Sports

Sundays on Cycle: On National Sports Day, the sound of bicycle bells echoed in Bilaspur, children and players gave messages of fitness
Chhattisgarh, Sports

Sundays on Cycle : राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिलासपुर में गूंजी साइकिलों की घंटी, बच्चों और खिलाड़ियों ने दिए फिटनेस के संदेश

बिलासपुर, 31 अगस्त। Sundays on Cycle : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आज बिलासपुर की सड़कों पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। फिट इंडिया “Sundays on Cycle” अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली में 300 से अधिक खिलाड़ी और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली ने यह साबित कर दिया कि नया भारत न सिर्फ़ सोच में तेज़ है, बल्कि पैडल पर भी। रैली की शुरुआत PMश्री आत्मानंद विद्यालय, नूतन चौक सरकंडा से हुई और समापन बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया गया। इस मौके पर पूर्व ओलंपियन कोच अजीत इमानुएल लकड़ा और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, युवाओं को प्रेरणा यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित था। उनके जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस देश को फिटनेस, खेल भावना और टीम वर्क की याद दिलाता है। हर पीढ़ी की भागीदारी इस अवसर पर खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक, व्यायाम अनुदेशक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी रैली में सवार हुए। रैली से निकला स्पष्ट संदेश साइकिलों की आवाज़ के साथ गूंजा संदेश – “खेलो, आगे बढ़ो और देश को फिट बनाओ”। बच्चों के चेहरे पर जोश, खिलाड़ियों में गर्व और अधिकारियों की मौजूदगी ने यह साफ किया कि छत्तीसगढ़ में खेल केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि प्राथमिकता बन चुका है।

CM Sai Cabinet Expansion: The much awaited expansion of Vishnudev Sai cabinet in Chhattisgarh...! 3 new ministers took oath... now preparations for division of departments
Chhattisgarh, Sports

CM Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार…! 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ…अब विभागों के बंटवारे की तैयारी

रायपुर, 20 अगस्त। CM Sai Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हुआ। राज्यपाल की मौजूदगी में तीन नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। ये शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित किया गया। शपथ लेने वाले तीन नए मंत्री विभागों का बंटवारा जल्द, कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव तीनों मंत्रियों को आज दोपहर बाद विभागों का आवंटन किया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास फिलहाल जो अतिरिक्त विभाग हैं, वे भी आज बांटे जाएंगे। इसमें शिक्षा विभाग प्रमुख रूप से शामिल है। संभावित विभागों को लेकर चर्चाएं गजेंद्र यादव को शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग मिलने की संभावना जताई जा रही है। गुरु खुशवंत साहब को धर्म, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। राजेश अग्रवाल को परिवहन और खनिज संसाधन विभाग मिलने की अटकलें हैं। संतुलन साधने की कोशिश इस विस्तार के जरिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। तीनों नेता अलग-अलग संभागों से हैं, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा, जिससे राज्य के भौगोलिक प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है।

Father Killed Daughter: Daughter's success became a matter of shame for the father...! A promising tennis player was murdered by her father...broken by the taunts of the villagers, she took this step of suicide
Sports

Father Killed Daughter : बेटी की कामयाबी बना बाप की शर्म…! एक होनहार टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने कर दी हत्या…गांव वालों के तानों से टूटाकर उठाया आत्मघाती कदम

गुरुग्राम, 11 जुलाई। Father Killed Daughter : हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने पूरे शहर और खेल जगत को हिला कर रख दिया। सेक्टर-57 इलाके में एक स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे उस समय हुई जब राधिका अपने घर की पहली मंज़िल पर स्थित किचन में काम कर रही थी। क्या हुआ? पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पिता ने पीछे से आकर राधिका पर रिवॉल्वर से गोली चला दी। गोली लगते ही राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद दीपक यादव ने गुरुग्राम पुलिस थाने जाकर खुद सरेंडर कर लिया और अपना अपराध कबूल कर लिया। एफआईआर में दिए गए बयान के अनुसार, दीपक यादव अपनी बेटी की कमाई और सोशल मीडिया गतिविधियों से परेशान था। “गांव वजीराबाद में जब दूध लेने जाता था, तो लोग कहते थे, ‘बेटी की कमाई खा रहा है’, ‘लड़की ने एकेडमी खोल ली, ये कैसा बाप है।’” दीपक ने यह भी कहा कि बेटी की टेनिस एकेडमी और सोशल मीडिया पर रील्स बनाना उसकी सामाजिक इज्जत को ठेस पहुंचा रहे थे। उसने कई बार राधिका से अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन राधिका ने मना कर दिया। राधिका पहले एक काबिल टेनिस खिलाड़ी रह चुकी थीं और कई राष्ट्रीय स्तर की ट्रॉफियाँ जीत चुकी थीं। लेकिन कंधे में गंभीर चोट लगने के बाद उन्होंने खेल को छोड़कर गुरुग्राम में टेनिस एकेडमी शुरू की थी, जिसमें वह नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रही थीं। मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव बना कारण पुलिस के अनुसार, दीपक यादव पर लंबे समय से सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव बना हुआ था। गांव के लोग लगातार उसे बेटी की आर्थिक सफलता को लेकर ताने मारते थे, जिससे वह कुंठित हो गया था। उसी कुंठा और तनाव ने उसे इस खौफनाक कदम की ओर धकेला। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है, और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। खेल जगत में शोक की लहर राधिका की मौत से खेल समुदाय (Father Killed Daughter) में गहरा शोक है। कई कोच और खिलाड़ी जो कभी राधिका के साथ जुड़े रहे, उन्होंने इसे “प्रतिभा का हत्या” करार दिया है। सोशल मीडिया पर #JusticeForRadhika ट्रेंड कर रहा है। यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक मानसिकता, लिंग आधारित पूर्वाग्रह, और परिवार (Father Killed Daughter) में संवाद की कमी का कड़वा उदाहरण है। जहां एक बेटी परिवार का गौरव बन सकती थी, वहीं वही गौरव एक पिता के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया। यह घटना सोचने पर मजबूर करती है- क्या आज भी बेटियाँ अपने घरों में सुरक्षित हैं?

Hot Air Balloon Accident: Hot air balloon flying in the sky like a ball of fire…8 people died in the accident…Watch the horrifying video here
Accident, Sports

Hot Air Balloon Accident : आग का गोला आसमान में उड़ रहा हॉट एयर बैलून…हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें भयावह VIDEO

प्राया ग्रांडे, 25 जून। Hot Air Balloon Accident : ऊपर आसमान में आग के गोले जैसा उलकापींड… और नीचे धरती पर बिखरी लाशें…ये हादसा ब्राज़ील में कैमरे में कैद हुई है। शनिवार सुबह ब्राज़ील के दक्षिणी इलाके सांता कैटरीना राज्य का एक शहर प्राया ग्रांडे, जहां आसमान में उड़ान भर रहा एक हॉट एयर बलून अचानक आग का गोला बन गया। इस बलून में कुल 21 लोग सवार थे। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि 8 लोगों की उसी पल मौत हो गई।13 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। 8 की मौत 13 गंभीर घायल यह खबर दुखद है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवित बचे लोगों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सांता कैटरीना के गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह हुई। उन्होंने X पर एक पोस्ट में हताहतों की पुष्टि की। मेलो ने लिखा, ‘हम सभी शनिवार सुबह प्राया ग्रांडे में एक गर्म हवा के गुब्बारे से जुड़ी दुर्घटना से स्तब्ध हैं। हमारी रेस्क्यू टीम पहले से ही घटनास्थल पर है।अब तक, हमने आठ मौतों की पुष्टि की है।’ अधिकारियों ने अभी तक हॉट एयर बैलून में आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं की है और जांच शुरू कर दी है। प्राया ग्रांडे पुलिस स्टेशन के अधिकारी टियागो लुईज लेमोस ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया, ‘पायलट, जो जीवित बचे लोगों में से एक है, उसके अनुसार, बॉस्केट के अंदर आग लग गई थी, इसलिए उसने गुब्बारे को नीचे करना शुरू कर दिया, और जब गुब्बारा जमीन के बहुत करीब पहुंच गया तो उसने लोगों को कूदने के लिए कहा। उन्होंने कूदना शुरू किया, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाए। आग की लपटें बढ़ने लगीं और गुब्बारा फिर ऊपर उठने लगा। बाद में सस्पेंशन नहीं होने के कारण यह नीचे गिर गया।’ हॉट एयर बलून अचानक आग

Muay Thai Sports: Big news…! These 2 Muay Thai players from Raipur have increased the pride… left for Asian Championship in Vietnam
Chhattisgarh, Sports

Muay Thai Sports : बड़ी खबर…! रायपुर के इन 2 म्यू थाई खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान…वियतनाम में एशियाई चैंपियनशिप के लिए रवाना

रायपुर, 18 जून। Muay Thai Sports : छत्तीसगढ़ के दो म्यू थाई खिलाड़ी शुभम कुमार निषाद और भावजोत सिंह कोहली वियतनाम में आयोजित सीनियर एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रतियोगिता 20 से 26 जून 2025 तक थाई गुयेन प्रांत में आयोजित होगी। दोनों खिलाड़ी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी, रायपुर के प्रशिक्षु हैं और भारतीय टीम के 29 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। यह दल 19 जून को वियतनाम के लिए रवाना होगा। रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुभम और भावजोत को राज्य म्यू थाई संघ के महासचिव अनीस मेमन, एकेडमी के संचालक अमन यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या अग्रवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी आर्यन पटेल, आदित्य सोलंकी, भार्गवी उइके, शिवानी वर्मा और अन्य खिलाड़ियों के परिजनों ने शुभकामनाएं दीं। इससे पहले, छत्तीसगढ़ म्यू थाई टीम (Muay Thai Sports) ने असम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 26 पदक जीते थे, जिसमें 6 स्वर्ण, 4 रजत, 12 कांस्य और 4 सांत्वना कांस्य शामिल थे। इन पदक विजेताओं में शुभम कुमार निषाद भी शामिल थे। वियतनाम में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में शुभम और भावजोत की भागीदारी छत्तीसगढ़ म्यू थाई के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और राज्य के खेल जगत में एक नई उम्मीद जगाती है।

Sports

Tino Best Autobiography : क्रिकेट कम, ‘प्लेबॉय लाइफ’ ज़्यादा…500+ महिलाओं से रिश्ते…डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर…

नई दिल्ली, 10 जून। Tino Best Autobiography : क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ी से ज़्यादा, अपनी ‘पर्सनल लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में रहे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिनो बेस्ट ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अपनी आत्मकथा “Mind the Windows: My Story” में उन्होंने जो दावा किया है, वो क्रिकेट जगत में कम और ग्लैमर वर्ल्ड में ज़्यादा भूचाल लाने वाला है। 500+ महिलाओं से रिश्ते, डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर टिनो बेस्ट ने दावा किया है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान 500 से 650 महिलाओं के साथ संबंध बनाए। उन्होंने खुद को मजाकिया अंदाज़ में ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ बताया और कहा कि वे दुनिया के सबसे हैंडसम गंजे शख्स (Tino Best Autobiography)हैं। उनका कहना है कि उनका लुक और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। “मैं जहां भी जाता, लड़कियां मेरी ओर आकर्षित होती थीं… और मैं भी उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करता था।” – टिनो बेस्ट क्रिकेट के बाहर की कहानियां भारी पड़ीं करियर पर टिनो बेस्ट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद छोटा रहा। उन्होंने सिर्फ 57 इंटरनेशनल मैच खेले, जबकि उनकी असाधारण फिजिकल फिटनेस और शुरुआती प्रदर्शन से उन्हें लंबा करियर मिल सकता था। कई आलोचकों का मानना है कि उनकी यह “रंगीन लाइफस्टाइल” ही उनके करियर की सबसे बड़ी बाधा बनी। ‘बियॉन्से को भी प्रपोज कर देता’ – आत्मविश्वास या घमंड? टिनो बेस्ट की आत्मकथा में यह लाइन सबसे ज़्यादा वायरल हो रही (Tino Best Autobiography)है – “अगर बियॉन्से भी सिंगल होती, तो मैं जाकर कहता – हाय, मैं टिनो हूं, तुम कौन हो?” यह कथन उनके बेशुमार आत्मविश्वास को दर्शाता है, लेकिन आलोचक इसे महिलाओं के प्रति एक बेहद सतही रवैया भी मानते हैं। क्या यही हैं रोल मॉडल? या सिर्फ सुर्खियों के भूखे ‘स्टार’? टिनो बेस्ट के ये खुलासे खेल भावना, नैतिकता और प्रोफेशनलिज़्म के सवाल उठाते हैं। क्या एक खिलाड़ी का निजी जीवन इतना खुला होना (Tino Best Autobiography)चाहिए कि वह युवाओं के लिए गलत उदाहरण बन जाए? क्या आत्मकथा में इस तरह की डीटेल देना ज़रूरी था?

RCB IPL WIN: What the father said while hugging the grave of his son who lost his life in the Bangalore stampede...? It will shake your heart
Sports

RCB IPL WIN : कब्र से लिपटकर बिलखता पिता…! बेटे की मौत के बाद दिल को झकझोरने वाला दृश्य

बेंगलुरु, 08 जून। RCB IPL WIN : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान भगदड़ हुई थी। इसमें 11 लोगों की जान चली गई और 47 लोग घायल हो गए। इसी हादसे में जान गंवाने वाले 21 साल के भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बीटी लक्ष्मण अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रोते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बीटी लक्ष्मण ये कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ न हो, मैं अब कहीं और नहीं जाना चाहता, मैं भी यहीं रहना चाहता हूं। उन्हें दो लोग उठाने की करते हैं, लेकिन उनका दुख छलक उठता है, उन्होंने कहा कि कोई भी पिता ऐसा दिन न देखे जैसा मैं देख रहा हूं। इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे लक्ष्मण डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमिक लक्ष्मण इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे और अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के बाहर जश्न में शामिल होने आए थे। इसी दौरान भगदड़ मची और हादसे में उनकी जान चली गई। इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची सहित 11 लोगों की मौत हुई। बता दें कि बेंगलुरु में 4 जून को च‍िन्नास्वामी स्टेडियम के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की व‍िक्ट्री परेड से पहले जो कुछ हुआ, उसने तमाम क्रिकेट फैन्स का द‍िल छलनी कर दिया। स्टेडियम के अंदर जश्न चलता रहा, वहीं बाहर लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए जान गंवाते रहे। इस पूरे मामले में सामने आया कि RCB ने इस व‍िक्ट्री परेड के ल‍िए जल्दबाजी की, लेकिन पुल‍िस तैयार नहीं थी। पूरे मामले में हाईकोर्ट को भी दखल देना पड़ा और 10 जून को रिपोर्ट देने की बात कही है। यहां तक BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने तो पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ ल‍िया। इस मामले में सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को भगदड़ का जिम्मेदार माना था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे। बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

National, Sports

RCB Victory Parade Stampede : RCB की जीत का जश्न बना मातम…चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़…11 की मौत…

बेंगलुरु,  04 जून| RCB Victory Parade Stampede : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ऐतिहासिक जीत का उत्सव एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान मची भीषण भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। क्या हुआ था स्टेडियम में? RCB की ट्रॉफी जीत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी टीम को बधाई देने और खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और अचानक अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच (RCB Victory Parade Stampede)गई। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और दम घुटने, चोट लगने से घटनास्थल पर ही कई लोगों की मौत हो गई। प्रशासन की तत्परता, पर सवाल बरकरार घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस व मेडिकल स्टाफ ने समय पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन भीड़ नियंत्रण में विफलता पर अब सवाल उठ रहे हैं।  कहीं कमी तो नहीं रह गई व्यवस्था में? आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास व्यवस्था अपर्याप्त बताई जा रही है अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ने की आशंका (RCB Victory Parade Stampede)थी अब आयोजकों और प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल शोक में डूबा क्रिकेट प्रेमियों का शहर जो उत्सव पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय था, वह अब दर्द और शोक का कारण बन गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Vocal for Local: Good news for the youth of Chhattisgarh...! State government will give Ratna Samman... One year relief in sports coach recruitment... See here
Chhattisgarh, Sports

Vocal for Local : छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए खुशखबरी…! राज्य सरकार देगी रत्न समान सम्मान…खेल कोच भर्ती में एक साल की राहत…यहां देखें

रायपुर, 4 जून। Vocal for Local : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं, खेल और ग्रामीण पर्यटन को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णयों को मंजूरी दी। इन फैसलों का उद्देश्य राज्य के युवाओं को अवसर प्रदान करना, गांवों में रोजगार बढ़ाना और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना है। ‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान’ योजना को मिली मंजूरी राज्य सरकार ने युवाओं के उल्लेखनीय कार्यों को सम्मानित करने के लिए ‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान’ योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। कोच भर्ती के मापदंडों में एक वर्ष की छूट राज्य में खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने हेतु कोचों की भर्ती में भी सरकार ने महत्वपूर्ण लचीलापन दिखाया है। ‘छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30’ को कैबिनेट की स्वीकृति राज्य सरकार ने ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30’ को मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ सरकार के ये निर्णय न केवल युवाओं (Vocal for Local) के सशक्तिकरण और खेल क्षेत्र के विस्तार में मील का पत्थर साबित होंगे, बल्कि राज्य के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक ठोस प्रयास हैं।

Free Gaza Free Palestine: 'Free Gaza' posters on the walls... 7 people arrested... know the matter here
Sports

Free Gaza Poster : दीवारों पर ‘Free Gaza’ के पोस्टर…7 लोगों को किया गिरफ्तार…यहां जाने मामला

संभल/उत्तर प्रदेश, 21 अप्रैल। Free Gaza Poster : संभल जिले में ‘फ्री गाज़ा, फ्री फिलिस्तीन’ लिखे पोस्टर सामने आने से हलचल मच गई है। इन पोस्टरों में मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वे इज़रायली उत्पादों का बहिष्कार करें और फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हों। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब इज़राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर दुनियाभर में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इज़रायली कंपनियों का विरोध तेज नरौली कस्बे में दुकानों की दीवारों पर ‘फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन’ संदेश वाले पोस्टर लगाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले सामने आए इन पोस्टरों में एक खास समुदाय से इजरायली सामान का बहिष्कार करने की अपील भी शामिल थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ये पोस्टर शहर के कई इलाकों में दीवारों और बिजली के खंभों पर चिपकाए गए थे। पोस्टर में लिखा है- ‘Free Gaza Free Palestine Poster’ और साथ ही मुस्लिम समुदाय से इज़रायली कंपनियों के उत्पाद न खरीदने की अपील की गई है। बनियाठेर के थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर सात लोगों की पहचान की गई है। जिन दुकानों की दीवारों पर पोस्टर दिखे, उनके मालिकों से अतिरिक्त जानकारी जुटाई गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आसिम, सैफ अली, रहीस, मतलूब, फरदीन, अरमान और अरबाज के रूप में हुई है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल के संयोजक नितिन शर्मा ने कहा कि पोस्टरों में मुसलमानों से केवल उनके धर्म के लोगों द्वारा संचालित दुकानों से खरीदारी करने का आग्रह किया (Free Gaza Free Palestine) गया है। ये बेहद परेशान करने वाला है। इसका उद्देश्य सांप्रदायिक नफरत फैलाना है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ़ पोस्टर नहीं हैं. ये एक ख़तरनाक मानसिकता को दर्शाते हैं।” प्रशासन सतर्क घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये पोस्टर किस संगठन या व्यक्ति की ओर से लगाए गए हैं। पुलिस ने पोस्टरों को हटवाकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी भड़काऊ तत्व सामने नहीं आया है, लेकिन कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”