कोरबा : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की एक सड़क बह गई है. सड़क का एक हिस्सा बह जाने के कारण लगभग 18 गांवों का संपर्क टूट गया है. मामला पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का है.
यहां सड़क का बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया. पिछले वर्ष भी यह सड़क तेज बारिश में बह गई थी. सड़क बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के मध्य आवागमन के लिए ग्रामवासियों को लंबी दूरी ग्राम लाफा होते हुए तय पड़ रही है.