Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Crime, National

Child Abuse By Father : माँ की मौत के बाद मासूम पर हैवानियत…नशेड़ी पिता ने बच्ची को जानवरों के बाड़े में बांधा…खाने को दिए सब्जियों के छिलके…

बीड, 19 मई| Child Abuse By Father : महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई कस्बे से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने अपनी पांच साल की बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे जानवरों के बाड़े में बांध दिया। यही नहीं, शख्स ने मासूम को खाने के लिए केले और तरबूज के छिलके दिए। बच्ची की मां की मौत हो चुकी है। बेटी के मानसिक रूप से ठीक नहीं है, कहते हुए नशेड़ी पिता ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। नशे के आदी पिता ने अपनी मासूम बेटी के पैरों को रस्सियों से बांध दिया और उसे घर के पास बने पशुओं के बाड़े में कैद कर दिया। खाने के लिए केले-तरबूज के छिलके स्थानीय लोगों के अनुसार, पिता अपनी बेटी को ठीक जानवरों की तरह ही खाने के लिए केले और तरबूत के छिलके देता था। बच्ची की चीखें सुनकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला का दिल पसीज (Child Abuse By Father)गया। पड़ोसी महिला ने बच्ची को हिना शेख हज हाउस के पास स्थित खालिद अहमद के अनाथालय में ले गई। हरकत में आई बाल कल्याण समिति अनाथालय ने तुरंत बाल कल्याण समिति और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति हरकत में आई और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रस्सी में बंधी बच्ची रो रही थी पड़ोसी महिला ने बताया कि उन्होंने गोठे से लगातार रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो बच्ची रस्सी से बंधी हुई थी और रो रही (Child Abuse By Father)थी। इसके बाद पड़ोसी महिला ने बच्ची को बाड़े से निकालकर खालिद अहमद के अनाथालय में ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

National

Airforce Officer Arrested : गिरफ्तार हुआ राजा बाबू…खुद को बताता था एयरफोर्स का ऑफिसर…फर्जी वर्दी और आई कार्ड बरामद…जासूसी का भी शक…

पुणे, 19 मई| Airforce Officer Arrested : महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गोविंदा की फिल्म राजा बाबू की तरह फर्जी वर्दी पहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। खुद को भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) का अधिकारी बताकर ठगी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों हिरासत में लिया गया है। पुणे दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया विभाग यानी मिलिट्री इंटेलीजेंस और स्थानीय खराड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूछताछ के बाद फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ठगी की सूचना के बाद किया गया गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम उजागर हुई इस घटना की आधिक जानकारी मिलिट्री इंटेलीजेंस यानी खुफिया एजेंसी ने पुणे पुलिस को (Airforce Officer Arrested)बताई। इसके बाद गौरव दिनेश कुमार नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। ठगी की सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी इस मामले में 25 साल के ठग गौरव को रविवार की शाम खराड़ी पुलिस थाने के इलाके में स्थित एक फ्लैट से हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने यह बताया कि वह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुणे में लोगों को भारतीय वायुसेना का अफसर बताकर वह ठग रहा था। भारतीय वायुसेना की टी- शर्ट, पैंट्स और जूते मिले डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि गौरव से चल रही इस पूछताछ के दौरान ही मिलिट्री इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने उसके घर की तलाशी ली। तब वहां से उन्हें भारतीय वायुसेना के टी-शर्ट, पैंट्स और जूते भी मिले। इसके साथ-साथ गौरव का एक फर्जी आई कार्ड भी इस टीम ने बरामद किया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी का भी है शक पुलिस को शक है कि गौरव पाकिस्तानी जासूस भी हो सकता है। भारतीय वायुसेना से जुड़ी यह सारी सामग्री उसने कहां से प्राप्त की (Airforce Officer Arrested)है। इसके साथ-साथ ठगी के इस वारदात में गौरव के साथ और कौन-कौन शामिल हैं? इसकी जांच पुलिस कर रही है।

National

Smoke Viral Video : जिंदगी की लगी पड़ी है फिर भी चिलम का शौक छूट नहीं रहा…शख्स का Video देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट…

नई दिल्ली, 19 मई| Smoke Viral Video : कई लोग नशे के सामने इतना मजबूर होते हैं कि नशे वाली चीजें देखते ही वे खुद को रोक नहीं पाते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए वे नशा को कभी मना नहीं कर पाते हैं। हाल में ऐसे ही व्यक्ति का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक विकलांग शख्स चिलम फूंकता नजर आ रहा है। ऐसा हालत में भी शख्स के चिलम मारते देख लोग हैरान रह गए और वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने शख्स को देख इतना तक कह डाला कि भले ही पूरे जीवन की ऐसी-तैसी हुई पड़ी है लेकिन इस आदमी का चिलम का शौक छूट नहीं रहा। एक पैर से ही शख्स ने जला लिया चिलम वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विकलांग शख्स जिसके दोनों हाथ और एक पैर नहीं है। वह शख्स अपने बचे हुए एक पैर की उंगलियों से चिलम पकड़ता है और फिर वह मुंह के जरिए चिलम को कंधे में फंसा लेता है। इसके बाद वह पैर से ही एक माचिस की तिल्ली जलाता (Smoke Viral Video)है और कंधा झुकाकर अपनी चिलम सुलगा लेता है। चिलम के सुलगते ही वह एक दमदार कश लगाता है और फिर अपने साथी को बढ़ा देता है। चिलम दोस्त को पकड़ाने के बाद वह अपने मुंह से धुएं का गुब्बार निकालता है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए मजे इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @dynamiclaughs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गलत आदमी विकलांग हो (Smoke Viral Video)गया। दूसरे ने लिखा- पूरी जिंदगी की लगी पड़ी है फिर भी गांजा छूट नहीं रहा। तीसरे ने लिखा- मोटिवेशनल वीडियो है भाई- मंजिल को भुला के जिया तो क्या जिया।

National, Politics

Gold Price : सोना हो गया इतना महंगा…एमसीएक्स पर भाव ₹93,317 प्रति 10 ग्राम…जानें चांदी का हाल…

नई दिल्ली, 19 मई| Gold Price : घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को सुबह के सत्र में सोने की कीमतों में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड 5 जून अनुबंध सुबह 9:10 बजे के करीब 0.95 प्रतिशत बढ़कर ₹93,317 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर सोने का भाव 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी समय चांदी की कीमत भी 0.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 95,712 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। ग्लोबल लेवल पर भी सोना मजबूत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों पर अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट के कमेंट से सुरक्षित निवेश की मांग में बढ़ोतरी होने के बाद ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की (Gold Price)गई। हालांकि घरेलू लेवल पर देखा जाए तो बीते एक हफ्ते में सोने की कीमतों में काफी कमी आई है। इस अवधि मे 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। सोना नई ऊंचाई को छूएगा, क्यों है ऐसा अनुमान गोल्डमैन सैक्स रिसर्च का कहना है कि सोना व्यापारियों, निवेशकों और केंद्रीय बैंकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह कीमती धातु, जिसका इस्तेमाल हजारों सालों से वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में किया जाता रहा है, में जबरदस्त तेजी और भारी गिरावट का खतरा बना रहता (Gold Price)है। लेकिन कमोडिटी की अस्थिरता के बावजूद, सोने ने हाल के वर्षों में बार-बार रिकॉर्ड बनाए हैं। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि मार्च से, निवेशक अर्थव्यवस्था की सेहत और बाजार की अस्थिरता के बारे में चिंताओं के चलते सोने में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। लंबी अवधि में, उम्मीद है कि केंद्रीय बैंकों की बहु-वर्षीय मांग से कीमतों में तेजी आएगी। सोने की कीमत का पूर्वानुमान इन दो कारकों के आधार पर है जो धातु को नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।

Career

Jobs In Highcourt : इस हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर भर्ती…जानें सेलेक्ट होने पर मिलेगी कितनी सैलरी…

गुजरात, 18 मई| Jobs In Highcourt : हाईकोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। गुजरात हाईकोर्ट में ड्राइवर पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून 2025 तक चलेगी, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी (Jobs In Highcourt)मिलेगी, आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं। कितने पदों पर भर्ती होगी? इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 86 पदों को भरा (Jobs In Highcourt)जाएगा। कैसे करें अप्लाई? सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे (Jobs In Highcourt)बढ़ें। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर (Jobs In Highcourt)दें। फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। कितनी मिलेगी सैलरी? इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19900 रुपये से 63200 रुपये तक सैलरी मिलेगी। शैक्षिक योग्यता? इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही 3 साल पहले जारी किया गया लाइट/हैवी मोटर व्हेकिल ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक (Jobs In Highcourt)है। बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है। क्या है आयु सीमा? इन पदों के लिए आवेदन करने  वाले उम्मीदवारों की आयु 23 और 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो न्यूनतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी (Jobs In Highcourt)चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Asia Cup: Big news for cricket lovers...! India has taken a decision...Team India out of Asia Cup...BCCI informed ACC
National

Asia Cup : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…! भारत ने लिया फैसला…Asia Cup से Team India बाहर…BCCI ने ACC को दी जानकारी

नई दिल्ली, 19 मई। Asia Cup : एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) को सूचित किया है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी को दी है। बीसीसीआई का निर्णय बीसीसीआई का कहना है कि ना सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम, बल्कि उनकी महिला टीम भी जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में भाग नहीं लेगी। इस फैसले के पीछे भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव की स्थिति हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम सुरक्षा और अन्य मामलों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। यह रिपोर्ट ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के हवाले से आई है। भारत-पाकिस्तान तनाव का असर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, और इसके चलते बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 से भारत के बाहर रहने का फैसला लिया। इस समय तक इस फैसले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह निश्चित है कि भारत का एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला दोनों देशों के बीच वर्तमान राजनीतिक और सुरक्षा हालात को लेकर लिया गया है। बता दें कि इस साल का एशिया कप (Asia Cup) भारत में होना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है इसलिए यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। ये माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले से यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है।

Funeral of Terrorist Saifullah: Funeral of Lashkar terrorist Saifullah under Pakistani flag...last farewell under the protection of ISI...see photo here
BREAKING NEWS, National

Funeral of Terrorist Saifullah : पाक झंडे में लश्कर आतंकी सैफुल्लाह का जनाज़ा…ISI की छत्रछाया में निकली आखिरी विदाई…यहां देखें Photo

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 19 मई। Funeral of Terrorist Saifullah : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी और 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मास्टरमाइंड, रजाउल्लाह निज़ामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह खालिद को रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब सैफुल्लाह सिंध में एक इलाके से गुजर रहा था। हमलावरों ने बेहद करीब से उस पर गोलियां दागीं और फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया है, लेकिन हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। भारत में आतंकी साजिशों का आरोपी अबू सैफुल्लाह लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा रहा है और भारत में कई आतंकी गतिविधियों की साजिशों में उसका नाम सामने आ चुका है। वर्ष 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय को निशाना बनाने की साजिश में वह प्रमुख साजिशकर्ता माना गया था। इस हमले को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया था, लेकिन जांच में सैफुल्लाह का नाम उभरकर सामने आया था। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपा हुआ था। सिंध में हुआ अंतिम संस्कार, लश्कर के आतंकी हुए शामिल हमले के बाद अबू सैफुल्लाह (Funeral of Terrorist Saifullah) की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सिंध में उसका जनाजा पढ़ा गया, जिसमें स्थानीय कट्टरपंथी तत्वों और कथित लश्कर समर्थकों ने शिरकत की। हालांकि पाकिस्तान सरकार या आईएसआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खुफिया एजेंसियां मान रही हैं कि यह हत्या आंतरिक गुटबाज़ी या किसी रिवेंज किलिंग का नतीजा हो सकती है। भारत की नज़र भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, भले ही इसमें प्रत्यक्ष भूमिका न हो। यह घटना दर्शाती है कि आतंकी संगठन भी अब अपने ही लोगों के निशाने पर हैं।

Jagbudi River: Life has vanished in the river...! 5 killed in highway accident...high speed and uncontrolled car became fatal...watch the video here
BREAKING NEWS

Jagbudi River : नदी में समा गई ज़िंदगी…! हाईवे दुर्घटना में 5 की मौत…तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित कार बनी काल…यहां देखें VIDEO

रत्नागिरी/महाराष्ट्र, 19 मई। Jagbudi River : महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मुंबई-गोवा हाईवे पर रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर जगबूदी नदी में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री मुंबई से देवरुख की ओर जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब कार हाईवे पर तेज़ रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह सीधे नदी में जा गिरी। राहगीरों ने दी सूचना, रेस्क्यू में देरी स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नदी से कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पांच शव कार के अंदर ही पाए गए, जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारणों की जांच जारी हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक जांच में ब्रेक फेल या ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है। परिवार में मचा कोहराम इस दुखद हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा (Jagbudi River) हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुंबई-गोवा हाईवे पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Rebellion: BJP revolts against its own government...! Angry MLAs are opening a front... signs of sabotage... JP Nadda reprimanded VD Sharma
Politics

Rebellion : BJP की अपनी ही सरकार पर बगावत…! नाराज़ विधायक खोल रहे मोर्चा…भीतरघात की आहट…JP नड्डा ने VD शर्मा को फटकारा

भोपाल, 19 मई। Rebellion : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक अजीब और असहज स्थिति का सामना कर रही है। राज्य की सत्ता में होने के बावजूद, पार्टी के कई विधायक लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं, जिससे न केवल प्रशासनिक अस्थिरता का संकेत मिल रहा है, बल्कि पार्टी की छवि को भी झटका लग रहा है। इस बढ़ती नाराज़गी और अनुशासनहीनता को लेकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा को सीधा निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा ने फोन पर कहा कि जो विधायक अनर्गल और सार्वजनिक रूप से सरकार विरोधी बयान दे रहे हैं, उन्हें तुरंत सख्त संदेश दिया जाए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना चिंगारी हाल ही में कुछ मंत्रियों और विधायकों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए विवादित बयानों ने इस अंदरूनी कलह को और उजागर कर दिया। इस ऑपरेशन को लेकर पार्टी के भीतर ही भ्रामक और तीखे बयान सामने आए, जिससे नेतृत्व की रणनीति पर सवाल खड़े हुए। खुले मंचों से इन मंत्रियों ने की आलोचना पिछले कुछ महीनों में कई विधायक सार्वजनिक रूप से सरकार की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अफसरशाही की आलोचना करते दिखाई दिए हैं। कुछ विधायकों ने अपने क्षेत्रों की उपेक्षा, योजनाओं में भ्रष्टाचार और अफसरों की मनमानी को लेकर मंचों से ही अपनी नाराज़गी जताई है। गुना से BJP MLA पन्ना लाल शाक्य ने बुधवार को मीडिया से कहा कि स्थानीय प्रशासन उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। सिर्फ कुछ खास लोगों की ही सुनी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे SC वर्ग से हैं, इसलिए उनकी आवाज दबाई जाती है। शिवपुरी MLA देवेंद्र जैन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसमें एक SDM भी शामिल था। सरकार ने SDM को हटा दिया, लेकिन जैन और कार्रवाई चाहते हैं। पिछोर MLA प्रीतम लोधी लगातार स्थानीय प्रशासन और प्रभारी मंत्री के खिलाफ आवाज (Rebellion) उठा रहे हैं। पार्टी ने उन्हें नोटिस भी दिया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। सोहागपुर MLA विजयपाल सिंह और मऊगंज MLA प्रदीप पटेल ने भी कई स्थानीय मुद्दों पर प्रशासन की आलोचना की है। पटेल ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर छह घंटे तक विरोध प्रदर्शन भी किया। पूर्व गृह मंत्री और खुरई MLA भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को BJP और कांग्रेस दोनों के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे ‘तंत्र-मंत्र’ के जरिए उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। वे उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को रोकना चाहते हैं। ये तो कुछ हालिया घटनाएं हैं, ऐसी लिस्ट बहुत लंबी है। पार्टी के लिए शर्मिंदगी की वजह पार्टी नेतृत्व को यह चिंता सता रही है कि ऐसी बयानबाज़ी से जनता में विकास कार्यों और सरकार की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं। पार्टी को चुनावी साल में ऐसी स्थितियों से बचना है, ताकि विपक्ष को मुद्दा न मिले। सख्ती के संकेत वीडी शर्मा को यह निर्देश मिला है कि वे विधायकों (Rebellion) को अंदरूनी बैठक में अपनी बात कहने के लिए प्रेरित करें, और मीडिया या पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ‘सरकार विरोधी बयान’ देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही ऐसे नेताओं को समझाइश या चेतावनी दी जा सकती है।

Party Delegation: Dispute over all-party delegation...! Government denies Congress' allegations...'If names were not asked for, how can they be rejected...?' Kiren Rijiju's reply to Congress
National, Politics

Party Delegation : सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर तकरार…! सरकार ने कांग्रेस के आरोपों को नकारा…’नाम मांगे ही नहीं, तो रिजेक्ट कैसे…?’ किरेन रिजिजू का कांग्रेस को जवाब

नई दिल्ली, 19 मई। Party Delegation : केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। इस बार मामला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर उठे विवाद का है, जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार ने उनसे चार सांसदों के नाम मांगे, लेकिन बाद में तीन नाम खारिज कर दिए। कांग्रेस का दावा है कि ये प्रतिनिधिमंडल पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर विदेश यात्रा के लिए बनाया जा रहा था, और इसपर चर्चा के लिए उन्हें उम्मीदवारों के नाम भेजने को कहा गया था। हालांकि, अब इस मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पहली बार इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसी पार्टी से आधिकारिक तौर पर नाम नहीं मांगे, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को केवल सूचनात्मक तौर पर प्रतिनिधिमंडल के बारे में अवगत कराया गया था। रिजिजू ने कहा– “यह पूरी प्रक्रिया केवल शिष्टाचार के तौर पर थी। हम कांग्रेस की आंतरिक प्रक्रियाओं में दखल नहीं देते। हमने न तो नाम मांगे और न ही किसी को रिजेक्ट किया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी पार्टी से नाम पूछने की परंपरा पहले कभी नहीं रही, और इस बार भी ऐसा नहीं किया गया। क्या है मामला कांग्रेस का आरोप (Party Delegation) है कि सरकार ने चार सांसदों के नाम मांगे थे, लेकिन उनमें से तीन को नकार दिया गया, जो कि पार्टी के अपमान के समान है। इस पर अब सत्तापक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक भ्रम फैलाने की कोशिश है। राजनीतिक माहौल गरमाया इस मुद्दे को लेकर संसद से लेकर मीडिया तक हलचल तेज हो गई है। जहां कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान बता रही है, वहीं केंद्र इसे अनावश्यक विवाद करार दे रहा है। बता दें कि, यह विवाद ऐसे समय पर उभरा है जब संसद सत्र और आगामी चुनावी माहौल में सरकार और विपक्ष के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है।