Author name: Ek Janta Ki Awaaz

All

फ्लाइट में बैठे-बैठे बोर हो रही थी लड़की, अचानक करने लगी ऐसा काम, सोच में पड़े यात्री

Woman Applies Mehendi On Plane: फ्लाइट्स में लंबे घंटे वास्तव में उबाऊ हो सकते हैं. हालांकि, आप समय बिताने के लिए टीवी शो, फिल्में देख सकते हैं या फिर किताबे पढ़ सकते हैं या गाने सुन सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद आपको थकान महसूस होने लग सकती है. तो, आप और क्या कर सकते हैं? फिलहाल, हाल ही में फ्लाइट में एक महिला को अपने हाथों में मेहंदी सजाते हुए देखा गया. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है. वीडियो पोस्ट होने के बाद से इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. इंस्टाग्राम हैंडल @miss__bliss ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप उन्हें मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. फ्लाइट में बैठकर मेहंदी लगाती हुई नजर आई लड़कीवीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि वह छह घंटे की फ्लाइट पर हैं. फिर अगले शॉट में आप उन्हें हाथों में मेहंदी लगाते हुए देख सकते हैं. इस पोस्ट को 31 मई को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और संख्या अभी भी बढ़ रही है. पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी शेयर किए हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, “आपमें वास्तव में उस स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान करने का दुस्साहस है.” एक दूसरे ने कहा, “मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी, फिर मैंने सोचा कि मेहंदी की स्मेल कभी-कभी कुछ लोगों के लिए बहुत तेज़ होती है.” View this post on Instagram A post shared by Miss Bliss (Rukaiya) (@miss__bliss) वीडियो को देख कई लोगों ने दी प्रतिक्रियावीडियो पर तीसरे यूजर ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप मेहंदी की स्मेल से अन्य यात्रियों को परेशान न करें.” वहीं कुछ लोगों को यह बेहद ही अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अगली उड़ान में मुझे आपके बगल में बैठने का मौका मिलेगा.” दूसरे ने लिखा, “आपने फ्लाइट के अंदर बैठकर अच्छा टाइम पास खोजा, खूबसूरत दिख रही है मेहंदी.” तीसरे ने शख्स ने लिखा, “आपका आइडिया मुझे बेहद पसंद आया.” इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं?

All

Devshayani Ekadashi 2023: जानें देवशयनी एकादशी से विष्णु भगवान कहां करते हैं आराम

Devshayani Ekadashi Vrat: देवशयनी एकादशी से श्री हरि विष्णु जी के चातुर्मास विश्राम पर जाने की बात तो सभी जानते हैं, किंतु क्या आप जानते हैं कि भगवान इस बीच कहां पर शयन करते हैं. इस वर्ष अधिकमास होने के कारण भगवान चार नहीं, बल्कि पांच माह विश्राम करेंगे. विष्णु जी का यह शयन 29 जुलाई से शुरू होगा और 23 नवंबर को पूरा होगा. भगवान के शयन की बहुत ही रोचक कथा है. राजा बलिश्रीमद्भागवत महापुराण के अष्टम स्कंद में दानवीर बलि की कथा इसके पौराणिक महत्व को दर्शाती है. भगवान वामन ने जब राजा बलि से साढ़े तीन पग भूमि का दान मांगा और तीन ही पग में तीनों लोक नाप लिए, तब भी साक्षात श्री हरि का सानिध्य पा चुके ज्ञानवान राजा बलि साहस और वचन का मान रखते हुए बोले, प्रभु धन से ज्यादा महत्व धनी का होता है, इसलिए आपने जिसके धन को तीन पग में शुमार कर लिया है, आधा पग उसकी देह का भी आकलन कर लें. बलि की प्रेमपूर्ण भक्ति, अनुराग एवं त्याग से गदगद भगवान विष्णु ने उसे पाताल लोक का अचल राज देकर और वरदान मांगने को कहा. राजा बलि ने वचनबद्ध हो चुके विष्णु जी से कहा, प्रभु, आप नित्य मेरे महल में निवास करें. उसी समय से श्री हरि वर के रूप में अपने किए वादे का अनुपालन करते हुए तीनों देवता अर्थात विष्णु जी के साथ महादेव और ब्रह्मा जी भी देवशयनी एकादशी से देव प्रबोधिनी एकादशी तक पाताल लोक में निवास करते हैं, इसलिए कहा जाता है कि जिसने केवल इस आषाढ़ एकादशी का व्रत रखकर कमल पुष्पों से भगवान विष्णु का पूजन कर लिया, उसे त्रिदेव के पूजन का फल प्राप्त होता है. व्रत-उपासनाविद्वानों के अनुसार चातुर्मास की इस अवधि में श्री विष्णु का ध्यान कर व्रत, उपवास पूजा-अर्चना आदि करना चाहिए. प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करके जो भगवान विष्णु के समक्ष खड़ा होकर ‘पुरुषसूक्त’ का जप करता है, उसकी बुद्धि बढ़ती है. जो अपने हाथ में फल लेकर मौन भाव से भगवान विष्णु की एक सौ आठ परिक्रमा करता है, वह कभी भी पाप में लिप्त नहीं होता है. इस अवधि में जो व्यक्ति रोज वेदों का पाठ कर भगवान विष्णु की आराधना करता है, वह विद्वान होता है. यदि चार महीनों तक नियम का पालन करना संभव न हो तो मात्र कार्तिक मास में ही सब नियमों का पालन करना चाहिए. चार माह में उपयोगी वस्तुएं त्यागने का व्रत लेने वाले उन वस्तुओं को ब्राह्मण को दान करें तो त्याग सफल होता है. माना जाता है कि जो मनुष्य भगवान विष्णु के उद्देश्य से केवल शाकाहार करके वर्षा के चार महीने व्यतीत करता है, वह धनी होता है. जो इस अवधि में प्रतिदिन नक्षत्रों का दर्शन करके केवल एक बार ही भोजन करता है, वह धनवान और रूपवान होता है तथा जो एक दिन का अंतर देकर भोजन करते हुए चौमासा व्यतीत करता है, वह सदा बैकुंठ धाम में निवास करता है.

Uncategorised

Breaking News: चंद्रशेखर आजाद को बदमाशों ने मारी गोली

Breaking News. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर सहारनपुर के देवबंद इलाके में जानलेवा हमला हो गया है. बदमाशों ने गोली चला दी. बताया जा रहा है कि आजाद की गाड़ी पर गोलियां चलाई गई है. गोली आजाद को छूते हुए निकल गई. उनको देवबंद के सरकार अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

All

1 जुलाई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

कुछ ही दिनों में जून का महीना खत्म होने वाला है और 3 दिन बाद ही देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी समेत कई तरह के नियमों में चेंज होगा. इन बदलावों का आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि जुलाई में वे क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा. जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंकजुलाई महीने में बैंक की 15 दिन की छुट्टियां है. इस महीने कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. जूते-चप्पल को लेकर लिया ये फैसला1 तारीख से देशभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और उसकी बिक्री पर रोक लगने जा रही है. सरकार ने बताया है कि 1 तारीख से क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को देशभर में लागू करने का आदेश दिया है, जिसके बाद में देश की सभी फुटवियर कंपनियों को QCO का पालन करना होगा. भी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा. 31 तारीख तक फाइल करें ITRइसके अलावा इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है तो आपको इस तारीख से पहले ही अपना आईटीआर फाइल करना होगा. यदि 31 जुलाई के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिती में आपको पेनाल्टी भरना पड़ सकता है. क्रेडिट कार्ड को लेकर लागू होगा ये नियमविदेश में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान हो सकता है. इसके तहत यद‍ि आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत रह जाएगा. विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा. गैस सिलेंडर के दाम में होगा बदलावइसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सरकारी तेल कंपनियां 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. अप्रैल, मई और जून की पहली तारीख को कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई, लेक‍िन पिछले कुछ महीनों से घरेलू स‍िलेंडर के रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा है.

All, Politics

दिल्ली में लूटरों का कहर! अब कश्मीरी गेट में व्यापारी से 4 लाख की लूट

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग के अंदर दिन-दहाड़े चौंकाने वाली लूट के महज 3 दिन बाद, मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में बदमाशों ने एक और लूट को अंजाम दिया. इस बार बाइक सवार दो बदमाश एक बिजनेसमैन से करीब 3 लाख रुपये कैश समेत उसकी स्कूटी लूटकर ले गए. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सूचना मिली कि कल शाम दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक व्यापारी से लगभग 4 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. जांच की जा रही है.’ लूट की घटना इलाके में लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई, जहां लुटेरों को पीड़ित के स्कूटर पर भागते देखा जा सकता है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में लूट का यह तीसरा मामला है. बावजूद इसके कि दिल्ली पुलिस ने सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपनी रात्रि गश्त तेज कर दी है और कड़ी निगरानी रखी है. महज तीन दिन पहले 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए गए थे. दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों ने कार को रोका और बंदूक की नोक पर चांदनी चौक के ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी को लूट लिया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रगति मैदान टनल लूट के सिलसिले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गत 19 जून को एक और लूट की सूचना मिली, जब तीन बदमाशों ने मंडोली इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 1 लाख रुपये लूट लिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 27 जून को दोपहर 1ः15 बजे थाना कश्मीरी गेट पर 2 लाख रुपये और एक स्कूटी की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस कर्मी मौके युधिष्ठिर सेतु पर पहुंचे और सुनील कुमार जैन 56 वर्ष जो शाहदरा के रहने वाले हैं उनसे मिले, जिन्होंने बताया कि वह खोया मंडी कश्मीरी गेट से अपने आवास पर जाने के लिए आ रहे थे. वह किसी कॉल को सुनने के लिए रुके. इसी बीच एक स्कूटी पर सवार 2 लोगों ने पिस्तौल जैसी चीज दिखाकर पैसे मांगे. तभी एक मोटरसाइकिल आई और एक व्यक्ति उनके पास आया और चाबी देने को कहा. जब उन्होंने चाबी दी तो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भाग गए. उनका कहना है कि स्कूटी की डिग्गी में उनके करीब साढ़े चार लाख रुपये थे. थाना कश्मीरी गेट में आईपीसी 394/34 की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीगई है. मामले को सुलझाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्थानीय सब डिवीजन और जिले के स्टाफ की कई टीमों को लगाया गया है.

Uncategorised

साक्षी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 640 पेज की चार्जशीट

दिल्ली. दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में करीब 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट के मुताबिक साहिल और साक्षी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 27 मई को आरोपी साहिल और साक्षी के बीच शाम के वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 तारीख को जब साक्षी कम्युनिटी शौचालय की तरफ जा रही थी तभी आरोपी साहिल ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और पत्थर से भी वार किया. पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए वारदात में इस्तेमाल हथियार यानी चाकू, वारदात के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. इसके अलावा सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल, बायोलॉजिकल एविडेंस इकट्ठे किए गए. चार्जशीट के मुताबिक कुल मिलाकर 14 बायोलॉजिकल एग्जिबिट, एक केमिकल एक्सिबिट, 4 फिजिक्स एग्जिबिट और एक साइबर एक्जीबिट एफएसएल रोहिणी को भेजे गए थे, जिनका परिणाम समय पर जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था. इन सभी साक्ष्यों ने केस की तफ्तीश में अहम रोल अदा किया. इसके अलावा चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, 354A और 509 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट भी जोड़े गए हैं.

Politics

Delhi News: दिल्ली में पत्नी की हत्या के बाद शख्स ने किया सुसाइड, वजह कर देगी हैरान

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना नरेला क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर के अंदर दंपति मृत पाए गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना स्वतंत्र नगर की बताई जा रही है. पुलिस जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली. पिछले तीन दिनों से दंपति में झगड़ा चल रहा था, आगे की जांच जारी है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर में महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जबकि उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. ऐसे में पुलिस का मानना है कि पति ने पत्नी की हत्या के बाद सुसाइड किया होगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. लोगों से जानकारी मिली है कि पति-पत्नी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों का एक 15 साल का बच्चा भी है.

All

Gold-Silver की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज इतने बढ़े दाम

नई दिल्ली : Gold-Silver की भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बाजार खुलते भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. कल बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले बुधवार को सोने की कीमत में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी की कीमतों में कल के बंद के मुकाबले 40 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 58,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 69,830 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 5,3470 रुपये प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.11% यानी 63 रुपये की बढ़त के साथ 58,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 0.19% यानी 132 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 69,473 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. विदेशी कॉमेक्स में ये हैं सोने चांदी का भाववहीं बात की जाए विदेशी कॉमेक्स की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने 0.03% की बढ़त यानी 0.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी के साथ 1,924.30 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत यूएस कॉमेक्स पर 0.04% यानी 0.01 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. देश के अन्य शहरों में ये है सोने-चांदी का भाव

Raipur

बारिश से जनजीवन प्रभावित, तेज बहाव के साथ बह गई सड़क, 18 गांवों का संपर्क टूटा

कोरबा : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है. सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण लगभग 18 गांवों का संपर्क टूट गया है. मामला पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का है. यहां सड़क का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया. पिछले वर्ष भी यह सड़क तेज बारिश में बह गई थी. सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्रामवासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय पड़ रही है.

Raipur

Sawan 2023: छत्तीसगढ़ में है विश्व का सबसे बड़ा स्वयं-भू शिवलिंग

गरियाबंद।Sawan 2023: सावन के पूरे महीने में लोग धूमधाम से भगवान शिव को पूजते हैं। देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिनके प्रति भगवान शिव के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। छत्तीसगढ़ में एक ऐसा शिवलिंग हैं जिसकी मान्यता ज्योतिर्लिंग की ही तरह ही है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मौजूद भूतेश्वर महादेव एक अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है, जो राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद के घने जंगलों में बसा है। यहां दूर-दूर से महादेव के भक्त उनकी अराधना करने पहुंचते हैं। इस प्राकृतिक शिवलिंग की खासियत ये है कि इसका आकार प्रतिवर्ष बढ़ रहा है। भूतेश्वर नाथ महादेव का इतिहासभूतेश्वर महादेव शिवलिंग स्वयं-भू शिवलिंग है, क्योंकि इस शिवलिंग की उत्पत्ति व स्थापना के विषय में आज तक कोई सटीक तर्क नहीं मील सका है। परंतु जानकारों व पूर्वजों के अनुसार कहा जाता हैं, कि इस मंदिर की खोज लगभग 30 वर्ष पहले हुई थी। जब यहां चारों तरफ घने जंगल थे। इन घने जंगलों के बीच मौजूद एक छोटे से टीले से, आसपास के गांव वालों को किसी बैल के हुँकारने की आवाज़ सुने देती थी। परंतु जब ग्रामीण वासियों द्वारा जाकर देखा गया तो वहां न कोई बैल था और न कोई अन्य जानवर। ऐसी स्थिति को देख धीरे-धीरे ग्रामीण वासियों की आस्था उस टीले के प्रति बढ़ती गयी और उन्होंने उसे शिव का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना आरंभ कर दिया। तभी से वह छोटा सा शिवलिंग बढ़ते बढ़ते विशालकाय शिवलिंग का रूप ले चुका है। अब इसे भक्तों की आस्था कहे या भगवान का चमत्कार, तब से लेकर अब तक शिवलिंग का बढ़ना जारी है। हर वर्ष बढ़ रही है शिवलिंगइस शिवलिंग कि खासियत कि बात करे तो यह हर वर्ष निरंतर बढ़ रही है जो अब काफी विशाल काय हो गई है, जो अपने आप में यह सिद्ध करता है कि भोले बाबा स्वयं लिंग रूप में इस पावन धरा पर विराजमान है। इस कारण यह करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बना है। शिवलिंग की यह खासियत भक्तों के लिए तो चमत्कार है, लेकिन वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय है। इस प्राकृतिक शिवलिंग की ऊचांई लगभग 19 फ़ीट व चौडाई ( गोलाई ) 20 फ़ीट है। सरकारी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इस शिवलिंग की जाँच की जाती हैं। उनके अनुसार शिवलिंग प्रतिवर्ष 6 से 7 इंच तक बढ़ रही हैं। सबसे विशाल व प्राकृतिक शिवलिंगपूरे विश्व में यदि कोई सबसे बड़ा शिवलिंग है तो वह भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के मरौद ग्राम के भूतेश्वर नाथ शिव लिंग है। यह विश्व का सबसे विशाल व प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में जाना जाता है। यह जमीन से लगभाग 19 फिट उचा और 20 फिट गोलाकार में है। शिवलिंग के समीप के प्राकृतिक जलहरी भी है। मंदिर का भूगोल (बनावट)भूतेश्वर नाथ महादेव के पीछे भगवान शिव की प्रतिमा स्थित है, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक, नंदी जी के साथ विराजमान है। इस शिवलिंग मे हल्की सी दरार भी है, इसलिए इसे अर्धनारीश्वर के रूप मे पूजा जाता हैं। बाबा के समीप एक गुफा है जिसमें तपस्वी साधू कि चित्र अंकित किया गया है। यहाँ पर कभी कोई साधू ने भोले बाबा के लिए ताप किया था। मंदिर के समीप कई अन्य मंदिर बनी हुई है, जो उस स्थान को चार चाँद लगा देता है।