ACB EOW Joint Action Breaking

Birthday Celebration: PHE minister cut the cake with sword… BJP targeted… VIDEO
Uncategorised

Birthday Celebration : PHE मंत्री फिर एक बार तलवार से काटा केक… BJP ने लिया निशाने पर… VIDEO

रायपुर, 24 जुलाई। Birthday Celebration : छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर सियासी बवाल मचा है। दरअसल मंत्री अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। कुछ महीने पहले बिलासपुर में ऐसा करने पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बीजेपी बोली-मंत्रियों पर संविधान लागू नहीं होता बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नियम, कानून और संविधान कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर लागू नहीं होता और मंत्री पर तो विशेष रूप से नहीं होता, क्योंकि पिछले साल भी मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अपना जन्मदिन ऐसे ही तलवार से केक काटकर सेलिब्रेट किया था। जबकि दूसरी तरफ आम लोग अगर ऐसा करते हैं, तब तुरंत उन पर कार्रवाई होती है। एक ही राज्य में आम और खास पर अलग-अलग कानून समझ से परे है

Big sensational revelation...! His own PSO announced to contest elections against Congress MLA... know the reason
Raipur

बड़ी सनसनीखेज खुलासा…! Congress MLA के खिलाफ उनके ही PSO ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान…जानें कारण

कोरबा, 24 जुलाई। Congress MLA : इस चुनावी समर में पिछले 12 साल से विधायक का PSO रहे जवान ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया हैं। जवान का दावा हैं कि पिछले साढ़े 4 साल मेें सरकार ने तो काफी बेहतर काम किया, लेकिन विधायक जी ने क्षेत्र में कोई काम ही नही किया। ऐसा सनसनीखेज आरोप Congress MLA मोहितराम केरकेट्टा पर उनके ही PSO कौशल सिंह नेटी ने लगाया है। ऐसे में PSO ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ कांग्रेस पार्टी से ही टिकट की दावेदारी की बात कही हैं। PSO ने कटघोरा विधानसभा से चुनाव लड़ने का किया दावा गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिला के पाली तानाखार सीट से कांग्रेस विधायक मोहितराम केरकेट्टा मौजूदा वक्त में विधायक हैं। एसटी के लिए आरक्षित इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता हैं, लेकिन पिछले साढ़े 4 सालों में हुए विकास कार्यो में उनकी सक्रियता क्षेत्र में नजर नही आई हैं। यही कारण है कि अब उनके ही कटघोरा विधानसभा से विधायक पुरषोत्तम कंवर के पीएसओं कौशल सिंग नेटी ने चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे है। जीं हां यह दावेदारी विधायक पुरषोत्तम कंवर के पीएसओं कौशल सिंग नेटी ने की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पिछले 12 सालों से अलग-अलग विधायको के साथ पीएसओं की ड्यूटी कर रहे हैं। मूूलतः तानाखार विधानसभा क्षेत्र के निवासी कौशल सिंग नेटी ने बताया कि तानाखार के मौजूदा विधायक मोहितराम केरकेट्टा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी काम नही किये। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार काफी अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन तानाखार विधानसभा में विधायक ने कोई भी विकास कार्य इन साढ़े 4 सालों में नही किये। पीएसओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की जनता विधायक के घर जाती हैं, तो उनसे मुलाकात नही हो पाता और ना ही विधायक जी किसी का काॅल उठाते हैं। जिससे क्षेत्र में विधायक को लेकर लोगों में काफी नाराजगी हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन से मिली चुनाव लड़ने की प्रेरणा कांग्रेस विधायक पुरषोत्तम कंवर के पीएसओं कौशल सिंग नेटी से जब ये जानना चाहा गया कि आखिर उन्होने चुनाव लड़ने का फैसला कब और किसकी प्रेरणा से लिया, तब उन्होने बताया कि वह डयूटी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में विधायक के साथ मौजूद थे। अधिवेशन में आगामी चुनाव में युवाओं को मौका दिये जाने की बात सुनी, बस यहीं से उसने अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। PSO कौशल सिंग नेटी ने बताया कि वह टिकट की दावेदारी सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी से ही करेगा। इसके अलावा दूसरे राजनीतिक दल से वो कभी भी टिकट की मांग नही करेगा। विधायक ने PHQ में कर दी शिकायत पिछले दो महीनों से छुट्टी लेकर पाली-तानाखार क्षेत्र में पीएसओं कौशल सिंग नेटी लगातार जनसंपर्क कर रहा हैं। उसने बताया कि वह गोण समाज से आता हैं, उसके परिवार के लोग भी क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय हैं। ऐसे में उसने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जनसंपर्क शुरू कर रखा हैं। PSO कौशल सिंग ने बताया कि क्षेत्र में उसकी सक्रियता बढ़ती देख कांग्रेस विधायक मोहितराम केरकेट्टा परेशान हैं, और उसने पुलिस मुख्यालय में उसकी शिकायत की हैं। पीएसओं ने साफ किया कि उसने चुनाव लड़ने का ठान रखा हैं। रही बात पुलिस मुख्यालय में शिकायत की तो वह बहुत जल्द नौकरी से रिजाइन कर दोबारा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी के लिए लौटेगा। तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा कांग्रेस विधायक के पीएसओं कौशल सिंग नेटी से जब पूछा गया कि अगर कांग्रेस उन्हे टिकट न देकर किसी और को देती हैं, तब क्या निर्णय होगा ? जवाब में कौशल ने बताया कि यदि कांग्रेस उसे टिकट न देकर किसी भी व्यक्ति को टिकट देती हैं, तो वह कांग्रेस के समर्थन में काम करेंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी यदि मोहितराम केरकेट्टा को दोबारा टिकट देती है, तब मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में केरकेट्टा के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। कौशल सिंग नेटी ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए वह सरकारी नौकरी (Congress MLA) छोड़ रहा हैं, ताकि क्षेत्र के विकास और आम लोगों के लिए काम कर सके। बावजूद इसके पार्टी दोबारा क्षेत्र के निष्क्रिय विधायक को टिकट देगी, तो फिर निर्दलीय चुनाव लड़कर उन्हे चुनावी मैदान से बाहर करना होगा।

Rural Assembly MLA: Look at this face carefully...the exploits of this veteran MLA of rural assembly are shocking...know here
Uncategorised

Rural Assembly MLA : ध्यान से देखें इस चेहरे को… ग्रामीण विधानसभा के इस दिग्गज विधायक के कारनामे है चौंकाने वाले…यहां जानें

उदयपुर, 23 जुलाई। Rural Assembly MLA : उदयपुर जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक फूलसिंह मीणा ने 65 साल की आयु में स्नातक की परीक्षा पास कर शिक्षा के क्षेत्र में एक मिशाल कायम की है। विधायक मीणा ने हाल ही में घोषित हुए कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त करते हुए राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र विषय के साथ बीए फाइनल ईयर की परीक्षा पास कर ली है। विधायक फूलसिंह मीणा ने अपनी परिस्थितियों के कारण सातवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन अपनी बेटियों से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर उच्च शिक्षा हासिल की। उनकी बेटियों का कहना था कि जनता के दुख-दर्द, तकलीफ को दूर करने के लिए आप अधिकारियों से तभी समाधान करा पाएंगे जब आप स्वंय शिक्षित होंगे। एक सशक्त जनप्रतिनिधि बनने के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है। बेटियों की इस बात ने विधायक मीणा के मन पर गहरा असर किया और वे नई ऊर्जा के साथ अपनी पढ़ाई में जुट गए। फूलसिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 2013 से लगातार दूसरी बार विधायक हैं। राजनीतिक सूझबूझ से चुना विषय 40 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से पढ़ाई शुरू करने वाले विधायक मीणा ने बहुत ही दूरदर्शिता के साथ अपने विषयों का चयन किया। राजनीति के क्षेत्र सक्रिय होने के कारण उन्होंने राजनीति विज्ञान को चुना, वहीं जनता की समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन की बारीकियों को समझने के लिए लोक प्रशासन विषय को चुना। अपने क्षेत्र की सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए एक विषय के तौर पर समाजशास्त्र का चयन किया. एक जनप्रतिनिधि के तौर पर मीणा की पहचान अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने वाले नेता की रही है। पीएचडी करना चाहते हैं विधायक मीणा विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” अभियान से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी सभी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाई। बाद में उन्हीं बेटियों से प्ररित होकर स्वयं उच्च शिक्षित होने का मन बनाया। मीणा ने कहा यह सब बेटियों के रूप में नारी शक्ति की प्रेरणा से ही संभव हुआ है। मेरी इच्छा है कि मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखकर भविष्य में स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री हासिल करूं। जनप्रतिनिधि का शिक्षित होना उनके कर्तव्य निर्वहन में काफी सहायक सिद्ध होता है। विधायक मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों एवं वार्डों से बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष जयपुर की हवाई यात्रा कराते हैं और उन्हें राजभवन, विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण संस्थान विजिट (Rural Assembly MLA) कराते हैं।

Congress Election Manifesto Committee: Announcement of Congress Election Manifesto Committee and Election Management Committee… Who got the command, see list
Uncategorised

Big Breaking : कांग्रेस ने चुनाव समिति का किया ऐलान…देखें सूची में कौन है शामिल

रायपुर, 23 जुलाई। Big Breaking : कांग्रेस प्रदेश ने चुनाव समिति की घोषणा कर दी गई है। जिसमें अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव सहित 28 लोगों को स्थान दिया गया। कमेटी में 9 मंत्री को शामिल किया गया। उमेश पटेल, अमरजीत भगत और कवासी लखमा को कमेटी में स्थान नहीं मिला। आपको बता दें कि, टिकिट वितरण में अहम भूमिका निभाएगी कमेटी

Amit Shah Meeting: Big news...! 'No Entry' to Nanki Ram in Amit Shah's meeting...? Resentment may cost BJP heavily
Raipur

Amit Shah Meeting : बड़ी खबर…! अमित शाह की बैठक में ननकी राम को ‘No Entry’…? नाराजगी BJP को पड़ सकती है भारी

रायपुर, 23 जुलाई। Amit Shah Meeting : पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोरबा जिले के रामपुर से वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर को अमित शाह की मीटिंग में जाने से रोक दिया गया। इस बात से ननकी राम बिफर पड़े और वह गुस्से में वापस लौट गए। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी नेताओं की मीटिंग ले रहे थे। इस दौरान बोरियाकला में गेट पर ही उन्हें रोक लिया गया और उन्हें कहा गया कि अंदर आने वालों की सूची में आपका नाम नहीं है। आप प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ आदिवासी नेता और विधायक ननकीराम कंवर कार्यालय से वापस अपने निवास को लौट गए।   आपको बता दे कि, अमित शाह का रायपुर दौरा सोमवार को बिल्कुल ही साधारण रहा। ना तो एयरपोर्ट पर ज्यादा फूल-माला दिखा और ना ही पार्टी कार्यालय में तामझाम नजर आया। एयरपोर्ट पर सिर्फ पार्टी अध्यक्ष अरूण साव ही स्वागत के लिए पहुंचे। ना कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा और ना ही नेताओं का रेला नजर आया। मुखर नेता की नाराजगी BJP को पड़ सकती है भारी पार्टी कार्यालय में भी ऐसा ही कुछ आलम दिखा। कार्यालय पहुंचने पर सिर्फ तीन लोगों ने ही गुलदस्ता दिया। शाह ने पार्टी कार्यालय में अपने स्वागत को सिर्फ 18 सेकंड में ही निपटाया और फिर सीधे मीटिंग रूम की तरफ बढ़ गये। आगे-आगे अमित शाह, उनके पीछे रमन सिंह, नारायण चंदेल और पवन साय। नंदकुमार साय भी अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ संगठन में बात रखते रहे हैं, जिसे लेकर पार्टी नाराज चल रही थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। गृहमंत्री की बैठक में रोके जाने को लेकर ननकीराम कंवर की नाराजगी बीजेपी को भारी पड़ सकती है। ऐसे हालात में ननकीराम कंवर यदि अब कांग्रेस का दामन थाम लेते हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय अन्य शामिल रहे। बैठक के मद्देनजर पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा का खास इंतजाम (Amit Shah Meeting) किया गया।

MLA's Resignation: MLA Pramod Sharma left the support of Jogi Congress…said – now I am independent…listen VIDEO
Uncategorised

MLA’s Resignation : MLA प्रमोद शर्मा ने छोड़ा जोगी कांग्रेस का साथ…बोले- अब मैं स्वतंत्र…सुने VIDEO

रायपुर 22 जुलाई 2023। MLA’s Resignation : इलेक्शन का असर शुरू हो गया है। इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है। JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी को भेजे अपने इस्तीफे में पूरी बातें लिखी है। उन्होंने कहा है कि कल विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन था। जोगी कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के नाते, मैं कल तक सदन में जोगी कांग्रेस के विधायक के तौर पर मौजूद था, लेकिन आज मैने रेणु जोगी को इस्तीफा भेज दिया है। अब मैं स्वतंत्र हो गया है। चर्चा है कि प्रमोद शर्मा भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में JCCJ और बीएसपी ने साथ-साथ चुनाव लड़ा था और सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। पांच सीटें जोगी कांग्रेस ने जीती थी, जबकि दो सीट बीएसपी के खाते में आयी थी। जोगी कांग्रेस की 5 सीटों में अजीत जोगी और देवव्रत सिंह का निधन हो गया। ये दोनों सीटें उपचुनाव में कांग्रेस के खाते में गयी। वहीं धर्मजीत सिंह को पार्टी से जोगी कांग्रेस ने बाहर कर दिया, जबकि प्रमोद शर्मा अब इस्तीफा देने वाले हैं। ऐसे में अब जोगी कांग्रेस की एक मात्र विधायक रेणु जोगी ही इस पार्टी में बचेंगी। खबर ये भी है कि आज प्रमोद शर्मा और धर्मजीत सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में पार्टी की तरफ से अधिकृत जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन चर्चा है कि प्रमोद शर्मा और धर्मजीत सिंह दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 2018 में उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जेसीसीजे) से चुनाव लड़ा था और बलौदाबाजार से विधायक बने थे। इससे पहले विधानसभा शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा था कि उन्हे जनता कांग्रेस पार्टी छोड़ना है, विधानसभा सत्र समाप्‍त होते ही पार्टी से इस्‍तीफा दें दूंगा। किस पार्टी में जाएंगे, पूछे जाने पर कह- देखते हैं। हालांकि चर्चा है कि भाजपा से उनकी बात हो गयी है। अमित शाह की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अमित के साथ प्रमोद शर्मा की लड़ाई 10 महीने पहले खुलकर सामने आई। तब पार्टी विरोधी होने की बात कहकर जनता कांग्रेस के एक और विधायक धर्मजीत सिंह को निकाल दिया गया था। जिस वक्त धर्मजीत सिंह को पार्टी से निकाला गया, तब ये बात भी सामने आई कि प्रमोद शर्मा और धर्मजीत सिंह मिलकर पार्टी का भाजपा के साथ विलय की कोशिश में थे। इसको रोकने के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया कि धर्मजीत को पार्टी से निकाला।

Blow to BJP: Big dent in Congress in Bundelkhand…Dharmendra Katare joined hands with his army…Former CM Kamal Nath gave membership
Uncategorised

Blow to BJP : बुन्देलखण्ड में कांग्रेस की बड़ी सेंध…धर्मेंद्र कटारे अपनी फौज के साथ थामा ‘हाथ’ का साथ…पूर्व CM कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

भोपाल, 22 जुलाई। Blow to BJP : दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे के पति धर्मेंद्र कटारे आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। करीब 454 वाहनों के काफिले के साथ वे दमोह से भोपाल पहुंचे। उनके साथ बटियागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष मंगल कुशवाहा सहित जनपद पंचायत सदस्य, कई सरपंच भी कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराई। पीसीसी में धर्मेंद्र कटारे ने कहा मैं कमलनाथ जी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। हमारे साथ दमोह जिले के कई जनप्रतिनिधि आज कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं आने वाले समय में हम कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर धर्मेंद्र कटारे ने कहा चुनाव लड़ने लड़ाने का काम पार्टी नेतृत्व को करना है। पार्टी जो निर्णय लेगी हम उसके अनुसार काम करेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सच्चाई का साथ देना है, जो लोग सच्चाई नहीं जानते हैं। उनको सच्चाई बताना है 15 महीने की सरकार में कई विकास के कार्य हुए। जनता के हित में फैसले लिए गए, लेकिन बीजेपी ने साजिश कर कांग्रेस को तोड़कर सरकार गिराई गई। वही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको किसान युवा और बेरोजगारों की चिंता नहीं है। आज तेजी से घोषणों की मशीन चल रही है।

ABVP Beating: Hooliganism of ABVP students… Kicked and punched in the university… Vice Chancellor brutally killed…VIDEO
Politics

ABVP Beating : ABVP छात्रों की गुंडागर्दी…यूनिवर्सिटी में चले लात घूंसे…कुलपति को बेरहमी से मारा…VIDEO

गोरखपुर, 22 जुलाई। ABVP Beating : खबर गोरखपुर से है जहां ABVP छात्रों ने दरोगा से मारपीट की फिर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार के साथ मारपीट की है। पूरा मामला समझते है ABVP के छात्र फीस वृद्धि को लेकर और अपनी माँगों को लेकर प्रदर्शन धरना दे रहे छात्रों ने पुलिस और यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार से मारपीट की पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। सीएम yogi adityanath का क्षेत्र है जहां से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस वीडियो की चर्चा है ट्विटर पर लगातार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता इस वायरल वीडियो को पोस्ट कर रहे है और सीएम योगी पर निशाना साध रहे है। वही समाजवादी पार्टी ने ट्विट करते हुए लिखा “भाजपा संरक्षित छात्रों की गुंडई उजागर ! गौरतलब है कि, सीएम सिटी गोरखपुर में विश्विद्यालय परिसर में एबीवीपी के छात्रों ने किया हंगामा किया साथ ही कुलपति और पुलिस से की मारपीट। भाजपा सरकार के संरक्षण में उन्हीं के समर्थित लोग लगातर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर रहे है।फ़िलहाल पुलिस मामले में जुट गई है। आपको बता दे कि एक हफ्ते पहले भी छात्रों ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ से मारपीट की थी

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Uncategorised

Dismissed Breaking : बड़ी खबर…! सरकार ने इस मंत्री को किया बर्खास्त…CM की अनुशंसा को राज्यपाल ने दी मंजूरी

राजस्थान, 21 जुलाई। Dismissed Breaking : राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने गुढ़ा को राज्य मंत्री पद से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकार कर लिया है। राजेंद्र गुढ़ा ने क्या कहा था? मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें मणिपुर की बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरा और कहा कि हमें स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहे हैं, जिस तरह से राजस्थान में महिलाओं पर (Dismissed Breaking) अत्याचार बढ़े हैं, हमें मणिपुर के बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

BJP Poster Bar: For the first time, the ruling party decorated the city for the opposition… See how the BJP got the posters to welcome Priyanka Gandhi…
Uncategorised

BJP Poster Bar : पहली बार सत्ता पक्ष ने विपक्ष के लिए सजाया शहर…देखिए प्रियांका गांधी के स्वागत के लिए पोस्टरों से कैसे पाटा BJP…

ग्वालियर, 21 जुलाई। BJP Poster Bar : प्रियंका गांधी आज ग्वालियर में प्रियंका गांधी का ऐतिहासिक स्वागत होगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के लिए PCC चीफ कमलनाथ के निर्देश पर स्वागत की अभूतपूर्व तैयारियां की गई है, लेकिन सत्तापक्ष भी कम तैयारी नही कर रखी है। प्रियंका गांधी के स्वागत में चारों और BJP ने भी बैनर पोस्टर लगा रखे है।आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रही हैं। प्रियंका गांधी के दौरे के पहले ग्वालियर में लगाए प्रियंका के स्वागत के लिए इस तरह अनोखे पोस्टर लगाकर निशाना साधा है।लिखा है, प्रियंका मुस्कुराइए, आप मध्य प्रदेश में है।प्रियंका गांधी जी मुस्कुराइए, आप मध्यप्रदेश में है, जहां 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी है। लाड़ली बहना को 1000 रुपए मिल रहे है। किसानों को कर्जमाफी का झांसा नहीं, ऋण ब्याज माफी का पैसा सरकार दे रही है। सबसे ज्यादा गरीबी घटी है। विकास दर 19.76% है। बेरोजगारी भत्ता का झांसा नहीं बल्कि सीखो कमाओ योजना है। योजनाएं बंद नहीं बेहतर हो रही है। बिटिया बोझ नहीं देवियां है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लखपति बेटी पैदा हो रही है। बुजुर्ग अब हवाई यात्रा से तीर्थदर्शन कर रहे है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर सभा होगी। जिसमें 2 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा है। चुनावी साल में मप्र में प्रियंका गांधी का यह दूसरा दौरा है। प्रियंका इससे पहले जबलपुर आई थी