Politics

CEO Suchana Seth: The murderous mother had shared this first and last post of her innocent son on 'Instagram'... see what she wrote...?
Politics

CEO Suchana Seth : हत्यारिन मां ने मासूम बेटे की यह पहली और आखिरी पोस्ट ‘इंस्टाग्राम’ पर की थी शेयर…देखिए क्या लिखा…?

बेंगलुरु, 09 जनवरी। CEO Suchana Seth : एक्वेरियम के पास खेल रहे अपने चार साल के बेटे की स्पष्ट तस्वीर सुचना सेठ की इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट थी, लगभग तीन महीने पहले उसने कथित तौर पर अपने पति के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच उसे मार डाला था। कैप्शन की शुरुआत हैशटैग “#whatwillhapen” से हुई। अपने हैंडल पर अपने बेटे के बारे में यह उनकी एकमात्र पोस्ट थी। बेंगलुरु में 39 वर्षीय स्टार्ट-अप संस्थापक सुश्री सेठ पर गोवा में अपने बेटे की हत्या करने और उसके शव के साथ कर्नाटक की यात्रा करने का आरोप है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप माइंडफुल एआई लैब की 39 वर्षीय सीईओ को कल कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बैग में उनके बेटे के शव के साथ गिरफ्तार किया गया था। सेठ अपने पति से अलग हो गई थीं और उनकी तलाक की कार्यवाही अंतिम चरण में है। गोवा नॉर्थ एसपी निधिन वलसन ने कहा, लेकिन हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। उनके पति वेंकट रमन, जो इंडोनेशिया में हैं, को वापस लौटने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कहा कि सुश्री सेठ ने कथित तौर पर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक होटल में अपने बेटे की हत्या कर दी, पुलिस को सतर्क करने के लिए होटल के कर्मचारियों की सूझबूझ को श्रेय दिया। उसने शनिवार को अपने बेटे के साथ सोल बनयान ग्रांड में चेक इन किया था, लेकिन सोमवार को अकेले चेक आउट किया। इसके अलावा, होटल स्टाफ द्वारा फ्लाइट लेने की सलाह देने के बावजूद उसने गोवा से बेंगलुरु के लिए कैब बुक करने पर जोर दिया। उनके कब्जे वाले अपार्टमेंट में खून के धब्बे मिलने पर कर्मचारियों ने गोवा पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस ने कैब ड्राइवर को फोन किया और उसके बेटे के बारे में पूछताछ की, तो उसने दावा किया कि वह एक दोस्त के साथ था और गलत पता दिया। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को बेंगलुरु से लगभग 200 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग के निकटतम पुलिस स्टेशन में जाने के लिए कहा, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के लिए वापस गोवा (CEO Suchana Seth) ले जाया गया।

Suchana Seth Update: Black act of Suchana Seth... 'Reason' for murder of innocent child given in 642 page charge sheet... Read here
Politics

Killer Mother : ममता पर ‘कलंक’…! पति से बेतहाशा नफरत…कर दी अपने ही 4 साल के मासूम की हत्या…हत्यारी मां ‘अनपढ़’ नहीं CEO है

गोवा, 09 जनवरी। Killer Mother : गोवा के एक होटल में आकर अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की हत्या करने वाली सीईओ मां सूचना सेठ की करतूत का राज खुल गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकार सूचना सेठ का अपने पति से तलाक हो गया था और उससे वह बहुत ज्यादा नफरत करती थी। अदालत ने आदेश दिया था कि उसका पूर्व पति वेंकट रमन हर रविवार को बेटे से मिल सकता है। बस यही बात सीईओ मां को गवारा नहीं थी और पति से नफरत में उसने ममता पर कलंक लगा दिया। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तारी और बच्चे का शव बैग से मिलने के बाद उसे गोवा लाया जा रहा है। टैक्सी की जिद और कमरे में था खून इस केस की जांच के लिए पुलिस ने सूचना के पूर्व पति वेंकट रमन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जो फिलहाल इंडोनेशिया में हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 39 साल की सूचना सेठ की 2010 में केरल के रहने वाले वेंकट रमन से शादी हुई थी। इसके बाद 2019 में सूचना मां बनी, लेकिन अगले ही साल से उसके रिश्ते पति से बिगड़ने लगे। फिर मतभेद बढ़े तो मामला तलाक तक आ पहुंचा। इसी दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि वेंकट रमन यदि चाहें तो हर सप्ताह रविवार को बेटे से मुलाकात कर सकते हैं। बस यही बात सूचना को परेशान कर रही थी और वह नहीं चाहती थी कि वेंकट बेटे का मुंह देखे। इसके चलते उसने बेटे की हत्या कर दी। AI की उस्ताद और कामयाब CEO दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जानकार हैं और कामकाज के दौरान ही संपर्क में आने पर प्यार हो गया था और फिर शादी कर ली। लेकिन जब रिश्ते बिगड़े तो नफरत की इंतहा हो गई और सूचना ने इसी के फेर में आकर बेटे तक को मार डाला। इस बीच गोवा पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि होटल से जब सूचना निकली तो उसके पास एक बड़ा बैग तो था, लेकिन बेटा नहीं। इस पर होटल स्टाफ को शक हुआ था। फिर सूचना ने टैक्सी बुक करने को कहा। होटल वालों ने कहा कि बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सही रहेगी और टैक्सी महंगी है। फिर भी सूचना टैक्सी पर अड़ी रही तो उसकी व्यवस्था की गई। हालांकि इसके बाद रूम में खून मिला तो शक बढ़ा। गोवा पुलिस ने बताया, कैसे पकड़ी गई हत्यारिन CEO मां उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वालसान ने बताया, ‘होटल स्टाफ जब रूम में सफाई (Killer Mother) के लिए पहुंचा तो देखा कि खून के दाग लगे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने भी दाग देखे तो शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत टैक्सी चालक से संपर्क साधा और जो चित्रदुर्ग के आई मंगला पुलिस स्टेशन गाड़ी को ले गया। वहां पुलिस ने जांच की तो बैग से बच्चे का शव मिल गया। अब अदालत से पुलिस ने मंजूरी लेकर सूचना सेठ की ट्रांजिट रिमांड ले ली है और उसे गिरफ्तार करके गोवा लाया जा रहा है।’

Murder of Husband: 'Making a reel' and opposing 'love affair' proved costly for the poor husband... Wife and sister-in-law together gave him a 'heinous death'
Politics

Murder of Husband : ‘रील बनाना’ और ‘प्रेम प्रसंग’ का विरोध करना ‘बेचारे पति’ को पड़ा महंगा…पत्नी-साली ने मिलकर दे दी ‘जघन्य मौत’

बेगूसराय, 9 जनवरी। Murder of Husband : बिहार के बेगूसराय में रील्स बनाने से रोकने पर पति की हत्या के मामले में अब पुलिस ने महेश्वर राय की पत्नी रानी और दो सालियों रोजी कुमारी, सुनीता कुमारी को गिरफ्तार किया है। रानी के पति महेश्वर कुमार राय की हत्या की वारदात में अब नया खुलासा भी हुआ है।  दरअसल महेश्वर और रानी ने भी 6-7 साल पहले लव मैरिज की थी। महेश्वर काम के सिलसिले में कोलकाता में रहने लगा जिसके बाद ससुराल में रानी का मोहम्मद सज्जाद नाम के लड़के से अफेयर शुरू हो गया।  रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे जिसके बाद ससुराल में विवाद होने पर रानी मायके में रहने लगी और वहीं इंस्टाग्राम रील्स बनाने लगी। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की वजह से उसकी दोस्ती कई अन्य लड़कों से भी हो गई। इसके बाद रानी उन लड़कों से भी बातें करने लगी जिसको लेकर उसका पति महेश्वर नाराज रहता था। इसी दौरान जब महेश्वर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा था तो वहां रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि जब महेश्वर ससुराल गया तो वहां भी रील्स वीडियो बनाने और दूसरे लड़कों से बीतचीत करने को लेकर विवाद हुआ। रील बनाने और प्रेम प्रसंग का विरोध करना ही महेश्वर राय को भारी पड़ गया। पत्नी रानी ने अपने प्रेमी मोहम्मद सज्जाद और दो बहनों रोजी कुमारी, सुनीता कुमारी के साथ मिलकर साजिश के तहत उसे फोन कर घर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साजिश के तहत पति को ससुराल बुलाया महेश्वर की हत्या की जानकारी उसके परिवार को तब हुई जब रात को कोलकाता से उसके भाई रुदल ने फोन किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया. शक होने पर रूदल ने अपने पिता को फफौत गांव भेजा तो वहां महेश्वर मृत पड़ा था.  मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रानी कुमारी टिकटॉक (Murder of Husband) और रील्स विडियो बनाने का विरोध करने पर पत्नी और ससुराल वालों ने ही महेश्वर की फांसी लगाकर हत्या कर दी. अब इस मामले में पुलिस ने महेश्वर की पत्नी समेत दो सालियों को भी गिरफ्तार किया है.

Sexual Harassment: Shameful actions... 'Professor' of this university accused of touching 'private parts'...!
Politics

Sexual Harassment : शर्मनाक हरकतें…इस यूनिवर्सिटी के ‘प्रोफेसर’ पर लगा ‘प्राइवेट पार्ट्स’ छूने करने का आरोप…!

हरियाणा, 9 जनवरी। Sexual Harassment : हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की लगभग 500 छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर वहां के एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने उनके निलंबन और हाई कोर्ट के रिटायर जज के नेतृत्व में जांच की मांग की। पत्र की प्रतियां कुलपति अजमेर सिंह मलिक, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित अन्य को भी भेजी गई हैं। बाथरूम में ले जाने का आरोप पत्र में प्रोफेसर पर “गंदी और अश्लील हरकतें” करने का आरोप लगाया गया है। उन पर लड़कियों को अपने कार्यालय में बुलाने, उन्हें बाथरूम में ले जाने और “निजी अंगों को छूने और हमारे साथ अश्लील हरकतें करने” का आरोप है। लड़कियों ने कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें ‘बहुत बुरे’ परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पत्र में दावा किया गया है कि यह “कई महीने से” चल रहा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेश कुमार बंसल ने गुमनाम पत्र मिलने की पुष्टि की है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश कुमार बंसल ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय की अपनी समिति है जो आरोपों की जांच कर रही है। ये गंभीर आरोप है। चिट्ठी पर कोई नाम नहीं है लेकिन हम इसकी जांच करेंगे।” बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में इसी तरह का मामला हरियाणा के स्कूल में सामने आया था। जींत के एक सरकारी स्कूल की 142 नाबालिग छात्राओं ने प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगया था। छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल ने छह सालों तक उनका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में 390 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए थे और 142 मामलों की शिकायतें दर्ज की गई थीं। इस मामले में प्रिंसिपल को गिरफ्ता कर लिया गया था। 

Sensation Murder: Friends murdered 'friend' in Bilaspur...the body was buried in the field...now after 3 years, bones were found from this place...watch scary VIDEO
Politics, Raipur

Sensation Murder : बिलासपुर में दोस्तों ने की ‘दोस्त’ की हत्या…शव को गाड़ा खेत में…अब 3 साल बाद इस जगह से मिली हड्डियां…देखें डरावने VIDEO

बिलासपुर, 9 जनवरी। Sensation Murder : मस्तूरी थाना इलाके के मल्हार में चार लोगों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीन साल की जांच के बाद मौत के राज से पर्दा उठाया। पुलिस ने आरोपियों की बताई जगह से खुदाई कर लाश के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं। हत्या करने वाले आरोपी इतने शातिर थे कि तीन साल तक अपने ही दोस्त की गुमशुदगी की कहानी इधर उधर फैला कर मामले पर पर्दा डाल रहे थे। तीन साल बाद मिली लाश मल्हार चौकी क्षेत्र से तीन साल पहले एक युवक लापता हो गया था। लापता हुए युवक का नाम विकास कैवर्त था। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों को पहले से ही शक था कि उसके दोस्तों ने ही उसे गायब किया है। परिजन लगातार पुलिस पर दबाव भी डाल रहे थे कि वो उनसे पूछताछ करे। पुलिस की जांच में काफी लंबा वक्त लगा। पुलिस ने जब मृतक के दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि पैसे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद की बात सामने आने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की तब पता चला कि हत्या की वारदात दोस्तों ने ही मिलकर की है। आरोपियों ने बताया कि हत्या गला दबाकर की गई थी। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए सभी ने मिलकर खेत में गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया। जेसीबी से खोदकर निकाली गई हड्डियां आरोपियों के बताए अनुसार पुलिस ने खेत में जाकर जेसीबी से खुदाई कराई। खुदाई के दौरान पुलिस को युवक की हड्डियां बरामद हुई। पुलिस की टीम अब बरामद अवशेष को फॉरेंसिक एक्सपर्ट (Sensation Murder) के पास भेजेगी। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि तीन साल से लापता युवक की ही हड्डियां हैं या किसी और की। हड्डियां मिलने के बाद मृतक के परिवार में गम का माहौल है।

ATM Machine Theft: Amazing feat...! Thieves took away ATM full of Rs 30 lakh cash...Caught on CCTV
Politics

ATM Machine Theft : गजब कारनामा…! 30 लाख कैश से भरा एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर…CCTV कैद

आगरा, 08 जनवरी। ATM Machine Theft : ताज नगरी आगरा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चोर एसबीआई ब्रांच के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए। ये मामला यहाँ के कागारौल कस्बे का बताया जा रहा है। चोर अब तक तो एटीएम काटकर पैसे उड़ाकर ले जाते थे, लेकिन यहां तो एक कदम आगे बढ़कर चोरों ने पूरी एटीएम मशीन को ही उड़ा लिया। देर रात अंधेरे और धुंध का उठाया फायदा खबर के मुताबिक ये घटना रात क़रीब 2:45 बजे की बताई जा रही हैं। जहां चोरों ने रात के अंधेरे और धुंध का फ़ायदा उठाते हुए पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया। इसके बाद उन्होंने इस एटीएम को उठाया और पिकअप गाड़ी में रखकर फ़रार हो गए हैं। इस एटीएम में क़रीब 30 लाख रुपये कैश बताए जा रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया है। चोरों ने बड़े शातिर तरीक़े से पूरी की पूरी एटीएम मशीन को साफ़ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लग पाई। घटना की सूचना मिलते हैं बैंक शाखा प्रबंधक मौक़े पर पहुंच गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस और एसओजी की टीम मौक़े पर पहुंच गईं और पूरे घटना स्थल का दौरा किया। बैंक मैनेजर के मुताबिक़ एटीएम में तीस लाख रुपये से अधिक का कैश था। बैंक मैनेजर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए आगरा के एसीपी देवेश कुमार ने कहा कि बैंक मैनेजर की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चोर अंधेरे में एटीएम मशीन को उखाड़ कर पिकअप गाड़ी में रखकर ले गए। पुलिस टीम CCTV कैमरे फुटेज चेक कर रही है। चोरों (ATM Machine Theft) की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस घटना के बाद से हर पहलू की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Businessman Suicide Case: Big news from Bilaspur...! Crime registered against Congress leader and ex councilor
Business, Politics, Raipur

Businessman Suicide Case : बिलासपुर से बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता और Ex पार्षद पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर, 6 जनवरी। Businessman Suicide Case : चांटीडीह के रपटा चौक के पास स्थित जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान व्यवसायी के बेटे ने कांग्रेस नेता अकबर खान, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन पर जमीन पर कब्जे को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी जब्त किया था। एक साल तक चली जांच के बाद पुलिस ने अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा क्षेत्र का है। आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि रपटा चौक चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली व्यवसायी थे। उन्होंने चार अक्टूबर 2022 की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। व्यवसायी के बेटे अरमान उर्फ हमाम अली ने पुलिस को बताया कि रपटा चौक स्थित उनकी दुकान वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उनकी जमीन के पास वाली जमीन को खरीदने के लिए कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन ने सौदा किया है। अकबर खान और तैय्यब हुसैन उनकी दुकान वाली जमीन को कब्जे की बताकर खाली करने का दबाव बना रहे थे। इससे उनके पिता रज्जब अली परेशान थे। दोनों पर अरमान ने प्रताड़ना का आरोप लगाया। शिकायत पर एसपी ने एएसपी सिटी को जांच के आदेश दिए। जांच के आधार पुलिस ने अबकर खान और तैय्यब हुसैन के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट में सीएम से परिवार की सुरक्षा की मांग व्यवसायी के आत्महत्या (Businessman Suicide Case) की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। रज्जब अली की पैंट से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें रज्जब अली ने तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद उसके स्वजनों ने इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें की, लेकिन मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

Big Robbery: Big news...! Sensational incident in posh colony...attempt to rob 90 lakh cash and gold worth 10 lakh...watch VIDEO
Politics

Big Robbery : बड़ी खबर…! पॉश कॉलोनी में सनसनीखेज वारदात…90 लाख कैश और 10 लाख का सोना लूटने की कोशिश…देखिए VIDEO

भोपाल, 04 जनवरी। Big Robbery : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी में देर शाम लूट की सनसनीखेज वारदात से शहर सकते में आ गया। भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक ज्वेलर के घर पर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और घर से करीब 1 करोड़ रुपए के नकदी और ज्वेलरी लूटकर फरार हुए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को पैसों से भरे बैग के साथ पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है। पॉश कॉलोनी में 1 करोड़ की लूट भोपाल की अरेरा कॉलोनी के ई-4 इलाके में एक ज्वेलर के घर हुई लूट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लुटेरों की संख्या 4 बताई जा रही है, जानकारी के मुताबिक ज्वेलर के घर पर जब महिला अकेली थी तभी चारों बदमाश घर में घुसे और महिला के गले पर चाकू अड़ाकर घर से नकदी व ज्वेलरी दो बैगों में भरकर फरार हो गए। लुटेरों के द्वारा जो कैश व नकदी लूटा गया है वो करीब 1 करोड़ बताया जा रहा है । इस घटना के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक युवक के पास पैसों से भरा बैग मिला है । पुलिस संदिग्ध युवक को पकड़कर उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है साथ ही नाकेबंदी कर अन्य बदमाशों की तलाश भी की जा रही है। घटना के वक्त घर में सिर्फ एक महिला मौजूद थी। बदमाशों ने प्लंबर का काम करने के बहाने घर में घुसे। चार नकाबपोश बदमाशों ने महिला की गर्दन पर चाकू रख दिया और रुपयों व आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। जिसमें करीब 90 लाख रुपये की नकदी और 10 लाख रुपये से अधिक के आभूषण शामिल थे। बताया गया कि हाल ही में घर में शादी थी और कुछ दिनों से घर का रेनोवेशन का काम चल रहा था।घर के मालिक ने अपनी बेटी की शादी के लिए गांव की जमीन बेचकर 90 लाख रुपये जुटाए थे। हालांकि घटना के बाद भागते समय पड़ोसी बंगले के गार्ड ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले (Big Robbery) कर दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम देवानंद बताया जा रहा है।

Moving Train: The heart will be shaken…! Woman stripped and thrown from moving train...severe injuries
Politics

Moving Train : दिल दहल जायेगा…! चलती ट्रेन से महिला को निर्वस्त्र कर फेंका…गंभीर चोटें

कानपुर, 02 जनवरी। Moving Train : कानपुर में मंगलवार सुबह एक महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। इससे महिला 80 फीट नीचे गंगा नदी में जा गिरी। जैसे-तैसे वह नदी किनारे आ पाई. वहां फिर कुछ लोगों ने उसे देखा तो उसके पास आए, देखा कि महिला के तन पर एक भी कपड़ा नहीं है। उन्होंने महिला को कपड़े दिए। फिर पुलिस को सूचना दी. महिला के बदन पर चोट के कई निशान थे। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कानपुर में गंगा घाट के पास स्थित रेलवे लाइन के नीचे एक महिला बदहवास हालत में कुछ नाविकों को मिली। उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। बस वो लगातार रो रही थी। नाविकों ने तुरंत इसकी सूचना गंगा घाट के पंडा राजू को दी। राजू ने तुरंत महिला को वस्त्र लाकर दिए. फिर महिला से पूछा कि उसकी ये हालत कैसे हुई। महिला ने बताया कि आज यानि मंगलवार को सुबह 6 से 7 बजे के करीब चलती ट्रेन से कुछ लोगों ने उसे धक्का दे दिया। जिससे वह पुल के नीचे गंगा नदी में गिर गई। नदी में पानी कम था, जिस कारण वह जैसे-तैसे किनारे तक पहुंची। महिला की बातें सुनकर राजू ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि उसे काफी चोट भी लगी थी। पुलिस ने जब उससे पूछा कि क्या तुम्हारे साथ कुछ गलत हुआ है? इस पर महिला साफ-साफ कोई जवाब नहीं दे पाई। पुलिस का कहना है कि शायद महिला सदमे में है। इस कारण वह कुछ भी बताने की हालत में नहीं है। अभी उसका इलाज करवाया जाएगा। कहीं उसके साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ है, इसे जानने के लिए महिला का मेडिकल करवाया जाएगा। उधर, पंडा राजू ने बताया कि जब उसे महिला दिखी तो वह काफी डरी हुई थी। उसके तन पर कोई भी वस्त्र नहीं था। शरीर पर चोट के काफी निशान थे। उसे 80 फीट ऊपर के पुल से गिराया गया है। जिस कारण उसे काफी चोट लगी है। कानपुर जीआरपी, के थानेदार का कहना था कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। बता दें, जिस पुल से महिला को फेंका गया है वह कानपुर जीआरपी और उन्नाव पुलिस (Moving Train) दोनों के अंतर्गत आता है।

CG Crime Breaking: Big news from Masturi area...! Husband killed his wife and 3 children...see pictures
Politics, Raipur

CG Crime Breaking : मस्तूरी क्षेत्र की बड़ी खबर…! पति ने पत्नी और 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट…देखें तस्वीरें

बिलासपुर, 02 जनवरी। CG Crime Breaking : मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री में पति ने पत्नी और 3 बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक करता था। इसके चलते आरोपी ने ये कदम उठाया। मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी पति उमेंद्र केंवट को गिरफ्तार (CG Crime Breaking) कर लिया है। जानकारी के मुताबिक तीन बच्चों की उम्र 5 वर्ष, 4 वर्ष, 2 वर्ष (दो बच्चियां, एक बेटा) है।