Chhattisgarh

Flood in Dantewada: Chief Minister Vishnudev Sai met the flood victims in Dantewada...! Took stock of relief work...VIDEO
Chhattisgarh

Flood in Dantewada : दंतेवाड़ा में बाढ़ पीड़ितों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की मुलाकात…! राहत कार्यों का लिया जायजा…VIDEO

दंतेवाड़ा, 01 सितंबर। Flood in Dantewada : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बाढ़ प्रभावित दंतेवाड़ा जिले का दौरा किया और राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। भारी बारिश के चलते बीते दिनों जिले में आई बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूट गया था और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। मुख्यमंत्री ने राहत शिविरों में मौजूद परिवारों से बातचीत कर उनके भोजन, स्वास्थ्य, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जानी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए और सभी को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। प्रभावित क्षेत्रों त्वरित मदद के निर्देश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के सबसे अधिक प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसानों के फसल नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे कर मुआवजा दिया जाए। साथ ही टूटी हुई सड़कों और क्षतिग्रस्त इन्फ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना सीएम साय ने बाढ़ के चलते जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, हम सभी बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं। राहत और पुनर्वास का काम पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जा रहा है। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन (Flood in Dantewada) की टीमों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके। यह दौरा न सिर्फ पीड़ितों के लिए संवेदना और भरोसे का संकेत था, बल्कि सरकार की ओर से तेज़ और प्रभावी राहत कार्यों की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Raid on HP Gas Agency: Breaking... Big action before the festival... Large number of illegal domestic gas cylinders seized
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Raid on HP Gas Agency : ब्रेकिंग…त्योहार पूर्व बड़ी कार्यवाई…बड़ी संख्या में अवैध घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

रायपुर, 01 सितंबर। Raid on HP Gas Agency : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में करमदा स्थित मेसर्स माँ महामाया एचपी गैस एजेंसी में ₹6,33,536 मूल्य के 233 घरेलू गैस सिलेण्डर अनियमित रूप से संग्रहित पाए गए। टीम ने पाया कि गैस सिलेण्डरों का अवैध भंडारण कर उन्हें अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था। इस पर एजेंसी संचालक सुनीता अग्रवाल और प्रबंधक तामेश वर्मा के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत कार्रवाई की गई है। संबंधित पक्ष को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। कार्रवाई का नेतृत्व जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू और शीतलेश यादव ने किया। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों और वितरण में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को दें।

Sundays on Cycle: On National Sports Day, the sound of bicycle bells echoed in Bilaspur, children and players gave messages of fitness
Chhattisgarh, Sports

Sundays on Cycle : राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिलासपुर में गूंजी साइकिलों की घंटी, बच्चों और खिलाड़ियों ने दिए फिटनेस के संदेश

बिलासपुर, 31 अगस्त। Sundays on Cycle : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आज बिलासपुर की सड़कों पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। फिट इंडिया “Sundays on Cycle” अभियान के तहत निकाली गई साइकिल रैली में 300 से अधिक खिलाड़ी और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली ने यह साबित कर दिया कि नया भारत न सिर्फ़ सोच में तेज़ है, बल्कि पैडल पर भी। रैली की शुरुआत PMश्री आत्मानंद विद्यालय, नूतन चौक सरकंडा से हुई और समापन बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया गया। इस मौके पर पूर्व ओलंपियन कोच अजीत इमानुएल लकड़ा और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, युवाओं को प्रेरणा यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित था। उनके जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस देश को फिटनेस, खेल भावना और टीम वर्क की याद दिलाता है। हर पीढ़ी की भागीदारी इस अवसर पर खेल और शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक, व्यायाम अनुदेशक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी रैली में सवार हुए। रैली से निकला स्पष्ट संदेश साइकिलों की आवाज़ के साथ गूंजा संदेश – “खेलो, आगे बढ़ो और देश को फिट बनाओ”। बच्चों के चेहरे पर जोश, खिलाड़ियों में गर्व और अधिकारियों की मौजूदगी ने यह साफ किया कि छत्तीसगढ़ में खेल केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि प्राथमिकता बन चुका है।

Radio Programs: 'Didi Ke Goth' radio program is broadcast in the entire state, a new initiative for empowerment of rural women
Chhattisgarh

Radio Programs : ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल

रायपुर, 31 अगस्त। Radio Programs : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने एक नई और अभिनव पहल की है। ‘दीदी के गोठ‘ नामक विशेष रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण 31 अगस्त को दोपहर 12.15 बजे आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित राज्य के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ किया गया। इस कार्यक्रम को प्रदेशभर में उत्साहपूर्वक सुना गया। इस कार्यक्रम के माध्यम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा की प्रेरणादायी शुभकामनाएँ और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह की दीदियों और पदाधिकारियों के साथ ‘दीदी के गोठ‘ का श्रवण किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस मंच पर साझा की जा रही सफलता की कहानियाँ अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। विभागीय अधिकारियों ने भी विभिन्न जिलों में पहुँचकर सामूहिक श्रवण में भाग लिया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह ने गरियाबंद, विशेष सचिव धर्मेश साहू ने जांजगीर, प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक एवं आयुक्त मनरेगा तारन प्रकाश सिन्हा ने धमतरी और पंचायत विभाग की संचालक प्रियंका महोबिया ने दुर्ग जिले में समूह सदस्यों के बीच बैठकर कार्यक्रम का श्रवण किया तथा महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित समुदाय प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में भी संकुल स्तरीय प्रसारण हुआ, जहाँ बिहान मिशन संचालक अश्विनी देवांगन, संयुक्त मिशन संचालक आर.के. झा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। ‘दीदी के गोठ‘ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। इसके अंतर्गत स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा की जा रही हैं, ताकि अन्य महिलाएँ भी स्वरोजगार और आत्मविश्वास की राह पर आगे बढ़ें। इस विशेष प्रसारण को प्रदेश के 33 जिलों, 146 विकासखंडों और 580 संकुल संगठनों में सामूहिक श्रवण के रूप में आयोजित किया गया। लाखों महिलाएँ इस कार्यक्रम से जुड़ीं और पूरे प्रदेश में ‘दीदी के गोठ‘ को लेकर उत्साह देखने को मिला। ‘दीदी के गोठ‘ न केवल एक रेडियो कार्यक्रम है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं के संघर्ष, आत्मबल और सफलता की कहानियों को सामने लाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त मंच भी है।

Drug Cartel Exposed: Chhattisgarh's high profile drug cartel exposed...! Raipur's interior designer arrested from Mumbai
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Drug Cartel Exposed : छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग कार्टेल से पर्दा उठा…! रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर मुंबई से गिरफ्तार

रायपुर, 31 अगस्त। Drug Cartel Exposed : राजधानी रायपुर में एक हाई प्रोफाइल ड्रग कार्टेल का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह की महिला सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती की पहचान नव्या मलिक के रूप में हुई है, जो पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है और रायपुर के कटोरा तालाब क्षेत्र की निवासी है। ऐसे हुआ खुलासा 23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे एक कार में सवार तीन युवकों, हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई (हिसार, हरियाणा), और दीप धनोरिया को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, एक सोनेट कार, ₹85,300 नकद, तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। युवती की भूमिका आई सामने पूछताछ में मोनू विश्नोई ने कबूल किया कि वह ड्रग्स दिल्ली से रायपुर लाया था और इन्हें हर्ष आहूजा, दीप धनोरिया और एक स्थानीय युवती की मांग पर लाया गया था। इसी कड़ी में पुलिस को नव्या मलिक का नाम मिला, जिसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 1 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट, ड्रग सप्लाई का रैपर, और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए। क्या है नव्या मलिक का रोल? नव्या मलिक, जो रायपुर में एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम करती है, अक्सर मुंबई आना-जाना करती थी। पुलिस को संदेह है कि वह नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई कराने में एक्टिव भूमिका निभा रही थी। गिरफ्तार युवक हर्ष आहूजा उसका पड़ोसी है, और पुलिस को आशंका है कि दोनों मिलकर गिरोह को ऑपरेट कर रहे थे। 3 दिन की रिमांड पर नव्या फिलहाल पुलिस ने नव्या को 3 दिन की रिमांड पर लिया है। अब जांच इस दिशा में जारी है कि, ड्रग्स की आपूर्ति श्रृंखला में कितने लोग शामिल हैं? क्या मुंबई, दिल्ली और पंजाब में भी इससे जुड़े नेटवर्क फैले हुए हैं? और रायपुर में किन हाई प्रोफाइल पार्टियों में यह ड्रग्स पहुंचाई जाती थी? इस खुलासे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Drug Cartel Exposed) में बढ़ते ड्रग नेटवर्क और युवाओं के बढ़ते जुड़ाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस आगे किन चेहरों को बेनकाब करती है और इस गिरोह की जड़ें कितनी गहरी हैं।

Education Ambassador: Sad news...! Education ambassador returning home from school was murdered... How many education ambassadors have been targeted in Bastar so far... See the list here
Chhattisgarh, Education

Education Ambassador : दुखद खबर…! स्कूल से घर लौट रहे शिक्षा दूत की हत्या…बस्तर में अब तक कितने शिक्षा दूतों को किया टारगेट…यहां देखें List

बीजापुर, 30 अगस्त। Education Ambassador : बस्तर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों को नक्सलियों के द्वारा लगातार चुनौती दी जा रही है। एक ओर जहां सरकार और प्रशासन शिक्षा के माध्यम से बस्तर को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नक्सली समूह लगातार शिक्षादूतों की हत्या कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में एक और शिक्षादूत कल्लू ताती को नक्सलियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी। यह घटना 29-30 अगस्त की रात की है, जब कल्लू ताती अपनी स्कूल से घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, कल्लू ताती को स्कूल से लौटते समय अगवा कर लिया गया था और देर रात उनकी हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया। उनका शव शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बीजापुर पुलिस के ASP चंद्रकांत गवर्ना ने बताया, हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना से शिक्षा दूतों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं, और हम अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस साल अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में इस साल अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या हो चुकी है। ये घटनाएँ नक्सलियों की ओर से शिक्षा के प्रसार को रोकने के प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही हैं। शिक्षादूतों की हत्या की लिस्ट इन घटनाओं से यह साफ हो जाता है कि नक्सली लगातार स्थानीय शिक्षकों और शिक्षादूतों को निशाना बना रहे हैं ताकि वे शिक्षा के प्रसार में रुकावट डाल सकें। शिक्षा क्षेत्र में बढ़ी चिंता बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में बंद पड़े स्कूलों का संचालन फिर से शुरू किया गया है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं को शिक्षादूत के रूप में काम पर रखा गया है। लेकिन नक्सलियों द्वारा इन शिक्षादूतों की हत्या से इन युवाओं के बीच डर का माहौल है। यह कदम न सिर्फ बच्चों की शिक्षा के लिए चुनौतीपूर्ण है, बल्कि इन स्थानीय युवाओं की जान को भी खतरे में डाल रहा है। इस दौरान, पुलिस प्रशासन ने आरोप लगाया है कि नक्सली शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इस बदलाव को अपनी ताकत के लिए खतरा मानते हैं और इसलिए इस तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बस्तर में शिक्षा की स्थिति में बदलाव की आवश्यकता शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों के बीच यह घटनाएँ बस्तर क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और शिक्षा के संवर्द्धन के लिए एक बड़ा प्रश्न खड़ा करती हैं। पुलिस और प्रशासन को इस मामले में और सख्ती से कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि शिक्षादूतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, सरकार और शिक्षा विभाग को (Education Ambassador) यह भी विचार करना होगा कि स्थानीय समुदायों और शिक्षकों के साथ मिलकर काम करने से ही बस्तर की शिक्षा व्यवस्था को स्थिर और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

Extremely obscene comments against Korba SP on social media platform 'Threads'... cannot be made public...! Cyber ​​team engaged in investigation
Chhattisgarh

Social Media प्लेटफॉर्म ‘थ्रेड्स’ पर कोरबा SP के खिलाफ बेहद अश्लील टिप्पणी…नहीं किया जा सकता सार्वजनिक…! साइबर टीम जांच में जुटी

कोरबा, 30 अगस्त। Social Media प्लेटफॉर्म ‘थ्रेड्स’ पर कोरबा एसपी के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी ने जिले के पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। मामले के सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है, और आरोपी की पहचान में जुट गई है। सोशल मीडिया पोस्ट से फैली सनसनी जानकारी के अनुसार, प्रकाश तिवारी नामक एक यूज़र ने थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर एसपी के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इस पोस्ट के बाद पुलिस विभाग की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं। कोरबा जिले की साइबर टीम व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। थ्रेड्स पर की गई पोस्ट की प्राकृतिक भाषा और सामग्री इतनी आपत्तिजनक थी कि उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि संबंधित पोस्ट को एडिट या डिलीट कर दिया गया है। जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में तेज़ी से काम किया जा रहा है। जल्द ही मुख्य आरोपी तक पहुंचने का दावा भी किया जा रहा है। दोहराया गया पुराना घटनाक्रम यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भी कोरबा की तत्कालीन महिला कलेक्टर के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। तब भी मामला प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना था। Social Media के ज़रिए अफसरों की छवि को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को लेकर प्रशासन अब पहले से कहीं ज्यादा सतर्क और सक्रिय है। कोरबा पुलिस ने इस बार भी तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच तेज कर दी है, और माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

IAS Rita Shandilya becomes the new chairperson of CGPSC...! Former executive chairman gets permanent responsibility...appointment by order of the Governor...see order here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच की सेवानिवृत्त IAS अधिकारी रीता शांडिल्य पूर्व में आयोग की कार्यकारी चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी निभा रही थीं। अब उन्हें राज्यपाल के आदेशानुसार स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विवादों के बाद आयोग के शीर्ष पदों पर बदलाव CGPSC की परीक्षा प्रक्रिया में पिछले कुछ वर्षों से कथित अनियमितताओं और विवादों के बाद आयोग के शीर्ष पदों पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 2021-22 की चयन सूची में रिश्तेदारों के नाम शामिल होने के आरोपों के बाद तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को पद से हटाया गया था। इसके बाद प्रवीण वर्मा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनका कार्यकाल भी अल्पकालिक रहा। रीता शांडिल्य की नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत की गई है और यह नियुक्ति राज्यपाल की स्वीकृति से लागू हुई है। नियुक्ति की जानकारी छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी प्रकाशित की जा चुकी है। रीता शांडिल्य का प्रशासनिक अनुभव रीता शांडिल्य छत्तीसगढ़ कैडर की 2002 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी रही हैं। सेवा काल में उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और प्रशासनिक दक्षता के लिए जानी जाती रही हैं। आयोग में कार्यकारी चेयरमैन रहते हुए भी उन्होंने परीक्षा प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में कई पहल की थी। CGPSC जैसे संवैधानिक संस्थान की निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बहाल करने के लिए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि रीता शांडिल्य के नेतृत्व में आयोग भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करेगा।

UCC Implemented: Chhattisgarh will become an untouchability free state...! Unanimous agreement on implementation of Uniform Civil Code
Chhattisgarh

UCC Implemented : छत्तीसगढ़ बनेगा छुआछूत मुक्त प्रांत…! यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर सर्वसम्मति

रायपुर, 28 अगस्त। UCC Implemented : विमतारा सभा भवन, छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता और समान नागरिक कानून को लेकर एक बड़ा सामाजिक निर्णय सामने आया है। सर्व समाज समन्वय महासभा की जिला कार्यकारिणी के उच्च सदन ने ऐतिहासिक बैठक में छुआछूत मुक्त छत्तीसगढ़ और UCC (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने जैसे प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है। यह बैठक प्रांत अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजीव कर्मकार “वशिष्ठ” और प्रांत संरक्षक श्री उदयभान सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य समाज में समानता, न्याय और एकरूपता की स्थापना के लिए “छुआछूत मुक्त समाज” की परिकल्पना को साकार करना और UCC जैसे संवेदनशील विषय पर सामूहिक सामाजिक समर्थन जुटाना मुख्य एजेंडा रहा। राजमहंत सावला राम धाहरे जी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत हमेशा समावेशिता और समरसता की रही है। अब समय आ गया है कि हम इसे कानूनी और सामाजिक रूप से सुदृढ़ करें। प्रमुख सामाजिक प्रतिनिधियों की भागीदारी इस बैठक में प्रदेश के अलग-अलग समाजों और जिलों से आए 50 से अधिक वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें शीला प्रजापति, एल.एल. कोसले, अनिल पुस्दकर, संजीव सोनी, सूरज निर्मलकर, सुरेश शुक्ला, आर.एन. सिंह, महंत राजीवनयन महाराज जैसे नाम प्रमुख हैं। क्या हुआ तय बैठक का संचालन एवं सहयोग सत्र का संचालन सुषमा पटनायक, नीता लावनिया एवं सत्यदेव वर्मा ने किया। मार्गदर्शन हेतु डॉ. डी. के. महंती, श्रीमती अरुणलता श्रीवास्तव, पन्नालाल सिन्हा सहित अनेक वरिष्ठजनों ने विचार रखे। इससे पहले ऐसे सामाजिक विमर्श बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, महासमुंद, धमतरी और बालोद में भी आयोजित हो चुके हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि समाजिक नेतृत्व (UCC Implemented) अब छत्तीसगढ़ को एक प्रगतिशील, समतामूलक और एकरूप कानूनी व्यवस्था वाला राज्य बनाने की दिशा में सक्रिय है।

Big Success of Forces: Security forces got a big success in Abujhmad encounter...! Huge amount of arms and explosives recovered
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Success of Forces : अबूझमाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी…! भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

नारायणपुर, 29 अगस्त। Big Success of Forces : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘माड़ बचाओ’ अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की है। इसमें अत्याधुनिक हथियार जैसे एके-47, इंसास, एलएमजी, स्टेन गन, 51 मिमी मोर्टार सहित कई घातक हथियार शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान जंगल छोड़ भागे नक्सली डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की संयुक्त टीम जब सूचना के आधार पर कुतुल एरिया कमेटी के जंगल क्षेत्र में पहुंची, तो घात लगाए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारी दबाव के चलते नक्सली नदी-नालों और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। बरामद हुए हथियार और विस्फोटक सामग्री घटनास्थल की सघन सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। बरामद सामग्री में शामिल हैं: रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक क्षति अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से नक्सलियों को गंभीर रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक क्षति पहुंची है। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाके में लगातार 5 दिनों से सुरक्षाबल नक्सल विरोधी गश्त में जुटे हुए हैं। एसपी और IG की अपील एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुरिया ने कहा कि माओवादियों की विचारधारा से अबूझमाड़ के मूल निवासियों को मुक्त करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। वहीं IG सुंदरराज पी. ने कहा कि 2025 में सुरक्षा बलों ने नक्सल संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को भी भारी क्षति पहुंचाई है। अब उनके पास हिंसा छोड़ आत्मसमर्पण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। यह मुठभेड़ बस्तर को नक्सल-मुक्त (Big Success of Forces) बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। ‘माड़ बचाओ’ अभियान के तहत जिस तरह से सुरक्षाबलों ने लगातार दुर्गम क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की है, वह इस क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास की नई उम्मीद लेकर आई है।