कुछ ही समय बाद “मेडे” कॉल किया था, और दुर्घटना के बाद विमान एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई और आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया पूरे जिले को शोक में डुबो दिया इस हादसे में बांसवाड़ा के जोशी परिवार की मौत ने पूरे जिले को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय प्रशासन ने परिवार के घर जाकर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को अहमदाबाद भेजने की व्यवस्था की। इस दुखद घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जीवन कितना अनिश्चित है, और हमें हर पल को संजीदगी से जीने की आवश्यकता है।

Burnt Body in Plane Crash: Disturbing bodies of passengers after plane crash...People with weak heart should not watch the video
Accident, BREAKING NEWS

Burnt Body in Plane Crash : विमान हादसे के बाद यात्रियों के विचलित करने वाले शव…VIDEO कमजोर दिल वाले न देखें

अहमदाबाद, 12 जून। Burnt Body in Plane Crash : हमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के भीषण विमान हादसे के बाद, घटनास्थल से विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख के अनुसार, अब तक 204 शवों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें विमान में सवार यात्री और जमीन पर मौजूद लोग शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में जलते हुए मलबे, क्षतिग्रस्त इमारतें और घने काले धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने “इतनी सारी लाशें” देखीं और जोरदार धमाके की आवाज सुनी। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है। हादसे के वक्त वह एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद थे और अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान (Burnt Body in Plane Crash) हादसा अहमदाबाद विमान हादसे में बुरी खबर सामने आई है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम रुपाणी का भी निधन हो गया है। हादसे के वक्त वह एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद थे और अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। गुरुवार दोपहर को अहदाबाद से लंदन जा रहा विमान अचानक टैकऑफ के बाद क्रैश हो गया था और एक हॉस्टल पर गिर गया था। हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री सवार थे। विजय रुपाणी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था।

News of the death of ex CM Vijay Rupani...! Waiting for official confirmation... All the bodies are in bad condition... Identification possible only after DNA test... See here
Accident, BREAKING NEWS

Ex CM विजय रूपाणी के निधन की खबर…! आधिकारिक पुष्टि का इंतजार…सभी शवों की हालत खराब…DNA टेस्ट के बाद ही पहचान संभव…यहां देखें

अहमदाबाद, 12 जून। Ex CM : गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की निधन की खबर है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। उनकी सीट संख्या 2D थी। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X पर यह जानकारी दी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। PM मोदी और ब्रिटिश PM ने घटना पर व्यक्त किया शोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। भारतीय और ब्रिटिश सरकारों ने संकट प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया है। विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया ने प्रभावित परिवारों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है, और प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। नागरिकता के आधार पर यात्री यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के लिए पहली बड़ी दुर्घटना (Ex CM) है, और इसकी जांच भारतीय विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जा रही है।

Ahmedabad Plane Crash: Plane crashes into doctors' hostel... 20 interns feared dead... were eating in the hostel mess... painful scene seen in the video
Accident, BREAKING NEWS

Ahmedabad Plane Crash : डॉक्टर्स के हॉस्टल में गिरा प्लेन…20 इंटर्न की मौत की आशंका…हॉस्टल की मेस में कर रहे थे भोजन…महिला के कटे सिर के साथ वीडियो बनाते दिखे लोग…VIDEO में दिखा दर्द का मंजर

ओडिशा, 12 जून। Ahmedabad Plane Crash : 12 जून 2025 को अहमदाबाद के मेघानीनगर क्षेत्र में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के भीषण विमान हादसे में अहमदाबाद सिविल अस्पताल से जुड़े डॉक्टर्स के लिए एक और दुखद पहलू सामने आया है। विमान के मलबे में बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का हॉस्टल भी शामिल था, जो सिविल अस्पताल से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हॉस्टल में लगभग 15 डॉक्टर रहते हैं, जिनमें इंटर्न और जूनियर रेजिडेंट्स शामिल हैं। हादसे के समय कई डॉक्टर हॉस्टल की मेस में भोजन कर रहे थे, और विमान का एक हिस्सा सीधे मेस पर गिरा। इससे लगभग 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल, जो बीजे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है, गुजरात का सबसे बड़ा और प्रमुख सरकारी अस्पताल है। यहां हर साल लाखों मरीजों का इलाज किया जाता है और यह मेडिकल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस हादसे ने न केवल मेडिकल समुदाय को बल्कि पूरे शहर को गहरे सदमे में डाल दिया है। अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई है, और प्रभावित परिवारों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही, इस घटना की जांच के लिए भारतीय विमानन महानिदेशालय (Ahmedabad Plane Crash) और अन्य संबंधित एजेंसियों ने टीमों का गठन किया है।

Mass Suicide: A heart wrenching scene...! Father jumps on the railway track while clinging to his 4 sons...5 die a painful death on the spot...wife faints after seeing the dead body
Accident

Mass Suicide : दिल दहला देने वाला मंजर…! रेलवे ट्रैक पर 4 बेटों को बाहों में जकड़कर कूद गए पिता…मौके पर 5 की दर्दनाक मौत…शव देख बेहोश हुई पत्नी

बल्लभगढ़, 12 जून। Mass Suicide : हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता अपने 4 बेटों को रेल ट्रैक पर ले गया और गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। एक झटके में 5 जिंदगियां और एक परिवार खत्म हो गया। मोहल्ले में खबर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। पत्नी शवों को देखकर बदहवास है। मृतकों में सबसे छोटे बच्चे की उम्र 3 साल और सबसे बड़े की 9 साल थी। मामला बल्लभगढ़ का है। ट्रेन को आते देख बच्चों ने छोड़ देने की लगाई थी गुहार प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, मनोज महतो के बच्चों ने ट्रेन को आते देख उनसे जाने देने की गुहार लगाई, लेकिन पिता का दिल नहीं पिघला। उसने बच्चों को नहीं छोड़ा और कई जिंदगियां ट्रेन के पहियों के नीचे कुचल गईं। हालांकि मनोज पेशे से मजदूर था। उसने अपनी और बच्चों की जान क्यों ली, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पड़ोसी भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। बच्चों के लिए खरीदे थे चिप्स-सॉफ्ट ड्रिंक्स रेलवे पुलिस यूनिट के एसएचओ राजपाल ने बताया, ‘ट्रेन मुंबई से आ रही थी और हादसा दोपहर करीब 1.10 बजे हुआ।’ बिहार निवासी मनोज सुभाष कॉलोनी के पास रहता था। उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया से कहा था कि वे बच्चों को पार्क में खेलने के लिए ले जा रहे हैं। लेकिन वे बच्चों को पार्क में ले जाने के बजाय उन्हें रेलवे ट्रैक के पास ले गए और एलसन चौक फ्लाईओवर के पास एक घंटे तक उनके साथ बैठे रहे। उन्होंने बच्चों के लिए चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक भी खरीदी। हादसे के बाद लोको पायलट ने बल्लभगढ़ स्टेशन के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मनोज की पहचान उसके आधार कार्ड से हुई और उसकी जेब से एक चिट मिली, जिसमें उसकी पत्नी का फोन नंबर लिखा था। इससे साफ पता चलता है कि उसने पहले से ही अपनी और अपने बच्चों की आत्महत्या की योजना बना रखी थी। रौंदती हुई निकल गई थी गाड़ी जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया, ‘शुरू में हमें सूचना मिली थी कि एक महिला और उसके बच्चे ट्रेन के आगे कूद गए हैं। लेकिन जब हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन एक पिता और उसके बच्चों के ऊपर से गुजर गई थी।’ जब अधिकारियों ने मनोज की पत्नी प्रिया को बुलाया तो उसने जीआरपी अधिकारी को बताया कि उसका पति बच्चों के साथ पार्क में गया है और जल्द ही वापस आ जाएगा। इसके बाद उसे मौके पर बुलाया गया, जैसे ही वह वहां पहुंची तो शव देखकर बेहोश हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि मनोज ने ऐसा खौफनाक (Mass Suicide) कदम क्यों उठाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हो सकता है कि उसकी शादी में कुछ समस्याएं रही हों, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसका इस घटना से कोई संबंध है या नहीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह देखना जरूरी है कि मनोज की मानसिक स्थिति क्या थी और किन परिस्थितियों ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया।

Accident, National

Google Maps Accident : जब तकनीक बन जाए जाल…गूगल मैप की ग़लती से अधूरे पुल पर लटकी कार…बाल-बाल बचे तीन लोग…देखें Video…

महराजगंज, 10 जून। Google Maps Accident : एक पल की चूक और तकनीक पर अंधविश्वास जानलेवा साबित हो सकता था। यूपी के महराजगंज जिले में गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे तीन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी कार अचानक एक अधूरे फ्लाईओवर के किनारे जाकर लटक गई। यह चौंकाने वाली घटना गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर बीते रविवार रात घटी। गूगल ने रास्ता दिखाया… पर मंज़िल मौत के करीब थी लखनऊ नंबर की यह कार गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर की ओर जा रही थी। ड्राइवर पूरी तरह गूगल मैप के निर्देशों पर निर्भर था, लेकिन मैप ने उन्हें सीधे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया। फ्लाईओवर का एक सिरा बन चुका था और दूसरा सिरा अधूरा (Google Maps Accident)था, जहां मिट्टी डालकर काम जारी था। जैसे ही कार उस ओर बढ़ी, वह पुल के आखिरी किनारे पर जाकर लटक गई। मौत से चंद इंच दूर… लेकिन बच गई ज़िंदगी चमत्कार ही कहा जाएगा कि कार में सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित रहे। न कोई गंभीर चोट, न कोई जानमाल का नुकसान। मौके पर पहुंची पुलिस और निर्माण एजेंसी की मदद से कार को नीचे उतारा गया। गूगल मैप की भरोसेमंदी पर फिर उठा सवाल यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप के चलते इस तरह की घटना हुई हो। लेकिन इस बार मामला और गंभीर था, क्योंकि मामला फ्लाईओवर से गिरने जैसा खतरनाक (Google Maps Accident)था। “निर्माण स्थल पर कोई चेतावनी बोर्ड या अवरोध नहीं था, जिससे ये हादसा हुआ” – पुलिस अधिकारी किसकी जिम्मेदारी? सवाल अब यह है कि ऐसे मामलों में गलत दिशा दिखाने वाली डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसियां – इन सबमें किसकी लापरवाही अधिक है? और क्या ऐसे एप्स को लेकर कोई स्थानीय निगरानी तंत्र होना (Google Maps Accident)चाहिए? चेतावनी सिर्फ खबर नहीं, ज़रूरत बन चुकी है! यदि आप गूगल मैप का उपयोग कर रहे हैं, तो विशेष रूप से निर्माणाधीन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में आंखें बंद करके भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।