April 2024

Half Naked Video Viral: Woman beaten and then made video half naked...4 accused arrested
Uncategorised

Half Naked Video Viral : महिला को पीटा फिर अर्धनग्न कर बनाया वीडियो…4 आरोपी गिरफ्तार

तरन तारन, 06 अप्रैल। Half Naked Video Viral : महिला को अर्धनग्न कर वीडियो बना कर वायरल करने के मामले में पंजाब की तरन तारन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तरन तारन के कस्बा वल्तोहा में रहने वाली एक महिला को उसके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने पहले पीटा। फिर उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद अर्धनग्न महिला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।  पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, दरअसल, पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे ने एक महीना पहले पड़ोस में रहने वाली एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। इससे युवती की मां और भाई खफा चल रहे थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया इसी बात का बदला लेने के लिए युवती के परिजन उसके घर के बाहर आकर चिल्लाने लगे। जब महिला घर से बाहर निकली, तो उसके साथ मारपीट की गई। फिर उसके कपड़े फाड़कर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के दौरान महिला मदद के लिए चीखती रही। मगर, किसी ने भी महिला की मदद नहीं की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बनने लगा था। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने 31 मार्च की रात को ही पुलिस से मामले की शिकायत की थी। मगर, पुलिस (Half Naked Video Viral) इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी। घटना की रिपोर्ट भी चार अप्रैल को दर्ज की गई। इस मामले में महिला आयोग ने भी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Notice to Ex CM Baghel: Bhupesh Baghel returned the defamation notice...!
Uncategorised

Notice to Ex CM Baghel : भूपेश बघेल ने बैरंग वापस लौटाया मानहानि का नोटिस…!

रायपुर, 6 अप्रैल। Notice to Ex CM Baghel : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीसीसी के पूर्व महामंत्री अरूण सिसोदिया का भेजा मानहानि की नोटिस लेने से इंकार कर दिया है। सिसोदिया ने यह नोटिस स्पीड पोस्ट के जरिए  मान सरोवर कालोनी स्थित बघेल के निवास भेजा था। पोस्ट मेन ने नोटिस लेने से मना करने का स्टांप लगाकर सिसोदिया के वकील को लौटा दिया है । अब सिसोदिया के पास  कोर्ट में याचिका दायर कर बघेल के समन भिजवाने का विकल्प है। सिसोदिया ने, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा स्लीपर सेल कहे जाने पर मानहानि का यह नोटिस भेजा है। बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व महासचिव अरुण सिसौदिया ने अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने 15 दिन का समय दिया है। नोटिस में कहा गया कि, भूपेश बघेल समय सीमा के भीतर सार्वजनिक माफी मांगें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने आगे कहा कि मैं 19 साल से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित हूं। इसके बावजूद हमें कांग्रेस का स्लीपर सेल कहा जाता है, जो एक आतंकवादी समूह से जुड़ा हुआ है।एक समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते मैं इससे अपमानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि, अपने वकील से सलाह लेने के बाद पूर्व सीएम को कानूनी नोटिस भेजा गया है। जिसमें उन्हें 15 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हेराफेरी का लगाया था सार्वजनिक आरोप बता दें कि कुछ दिनों पहले सिसोदिया ने सार्वजनिक तौर पर कोष में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब मांगा था। कांग्रेस के नेता अरुण सिसोदिया ने लेटर बम फोड़ा है। जिसमें कई सारे आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद कांग्रेस के नेता सिसोदिया कारण बताओ नोटिस पर अरुण सिसोदिया ने स्पष्टीकरण प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पेश किया है। जिसमें उन्होंने दीपक बैज से कहा है कि कोष में गड़बड़ी का जांच होना चाहिए। साथ ही कहा कि आपके द्वारा दिया गया पत्र कैसे लीक हुआ, इसकी एक समिति बनाकर जांच की मांग करता हूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को हुए नुकसान की भरपाई रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा से करने की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का आरोप लगते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता को स्लीपर सेल कहकर उनका अपमान करने पर भूपेश बघेल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरे द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया है, जिससे पार्टी की छवि धुमिल और मेरा पत्र व कार्य अनुशासनहीनता की श्रेणी ( Notice to Ex CM Baghel) में नहीं आता है। 

Anti Naxal Operation: Encounter between police and Naxalites on Chhattisgarh-Telangana border...3 Naxalites killed...see photos
Uncategorised

Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़…3 नक्सली मारे गए…देखें तस्वीरें

बीजापुर , 06 अप्रैल। Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की बीच फिर मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। मामला छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर के उसूर थाना क्षेत्र का है। ऐसे हुई मुठभेड़ दरअसल छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर शनिवार की सुबह नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया। बड़ी संख्या में जवान इन दोनों प्रदेशों के बॉर्डर पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में पहुंचे. यहां नक्सलियों ने जवानों की टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। बड़ी संख्या में जवानों की टीम इस इलाके में मौजूद है। बताया जा रहा है कि यहां छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कई बड़े नक्सलियों की  मौजूदगी थी। मुठभेड़ के बाद कई नक्सली भाग गए हैं। जबकि कुछ नक्सली अब भी इलाके में मौजूद हैं। इस मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। घटनास्थल से  LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार मिलने की भी है खबर। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की जानकारी दी है। ये पूरा मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है। हफ्तेभर में 22 नक्सली ढेर  बता दें कि बीजापुर पुलिस ने हफ्तेभर (Anti Naxal Operation) के अंदर ही 22 नक्सलियों को मार गिराया है। हफ्तेभर पहले 6 नक्सली मारे गए थे। 2 अप्रैल को 13 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था और आज की मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। 

High Voltage Drama: Mother of three children adamant on keeping her lover along with her husband... 'Basanti' climbed on the pillar
Uncategorised

High Voltage Drama : पति के साथ प्रेमी को भी रखने की जिद पर अड़ी तीन बच्चों की मां…खंभे पर चढ़ी ‘बसंती’

गोरखपुर, 06 अप्रैल। High Voltage Drama : शोले फिल्म में बसंती के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था, लेकिन गोरखपुर में ‘बसंती’ अपने ‘वीरू’ के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गई। यह ‘बसंती’ सिंगल नहीं बल्कि विवाहित महिला और तीन बच्चों की मां है। उसकी पति से मांग थी कि वो अपने प्रेमी को घर में साथ रखे, जिसे पति ने मानने से इनकार कर दिया था।   यह मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना इलाके का है, जहां बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे महिला घर से निकलकर बिजली के खंभे पर चढ़ गई। उसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ। देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया। दरअसल तीन बच्चों की मां को एक शख्स से प्यार हो गया, जब पति ने इसका विरोध किया तो महिला नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गई। इसके बाद उसने 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार को कसकर पकड़ लिया। गनीमत रही कि उस समय लाइट कटी हुई थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 34 साल की इस महिला का प्रेम-प्रसंग चल रहा है और पति के साथ अनबन भी चल रही है। इसके पति का नाम राम गोविंद है, जिसकी उम्र 35 साल है। वह घर चलाने के लिए मजदूरी करता है। इस महिला की जिद थी कि वो घर में अपने प्रेमी को भी साथ रखे ले, जिसकी वजह से झगड़ा सड़क पर उतर आया। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग से बात की और उन लोगों ने आकर महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।  पुलिस का क्या कहना है?   इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह दिखाई पड़ती है। पिपराइच थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलि पहुंची तो महिला बिजली के खंभे पर चढ़ी हुई थी। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह दिखाई पड़ती है। इसके बाद महिला को समझाकर बिजली विभाग की टीम के मदद से नीचे उतारा जाता है। फिलहाल महिला सुरक्षित है और उसे उसके पति के साथ घर भेज दिया गया। वहीं इस मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। 

CG Liquor Scam: Big Breaking...! Anwar Dhebar and Arvind Singh will remain on EOW remand till April 12.
Uncategorised

CG Liquor Scam : बड़ी खबर…! अनवर ढेबर 8 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर 

रायपुर, 06 अप्रैल। CG Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को रायपुर विशेष अदालत ने 8 अप्रैल तक एसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। एसीबी की ओर से शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश कर 15 अप्रैल तक की रिमांड मांगी गई। ढेबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णनन और रायपुर कोर्ट के अधिवक्ता फैज़ल रिज़वी ने एसीबी की कार्यवाही को चुनौती दी। FIR रद्द करने की मांग याचिका पर सुनवाई सीनियर एडवोकेट नित्या रामकृष्णनन ने शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्टे, नोएडा की एफ़आईआर और हाईकोर्ट के आदेश के हवाले से एसीबी वही कार्यवाही की विधिक अधिकारिता को चुनौती दी। कोर्ट में दी गई दलीलों को लेकर अधिवक्ता फैज़ल रिज़वी ने द हिट डॉट इन से कहा-“हमने कोर्ट को बताया कि एसीबी के शराब घोटाला मामले में प्रार्थी ईडी है, ईडी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले में किसी भी कार्यवाही से रोक है। ईडी ने शराब घोटाला मामले में नोएडा में एक FIR कराई सुप्रीम कोर्ट ने उस एफ़आईआर पर यह निर्देश दिया कि किसी भी आरोपी पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। रिजवी ने कहा, ईडी उसी शराब घोटाला मामले में एसीबी में वही एफ़आईआर करती है जिस पर वह पहले ही नोएडा में एफ़आईआर दर्ज करा चुकी है। हमने कोर्ट को बताया कि एसीबी की इस एफ़आईआर पर हाईकोर्ट में 482 ( एफ़आइआर ख़ारिज करने की याचिका ) दायर की गई है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एसीबी को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ताओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही ना की जाए। कोर्ट में अनवर ढेबर के गंभीर स्वास्थ्य की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट भी पेश की गई है। अनवर ढेबर के रिमांड आवेदन पर बचाव पक्ष की ओर से आई गंभीर विधिक आपत्तियों के जवाब में एसीबी की ओर से कोर्ट में कहा गया कि “यह सारा मसला ईडी से जुड़ा है, एसीबी का मामला अलग है। यह 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला है।अनवर ढेबर की इस घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद करने हैं। न्यायालय जो भी शर्त रखे हम उसे स्वीकार करते हैं. हमें रिमांड दी जाए। 71 लोगों पर मामला दर्ज बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट पर 17 जनवरी को ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, अरुण पति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर समेत 71 लोगों पर जालसाजी और साजिश करने का मामला दर्ज किया है। इसमें कई बड़े अधिकारी और जिलों में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं। इनका नाम एफआईआर में है। कुछ शराब कारोबारी और कांग्रेसियों को भी आरोपी बनाया गया है। हाईकोर्ट में अनवर ढेबर की ओर से एसीबी की एफ़आईआर (CG Liquor Scam) को ख़ारिज करने की मांग वाली याचिका पेश है और सोमवार को उस पर सुनवाई होनी है। यह उसी याचिका का दोहराव है जिस याचिका के आधार पर अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को हाईकोर्ट से राहत मिली है।

Charandas Mahant: FIR registered against Charandas Mahant in hate speech case...Election Commission gave instructions for action
Uncategorised

Charandas Mahant : हेट स्पीच मामले में चरणदास महंत पर FIR दर्ज…चुनाव आयोग ने कार्रवाई के दिए निर्देश

रायपुर, 06 अप्रैल। Charandas Mahant : पीएम मोदी के खिलाफ दिए विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश पत्र सीईओ के जरिए कलेक्टर राजनांदगांव को भेज दिया गया है। बता दें कि चरणदास महंत ने 3 अप्रैल को राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नामंकन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने की बात कही थी। हालांकि अगले दिन महंत ने बयान जारी कर कहा था कि छत्तीसगढ़ी नहीं समझने वाले लोग मेरी बात को समझ नहीं पाए और इसे बात का बतंगड़ बना रहे हैं। इस मामले करे निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है। चरणदास महंत पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया स्टार प्रचारक के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय या डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर सीधे एक्शन नहीं ले सकता, इसलिए इलेक्शन कमीशन ने आज महंत के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने आदेश पत्र राजनांदगांव जिला प्रशासन को भेज दिया है। महंत के बयान (Charandas Mahant) को लेकर पूरी भारतीय जनता पार्टी आक्रमक हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा समेत अन्य नेताओं ने भी महंत के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारे।

Hate Speech: FIR will be filed against Charandas Mahant...! Election Commission gave instructions for action...heard Charan Das Mahant's hate speech
Uncategorised

Hate Speech : चरणदास महंत के खिलाफ होगी FIR…! चुनाव आयोग ने कार्रवाई के दिए निर्देश…सुने चरण दास महंत की हेट स्पीच

रायपुर, 05 अप्रैल। Hate Speech : प्रधानमंत्री के सर फोड़ने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की मुश्किलें बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने इसेे लेकर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को मिले निर्देश के बाद ये जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेज दी गयी है। माना जा रहा है कि आज या कल तक नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक चुनाव आयोग ने विधि अनुरूप कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। ऐसे में अब राजनांदगांव जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी। हालांकि वो कार्रवाई कितनी कड़ी होगी, इसे लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। आपको बता दें कि भूपेश बघेल के नामांकन सभा के दौरान चरणदास महंत ने विवादित बयान दिया था। राजनांदगांव में मंगलवार को जनसभा में महंत ने कहा कि एक संरक्षक चाहिए, अच्छा लाठी धर कर मारने वाला। नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी धर कर खड़ा हो सकता है तो तुम्हारे सांसद (भूपेश बघेल) हैं। बाकी लोग सीधे-साधे हैं।उन्होंने कहा कि, हमें लाठी धरने वाला आदमी चाहिए। उन्होंने यह सारी बातें पीएम मोदी को (Hate Speech) लेकर कही। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद थे। अब इस बयान को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर चरण दास महंत का गुस्सा फूटा। राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जूते से मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ा। उनको कभी पार्टी में वापस नहीं लेना है. हमने ही ऐसे नेताओं को सिर में चढ़ा के रखा था।

Lok Sabha Election 2024: Shock to INDIA alliance in Khajuraho...! Nomination of SP candidate Meira Yadav canceled... Know why the Commission took this decision...?
Uncategorised

Lok Sabha Election 2024 : INDIA गठबंधन को झटका…! सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नॉमिनेशन रद्द…जानिए आयोग ने क्यों लिया ये फैसला…?

भोपाल, 05 अप्रैल। Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए को बड़ा झटका लगा है। यहां से सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।  बता दें कि गठबंधन के तहत कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सिर्फ खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी थी। यहां समाजवादी ने मीरा यादव को चुनाव मैदान में उतारा था। जानकारी के मुताबिक, फॉर्म में हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली की वजह से उनका नामांकन निरस्त किया गया है। पहले मनोज यादव को सपा ने दी थी टिकट सपा ने खजुराहो सीट पर पहले डॉ. मनोज यादव को उतारा था। मगर 48 घंटे में उनकी जगह मीरा यादव के नाम का एलान कर दिया। दरअसल, डॉ. मनोज यादव को कमजोर प्रत्याशी आंका गया था। कांग्रेस ने भी इस सीट पर चेहरा बदलने को कहा था। उधर, खजुराहो सीट पर भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को दूसरी बार उतारा है। कौन हैं मीरा यादव? मीरा यादव पूर्व विधायक हैं। उन्होंने 2008 में निवाड़ी विधानसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से चुनाव जीता था। मगर अब यह सीट टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 2023 में भी मीरा ने निवाड़ी सीट से विस चुनाव लड़ा था। मगर हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व विधायक मीरा यादव झांसी क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं।

Leader Akash Lala: The militant student leader ended his life...! Earlier brother and sister had also committed suicide.
Uncategorised

Leader Akash Lala : जुझारू छात्र नेता ने खत्म कर ली जिंदगी…! पहले भाई और बहन ने भी की थी आत्महत्या

लखीमपुर खीरी, 05 अप्रैल। Leader Akash Lala : लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में भारत भूषण कॉलोनी निवासी सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश लाला (32) ने गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मोबाइल और एक शादी कार्ड कब्जे में लिया है। आकाश लाला सपा मुखिया अखिलेश यादव का करीबी माने जाते थे। भारत भूषण कॉलोनी निवासी स्वर्गीय वेद प्रकाश सक्सेना के पुत्र आकाश लाला ने अपने मकान की बैठक के कमरे में पंखे से चादर के सहारे फंदा लगाया। बताते हैं कि बुधवार की रात आकाश लाला कहीं बाहर से घर वापस आए थे। बैग घर पहुंचाकर वह शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की शृंगार पूजा में शामिल होने के लिए चले गए। देर रात लौटे तो बैठक चले गए। मां सुनीता देवी ने बताया कि आकाश बाहर से आने के बाद अक्सर देर तक सोते थे, इसलिए नहीं जगाया। गुरुवार शाम पांच बजे तक जब कमरे से बाहर नहीं आए तो दरवाजा खोला गया। कमरे के अंदर पंखे से आकाश का शव बेडशीट के सहारे लटक रहा था। सपा पूर्व विधायक विनय तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, सीओ अजेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव फंदे से उतरवाया। कमरे की अच्छी तरह से तलाशी ली गई। पुलिस को मौके से आकाश का मोबाइल और एक शादी का कार्ड मिला। जिस पर कुछ हाथ से लिखा हुआ है। उसे कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। छोटे भाई और बड़ी बहन ने भी की थी आत्महत्या आकाश दो बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। छोटे भाई विकास ने भी करीब एक दशक पहले जहर खाकर आत्महत्या की थी। बताते हैं कि आकाश की सबसे बड़ी बहन ने भी अपनी ससुराल में आत्महत्या की थी। शादी का कार्ड और कॉल डिटेल से उठ सकता है आत्महत्या से पर्दा सपा छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश लाला (Leader Akash Lala) के आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस कमरे से मिला मोबाइल और एक शादी का कार्ड को अहम सबूत मान रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कब्जे में लिए मोबाइल को रि-स्टोर करते हुए काल डिटेल और अन्य जरूरी जानकारियां एकत्र की जाएंगी। इसके बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारण से पर्दा उठ सकता है।

Fire in Raipur: Blasts one after the other in the transformer of Raipur...see the horror of the fire VIDEO
Uncategorised

Fire in Raipur : रायपुर के ट्रांसफार्मर में एक के बाद एक ब्लास्ट…देखिए आग की भयावहता VIDEO

रायपुर, 05 अप्रैल। Fire in Raipur : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके बाद वहां भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, गोदाम में रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। जिससे बिजली विभाग कार्यालय में लगी आग से आसपास अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसमान में दूर से ही धुएं का गुबार नजर आ रहा है। स्‍थानीय लोगों ने आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर मिलते ही सभी बड़े अधिकारी मौके (Fire in Raipur) पर पहुंच हुए है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह आग लगी है।