Lok Sabha Elections: 1,625 candidates are in the fray in the first phase...! 28% millionaire and this richest Congress candidate... How many are tainted in which party...? see everything hereLok Sabha Elections
Spread the love

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 16 फीसदी ऐसे हैं जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जबकि, 28 फीसदी उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है।

16% उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे। पहले फेज में 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 16 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जबकि, 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।

ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट में सामने आई है। एडीआर ने 1,625 में से 1,618 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर ये रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 102 सीटों से 42 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

एडीआर ने बताया है कि 1,618 में से 16 फीसदी यानी 252 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें से भी 10 फीसदी यानी 161 ऐसे हैं, जिनपर गंभीर मामले दर्ज हैं। गंभीर मामलों में हत्या, किडनैपिंग जैसे अपराध शामिल होते हैं।

सात उम्मीदवारों पर हत्या और 19 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। 18 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक पर रेप का मामला भी दर्ज है।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 35 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण देने का इल्जाम भी है।

किस पार्टी में कितने दागी?

राजनीति में दागियों का बोलबाला रहा है। चुनावों में हर राजनीतिक पार्टी दागियों को टिकट बांटती हैं। पहले चरण में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी ने चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और इन चारों पर ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

डीएमके ने 13, समाजवादी पार्टी ने 3, टीएमसी ने 2, बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने 19 ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जबकि, आरजेडी के 2, डीएमके के 6, समाजवादी पार्टी के 2, टीएमसी के 5, बीजेपी के 14, अन्नाद्रमुक के 6, कांग्रेस के 8 और बीएसपी के 8 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात एफिडेविट में बताई है।

28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पहले फेज में 28 फीसदी यानी 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। यानी इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है।

आरजेडी के सभी चारों उम्मीदवार करोड़पति हैं। अन्नाद्रमुक के 36 में से 35, डीएमके के 22 में से 21, बीजेपी के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49, टीएमसी के 5 में से 4 और बीएसपी के 86 में से 18 उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है।

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपने पास 716 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की बात एफिडेविट में बताई है। तमिलनाडु की इरोडे सीट से अन्नाद्रमुक के उम्मीद अशोक कुमार के पास 662 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तमिलनाडु की ही शिवगंगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवनाथन यादव टी. के पास 304 करोड़ की संपत्ति है।

7 चरणों में होने हैं लोकसभा चुनाव

पिछली बार की तरह ही इस बार भी Lok Sabha Elections सात चरणों में कराए जा रहे हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *