India-Pak Ceasefire : BJP विधायक का विवादास्पद बयान…! भारत-पाक सीजफायर पर कह गए ये बात…यहां सुनिए VIDEO

Spread the love

भोपाल, 18 मई। India-Pak Ceasefire : मध्य प्रदेश के मनगवां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नरेंद्र प्रजापति ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को संयुक्त राष्ट्र (UN) के आदेश के तहत बताया। यह बयान विवाद का कारण बना है, क्योंकि भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया था कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बिना यह निर्णय लिया गया था। बहरहाल, रीवा जिले के मनगवां से विधायक नरेंद्र प्रजापति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विवादास्पद बयान

विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर UN के आदेश पर हुआ। इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इससे पहले भी BJP के अन्य नेताओं ने इस तरह के विवादास्पद बयान दिए हैं।

विधायक की सफाई

बयान के बाद विधायक ने सफाई दी कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा कि उनका आशय कुछ और था और बयान को संदर्भ से बाहर पेश किया गया।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

विपक्षी दलों ने इस बयान को लेकर BJP पर निशाना साधा है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा, बीजेपी एमएलए ने जिस तरीके से यह बयान दिया है, उससे स्पष्ट है कि सरकार ने दबाववश यह सब दावे किए हैं। मंत्री-विधायक ही सरकार की पोल खोल रहे हैं। उनका कहना है कि यह बयान सरकार की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों (India-Pak Ceasefire) पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

MLA का विवादों से है पुराना नाता

बता दें कि, नरेंद्र प्रजापति रीवा जिले की रिजर्व सीट मनगवां से 2023 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। भाजपा नेतृत्व ने सिटिंग एमएलए पंचूलाल प्रजापति की टिकट काटकर उन्हें चुनाव लड़ाया था। नरेंद्र पेश से इंजीनियर हैं, लेकिन विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले साल मुख्यमंत्री के बैठक की तस्वीर पर सफेदा पोतकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिससे उनकी काफी किरकिरी हुई। अब सीजफायर पर बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।