April 2024

Murder in Prison: Big Breaking: Weapons in Prison…! Prisoners attacked each other with sharp weapons…2 died…watch VIDEO
Uncategorised

Murder in Prison : बिग ब्रेकिंग : जेल में हथियार…! बंद कैदियों ने एक-दूसरे को नुकीली हथियार से किया वार…2 की मौत…देखिए VIDEO

संगरूर, 20 अप्रैल। Murder in Prison : पंजाब के संगरूर जिले से एस हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां जिला जेल में शुक्रवार देर शाम कैदियों के बीच भयंकर लड़ाई हुई है। यह झड़प खूनी झड़प में बदल गई। कैदियों ने आपस में एक-दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला किया। हमले के बाद चार कैदियों को संगरूर अस्पताल लाया गया। इनमें से 2 की ईलाज के दौरान 2 कैदियों की मौत हो गई है। कैदियों की संगरूर जेल में बंद 4 कैदियों के बीच झड़प की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे। हमले के दौरान चारों बुरी तरह से घायल हुए थे। चारों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां दो की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चारों कैदी एक ही बैरक में थे। 2 कैदियों की मौत चारों कैदियों की हेड इंजरी हुई है. मोहम्मद हरीश हर्ष, मोहम्मद शहबाज, गांव कलियाण निवासी धरमिंदर सिंह और गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने हरीश और धरमिंदर को मृत घोषित कर दिया. वहीं शहबाज और गगनदीप को गंभीर हालत में पटियाला रेफर किया गया। सभी के शरीर पर हमले कई निशान जिन दो कैदियों का इलाज चल रहा है, उन्हें पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने लड़ाई के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि सभी के शरीर पर तेजधार और नुकीली चीज से मारे जाने के कई निशान थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Daughter Dead Body: Shocking news…! Mother threw daughter's dead body in the bushes...this story came to light
Uncategorised

Daughter Dead Body : झकझोर देने वाली खबर…! मां ने बेटी के शव को झाड़ियों में फेंका…सामने आई ये कहानी

हरियाणा, 20 अप्रैल। Daughter Dead Body : हरियाणा के फरीदाबाद से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक मां ने अपनी बेटी के शव को झाड़ियों में फेंक दिया था क्योंकि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। एक दुखियारी मां की कहानी जिसने भी सुनी उसकी आंखों में आंसू आ गए। यह पूरा मामला तब सामने आया जब पुलिस को एक बच्ची के शव की सूचना मिली थी। पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद किया और जब तफ्तीश की तो तुरंत मां को पकड़ लिया गया। जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद बच्ची की मां का पता लगाया है। अब बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उसकी मां के हवाले कर दिया जाएगा। यदि इसकी मां बच्ची का दाह संस्कार करने में असमर्थ है तो वह अपनी जेब से खर्च कर बच्ची का दाह-संस्कार कराएंगे। घटना मंगलवार देर शाम की है। एक राहगीर ने मुजेसर स्थित थर्मल पॉवर कंपनी के ग्राउंड की झाड़ियों में एक बच्ची का शव कफन में लिपटा देखा और कंट्रोल रूम सूचित किया। कंट्रोल रूम से थाना मुजेसर में इसकी सूचना आई थी। मौके पर जांच की गई तो जिस कफन में बच्ची लिपटी हुई थी उसके ऊपर बच्ची का नाम सृष्टि कुमारी और पिता का नाम विशाल सिंह लिखा हुआ। इस कफन पर लिखा था गवर्नमेंट सप्लाई ओनली यूज फॉर मॉर्चुरी। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि बच्ची की मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई है। मां को हिरासत में लिया तो हुआ खुलासा पुलिस ने बच्ची की मां शिखा को हिरासत में लिया। उसने बताया कि उसने 2021 में बच्ची को जन्म दिया था। उस समय वह अपने पति विशाल सिंह के साथ शिमला में थी। शिखा ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के छपरा जिले की रहने वाली है। बच्ची के होने के बाद से ही उसका पति उससे खुश नहीं था। वह उससे मारपीट करता रहता था। शिमला में कुछ समय रहने के बाद वह विशाल के साथ फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में आकर रहने लगी। यहां उसकी बेटी की मौत हो गई। उसका आरोप है कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ संबंध थे। जब उसे एक दिन टोका तो उसने मारपीट कर दी। इसके बाद छोड़कर भाग गया, लेकिन फोन पर उससे बात होती थी। 4-6 महीने में मिलने भी आता था। 13 अप्रैल को बिगड़ी थी बेटी की तबीयत शिखा ने बताया कि 13 अप्रैल को उसकी बेटी की तबीयत खराब हुई। वह उसे पहले फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टर ने बेटी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां वह दोपहर लगभग एक बजे पहुंची। डॉक्टरों ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया, लेकिन उसी रात 9 बजे बेटी की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने बच्ची का शव सौंप दिया गया। शिखा का कहना है कि वह बच्ची के मरने के बाद घबरा गई थी। उसके पति का भी बार-बार फोन आ रहा था। वह कह रहा था कि बच्ची को उसी ने मार दिया है। शिखा ने कहा कि वह काफी घबरा गई थी। उसके पास बेटी के दाह संस्कार के लिए रुपए भी नहीं थे। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह बेटी के शव का क्या करे। उसके पास केवल 1700 रुपए थे, जो ऑटो वाले ने फरीदाबाद लाने के ले लिए। ऑटो से वह फरीदाबाद के बाटा पुल के नीचे 14 अप्रैल की सुबह लगभग 4.30 बजे पहुंची थी। तब उसने बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंक दिया और घर चली गई।

Naxal Kartut: Big news...! Threat to kill those close to minister Kedar Kashyap...Naxalites threw pamphlets
Uncategorised

Naxal Kartut : बड़ी खबर…! मंत्री केदार कश्यप के करीबियों को जान से मारने की धमकी…नक्सलियों ने फेंके पर्चे

नारायणपुर, 19 अप्रैल। Naxal Kartut : नारायणपुर में नक्सलियों ने पर्चा फेंककर भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। मंत्री केदार कश्यप के करीबियों को मौत की सजा देने का नक्सलियों ने फरमान जारी किया है। जयप्रकाश शर्मा, संजय तिवारी, गुलाब बघेल, शांतनु दुर्गा को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इन नेताओं को मिली धमकी सुचना के मुताबिक मंत्री केदार कश्यप के करीबी जयप्रकाश शर्मा,संजय तिवारी, गुलाब बघेल और शांतनु दुग्गा को जान से मारने की धमकी मिली है। नक्सलियों ने खोड़गांव और तेलसी के पास बैनर और पर्चा लगाया है। पर्चा में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को मार भगाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार ये धमकी बड़गांव और अंजरेल माइंस के काम को लेकर दी (Naxal Kartut) गई है। 

Brutality with Girl: Brutality with girl crossed all limits...! Beaten till breathless...after that he threw chilli powder in his eyes and then glued his lips with Feviquik...?
Uncategorised

Brutality with Girl : लड़की से हैवानियत की हदें पार…! बेदम होने तक पीटा…इसके बाद आंखों में मिर्च पाउडर झोंका फिर होंठ फेवीक्विक से चिपका दिए…?

गुना, 19 अप्रैल। Brutality with Girl : गुना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अयान पठान नाम के युवक ने एक लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। आरोपी ने लड़की को बंधक बना लिया, इसके बाद उसे बेदम होने तक पीटा। इसके बाद उसने लड़की की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। फिर मुंह में लाल मिर्च पाउडर भरकर होंठ फेवीक्विक से चिपका दिए। इस पूरी घटना की आपबीती पीड़िता ने पुलिस को बताई है। दरिंदगी की शिकार हुई लड़की अस्पताल में भर्ती है। उसे गहरे जख्त हैं, हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से वह बेहद डरी सहमी हुई है। लड़की के पिता का देहांत हो चुका है। उसके पास मां के नाम एक पैतृक मकान है। आरोपी उसी मकान को हड़पने की फिराक में था। पीड़िता का कहना है कि वह पहले भी परेशान करता रहा है, लेकिन इस बार उसने मेरे साथ बहुत बुरा किया है। गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में कराया भर्ती पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि आरोपी अयान उसके घर के पास ही रहता है। उसकी नजर मेरे पैतृक मकान पर है। वह चाहता था कि मैं मकान की रजिस्ट्री उसके नाम पर करवा दूं। जब इस बात का विरोध किया तो उसने मेरे साथ ऐसी दरिंदगी की। आंखों में मिर्ची उड़ेल दी। इस यह पूरा मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया। शिकायत पुलिस तक पहुंची तो आनन-फानन में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पूरे चेहरे पर सूजन है। शरीर में कई गंभीर चोटें हैं। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी दोनों बीते दो साल से रिलेशनशिप में थे। रिलेशनशिप को लेकर भी दोनों के बीच अनबन हुई। फिलहाल उसके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी तो इस दौरान उसके घर से अवैध शराब भी बरामद की गई है। एएसपी ने बताया इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ASP मान सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने इस गंभीर मामले (Brutality with Girl) की जांच की तो पता चला कि आरोपी युवक और पीड़िता काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। आरोपी अयान ने युवती के साथ बुरी तरह से मारपीट की है। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Chhindwara Mayor: Mayor who joined BJP appealed to vote in favor of 'Congress'...hear the commotion VIDEO
Uncategorised

Chhindwara Mayor : बीजेपी में शामिल हुए महापौर ने की ‘कांग्रेस’ के पक्ष में वोट करने की अपील…हड़कंप सुनिए VIDEO

छिंदवाड़ा, 19 अप्रैल। Chhindwara Mayor : मध्य प्रदेश के बहुचर्चित छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक उठा पटक का माहौल लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन तक जारी है। अब छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके ने एक फिर से चौंका दिया है। यू टर्न लेते हुए विक्रम वापस कांग्रेस में लौट आए हैं। एक वीडियो जारी कर अहाके ने कमलनाथ और नकुलनाथ की तारीफ में तमाम बातें कहीं और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट डालने की अपील की। कमलनाथ के साथ आए विक्रम अहाके विक्रम अहाके के वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा, ”छिन्दवाड़ा में बीजेपी को लगा करारा झटका, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये महापौर विक्रम अहके फिर नकुल नाथ और कमलनाथ जी के साथ आये। महापौर विक्रम अहके ने वीडियो जारी कर छिन्दवाड़ा की जनता से नकुल कमलनाथ जी को वोट देने की अपील भी की. जय कांग्रेस, जय छिन्दवाड़ा।” बता दें कि 1 अप्रैल को छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर विक्रम अहाके ने राजधानी भोपाल पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के करीबी विक्रम को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। महापौर विक्रम अहाके के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम जल विभाग सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी भाजपा में शामिल हुए थे।पता हो कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 28 सीटें हैं जबकि इकलौती छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का कब्जा बरकरार है। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ फिर से कांग्रेस के टिकट पर सांसद पद के उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को उतारा है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को कमलनाथ से छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। चुनावी सरगर्मी के माहौल के बीच खास रणनीति के तहत छिंदवाड़ा के असंतुष्ट और प्रभावशाली नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बीजेपी में लाया गया ताकि छिंदवाड़ा की जमीन कमजोर पड़ जाए. हालांकि, 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों में पता चलेगा कि किसका पलड़ा छिंदवाड़ा में भारी रहेगा।

Viral Video: Woman seen in 'bikini' in Delhi bus… see what happened next VIDEO
Uncategorised

Viral Video : दिल्ली की बस में ‘बिकनी’ में नजर आई महिला…देखें फिर जो हुआ VIDEO

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। Viral Video : सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कई वीडियो लोगों के लिए हैरान करने वाले होते है तो कई वीडियो को देख कर लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली बस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक लड़की बिकिनी पहने बस में घुस आई। जिसे देखकर बस में बैठे यात्रियों में उथल-पुथल मच गई। भीड़भाड़ वाली बस में बिकिनी पहने इस लड़की के वीडियो को @DELHIBUSES1 ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ यात्री उस बिकिनी गर्ल को देखकर हैरान रहे गए हैं तो वहीं कुछ यात्री ऐसे भी थे जो बेफिक्र नजर आ रहे हैं। लड़की जैसे ही बिकिनी पहने बस में चढ़ती है, वहां मौजूद लोग शरमा जाते हैं। जिसके बाद धीरे-धीरे वहां बैठे लोग बस से निकल जाते हैं। हालांकि यह बस किस रूट की थी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। वीडियो को देखकर लोग इसपर जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कैमरामैन सही नहीं था। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, लगता है इसे ज्यादा गर्मी लग रही है। डीटीसी की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे का कहना है कि यह वीडियो डीटीसी की बस का नहीं बल्कि क्लस्टर बस का है। प्रबंध निदेशक ने वीडियो के जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह वीडियो सही है या एडिटिड या फेक तो नहीं है।

Hatyari Dadi: Murder of a 4-day-old innocent child…! 'Grandmother' strangled her granddaughter to death on the pretext of caressing her... know the heart-wrenching reason here
Uncategorised

Hatyari Dadi : 4 दिन की मासूम की हत्या…! दुलार करने के बहाने ‘दादी’ ने ‘पोती’ की गला दबाकर कर दी हत्या…यहां जानिए दिल दहला देने वाली वजह

ग्वालियर, 19 अप्रैल। Hatyari Dadi : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पोते की चाह रखने वाली दादी ने अपनी चार दिन की मासूम पोती की गला दबाकर जान ले ली। एक हाथ से दिव्यांग नवजात पोती को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि जो दादी अपनी बाहों में लेकर उसे दुलार करने का नाटक कर रही है। सास बेटी के जन्म होने पर नाखुश वही दादी अपनी बाहों में उसकी कब्र बना देगी। इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 23 मार्च को हुई। जब ग्वालियर के गोल पाड़ा इलाके में रहने वाली काजल चौहान को प्रसव पीड़ा होने पर कमला राजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां काजल ने एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया, लेकिन यह बच्ची एक हाथ से दिव्यांग थी। बच्ची के जन्म को लेकर काजल काफी खुश थी, लेकिन काजल की सास प्रेमलता चौहान को बच्ची का जन्म मन ही मन खटकने लगा था। क्योंकि प्रेमलता चाहती थी कि उनकी बहू काजल पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दे। बेटे की जगह बेटी पैदा हो गई, तो वही बेटी प्रेमलता को अभिशाप लगने लगी। काजल अपनी सास के रवैया को देखकर समझ गई कि उनकी सास बेटी के जन्म होने पर नाखुश है, इसलिए प्रसूता बहू ने अपनी बेटी को सास प्रेमलता से दूर ही रखा। इस दौरान काजल की मां उसकी बेटी को अस्पताल में संभालती रही, तभी अचानक काजल के चाचा की मौत की खबर आ गई। जिसके बाद काजल की मां अस्पताल से चली गई। इसी का फायदा काजल की सास प्रेमलता ने उठाया। काजल के ना चाहने के बावजूद सास ने नवजात बच्ची को ले लिया। कंबल में लपेटकर अपनी बाहों में समेटा वह 26 मार्च की रात की बात थी, जब प्रेमलता चौहान ने अपनी चार दिन की पोती को कंबल में लपेटकर अपनी बाहों में समेट लिया और रात भर उसे अपने पास सुलाती रही। कम से कम काजल को तो ऐसा ही लग रहा था, लेकिन प्रेमलता के इरादे बहुत खतरनाक हो चुके थे और उसने मौका मिलते ही अपनी चार दिन की पोती का गला दबा दिया। पोती की जान जा चुकी थी, लेकिन प्रेमलता उसे गोदी से अलग नहीं कर रही थी। जब काजल के मामा और मौसी अस्पताल पहुंचे, तो काजल ने अपनी बच्ची अपनी सास से वापस मांगी, लेकिन सास ने बच्ची को देने से इनकार कर दिया। इस पर से काजल को शंका हुई। काजल के मामा और मौसी ने प्रेमलता से जबरन बच्ची ली, तो बच्ची में कोई हरकत नहीं दिखाई दी। यह देखकर उन्हें शंका हुई और वे सीधा डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान काजल की सास प्रेमलता मौके से निकल गई। काजल को अपनी सास पर शंका थी, इसलिए प्रसूता अपनी बच्ची के पोस्टमार्टम की बात पर पड़ गई। कंपू थाना पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई, लेकिन काजल के पति विकास चौहान काजल की इस बात का विरोध करने लगे। काजल ने अपने पति की एक नहीं सुनी। ससुराल पक्ष ने नहीं दिया साथ आखिरकार बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, लेकिन इसकी कीमत काजल को भुगतनी पड़ी। ससुराल पक्ष के लोग काजल को अपने साथ घर नहीं ले गए। काजल के मायके पक्ष के लोग काजल को शिंदे की छावनी स्थित उसके बुआ के घर लेकर पहुंच गए। गुरुवार को बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है। काजल ने इसका सीधा आरोप अपनी सास प्रेमलता पर लगा दिया। काजल की शिकायत पर से पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आधार बनाते हुए प्रेमलता के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए प्रेमलता को गिरफ्तार कर लिया है।

Uncategorised

Bastar Voting Percentage : बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02% मतदान…यहां देखें कहां ज्यादा पड़े वोट

रायपुर, 19 अप्रैल। Bastar Voting Percentage : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02 % मतदान हुआ है। विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत बस्तर – 17.50 प्रतिशत बीजापुर -7.08 प्रतिशत चित्रकोट – 10.27 प्रतिशत दंतेवाडा – 14.34 प्रतिशत जगदलपुर – 14.53 प्रतिशत कोंडागांव – 11.50 प्रतिशत कोंटा – 6.70 प्रतिशत नारायणपुर – 13.49 प्रतिशत बस्तर से ये 11 प्रत्याशी आमने सामने

Uncategorised

Bastar Voting : बंदूकों के साए में बस्तर की वोटिंग जारी…! कवासी लखमा ने डाला अपना वोट

बस्तर, 19 अप्रैल। Bastar Loksabha Election: पहले चरण के लिए बस्तर में वोटिंग चल रही है। सुबह से ही बस्तर लोकसभा के कई मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें दिख रही है। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा तो सुबह-सुबह ही मतदान के लिए पहुंच गये। उन्होंने अपने गृह ग्राम नागारास में वोट डाला। इस बार बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता आज इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। पिछली बार इस सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी। हालांकि वोटिंग परसेंटेज में इस बार बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 159 नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर की मदद से सूचनाएं भेजी जाएंगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं। बीजापुर में मतदान जारी सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बीजापुर विधानसभा में कुल 170449 मतदाता , महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। पुरुष मतदाता 81981, जबकि महिला वोटर्स 88460 है। वहीं दिव्यांग वोटर्स की संख्या 1603 है। 99 मतदान केंद्रों को किया गया हे शिफ्ट , मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से मतदान की अपील की है। सुकमा में मतदान जारी वहीं नक्सल प्रभावित सुकमा में संगीनों के साये में वोटिंग हो रही है। सुकमा जिले भर में लोकसभा निर्वाचन के तहत पहले चरण का मतदान शुरू हुआ। गर्मी के चलते सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिख रही है। दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 1 में मतदान केंद्र के सामने सुबह से मतदाताओं की भीड़ दिख रही है। कोंडागांव में चल रहा है मतदान वहीं कोंडागांव में भी मतदान जारी है। मॉक पोल के साथ कोना गांव में मतदान की शुरुआत हुई। आम लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान कार्य प्रारंभ हो रहा है मतदान कार्य प्रारंभ करने से पहले मतदान कर्मियों ने राजनीतिक पार्टी के एजेंट के सामने मॉक पोल की प्रक्रिया को पूरा किया।सुबह लगभग 6:00 बजे मौत पल की प्रक्रिया की गई जिसके बाद 7:00 से मतदान कार्य प्रारंभ हो गया। दंतेवाड़ा में भी चल रही है वोटिंग दंतेवाड़ा में मतदान को लेकर काफी रुझान (Bastar Loksabha Election) देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बूथ के सामने जबरदस्त महिला और पुरूष मतदाता वोट करने के लिये कतार लगाकर खड़े हैं। मतदाता सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान केंद्र का गेट खुलते ही मतदाता अंदर जाने के लिये बेकाबू हो रहे।

Ex Minister Guru Rudra Kumar's sister Priyanka Guru joins BJP... Listen what the CM said...? Video
Uncategorised

Ex Minister गुरु रुद्र कुमार की बहन प्रियंका गुरु ने थामा भाजपा का दामन…सुनिए CM ने क्या कहा…? VIDEO

रायपुर, 18 अप्रैल। Ex Minister : भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार की बहन प्रियंका गुरु ने भाजपा का दामन थामा। मुख्यमंत्री साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी भी बीजेपी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी गमछा पहनाकर स्वागत किया। बताया जा रहा है कि शिशुपाल सोरी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अब चला चली की बेला है।पतझड़ की तरह कांग्रेस रूपी वृक्ष को उनके नेता और कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर उसे ठूँठ में बदलने का काम कर रहे हैं। वैसे तो पूरे देश में यही आलम है। केंद्रीय राजनीति में भी कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता एक-एक कर छोड़ते जा रहे हैं पार्टी सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं की कोई पूछ-परख नहीं हो रही है, उल्टे अपनी व्यथा व्यक्त करने, बड़े नेताओं को खरी-खरी सुनाने, सरकार से लेकर संगठन तक मचाई गई लूट पर बोलने वालों को ‘स्लीपर सेल’ तक कहकर अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि इसीलिए अब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। सीएम साय ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की विजय के लिए प्राण-पण से जुटने का आह्वान किया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Ex Minister) ने कहा कि कांग्रेस रूपी जहाज को अब डूबने से कोई नहीं बचा सकता, ऐसा कोई दिन नहीं जब कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं अब सभी को यह मालूम हो चल चुका है कि कांग्रेस राष्ट्रहित की राजनीति करने वाला दल नहीं रहा। कांग्रेस ने कई कार्य ऐसे किए हैं जो राष्ट्र का भारत का अपमान और अहित करने वाले हैं इसीलिए कांग्रेस के नेता राष्ट्रहित सर्वोपरि के उद्देश्य से आगे बढ़ रही भाजपा का दामन थाम (Shock in Elections) रहे हैं।