Author name: Ek Janta Ki Awaaz

Fake CV changed his luck...! Frustrated with rejections, a young man made a funny biodata... Story of creative 'Bhadaas' went viral... See here
Career

Fake CV से बदली किस्मत…! रिजेक्शन से तंग युवक ने बनाया फनी बायोडाटा…वायरल हुई क्रिएटिव ‘भड़ास’ की कहानी…यहां देखें

नई दिल्ली, 08 जुलाई। Fake CV : लगातार रिजेक्शन से परेशान एक युवक ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। बार-बार “आप इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं” जैसे जवाबों से तंग आकर, युवक ने एक हास्यास्पद और पैरोडी रिज्यूमे (Fake CV) तैयार किया और यही उसकी किस्मत बदलने की वजह बन गया। पैरोडी रिज्यूमे में क्या लिखा? उस युवक ने अपने फेक रिज्यूमे में कुछ बेहद मज़ेदार और जानबूझकर अजीब बातें लिखीं: वायरल कैसे हुआ? रेडिट पर युवक ने अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, “रिक्रूटर्स की बेरुखी से तंग आकर मैंने गुस्से में आकर एक पैरोडी सीवी बना दी, बस अपना गुस्सा निकालने और कंपनियों का समय बर्बाद करने के लिए।” लेकिन मज़े की बात यह रही कि यही पैरोडी रिज्यूमे असली रिक्रूटर्स तक पहुंच गया और उन्हीं कंपनियों ने जो पहले उसे रिजेक्ट कर चुकी थीं, अब उसे इंटरव्यू के लिए बुलाना शुरू कर दिया। क्या बोले रिक्रूटर्स? रिक्रूटर्स ने उस रिज्यूमे को “क्रिएटिव”, “हाईली एंटरटेनिंग” और “अलग सोच का नमूना” बताया। कुछ ने सीधे लिखा- “क्या शानदार प्रोफाइल है, हम आपसे बात करना चाहते हैं।” यह कहानी दिखाती है कि आजकल की ऑनलाइन रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में सिर्फ कीवर्ड्स और फॉर्मेटिंग ही नहीं, बल्कि क्रिएटिविटी और ह्यूमर भी लोगों का ध्यान खींच सकते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “आजकल की भर्ती प्रणाली इतनी ऑटोमैटेड हो गई है कि सच्चाई या मज़ाक में फर्क करना मुश्किल हो गया है।” बहरहाल, यह सिर्फ एक मज़ाक या भड़ास नहीं था, बल्कि एक अलग सोच वाला क्रिएटिव रिएक्शन था। युवाओं को यह दिखाता है कि रिजेक्शन का जवाब क्रिएटिव तरीके से भी दिया जा सकता है। और कंपनियों को भी सोचने पर मजबूर करता है क्या हम असल प्रतिभा (Fake CV) को नजरअंदाज कर रहे हैं? अब देखना ये है कि क्या यह युवक वाकई इंटरव्यू में पहुंच कर सच्चाई बताएगा या फिर ‘हॉगवर्ट्स वाली PhD’ के साथ नई जॉब पा ही लेगा!

Tragic Accident: The entire family of Hyderabad perished in America...! Forensic investigation continues... Know the reason here
National

Tragic Accident : हैदराबाद का पूरा परिवार अमेरिका में हो गया खत्म…! फोरेंसिक जांच जारी…यहां जाने कारण

डलास/हैदराबाद, 08 जुलाई। Tragic Accident : अमेरिका में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में भारत के हैदराबाद निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब परिवार अपनी छुट्टियां बिताकर अटलांटा से डलास लौट रहा था। कैसे हुआ हादसा? स्थानीय पुलिस के अनुसार, डलास में आधी रात के समय यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनी ट्रक गलत दिशा में चलते हुए उस कार से टकरा गया जिसमें परिवार सफर कर रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कौन थे मृतक? हादसे में मारे गए लोगों की पहचान तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। यह परिवार हैदराबाद से अमेरिका छुट्टियां मनाने आया था और अटलांटा में रिश्तेदारों से मिलने के बाद लौट रहा था। फोरेंसिक जांच जारी हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। पुलिस ने बताया कि शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान के लिए डीएनए जांच पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल अवशेषों को फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है। पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे क्या कहती है यह घटना? बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं अमेरिका में सड़क सुरक्षा (Tragic Accident) को लेकर चिंताओं को बढ़ा रही हैं, खासकर भारतीय प्रवासियों और पर्यटकों के बीच। ट्रकों की तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी ने कई भारतीय परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। पूरे भारत और प्रवासी भारतीय समुदाय ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ भारतीय दूतावास संपर्क में है और मदद के प्रयास जारी हैं।

Private School: Heart wrenching incident...! Inhumanity with a 5 year old girl... Beating her mercilessly and trying to hang her by tying a belt around her neck... School operator absconding
Crime, National

Private School : हृदय विदारक घटना…! 5 साल की बच्ची से अमानवीयता…बेदम पिटाई कर गर्दन में बेल्ट बांधकर फांसी लगाने की कोशिश…स्कूल संचालक फरार

मधेपुरा/बिहार, 08 जुलाई। Private School : बिहार के मधेपुरा जिले से एक निर्मम और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कबियाही पंचायत अंतर्गत नया गांव स्थित एक निजी स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दी गईं। स्कूल संचालक के भतीजे पर बेल्ट से पीटने, गर्दन से टांगने की कोशिश करने और सीरिंज की सुई से घायल करने का आरोप लगा है। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर है और उसे जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मासूम पर दरिंदगी घटना शनिवार को न्यू पब्लिक स्कूल, शंकरपुर में हुई। परिजनों के अनुसार, बच्ची को बेल्ट से पीटा गया, फिर बेल्ट से गर्दन में बांधकर टांगने की कोशिश की गई, हाथ और पैर में सीरिंज की निडिल चुभोई गई। घटना के बाद से स्कूल में ताला बंद है, और आरोपी फरार है। हालत नाज़ुक, इलाज जारी बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पीड़िता की बुआ रीना देवी ने बताया कि बच्ची की मां उस समय हटिया में अपनी दुकान पर थी, जब स्कूल संचालक अनिल यादव बच्ची को गंभीर हालत में दुकान के पास छोड़कर भाग गया। अब तक नहीं हुई FIR इस मामले में अभी तक शंकरपुर थाना को आवेदन प्राप्त (Private School) नहीं हुआ है। थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आखिर एक निजी स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी है? प्रशासन की निगरानी क्यों नाकाफी साबित हो रही है? आरोपी खुलेआम फरार है, पर कार्रवाई अब तक क्यों नहीं? यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल (Private School) उठाती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता को भी कठघरे में खड़ा करती है। पीड़िता के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। प्रशासन और समाज को अब जवाब देना होगा।

Saint Premananda Maharaj: What to do when your own people betray you? Listen to Premananda Ji's true answer video here
Entertainment

Saint Premananda Maharaj : जब अपने ही विश्वासघात करें, तब क्या करें…? यहां सुनिए प्रेमानंद जी का सच्चा उत्तर Video

डेस्क रिपोर्ट, 08 जुलाई। Saint Premananda Maharaj : जब एक श्रोता ने संत प्रेमानंद महाराज जी से भावुक होकर पूछा- “जब कोई अपना ही विश्वासघात कर दे, तो क्या करें?”, तो उन्होंने अत्यंत शांति और गहराई से उत्तर दिया, “अगर कोई अपना ही धोखा दे दे, तो दुखी मत होना। वो तुम्हारा अपना हो ही नहीं सकता था, वरना धोखा नहीं देता। अपने वही होते हैं जो साथ निभाते हैं, चाहे परिस्थितिहां कैसी भी हों। विश्वासघात करने वाला तुम्हें कुछ सिखाकर गया है, किसे जीवन में स्थान देना है, किसे नहीं। उसे माफ करो, लेकिन फिर से उसी अग्नि में मत जलो। जीवन में हर चोट एक सीख होती है, और हर सीख तुम्हें और मजबूत बनाती है। और याद रखो- परमात्मा कभी विश्वासघात नहीं करता। उसे पकड़ो, उसी में भरोसा रखो। बाकी सब बदलने वाले हैं।” यह उत्तर एक सरल, लेकिन गहरी जीवन दृष्टि (Saint Premananda Maharaj) देता है, कि दुख में भी विवेक रखो, और जो चला गया, उसे जाने दो। विश्वासघात एक अंत नहीं है, वह सजगता की शुरुआत हो सकती है।

One Night Club: Big Breaking...! Drunken high voltage drama outside Korba One Night Club... Watch the viral video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

One Night Club : बिग ब्रेकिंग…! कोरबा वन नाइट क्लब के बाहर नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा…यहां देखें वायरल Video

कोरबा, 08 जुलाई। One Night Club : शहर के पॉश टीपी नगर क्षेत्र स्थित पॉम मॉल के थर्ड फ्लोर पर संचालित वन नाइट क्लब एक बार फिर विवादों में घिर गया है। क्लब के बाहर शराब के नशे में युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक-दूसरे से झगड़ते हुए पुलिस के सामने ही हंगामा कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना हाल ही में क्लब के बाहर हुई थी, जहां नशे में धुत लोगों ने आपस में झगड़ा कर लिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने अब इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह पहला मौका नहीं है जब वन नाइट क्लब विवादों में आया हो। कुछ दिन पहले भी इसी क्लब के बाहर मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती पुलिस पर आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करती दिखी थी। स्थानीय लोगों और मॉल में आने-जाने वाले ग्राहकों (One Night Club) का कहना है कि क्लब में अक्सर देर रात तक शराब और हंगामे का माहौल रहता है, जिससे क्षेत्र की शांति भंग होती है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इस तरह के क्लबों पर समय रहते सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती। पुलिस के सामने ही हंगामा पॉश टीपी नगर क्षेत्र का मामला

Tantrik KK Srivastava, close to ex CM Bhupesh Baghel, sent to jail in judicial custody for 14 days... Names of big leaders emerge during police interrogation
Chhattisgarh, Politics

Ex CM भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल…पुलिस पूछताछ में बड़े नेताओं के नामों की आहट

रायपुर, 08 जुलाई। Ex CM : भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले तांत्रिक केके श्रीवास्तव की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद आज उन्हें रायपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केके श्रीवास्तव को 20 जून को भोपाल के एमराल्ड होटल से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उनसे 12 दिनों तक गहन पूछताछ की। जोमैटो-स्विगी कर्मियों के नाम पर करोड़ों ट्रांजैक्शन केके श्रीवास्तव और उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा की रावत एसोसिएट्स कंपनी के मालिक अर्जुन रावत से रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के 500 करोड़ रुपये के ठेके का झांसा देकर 15 करोड़ रुपये वसूले थे। इस मामले में तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए थे। उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी थी। फरारी के दौरान वह देश के कई राज्यों और नेपाल में छिपा रहा। पुलिस से बचने के लिए उसने 20 लाख रुपये मूल्य के कई मोबाइल फोन भी नष्ट कर दिए थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई, वे जोमैटो और स्विगी जैसे डिलीवरी प्लेटफॉर्म से जुड़े युवाओं के नाम पर थे। इसके जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी दी गई, जिसने केके श्रीवास्तव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में बड़े नेताओं के नामों की आहट पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि केके श्रीवास्तव (Ex CM Bhupesh Baghel) कई बड़े राजनेताओं तक रकम पहुंचाने और उनकी काली कमाई को सफेद धन में बदलने का काम करता था। वह अपने राजनीतिक संपर्कों के जरिए ट्रांसफर-पोस्टिंग भी करवाता था। जांच में यह भी सामने आया कि 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच मात्र एक सप्ताह में 20 करोड़ रुपये से अधिक की रकम एनएस इंटरप्राइजेस, आरएच इंटरनेशनल, सुहाना इंटरप्राइजेस, अरोजेट इंटरप्राइजेस और डीपी ओसिएन इंटरप्राइजेस जैसी कंपनियों के खातों में भेजी गई थी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Big Success for Forces: Maoist Sodhi Kanna, carrying a bounty of Rs. 8 lakhs, killed in encounter...! Big success for security forces
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Success for Forces : 8 लाख के इनामी माओवादी सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर…! सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

बीजापुर, 07 जुलाई। Big Success for Forces : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई, जहाँ माओवादी गतिविधियों की पुख्ता सूचना पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था। मारा गया माओवादी कमांडर मुठभेड़ की जानकारी बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि, 4 जुलाई से ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसमें डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202 व 210, और सीआरपीएफ यंग प्लाटून की टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ रुक-रुक कर लगातार कई घंटों तक चली। अंततः सोढ़ी कन्ना को ढेर किया गया। बरामद सामग्री नक्सल नेटवर्क को झटका मारे गए नक्सली सोढ़ी कन्ना की गिनती माओवादी संगठन के प्रशिक्षित स्नाइपरों में होती थी। वह टेकलगुड़ियम क्षेत्र की हिंसक घटनाओं और धरमारम कैंप हमले जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल था। सुरक्षा बलों ने इसे माओवादी संगठन के लिए स्नाइपर यूनिट स्तर पर एक बड़ा नुकसान बताया है। बीजापुर जैसे संवेदनशील जिले में यह सफलता सुरक्षाबलों की साहसिक कार्यवाही और खुफिया जानकारी की सटीकता का परिणाम है। यह माओवादी गतिविधियों पर एक निर्णायक प्रहार माना जा रहा है।

Training Camp: Before the training camp, the public representatives planted a tree in the name of their mother...! BJP leaders planted trees dedicated to the environment in Mainpat... watch the video here
Politics

Training Camp : प्रशिक्षण शिविर से पूर्व जनप्रतिनिधियों ने लगाए मां के नाम एक वृक्ष…! मैनपाट में BJP नेताओं ने किया पर्यावरण को समर्पित पौधरोपण…यहां देखें VIDEO

मैनपाट, 07 जुलाई। Training Camp : मैनपाट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत एक भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश के साथ हुई। शिविर शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और मंत्रीगणों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर आम, सिंदूर और रुद्राक्ष जैसी विभिन्न प्रजातियों के एक-एक पौधे रोपे गए। “मां के नाम एक वृक्ष” अभियान भाजपा द्वारा चलाए जा रहे “माँ के नाम एक वृक्ष” अभियान के तहत यह पहल की गई। जनप्रतिनिधियों ने मातृभक्ति और पर्यावरण संरक्षण दोनों भावों को जोड़ते हुए यह संदेश दिया कि वृक्षारोपण केवल प्रकृति नहीं, भावना और परंपरा से भी जुड़ा है। मैनपाट की धरती बनी साक्षी छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मैनपाट की धरती इस अद्भुत पहल की साक्षी बनी। पौधारोपण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प भी लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखरेख और संरक्षण की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाएंगे। उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि भाजपा का उद्देश्य इस पहल का उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं और जनता को यह प्रेरणा देना है कि प्रकृति से जुड़ाव और संस्कारों का सम्मान दोनों साथ चल सकते हैं।

Heavy Rain: Big news from Pali of Korba…! 17 villagers trapped in heavy rain…Joint rescue team completed safe rescue in 10 hours…Watch VIDEO here
Chhattisgarh

Heavy Rain : कोरबा के पाली से बड़ी खबर…! भारी बारिश में 17 ग्रामीण फंसे…संयुक्त रेस्क्यू टीम ने 10 घंटे में पूरा किया सुरक्षित बचाव…यहां देखें VIDEO

कोरबा/पाली, 07 जुलाई। Heavy Rain : पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा एवं पोंडी के लब्दापारा के 17 ग्रामीण रविवार शाम अचानक आई भारी बारिश और बाढ़ में फंस गए। खेत में काम कर रहे इन ग्रामीणों में मासूम बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। जलस्तर बढ़ने के कारण वे वापस नहीं लौट पाए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। राजस्व विभाग पाली, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन, नगर सेना कोरबा और राज्य आपदा टीम बिलासपुर की संयुक्त टीम ने रविवार शाम से ऑपरेशन शुरू कर सोमवार तड़के 3 बजे सभी 17 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। लगभग 10 घंटे तक मौत से संघर्ष के बाद जब सभी सुरक्षित बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर सुकून और राहत साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने जीवन रक्षक बनी संयुक्त टीम का आभार जताया। प्रशासन की चेतावनी को किया नजरअंदाज गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी मुनादी, मीडिया और अन्य माध्यमों से जारी की थी। ग्रामीणों को नदी-नालों के किनारे सतर्क रहने की सलाह दी गई थी, परंतु खेती-किसानी के कार्य में लगे ग्रामीणों ने इसे अनदेखा कर दिया। यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। प्रशासन की अपील कलेक्टर अजीत वसंत ने घटना के बाद पुनः अपील (Heavy Rain) की है कि आगामी दो महीनों तक भारी बारिश और बाढ़ की आशंका बनी हुई है। ऐसे में सभी ग्रामीण सतर्क रहें, प्रशासन की चेतावनी और दिशा-निर्देशों का पालन करें। खेती जरूरी है, लेकिन जान से बढ़कर कुछ नहीं। बहरहाल, लोगों से समय रहते सावधान रहने की अपील की गई है ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना न घटे।

Govt Action Plans: Jaunpur's village Ferozepur has not yet received the benefits of development plans...! Anger among villagers
National

Govt Action Plans : जौनपुर के ग्राम फिरोजपुर को अब तक नहीं मिला विकास योजनाओं का लाभ…! ग्रामीणों में रोष

जौनपुर/बदलापुर, 06 जुलाई। Govt Action Plans : विधानसभा बदलापुर के अंतर्गत ग्रामसभा जमऊ पट्टी के ग्राम फिरोजपुर को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। गांव को सरकारी कार्ययोजनाओं में सम्मिलित किए जाने के बावजूद, अब तक कोई ठोस विकास कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। योजनाओं में नाम, लेकिन ज़मीनी हकीकत शून्य पूर्व भाजपा प्रवासी शिवम पाण्डेय का कहना है कि, 2022 विधानसभा चुनावग्राम फिरोजपुर का नाम विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं, जैसे सड़क निर्माण, जल निकासी, स्वच्छता अभियान, आवास योजना शामिल किया गया था। लेकिन मलहमपट्टी की बजाय महज कागजों पर कार्य, आज भी गांव की ज़मीनी हकीकत है। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पक्की सड़कों, स्वच्छ जल, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं की अब भी भारी कमी है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव, ग्रामीण जीवन को और भी कठिन बना देता है। जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत, फिर भी अनदेखी ग्रामीणों ने बताया कि विकास खंड स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले, अमल नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। त्वरित कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से त्वरित संज्ञान लेकर विकास कार्यों को शुरू करने, और योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की मांग की है। यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपायों की चेतावनी भी दी है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन (Govt Action Plans) कब तक ग्राम फिरोजपुर की इस उपेक्षा को दूर करता है और ज़मीनी विकास कार्यों की शुरुआत होती है या नहीं।