Spread the love

हाजीपुर, 19 दिसम्बर| Anda Chor Teacher : बिहार के हाजीपुर में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह अंडा चोरी करते देखे जा रहे हैं। दरअसल यह अंडा मिड डे मील के तहत बच्चों को बांटने के लिए आया था। जिसमें से कुछ अंडे प्रिंसिपल बैग में भरकर घर ले जाते पकड़े गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रिंसिंपल को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।

अंडा बैग में भरकर ले जाते पकड़े गए प्रिंसिपल

यह हैरान करने वाला वीडियो हाजीपुर लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर का है। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश सहनी बच्चों के बीच बांटे जाने वाली मध्यान भोजन का अंडा बैग में भरकर घर ले जा रहे (Anda Chor Teacher)थे। स्कूल के ही एक टीचर ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखित में मांगा जवाब

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने अंडा चोर हेड मास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। उचित जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद और स्कूल के कुछ छात्र और आसपास के ग्रामीण भी स्कूल पहुंचकर सुरेश सहनी से बहस किए और ऐसा न करने की चेतावनी (Anda Chor Teacher)दी।

बता दें कि बिहार में कड़ाके ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा मध्यान भोजन में बच्चों को उबला हुआ अंडा उपलब्ध करा रही है ताकि ठंड से राहत हो और बच्चों को प्रोटीन मिले। लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल अपनी ही झोली भरने में लग गए।

आरोपी प्रिंसिपल ने आरोपों पर दी ये सफाई

अपने बचाव में आरोपी प्रधानाध्यापक सुरेश सहनी का कहना है कि हम वह अंडा अपने साथ नहीं ले गए। खाना परसने वाली रसोइया को दे दिया (Anda Chor Teacher)था। वहीं, रसोईया ने साफ तौर पर कहा है कि हम अंडा ले जाकर ऑफिस में रख दिए थे। अंडा चोरी के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक और रसोईया आमने-सामने हैं।

वैशाली जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक और कार्यक्रम अधिकारी को साफ लिखित निर्देश दिया गया है कि आप जल्द ही इस वायरल वीडियो और खबर पर अपना स्पष्टीकरण दें। नहीं तो करवाई की जाएगी।