Murder of Husband: 'Making a reel' and opposing 'love affair' proved costly for the poor husband... Wife and sister-in-law together gave him a 'heinous death'Murder of Husband
Spread the love

बेगूसराय, 9 जनवरी। Murder of Husband : बिहार के बेगूसराय में रील्स बनाने से रोकने पर पति की हत्या के मामले में अब पुलिस ने महेश्वर राय की पत्नी रानी और दो सालियों रोजी कुमारी, सुनीता कुमारी को गिरफ्तार किया है। रानी के पति महेश्वर कुमार राय की हत्या की वारदात में अब नया खुलासा भी हुआ है। 

दरअसल महेश्वर और रानी ने भी 6-7 साल पहले लव मैरिज की थी। महेश्वर काम के सिलसिले में कोलकाता में रहने लगा जिसके बाद ससुराल में रानी का मोहम्मद सज्जाद नाम के लड़के से अफेयर शुरू हो गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे जिसके बाद ससुराल में विवाद होने पर रानी मायके में रहने लगी और वहीं इंस्टाग्राम रील्स बनाने लगी। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की वजह से उसकी दोस्ती कई अन्य लड़कों से भी हो गई। इसके बाद रानी उन लड़कों से भी बातें करने लगी जिसको लेकर उसका पति महेश्वर नाराज रहता था।

इसी दौरान जब महेश्वर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा था तो वहां रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि जब महेश्वर ससुराल गया तो वहां भी रील्स वीडियो बनाने और दूसरे लड़कों से बीतचीत करने को लेकर विवाद हुआ। रील बनाने और प्रेम प्रसंग का विरोध करना ही महेश्वर राय को भारी पड़ गया। पत्नी रानी ने अपने प्रेमी मोहम्मद सज्जाद और दो बहनों रोजी कुमारी, सुनीता कुमारी के साथ मिलकर साजिश के तहत उसे फोन कर घर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

साजिश के तहत पति को ससुराल बुलाया

महेश्वर की हत्या की जानकारी उसके परिवार को तब हुई जब रात को कोलकाता से उसके भाई रुदल ने फोन किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया. शक होने पर रूदल ने अपने पिता को फफौत गांव भेजा तो वहां महेश्वर मृत पड़ा था. 

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रानी कुमारी टिकटॉक (Murder of Husband) और रील्स विडियो बनाने का विरोध करने पर पत्नी और ससुराल वालों ने ही महेश्वर की फांसी लगाकर हत्या कर दी. अब इस मामले में पुलिस ने महेश्वर की पत्नी समेत दो सालियों को भी गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *