Spread the love

रायपुर। थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है….ये डायलॉग काफी मशहूर है और सही भी बात है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता है, क्योंकि यही थप्पड़ आप को सुंदर और निखरी हुई त्वचा दे सकती है. हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बने. इसके लिए लोग बहुत सारे महंगे प्रोडक्ड्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाते हैं. आजकल देश-विदेश में एक थेरिपी काफी ट्रेंड में हैं जिसको स्लैप थेरेपी कहते हैं. इस थेरिपी में आपको प्रेशर के बारे में हमेशा ही सावधानी बरतनी होगी. बहुत हल्के हाथों से चेहरे पर 50 थप्पड़ मारे. इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है वो इसे करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. आप चाहे तो इसे खुद घर पर कर सकते हैं या फिर सलून या स्पा जाकर भी करवा सकते हैं. इस थेरेपी को करने से पहले चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें. उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारे.

स्लैप थेरेपी के फायदे
स्लैप थेरेपी करने से स्किन मुलायम होती है. इसके अलावा जिन लोगों को झुर्रियों की समस्या है उन्हें भी इस थेरेपी की को जरूर करना चाहिए. हल्के हाथों से थप्पड़ मारने के कारण के चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. ये थेरेपी चेहरे को ग्लोइंग बनाती है. इसके अलावा हल्के हाथ से थप्पड़ मारने से आपको पिंपल्स आदि से भी छुटकारा मिलता है.

यहां से शुरू हुई थी थेरेपी
इस थेरेपी की शुरुआत सबसे पहले साउथ कोरिया से हुई थी. अब यह थेरेपी धीरे-धीरे बहुत पॉपुलर हो गई है क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट बनाने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

स्लैप थेरिपी क्या है
स्लैप थेरिपी को हिंदी में थप्पड़ चिकित्सा भी कहते हैं. इसमें हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारा जाता है. थप्पड़ मारने के कारण चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. इस थेरेपी को ज्यादातर महिलाएं करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *