April 2024

Murder of Daughter: A hair-raising incident from Surguja...! Daughter used to roam with boys…Father cut her throat with an axe. Death
Uncategorised

Murder of Daughter : सरगुजा से रोंगटे खड़े करने वाली वारदात…! बेटी लड़कों के साथ घूमती थी…पिता ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला मौत

रायगढ़, 13 अप्रैल। Murder of Daughter : शनिवार को सरगुजा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। पिता अपनी बेटी के एक लड़के के साथ घूमने से नाराज था। कमलेश्वरपुर थाना पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पिता चंदन मांझी सरभंजा गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपनी बेटी वास्पति मांझी को दूसरे लड़कों के साथ घूमने को लेकर चिल्ला रहा था। चंदन को नशे में चिल्लाते देख उसकी पत्नी अनिता मांझी अपनी बेटी को बचाने आयी। जब उसकी पत्नी ने उसे रोका तो चंदन और ज्यादा गुस्सा हो गया। चंदन मांझी ने अपनी पत्नी से कहा कि, वास्पती उसका बेइज्जती करा रही है। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर चंदन ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठा ली। उसने बेटी की गर्दन और चेहरे पर हमला किया जिससे गला कटने से वास्पती की मौके पर ही मौत हो गई। मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट बेटी का शव देख मां सन्न रह गई थी। वह कमलेश्वरपुर थाने पहुंची और पूरी कहानी बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर लिया। चंदन तब अपने घर में ही था। पुलिस ने बताया कि वास्पति का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। जिस कुल्हाड़ी से उसकी हत्या की गई, उसे भी जब्त कर लिया गया है। नाबालिग बेटी की शादी में लगा था चंदन  मिली जानकारी के अनुसार वास्पति मांझी 8वीं कक्षा की (Murder of Daughter) छात्रा थी। पढ़ाई करने के साथ साथ वह दूसरों के घरों में काम भी किया करती थी। पिता चंदन अपनी नाबालिग बेटी की के लिए लड़की तलाश कर रहा था। वह जल्द ही उसकी शादी करना चाहता था।  इस मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक शर्म,  AASI डेविड मिंज, 112 वाहन चालक कीर्ति की टीम शामिल थी।

Construction Site: Heart-wrenching incident...! 5 year old girl raped and then strangulated to death...20 laborers interrogated
Uncategorised

Construction Site : दिल दहला देने वाली वारदात…! 5 साल की बच्ची से रेप के बाद मुंह दबाकर हत्या…20 मजदूरों से पूछताछ

पणजी, 13 अप्रैल। Construction Site : गोवा के वास्को में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया गया, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना दक्षिण गोवा के वास्को में कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार सुबह की है। यहां 5 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सुनीता सावंत ने बताया कि बच्ची वडेम इलाके में निर्माण स्थल पर बेहोश मिली थी। इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिन मजदूरों को हिरासत में लिया गया है, उनमें ज्यादातर आसपास के रहने वाले हैं। दक्षिण गोवा की एसपी सुनीता सावंत ने बताया कि गोवा के वास्को में पांच साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था, जिसके बाद उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ (Construction Site) के लिए बिल्डिंग में काम करने वाले करीब 15-20 मजदूरों को हिरासत में लिया है। वास्को पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 302, POCSO एक्ट और गोवा चिल्ड्रेन एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Letter Vaar: Chandrashekhar Shukla wrote an open letter to Rahul Gandhi…! Questions asked on three issues…see letter here
Uncategorised

Letter Vaar : चंद्रशेखर शुक्ला ने लिखा राहुल गांधी को खुला पत्र…! तीन मुद्दों पर पूछे सवाल…यहां देखें Letter

रायपुर, 13 अप्रैल। Letter Vaar : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बस्‍तर दौरे से पहले झीरम का मुद्दा गरमाता नजर आ रहा है। एक पूर्व कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को खुला पत्र लिखा है। इसमें राहुल गांधी से कई तीखे सवाल किए गए हैं। राहुल गांधी को यह लेटर छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्‍ला ने लिखा है। शुक्‍ला ने हाल ही में बीजेपी ज्‍वाइन कर लिया है। राहुल गांधी को लिखे पत्र में शुक्‍ला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा में आपका स्वागत है। कांग्रेस का पूर्व कार्यकर्ता होने के नाते कुछ प्रश्न जो सदैव मुझे परेशान करते रहे आपसे करना चाहता हूं, आपेक्षा, आगृह है आप जवाब देंगे। मेरा यह मानना है झीरम घाटी का नरसंहार कांग्रेस के नेताओं की आपसी खूनी रंजिश की परीणिती है जिसमें शहीद विद्या भैय्या, शहीद नंद कुमार पटेल, शहीद महेन्द्र कर्मा जी और शहीद उदय मुदलियार सहित 31 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहादत देनी पड़ी थी। मेरा शहीद उदय मुदलियार के परिवार से भी आग्रह है कि राजनांदगांव चुनाव के प्रत्याशी भूपेष बघेल को सबूत को सार्वजनिक करने का आग्रह करें।

Congress: Election steering committee of 110 leaders declared for Korba...! View Jumbo List
Uncategorised

Congress : कोरबा के लिए 110 नेताओं की चुनाव संचालन समिति घोषित…! देखें जंबो सूची

रायपुर, 12 अप्रैल। Congress : कांग्रेस लोकसभावार चुनाव संचालन समिति की ऐलान कर रही है। कांग्रेस ने जांजगीर के बाद अब कोरबा लोकसभा के लिए भी संचालन समिति का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा के लिए संचालन समिति में 110 नेताओं को शामिल किया है। पूर्व विधायक बोधराम कंवर के नेतृत्व में संचालन समिति का गठन किया गया है। संचालन समिति में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का नाम भी शामिल है। कोरबा लोकसभा स्तरीय संचालन समिति में 110 नेता शामिल, जिसमें पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, और अन्य कांग्रेस नेता शामिल (Congress) है।

Uncategorised

Naxali ki Kartut : दुखद…! नक्सलियों की कायराना करतूत…निर्दोष ग्रामीण को दे दी दर्दनाक मौत…कमजोर दिलवाले ना देखें तस्वीर

बीजापुर, 12 अप्रैल। Naxali ki Kartut : माओवादियों की लगाई प्लांट प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गई।घटना मिरतुर थाना क्षेत्र की है। एसपी जितेंद्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मुन्ना भारती डुमरीपालनार से गंगालूर जा रहा था। इस दौरान डुमरीपालनार के नजदीक माओवादियों के लगाई प्लांट प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मुन्ना भारती बस्तर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के देवड़ा गांव का रहने वाला था। CM प्रवास के दौरान नक्सलियों की कायराना करतूत। नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर एक निर्दोष मजदूर की हुई दर्दनाक मौत। डुमरीपालनार से गंगालूर की तरफ जा रहा था 40 वर्षीय मुन्ना भारती। इसी दौरान डूमरीपालनार के नजदीक IED की चपेट में आए मुन्ना। मुन्ना बस्तर जिले के बकावंड थानाक्षेत्र के देवड़ा गांव के थे निवासी। मिरतुर थानाक्षेत्र का मामला। SP जितेंद्र यादव ने दी घटना की (Naxali ki Kartut) जानकारी।

Liquor Scam ka Satta App: Soumya Chaurasia's bail hearing...? Know what was the decision
Uncategorised

Liquor Scam ka Satta App : सौम्‍या चौरसिया की जमानत पर हुई सुनवाई…? जानिए क्‍या हुआ फैसला

रायपुर, 12 अप्रैल। Liquor Scam & Satta App : महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी चंद्रभूषण वर्मा और नितिन टिबरेवाल के साथ कोयला घोटाले में आरोपी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर विशेष अदालत में सुनवाई हुई। विशेष अदालत ने निलंबित पुलिसकर्मी चंद्रभूषण वर्मा की याचिका खारिज की, वहीं महादेव सट्टा एप के दूसरे आरोपी नितिन टिबरेवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला 15 अप्रैल को आएगा। वहीं कोयला घोटाले में आरोपी सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला 16 अप्रैल को आएगा। शराब और कोयला घोटाला के आरोप में जेल में बंद मुख्‍यमंत्री सचिवालय की पूर्व उप सचिव सौम्‍या चौरसिया के जमानत आवेदन पर भी आज कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 16 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। वहीं, महादेव गेमिंग एप में गिरफ्तार निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी, जबकि एक अन्‍य आरोपी नितेश की जमानत पर 15 अप्रैल तक के लिए कोर्ट (Liquor Scam & Satta App) ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

CG Liquor Scam: Along with Anwar-Arvind, Tripathi also on ACB remand till 18
Uncategorised

CG Liquor Scam : अनवर-अरविंद के साथ त्रिपाठी भी 18 तक एसीबी की रिमांड पर

रायपुर, 12 अप्रैल। CG Liquor Scam : कांग्रेस शासन में हुए शराब घोटाले के मुख्य आरोपी रहे निलंबित आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को एसीबी ईओडब्लू ने आज विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में पेश किया गया। एपी को एसीबी ने गुरूवार सुबह बिहार पुलिस की मदद से गोपालगंज में गिरफ्तार किया था।एसीबी ने तीनों को एक साथ 18 अप्रैल तक के लिए रिमांड मांगा है।इससे पहले अनवर,अरविंद को दो बार रिमांड मिल चुकी है। एसीबी का कहना है कि अब तक की पूछताछ में अनवर,अरविंद ने कोई सहयोग नहीं किया है। अब तीनों से एक साथ पूछताछ की जानी है। एसीबी, कुछ प्रश्नों का एक साथ और कुछ का अलग अलग जवाब चाहती है। दोनों पक्ष के वकीलों की दलालों के बाद  जज श्रीमती निधि ने 18 अप्रैल तक एसीबी रिमांड (CG Liquor Scam) पर भेज दिया ।

Road Accidents: BJP leaders were sitting on two wheelers outside the Lok Sabha office…! The stunting of the students took place... 2 died tragically on the spot, 1 was in critical condition.
Uncategorised

Road Accidents : बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के बाहर दो पहिया वाहनों पर बैठे हुए थे नेता…! छात्रों की स्टंटबाजी ने लिया चपेटे में…2 की मौके पर दर्दनाक मौत 1 की हालत गंभीर…देखें VIDEO

गुना, 12 अप्रैल। Road Accidents : मध्य प्रदेश के गुना में फ्लाइंग एकेडमी के छात्रों की स्टंटबाजी के चलते BJP के दो वरिष्ठ नेताओं की मौत हो गई थी। अब हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जांच में पता चला कि ट्रेनी पायलट्स शराब के नशे में कार चला रहे थे। इसी बीच बीयर कैन गिरकर ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई और कार कंट्रोल नहीं हो पाई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बाइक पर बैठे दो बीजेपी नेता चपेट में आ गए। फुटेज में कार के आगे घिसटती दिखी बाइक ROAD RASH से जुड़े मामले में फ्लाइंग एकेडमी के युवकों ने हादसे को अंजाम दिया था। युवक शराब के नशे में कार से स्टंट कर रहे थे। बीजेपी नेता कमलेश यादव, आनंद मगराना और मनोज धाकड़ बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के बाहर अपने दो पहिया वाहनों पर बैठे हुए थे। तभी तेज गति में सामने से आ रही SEDAN (कार) TS 08 JB 5420 ने उन्हें टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक 200 मीटर तक उछलकर दूर जा गिरी और उसके दो टुकड़े हो गए। हादसे में सरपंच संघ के अध्यक्ष कमलेश यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।  ब्रेक पैडल के नीचे फंस गई कैन वहीं, भाजपा के जिला मंत्री आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ की इलाज के दौरान मौत हो गई। किरार धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष व बीजेपी नेता मनोज धाकड़ को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया। हादसे की खबर मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. ज्योतिरादित्य ने डॉक्टर्स से चर्चा करने के बाद घायल मनोज धाकड़ के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए थे। गुना में फ्लाइंग एकेडमी के ट्रेनी पायलट्स की लापरवाही से हुए सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत के बाद मातम पसर गया। भाजपा जिला मंत्री आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ के शव को बीजेपी के ध्वज में लपेटकर अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम भाजपा नेता शामिल हुए। सिंधिया मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार तक रुके। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई, आप दोनों की कमी हमेशा खलेगी। ॐ शान्ति” सड़क हादसे में बीजेपी नेता आनंद रघुवंशी ‘मगराना’ एवं कमलेश यादव की मौत हो गई थी। वहीं, मनोज धाकड़ को इंदौर में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट अस्पताल में देखरेख कर रहे हैं। हादसे के आरोपी ट्रेनी पायलट्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ HIT AND RUN का मामला दर्ज किया गया है।  शहर के लोगों ने बताया कि सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। रात होते ही युवा अपने वाहनों को लेकर सुनसान सड़कों को रेसिंग जोन में तब्दील कर देते हैं। रेसिंग बाइक और कार से स्टंट करना युवाओं का शौक हो गया है। बेकाबू स्पीड को नियंत्रित कर पाना पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है।

FIR on Mahant: Leader of Opposition repented… folded hands… said – I do not want to say anything against Modi ji… please tell him these things…! listen to the video
Uncategorised

FIR on Mahant : नेता प्रतिपक्ष ने किया तौबा…जोड़ लिए हाथ…बोले- मैं मोदी जी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता..ये बातें उन्हें बता दीजियेगा…! सुनिए VIDEO

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 12 अप्रैल। FIR on Mahant : चरणदास महंत ने मोदी के खिलाफ बयान देने से तौबा कर लिया है। महंत ने हाथ जोड़कर मीडिया के सामने कहा है कि वो अब मोदी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। दरअसल पिछले सप्ताह मंगलवार को भूपेश बघेल की नामांकन रैली में चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी भाषा में मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया था। इस मामले में शिकायत चुनाव आयोग में की गयी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर हेट स्पीच मामले में चरणदास महंत के खिलाफ राजनांदगांव में मामला दर्ज किया गया था। लिहाजा अब महंत ने मोदी के खिलाफ किसी भी तरह के बयान देने से परहेज कर लिया है। महंत गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर थे। इस दौरान जब पीएम मोदी के खिलाफ उनके बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गयी, तो उन्होंने कहा कि वो अब इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहते। क्या हुआ था विवादभूपेश बघेल की नामांकन सभा के दौरान महंत ने मंच से अपने संबोधन में कहा था कि भूपेश बघेल ला बहुमत से जिताया ताकि तुहर रक्षा करे। आने वाले दिन मा तुम्हर मन बर खड़े रह सके, चाहे दाई-बहिनि मन के इज्जत के सवाल हो, चाहे किसान, नौजयान मन के इज्जत के सवाल होए, एक संरक्षक चाहिए जा अच्छा लाठी धर के मार सके। नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अगर कोई बड़े हो सकथे तो तुम्हर सांसद हा सकये। बाकि मन सिधवा-सधवा है। और ये देवेन्द्र भी खड़े हो सकये। शिव लाठी धरे रहिस का ? हमन ला लाठी धरईया आदमी चाहिए। नरेन्द्र मोदी के मुड फोडड्या आदमी चाहिए अउ ओला रात दिन तंग करके चीन भेजईया आदमी चाहिए।तय फिट हस तेकर बर प्रार्थना करत हव भारी बहुमत से जिताया। सार्वजनिक मंच से दिये गये इस संबोधन के बाद भाजपा ने तीखी नाराजगी जतायी थी। ओम पाठक सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सचिव केन्द्रीय अनुशासन समिति भारतीय जनता पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत प्रेषित कर आदर्श आचरण संहिता के तहत उचित कार्यवाही करने हेतु मांग की थी। शिकायत पत्र में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के विरूद्ध हेट स्पीच किए जाने के सबंध में शिकायत के साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 499, 503 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) एवं आदर्श आचरण संहिता की कंडिका 3.8.2 के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्र आयोग को प्रेषित किया गया था। हालांकि फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चरणदास महंत के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

Big Liquor Seized: Big breaking…! Liquor worth Rs 10 lakh found in accountant's house
Uncategorised

Big Liquor Seized : बिग ब्रेकिंग…! अकाउंटेंट के घर में मिली 10 लाख की शराब

कानपुर, 12 अप्रैल। Big Liquor Seized : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अकाउंटेंट के घर में दस लाख रुपये कीमत की शराब मिली है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर शराब की इतनी पेटियां कहां से आईं। इतनी शराब इकट्ठी करने के पीछे मकसद क्या था। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस समय चुनावी माहौल है। ऐसे में पुलिस सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर बीती रात मकड़ी खेड़ा इलाके में छापा मारकर एक घर से 10 लाख की शराब बरामद की। पुलिस का कहना है कि यहां अखिलेश्वर नाम के अकाउंटेंट के घर में यह शराब रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने शराब की जो पेटियां बरामद की हैं, उनमें अंग्रेजी शराब की 300 बोतलें रखी हुई थीं। चुनाव की घोषणा होने के बाद से पुलिस टीमें पूरे शहर में सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही हैं। कार्रवाई को लेकर एसीपी ने क्या बताया? इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी अखिलेश्वर को हिरासत में ले लिया है। इस पूरे मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। एसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। चुनावी माहौल के बीच इतनी शराब किस मकसद से इकट्ठी की, इसको लेकर अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।