April 2024

Chemistry of PM Modi and CM Yogi...! Respect towards each other is exemplary... see one such scene VIDEO
Uncategorised

PM Modi और CM Yogi की केमिस्ट्री…! एक-दूसरे के प्रति सम्मान अनुकरणीय… देखिये ऐसा ही एक नजारा VIDEO

हरदोई, 09 अप्रैल। PM Modi और CM Yogi के बीच की केमिस्ट्री से पूरा देश वाकिफ है। एक-दूसरे के प्रति सम्मान और विनम्रता का भाव इस केमिस्ट्री को लोगों के लिए अनुकरणीय बनाता है। मंगलवार को पीलीभीत में जनसभा के दौरान भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया जब दोनों की यह केमिस्ट्री मीडिया के कैमरों में कैद हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे योगी को रैली में भाषण देने के लिए पुकारा जाता है तो वह अपनी कुर्सी से उठ खड़े होते हैं। वह पीएम मोदी की कुर्सी के पीछे से डायस की तरफ बढ़ते नजर आते हैं। इसी बीच मोदी योगी का हाथ पकड़कर इशारा करते हैं कि पीछे से नहीं आगे से ही चले जाइए। इस पर योगी तेजी के साथ आगे से ही डायस की तरफ बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर यूजर्स मोदी और योगी की कैमिस्‍ट्री पर चर्चा कर रहे हैं। अपने भाषण (PM Modi) के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, पहले वोट गलत हाथों में जाता था तो किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली सरकारें आती थीं। क्‍या कोई सोचता था कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो पाएगा, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में यह संभव हो पाया है। दस वर्ष में हमने बदलते भारत में हमने देखा है। यह आपके एक वोट की कीमत ने किया है। आपका वोट गलत हाथों में जाता था तो भ्रष्टाचार में संलिप्त, सुरक्षा- नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली, आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाली, देश में उपद्रव करवाने वाली और अन्नदाता किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली सरकारें आती थीं।

Big Murder: Gruesome murder...! 'Mother' was stabbed 70 times with a knife...continued to be tattooed even after her death...the reason is not shocking but is thought provoking...know here
Uncategorised

Big Murder : वीभत्स हत्या…! ‘मां’ को 70 बार चाकू से गोदा…मौत हो जाने के बाद भी गोदता रहा…कारण चौंकाने वाला नहीं बल्कि सोचने वाली है…यहां जानें

नई दिल्ली, 09अप्रैल। Big Murder : अमेरिका के फ्लोरिडा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां की चाकू से 70 बार गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मां की हत्या करने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन किया और हत्या की जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी का कबूलनामा सुनकर तब चौंक गई, जब उसने हत्या के पीछे की वजह का खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि बेटा कॉलेज का होनहार छात्र है और अपनी मां के साथ उसका कोई पुराना विवाद भी नहीं है। पुलिस ने कहा, फ्लोरिडा में 21 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर अपनी मां पर चाकू से 70 से अधिक बार वार किया। वह मां की मौत हो जाने के बाद भी चाकू गोदता रहा। उसने तेज धारदार चाकू से मां के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। आरोपी की पहचान इमैनुएल ‘मैनी’ एस्पिनोजा के रूप में हुई, जो फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में पढ़ता था। पुलिस की बताई कहानी के अनुसार, एस्पिनोज़ा जब घर पहुंचा तो उसकी मां किसी रिश्तेदार से फोन पर बात कर रही थी। जब महिला ने दरवाजा खोला तो जींस और काले रंग की शर्ट पहने एस्पिनोज़ा ने चाकू को पीठ पर छिपाए रखा था। जैसे ही उसकी मां कुछ बोलती, एस्पिनोज़ा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। शेरिफ जुड ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “उसने सामने का दरवाजा खटखटाया और जब मां ने सामने का दरवाज़ा खोला, तो उसने उसे चाकू मारना शुरू कर दिया। वह उससे दूर भागी, लेकिन उसने उस पर तब तक वार किया जब तक वह गिर कर मर नहीं गई। हत्या की वजह हत्या के बाद एस्पिनोज़ा ने 911 पर कॉल किया और अपराध कबूल कर लिया। अपनी मां से बेहद प्यार का दावा करते हुए उसने आरोप लगाया कि उसकी मां बचपन से उसे परेशान करती थी, इससे त्रस्त होकर उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि महिला प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रही है, उसका अपने बेटे के साथ किसी विवाद का कोई इतिहास नहीं रहा है। होनहार छात्र रहा आरोपी पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि आरोपी बेटे का मानसिक बीमारी (Big Murder) या नशे में रहने का कोई इतिहास नहीं है। वह स्कूल में होनहार छात्र रहा है। ऐसे में पुलिस मामले को संदेह मानकर चल रही है। फिलहाल आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Charandas Mahant's objectionable comment again regarding PM Modi...! Listen what he said VIDEO
Uncategorised

PM Modi को लेकर चरणदास महंत की फिर आपत्तिजनक टिप्पणी…! सुनिए क्या कहा VIDEO

जांजगीर चाम्पा, 09 अप्रैल। PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर देशभर में चर्चा में आए छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने एक अब मोदी को डिफाल्टर कहा है। बताते चले कि, पिछले सप्ताह नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर संसद में लाठी से फोड़ सकने वाला सांसद चुनने की सलाह लोगों को दी थी। इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासत हुई और आखिरकार महंत को अपने बचाव में बयान जारी करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी आज सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। चरण दास महंत ने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की बात हो। और ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता डिफॉल्टर मानती है। इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पिछले मंगलवार को राजनांदगांव में कई विवादित बयान दिए। नामांकन के बाद सभा को संबोधित करते हुए श्री महंत ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए कहा कि, ऐसे लोगों को जूते मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ दिया। उन्हें कभी भी पार्टी में वापस नहीं लेना चाहिए। PM का सर फोड़ने की कही बात चरणदास महंत ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी के खिलाफ उठाने पकड़ने वाला आदमी चाहिए। PM Modi का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए। जिंदल पर भी भद्दी टिप्पणी चरणदास महंत ने उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर भी अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि, जिंदल ने रायगढ़ क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ की ऐसी-तैसी कर दिया, ऐसे लोगों को जूता से मारना चाहिए। भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है।

Maharashtra Elections: Appointment of observers for elections...! Bhupesh Baghel-TS given important responsibility... see the list here
Uncategorised

Congress Seva Dal : जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित… पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे संलिप्त

बालाघाट, 08 अप्रैल। Congress Seva Dal : कांग्रेस अपने नेताओं को लगातार खो रही है। इसी बीच अब कांग्रेस द्वारा लोगों को निष्कासित भी किया जाने लगा है। खबर आ रही है कि कांग्रेस सेवादल द्वारा जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी पर कार्रवाई की गई है। इसके चलते सौरभ को कांग्रेस सेवादल से निष्कासित कर दिया गया है। ये कार्रवाई कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश खरे द्वारा की गई है। भरा निर्दलीय नामांकन कांग्रेस नेताओं के यूं कांग्रेस छोड़ने से भी कांग्रेस को काफी असर हुआ था। वहीं अब खबर आ रही है कि कांग्रेस सेवादल द्वारा बालाघाट के जिलाध्यक्ष को निष्कासित कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। जिसके चलते उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। जानकारी ये भी सामने आई है कि इनके द्वारा लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा गया है। जिस कारण इसे कांग्रेस विरोधी बताते हुए आद मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव ने उन्हें पदमुक्त कर दिया है। साथ ही पार्टी से भी निष्कासित कर दिया (Congress Seva Dal) गया है।

Lok Sabha Elections: 1,625 candidates are in the fray in the first phase...! 28% millionaire and this richest Congress candidate... How many are tainted in which party...? see everything here
Uncategorised

Lok Sabha Elections : पहले फेज में मैदान में हैं 1,625 उम्मीदवार…! 28% करोड़पति और सबसे अमीर कांग्रेस का ये कैंडिडेट…किस पार्टी में कितने दागी…? यहां सब कुछ देखें

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 16 फीसदी ऐसे हैं जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जबकि, 28 फीसदी उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है। 16% उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे। पहले फेज में 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 16 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जबकि, 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट में सामने आई है। एडीआर ने 1,625 में से 1,618 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर ये रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 102 सीटों से 42 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। एडीआर ने बताया है कि 1,618 में से 16 फीसदी यानी 252 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें से भी 10 फीसदी यानी 161 ऐसे हैं, जिनपर गंभीर मामले दर्ज हैं। गंभीर मामलों में हत्या, किडनैपिंग जैसे अपराध शामिल होते हैं। सात उम्मीदवारों पर हत्या और 19 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। 18 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक पर रेप का मामला भी दर्ज है।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 35 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण देने का इल्जाम भी है। किस पार्टी में कितने दागी? राजनीति में दागियों का बोलबाला रहा है। चुनावों में हर राजनीतिक पार्टी दागियों को टिकट बांटती हैं। पहले चरण में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी ने चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और इन चारों पर ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।  डीएमके ने 13, समाजवादी पार्टी ने 3, टीएमसी ने 2, बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने 19 ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जबकि, आरजेडी के 2, डीएमके के 6, समाजवादी पार्टी के 2, टीएमसी के 5, बीजेपी के 14, अन्नाद्रमुक के 6, कांग्रेस के 8 और बीएसपी के 8 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात एफिडेविट में बताई है। 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले फेज में 28 फीसदी यानी 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। यानी इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है। आरजेडी के सभी चारों उम्मीदवार करोड़पति हैं। अन्नाद्रमुक के 36 में से 35, डीएमके के 22 में से 21, बीजेपी के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49, टीएमसी के 5 में से 4 और बीएसपी के 86 में से 18 उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपने पास 716 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की बात एफिडेविट में बताई है। तमिलनाडु की इरोडे सीट से अन्नाद्रमुक के उम्मीद अशोक कुमार के पास 662 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तमिलनाडु की ही शिवगंगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवनाथन यादव टी. के पास 304 करोड़ की संपत्ति है। 7 चरणों में होने हैं लोकसभा चुनाव पिछली बार की तरह ही इस बार भी Lok Sabha Elections सात चरणों में कराए जा रहे हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।

Rate List of Liquor: New rate of liquor implemented in Chhattisgarh...see full list
Uncategorised

Money Laundering Case : बिग ब्रेकिंग…! 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस रद्द…टुटेजा पिता-पुत्र को राहत

रायपुर, 08 अप्रैल। Money Laundering Case : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के इस बहुचर्चित 2 हजार 160 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की डबल  बैंच ने अलग-अलग याचिकाओं की संयुक्त तौर पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में ईसीआईआर और एफआईआर को देखने से पता चलता है कि कोई विधेय अपराध नहीं हुआ और अपराध से कोई आय नहीं है। इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग केस का केस नहीं बनता। ज्ञात हो कि इस मामले में जिन छह लोगों ने याचिकाएं लगाई थीं, उनमें एक अनवर ढेबर भी हैं। फिलहाल अनवर कोर्ट की ओर से एसीबी-ईओडब्लू की रिमांड पर हैं। इस फैसले से टुटेजा पिता-पुत्र को राहत वरिष्ठ वकीलों का कहना है कि फैसला देखे बगैर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन जितने भी याचिकाकर्ता हैं, उन्हें बड़ी राहत मिली है। इस मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा, अनवर ढेबर, करिश्मा ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी औरसिद्धार्थ सिंघानिया याचिकाकर्ता (Money Laundering Case) हैं। जाहिर है सभी को राहत मिल सकती है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एसीबी-ईओडब्लू के केस में अनवर को क्या राहत मिलेगी, क्योंकि वह अभी एजेंसी की हिरासत में हैं। विधि विशेषज्ञों का कहना है कि आदेश देखने के बाद ही कहा जा सकता है कि शराब घोटाले की वर्तमान जांच पर इस फैसला का क्या असर होगा।

CG Liquor Scam: Big Breaking...! Anwar Dhebar and Arvind Singh will remain on EOW remand till April 12.
Uncategorised

CG Liquor Scam : बिग ब्रेकिंग…! 12 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर रहेंगे अनवर ढेबर और अरविंद सिंह

रायपुर, 08 अप्रैल। CG Liquor Scam : शराब घाेटाले मामले में ACB/EOW ने आज अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को 12 अप्रैल तक ACB/EOW की रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म होने के बाद आज दोनों को निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां शराब घोटाले मामले में कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह (CG Liquor Scam) की रिमांड मंजूर की है। 71 लोगों पर मामला दर्ज बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट पर 17 जनवरी को ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, अरुण पति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर समेत 71 लोगों पर जालसाजी और साजिश करने का मामला दर्ज किया है। इसमें कई बड़े अधिकारी और जिलों में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं। इनका नाम एफआईआर में है। कुछ शराब कारोबारी और कांग्रेसियों को भी आरोपी बनाया गया है। हाईकोर्ट में अनवर ढेबर की ओर से एसीबी की एफ़आईआर (CG Liquor Scam) को ख़ारिज करने की मांग वाली याचिका पेश है और सोमवार को उस पर सुनवाई होनी है। यह उसी याचिका का दोहराव है जिस याचिका के आधार पर अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को हाईकोर्ट से राहत मिली है। बता दें कि, शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को रायपुर विशेष अदालत ने 8 अप्रैल तक एसीबी की रिमांड पर भेजा गया था। एसीबी की ओर से शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश कर 15 अप्रैल तक की रिमांड मांगी गई थी। ढेबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णनन और रायपुर कोर्ट के अधिवक्ता फैज़ल रिज़वी ने एसीबी की कार्यवाही को चुनौती दी। सीनियर एडवोकेट नित्या रामकृष्णनन ने शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्टे, नोएडा की एफ़आईआर और हाईकोर्ट के आदेश के हवाले से एसीबी कार्यवाही की विधिक अधिकारिता को चुनौती दी।

Deepak Badge: PCC Chief's big statement on PM Modi's Bastar visit...! We are from BJP...? listen to the video
Uncategorised

Deepak Badge : पीएम Modi के बस्तर दौरे पर PCC चीफ का बड़ा बयान….! हम BJP से…? सुनिए VIDEO

रायपुर, 08 अप्रैल। Deepak Badge : प्रधानमंत्री मोदी के आज छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा हैं कि, पीएम मोदी आज झूठ बोलने आ रहे हैं। वैसे ही आज छत्तीसगढ़ में मौसम खराब है साथ ही बस्तर में आज जुमले की बारिश आज सुबह से ही रही है। इसके अलावा पीसी सीदीपक बैज ने बीजेपी पार्टी के लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन के दिए गए बयान और उनके द्वार किए गए सवाल पर भी इस दौरान पलटवार किया है। पीएम मोदी के प्रदेश बस्तर दौरे को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा है कि बस्तर की जनता प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पार्टी को विशेष रूप से अच्छे से समझ गई है। बस्तर की जनता से विधानसभा चुनाव पर झूठ बोलकर चले गए हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में आज वैसे भी मौसम पहले से खराब है। ऐसे में आज बस्तर में जुमले की बारिश होने वाली है। छत्तीसगढ़ में इस बार हम बीजेपी से भी अधिक सीट (Deepak Badge) जीतेंगे।

Rahul Gandhi Platform: Interesting sight...! An attempt to hide Faggan Singh Kulaste's photo with some cloth...? See that view...LIVE VIDEO
Uncategorised

Rahul Gandhi Platform : दिलचस्प नजारा…! फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो को किसी कपड़े से छिपाने की कोशिश…? देखें वो नजारा…LIVE VIDEO

सिवनी, 08 अप्रैल। Rahul Gandhi Platform : राहुल गांधी के मंच पर लगे होर्डिंग्स में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगाई गई थी। मीडिया के जरिए यह बात सामने आने के बाद मंच पर लगाए गए पोस्टर को जल्दबाजी में बदल दिया गया, जिससे कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। लेकिन सबसे दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो को किसी कपड़े से छिपाने की कोशिश की जा रही थी…लेकिन जब ऐसा संभव नहीं हुआ तो पोस्टर बदल दिया गया।

Politics on PM Modi's visit: Congress wrote on powerful camera 'X' on social media...? see here
Uncategorised

PM Modi के दौरे पर सियासत : कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शक्तिशाली कैमरा ‘X’ पर लिखा…? देखें यहां

रायपुर, 08 अप्रैल। PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के छोटे आमाबाल में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले की सियासी वार शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस निशाना साधते हुए सवाल कर रही है। वहीं भाजपा कांग्रेस के आरोप पर पलटवार कर रही है। वहीं पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से पहले कांग्रेस का सोशल मीडिया पर वार शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज बस्तर दौरे से पहले एक तरफ जहां बीजेपी ने पीएम के आगमन पर उनका सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्टर पोस्ट कर स्वागत किया। जिसमें दो पंखों वाला एक आदिवासी व्यक्ति प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कह रहा है कि, आपके दिए इन पंखों से अब हम भी उड़ान भरेंगे मोदी जी। देखें बीजेपी की पोस्टर   कांग्रेस का पोस्ट तो वहीं कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, कांग्रेस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली कैमरे की फोटो शेयर करते हुए PM Modi पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि इस कैमरे की मदद से धरती से ही यह अन्य ग्रहों को बहुत आसानी से ढूंढ कर दिखा सकता है। लेकिन जब इससे मोदी की 100 स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोजगार सालाना के कागज़, विदेशों से काले धन की वापसी के कागज़ आदि ढूंढने की कोशिश की गई। तो यह विफल हो गया। इसलिए आएगा तो राहुल ही। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली कैमरा बना लिया गया है। जिसका वजन 3000 किलो है व 3200 मेगा पिक्सल का कैमरा है। इसकी क्षमता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा लीजिए की 30 किलोमीटर दूर रखी किसी गोल्फ बॉल की भी HD क्वालिटी फोटो यह निकाल सकता है।