Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Traffic Police Action: 7 children riding on scooty without helmet... see after viral...?
Politics

Traffic Police Action : बिना हेलमेट स्कूटी पर सवार 7 बच्चे…देखें वायरल के बाद…?

मुंबई, 28 जून। Traffic Police Action : मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक वायरल वीडियो में सात बच्चों को पीछे बैठाकर स्कूटर चलाता दिख रहा था। पिछले सप्ताह ऑनलाइन वायरल होने वाले फुटेज में व्यक्ति को बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए दिखाया गया है। इसे मुंबई सेंट्रल ब्रिज (ईस्ट) पर रिकॉर्ड किया गया था, और 20 जून को एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया था। लोगों ने कार्रवाई की मांग की और वीडियो को कैप्शन दिया, “यह गैर-जिम्मेदार शख्स एक स्कूटर पर सात बच्चों के साथ सवारी कर रहा है। उसे खतरे में डालने के लिए तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सात छोटे बच्चों का जीवन रिस्क में था।” मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने उस व्यक्ति का सफलतापूर्वक पता लगा लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उस व्यक्ति और उसके स्कूटर की धुंधली छवि साझा करते हुए लिखा, “यह उस तरह की सवारी नहीं है जिसका हम समर्थन करते हैं! सवार ने सड़क पर यात्रियों और अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया। आरोपी सवार पर आईपीसी की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित है।” सबसे ज्यादा मौतें दोपहिया वाहनों को हुई महाराष्ट्र में 2022 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 15,000 मौतें दर्ज की गईं। इनमें से आधे से अधिक मौतें, यानी 7,700 से ज्यादा दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति शामिल थीं। शनिवार को डेटा जारी करने वाले राज्य परिवहन आयुक्त के अनुसार, इनमें से अधिकांश मौतों का कारण हेलमेट न पहनने के कारण सिर में चोट लगना था। 2022 के डेटा में 2019 के पूर्व-कोविड-19 आंकड़ों की तुलना में लगभग 2,000 अधिक सड़क दुर्घटनाओं (Traffic Police Action) की वृद्धि देखी गई है।

All

Guru Purnima पर किए इन कार्यों से चमकेगा किस्मत का तारा

Guru Purnia Remedies: हिंदू धर्म में पड़ने वाली हर तिथि का विशेष महत्व होता है. हर माह का आखिरी दिन पूर्णिमा होती है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ दान-पुण्य का भी विशेष महत्व बताया जाता है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा इस बार 3 जुलाई के दिन पड़ रही है. बता दें कि इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं का सम्मान किया जाता है. माना जाता है कि आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए इसे वेद व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि इस दिन गुरु ग्रह की शुभता बढ़ाने के लिए भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ गुरु की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. गुरु पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय (Guru Purnima Upay)

Uncategorised

चमड़ा निर्यातक के कानपुर समेत 35 ठिकानों पर एसजीएसटी का छापा

Kanpur News. एसजीएसटी की टीम ने कानपुर समेत छह से अधिक शहरों में 35 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. विभाग के सौ से अधिक अफसर लगाए गए. टैक्स चोरी समेत अन्य गड़बड़ियों की सूचना पर पहुंचीं टीमें देर रात तक छानबीन करती रहीं. सूत्रों के मुताबिक प्रमुख चमड़ा निर्यातक के यहां कर चोरी समेत कई तरह की खामियों की शिकायतें एसजीएसटी को मिली थीं. इसकी सत्यता जानने को अफसरों ने कानपुर की जाजमऊ स्थित यूनिट व कॉरपोरेट ऑफिस के अलावा उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ के 35 ठिकानों पर दोपहर दो बजे कार्रवाई की. कानपुर में विभाग के प्रवर्तन दल के लगभग सभी अफसर लगाए गए. स्टॉक, निर्यात से जुड़े दस्तावेज के अलावा कम्प्यूटर, लैपटॉप समेत कई डिजिटल साक्ष्यों की छानबीन की गई. कंपनी देश के साथ-साथ विदेशों में भी चमड़े का निर्यात करती है. छापेमारी के दौरान कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि चमड़ा उत्पादों का निर्यात करने वाली यह देश की प्रमुख कंपनियों में एक है. दुनिया के कई देशों में इनका करोड़ों का कारोबार है.

Uncategorised

सीएम ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर इमरनजेंसी लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों ने बताया कि बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया. एक अधिकारी ने से कहा, ‘यहां बहुत तेज बारिश हो रही है और पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया.’ खबर है कि ममता बनर्जी को पीठ और पैर में चोट आई है. उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पीकर बिमान बनर्जी की कहा है कि she is perfectly all right, डॉक्टर जांच कर रहे हैं, बुलेटिन जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता की उड़ान भरेंगी. मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाला है, जिसके लिए ममता बनर्जी रैली कर रही हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में कई सारी हिंसा व बवाल की घटनाएं सामने हुई हैं. आज सुबह ही कूचबिहार जिले में टीएमसी के ही दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले बीते सोमवार को मुर्शिदाबाद में भी टीएमसी और सीपीआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान बमबारी की भी घटना सामने आई. बता दें कि पंचायत चुनाव में बवाल बढ़ता देख विपक्ष ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.

Raipur

DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। बता दें कि सुकमा के भेज्जी इलाके में DRG जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। SP किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह DRG के जवान सर्चिंग में निकले हुए थे तभी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। फिलहाल मौके पर DRG के जवान मौजूद है और सर्चिंग ऑपरेशन भी जारी है।

All

रोज मारो अपने को खुद 50 थप्पड़, चेहरे पर आ जाएगा निखर

रायपुर। थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है….ये डायलॉग काफी मशहूर है और सही भी बात है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता है, क्योंकि यही थप्पड़ आप को सुंदर और निखरी हुई त्वचा दे सकती है. हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बने. इसके लिए लोग बहुत सारे महंगे प्रोडक्ड्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाते हैं. आजकल देश-विदेश में एक थेरिपी काफी ट्रेंड में हैं जिसको स्लैप थेरेपी कहते हैं. इस थेरिपी में आपको प्रेशर के बारे में हमेशा ही सावधानी बरतनी होगी. बहुत हल्के हाथों से चेहरे पर 50 थप्पड़ मारे. इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है वो इसे करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. आप चाहे तो इसे खुद घर पर कर सकते हैं या फिर सलून या स्पा जाकर भी करवा सकते हैं. इस थेरेपी को करने से पहले चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें. उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारे. स्लैप थेरेपी के फायदेस्लैप थेरेपी करने से स्किन मुलायम होती है. इसके अलावा जिन लोगों को झुर्रियों की समस्या है उन्हें भी इस थेरेपी की को जरूर करना चाहिए. हल्के हाथों से थप्पड़ मारने के कारण के चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. ये थेरेपी चेहरे को ग्लोइंग बनाती है. इसके अलावा हल्के हाथ से थप्पड़ मारने से आपको पिंपल्स आदि से भी छुटकारा मिलता है. यहां से शुरू हुई थी थेरेपीइस थेरेपी की शुरुआत सबसे पहले साउथ कोरिया से हुई थी. अब यह थेरेपी धीरे-धीरे बहुत पॉपुलर हो गई है क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट बनाने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. स्लैप थेरिपी क्या हैस्लैप थेरिपी को हिंदी में थप्पड़ चिकित्सा भी कहते हैं. इसमें हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारा जाता है. थप्पड़ मारने के कारण चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. इस थेरेपी को ज्यादातर महिलाएं करती हैं.

Politics, Raipur

CG CRIME: पति ने नवविवाहिता पत्नी की गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

बिलासपुर।CG CRIME: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति ने नवविवाहिता पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सीपत थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, सीपत थाना क्षेत्र के सेलर में पति ने की नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पति ने चरित्र शंका के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी.

Crime, Raipur

राजधानी में बारिश से कई बस्तियां और कॉलोनियां जलमग्न,देखे तस्वीरें

राजधानी रायपुर में सोमवार के पूरे दिन और रातभर बारिश होती रही। इस वजह से कई जगहों पर जल जमाव हो गया। बोरियाखुर्द, गोकुलनगर, तेलीबांधा और पुरानी बस्ती के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने, पेड़ गिरने जैसी समस्याओं से लोगों को दो चार होना पड़ा। लोग पार्षदों को फोनकर नाराजगी जाहिर करते रहे। तेलीबांधा आनंद विहार और आनंद नगर में तो जरा सी बारिश कॉलोनी वालों के लिए आफतों का पहाड़ बन गई। किसी की गाड़ी डूब गई तो किसी का बेडरूम। लोगों के किचन, डायनिंग एरिया में नाली का पानी भर गया। घर में बदबूदार पानी में सोफा, फर्नीचर सब डूबा रहा। वजह थी आस-पास के कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स की मनमानी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पास से गुजरने वाले पुराने नाले को पाटकर जमीन का सौदा कर दिया गया। वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने बताया कि जब लोगों के घरों में पानी भरा तो हमने निगम आयुक्त को इसकी जानकारी दी। वो भी मौके पर आए और इस संबंध में कार्रवाई की बात कही। हमने कुछ जगहों से JCB से नाला खुदवाकर पानी बाहर निकालने का प्रयास किया मगर बारिश की वजह से JCB भी दलदली मिट्‌टी में फंस रही थी। एक दो दिन और बारिश हुई तो परेशानी बढ़ेगी। कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स के खिलाफ शिकायत की है। मौलीपारा इलाके में भी दर्जनों मकान में पानी भर जाने से परेशानी हुई। घर की महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग सभी बाल्टियों से पानी बाहर फेंकते दिखे। पानी घर के भीतर घुसने की वजह से लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है। लगातार बारिश के बीच पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड गौरा गौरी चौक में बरगद का पुराना पेड़ टूटकर गिर गया। पार्षद और एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने निगम की टीम और सीएसईबी के अधिकारियों के साथ मिलकर पहल करते हुए पेड़ को हटवाया। यहां पेड़ गिरने की वजह से बिजली भी काफी देर तक उपलब्ध नहीं हो सकी। क्यों हो रहा जल भरावएक्सप्रेस वे बनने के बाद से जलभराव का संकट गहराने लगा। इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक्सप्रेस-वे से आनंद नगर की ओर अंडरग्राउंड सीवरेज बनाने का काम शुरू किया गया। चार महीने में सीवरेज बनकर तैयार होना था। बारिश से पहले काम पूरा हो जाता, लेकिन ठेकेदारों की लेटलतीफी की वजह से सीवरेज अब तक अधूरा है। इस वजह से आनंद नगर और आनंद विहार कॉलोनी इस साल भी जलमग्न हो गई है। इस इलाके में रहने वाले लोगों में जलभराव को लेकर काफी आक्रोश है। अंडरग्राउंड सीवरेज के लिए सड़क को काफी ज्यादा खोद दिया गया है। उसे नहीं भरने की वजह से सड़क धसकने की आशंका में लोग डरे हुए हैं। राजातालाब में भी पानीदो दिन की बारिश में राजातालाब और मौलीपारा भी इस साल भर गया है। राजातालाब की गलियां एक से डेढ़ फीट तक भर गई हैं। पानी लोगों के घरों के भीतर भी घुस गया। पानी गिरते जा रहा है और लोग सुबह से पानी फेंकने का काम कर रहे हैं। मौलीपारा क्षेत्र में भी पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर नाले के ऊपर टॉयलेट बना दिया गया है। इस वजह से पास में गुरुद्वारा परिसर और मौलीपारा इलाके में पानी भर गया है। क्या कह रहे महापौरमहापौर एजाज ढेबर ने कहा – जल विहार कॉलोनी की तीन दशक पुरानी समस्या दूर कर ली गई है। स्मार्ट ड्रेन बनने के बाद अब यहां पहले जैसी स्थिति नहीं रही। आनंद नगर और आनंद विहार में जलभराव के निदान के लिए अंडरग्राउंड ड्रेन बनाया जा रहा है। इसमें देरी को लेकर संबंधित अफसरों से जवाब लिया जाएगा। ठेकेदार की ओर से देरी होने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाएगा। झूठे वादे, जलभराव के लिए अफसर जिम्मेदार : मीनलनेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि पहली बारिश में ही शहर जलमग्न हो गया है। नालों की सफाई के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। गर्मी में जल संकट से जूझी जनता अब जलभराव से परेशान है। अफसरों की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। महापौर अफसरों से काम लेने में असफल हैं। महापौर-कमिश्नर को पत्र लिखकर जलभराव की समस्या पर चर्चा करने की मांग की गई है।

Crime, Raipur

रायपुर में खेला जाएगा World Cup 2023 का एक मैच?

रायपुरः World Cup 2023: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2023 और विश्वकप प्रतियोगिता का ब्रेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि आईसीसी की ओर से आज विश्वकप प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाहए आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिसए वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन शिरकत करेंगे। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि रायपुर में भी विश्वकप प्रतियोगिता का एक पूल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा। इस संबंध में ये भी जानकारी सामने आई थी कि स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से पत्र लिखकर रायपुर में एक मैच करवाने की मांग की थी। अब आज शेड्यूल जारी होने के बाद ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि रायपुर में विश्वकप का एक मैच होगा या नहीं। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण देरी हो गई। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा। इन शहरों में खेला जा सकता है मैचअगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैचभारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

Raipur

Chhattisgarh Naukri: राजस्व विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

बस्तर: Chhattisgarh Naukri: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बस्तर जिले में राजस्व विभाग में स्टेनाग्राफर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 26.06.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 30.06.2023 तक का समय दिया गया है। Chhattisgarh Naukri: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक ग्रेड एवं भृत्य के कुल 11 पदों पर नियुक्ती होना है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट https://kanker.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों का विवरण पदनाम: स्टेनाग्राफर-03कुल पदों की संख्याः-01 पदनामः स्टेनो टायपिस्टकुल पदों की संख्याः 09 पदनामः सहायक ग्रेड-03कुल पदों की संख्याः 16 पदनामः वाहन चालक (केवल पुरूष)कुल पदों की संख्याः 06 पदनामः भृत्यकुल पदों की संख्याः 11 पदनामः चौकीदारकुल पदों की संख्याः 10 पदनामः प्रोसेस सर्वरकुल पदों की संख्याः03 पदनामः फर्राशकुल पदों की संख्याः02 पदनामः अर्दलीकुल पदों की संख्याः03 शैक्षणिक योग्यता : सहायक ग्रेड-03 और स्टेनो टायपिस्ट के पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्ता विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रा्मिंग में एक वर्ष का डिप्लोमा व हिन्दी टाइपिंग में गति होनी चाहिए। भृत्य एवं अन्य पदों के लिए आवेदक को 5वीं, 8वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।