Business

Businessman Suicide Case: Big news from Bilaspur...! Crime registered against Congress leader and ex councilor
Business, Politics, Raipur

Businessman Suicide Case : बिलासपुर से बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता और Ex पार्षद पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर, 6 जनवरी। Businessman Suicide Case : चांटीडीह के रपटा चौक के पास स्थित जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान व्यवसायी के बेटे ने कांग्रेस नेता अकबर खान, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन पर जमीन पर कब्जे को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया था। एक साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा क्षेत्र का है। आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि रपटा चौक चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली व्यवसायी थे। उन्होंने चार अक्टूबर 2022 की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। व्यवसायी के बेटे अरमान उर्फ हमाम अली ने पुलिस को बताया कि रपटा चौक स्थित उनकी दुकान वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उनकी जमीन के पास वाली जमीन को खरीदने के लिए कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन ने सौदा किया है। अकबर खान और तैय्यब हुसैन उनकी दुकान वाली जमीन को कब्जे की बताकर खाली करने का दबाव बना रहे थे। इससे उनके पिता रज्जब अली परेशान थे। दोनों पर अरमान ने प्रताड़ना का आरोप लगाया। शिकायत पर एसपी ने एएसपी सिटी को जांच के आदेश दिए। जांच के आधार पुलिस ने अबकर खान और तैय्यब हुसैन के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट में सीएम से परिवार की सुरक्षा की मांग व्यवसायी के आत्महत्या (Businessman Suicide Case) की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। रज्जब अली की पैंट से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें रज्जब अली ने तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद उसके स्वजनों ने इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें की, लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

Illegal Business: RPF action against drugs... Young man and girl arrested with ganja worth Rs 1.5 lakh
All, Business, Politics

Illegal Business : नशे के खिलाफ आरपीएफ की कार्रवाई… डेढ़ लाख रूपये गांजे के साथ युवक व युवती गिरफ्तार

बिलासपुर। Illegal Business : जिले की पुलिस अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन में सघन जांच करते हुए प्लेटफार्म नम्बर 2 में संदिग्ध अवस्था में गांजा लेकर बैठे एक युवती व युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि ओड़िसा निवासी लालिमा एक्का और अजीत कुमार दोनों प्लेटफार्म नम्बर 2 पर बैठे हुए थे। पुलिस इनसे पूछताछ और तलाशी की गई।  इस तलाशी में दो बैग से 1 लाख 60 हजार रुपये कीमती 16 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद आरपीएफ ने आरोपियों को जीआरपी के हवाले किया। जहां आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Business Loan Fair: Gariaband Chamber President handed over memorandum to the bank manager… know the reason
Business

Business Loan Fair : गरियाबंद चेंबर अध्यक्ष ने बैंक प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन… जानें कारण

गरियाबंद, 01 अगस्त। Business Loan Fair : चेंबर ऑफ कॉमर्स गरियाबंद ईकाई के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रोहरा ने सोमवार को जिले के अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत व्यापारी लोन मेला आयोजित करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चेंबर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में छोटे, लघु और बड़े उद्यमी है। छोटे बड़े सभी प्रकार के व्यापारी व्यवसायी है जो मुद्रा योजना का लाभ लेकर अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा की जिले लोन मेला का आयोजन किए तीन चार साल हो गए। अधिकांश व्यापारियों को योजना की सही जानकारी नहीं। जिसके देखत हुए। शासन की महत्वपूर्ण मुद्रा योजना के बारे में जानकारी देने और योजना से लाभान्वित करने व्यापारी लोन मेला आयोजित की मांग की गई। इधर, अग्रणी बैंक प्रबंधक ने लोन मेला आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतीक सिंह और दिनेश मयाणी उपस्थित थे।

Businessman Suicide: Wrote suicide note of first 5 pages, then made a video and said 'sorry'…see Suicide Note…listen VIDEO
Business, Politics

Businessman Suicide : पहले 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा फिर वीडियो बनाकर ‘सॉरी’ बोला…देखें Suicide Note…सुने VIDEO

इंदौर, 26 जुलाई। Businessman Suicide : मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में एक मसाला व्यापारी ने सूदखोरों द्वारा परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र सेन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मूसाखेड़ी इलाके में अपने घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने से पहले, मसाला व्यापारी ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखा और इंदौर पुलिस आयुक्त को अपनी शिकायतों का विवरण देते हुए एक वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मसाला व्यापारी उन तीन ऋणदाताओं के कारण अपनी लंबी परेशानी के बारे में बताते हुए रोते हुए दिखाई दे रहा है, जिनसे उसने 2016 में एक लाख रुपये उधार लिए थे। उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास मूल राशि और 10 प्रतिशत ब्याज भी है, लेकिन ऋणदाता अभी भी उसे चार-पांच लाख रुपये और देने के लिए कह रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। मसाला व्यापारी ने कहा, “मैंने उनका कर्ज़ चुकाने के लिए अपनी दुकान बेच दी, लेकिन फिर भी वे कई और लोगों पर दबाव बना रहे हैं। मैंने सब कुछ खो दिया और यहां तक कि मैं पिछले साल से अपने दो बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं भर पा रहा हूं।

All, Business

एक फीट का जानवर, जो कर देता है कोबरा का काम तमाम

King Cobra Fight Video: किंग कोबरा का नाम सुनते ही आंखों के आगे फन निकाले हुए मौत नजर आती है. धरती के सबसे जहरीले जीवों में किंग कोबरा का नाम शुमार है. एक बूंद जहर ही किसी का काम तमाम करने के लिए काफी है. पलक झपकते ही किंग कोबरा शिकार का नामोनिशान मिटा देता है. लेकिन एक जानवर ऐसा भी है, जिस पर न तो बिच्छू के जहर का असर होता है और ना ही किंग कोबरा के. इसको कोबरा से जरा भी खौफ नहीं है. इस जानवर का नाम है मीरकैट्स. ये छोटे जीव नेवले के परिवार से संबंधित हैं. ये अकसर दक्षिण अफ्रीका के अर्ध-शुष्क और शुष्क क्षेत्रों में पाए जाते हैं. इनका वजन 2 पाउंड तक होता है और ऊंचाई 12 इंच (1 फीट) तक हो सकती है. इनकी नजर, सूंघने की ताकत और सुनने की क्षमता काफी ज्यादा होती है. नहीं होता जहर का असरये छोटी छिपकलियों, बिच्छू, सांपों और उसके अंडों का शिकार करते हैं. इनको ‘वरदान’ है कि कोबरा और बिच्छू के जहर का इन पर कोई असर नहीं होगा. ये उनको भी अपना शिकार बना लेते हैं. चूंकि ये शुष्क क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए जो खाना ये खाते हैं, उसी भोजन से उनको पानी मिलता है. इनकी उम्र 10 से 13 साल के बीच होती है. मीरकैट्स बेहद सामाजिक जीव होते हैं.इनको एक-दूसरे के साथ खेलना पसंद होता है. इनके समूह के हर सदस्य का एक काम होता है, जिसका फायदा सबको मिलता है. बिलों में रहते हैं मीरकैट्सजब ये शिकार करते हैं तो उसकी भी रणनीति बनाते हैं.कुछ साथी शिकार की तलाश करते हैं, कुछ रणनीति बनाते हैं तो कुछ शिकार करते हैं. ये प्रादेशिक जानवर हैं. इनके क्षेत्र का औसत आकार 4 वर्ग मील है. ये उस क्षेत्र में छेद बनाते हैं और खतरा होने पर उसी में छिप जाते हैं. मीरकैट्स बारिश के मौसम में संभोग करते हैं. एक मादा मीरकैट्स 2-5 बच्चों को जन्म देती है. ये बच्चे तब तक मां के साथ बिल में रहते हैं, जब तक वे ठोस खाना खाने के लिए तैयार नहीं हो जाते.