Politics

Rave Party: Rave Party in the Jungle...! More than 100 youth were intoxicated with LSD, Hashish, Ganja and alcohol… As soon as the police saw, some climbed a tree and some hid behind the bushes.
Politics

Rave Party : जंगल में रेव पार्टी…! 100 से ज्यादा युवा एलएसडी-चरस-गांजा-शराब में थे मदहोश…पुलिस देखते ही कोई चढ़ा पेड़ पर तो कोई छिपा झाड़ियों की ओट में

मुंबई, 31 दिसंबर। Rave Party : नए साल से ठीक एक दिन पहले ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि घोड़बंदर रोड पर कासारवडवली गांव के पास मैंग्रोव के जंगल में रेव पार्टी चल रही है। रात के करीब दो बज रहे थे। पुलिस की टीम तुरंत पार्टी स्थल पर पहुंच गई। वहां डीजे की धुन और तेज रौशनी के बीच कई लड़के और लड़कियां थिरकते नजर आ रहे थे। एक तरफ शराब परोसी जा रही थी, तो दूसरी तरफ कई युवा ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने बिना देर किए इस पार्टी में छापा मार दिया। पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। लड़के और लड़कियां इधर-उधर भागने लगे। जंगल में कोई पेड़, तो कोई झाड़ियों की ओट में छिपने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं बख्शा। एक-एक करके 100 से अधिक लड़के और लड़कियां वहां से हिरासत में ले लिए गए। इस पार्टी का आयोजन करने वाले दो लड़के भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से एक की उम्र 19 और दूसरे की 23 साल है। दोनों कलावा और डोंबिवली के रहने वाले हैं। पुलिस ने यहां से 29 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।  एलएसडी-चरस-गांजा-शराब का सेवन रेव पार्टी से हिरासत में लिए गए सभी लोगों का ठाणे के सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, पार्टी स्थल से 0.41 ग्राम एलएसडी, 70 ग्राम चरस, गांजा के साथ चिलम, शराब, बीयर जैसे कई नशीले सामान बरामद किए गए हैं। पार्टी के आयोजक की पहचान तेजस अनिल कुबल और सुजल महादेव महाजन के रूप में की गई है। ये लोग पिछले पांच दिनों से इंस्टाग्राम के जरिए पार्टी के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे थे। इच्छुक लोगों से ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद उनके मोबाइल नंबर दे रहे थे। खुफिया जानकारी पर पुलिस का छापा ठाणे क्राइम ब्रांच के डीसीपी शिवराज पाटील ने बताया कि पुलिस को मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर एसीपी के नेतृत्व में यूनिट 5 और 2 ने वडवली खाड़ी तट पर हो रही एक रेव पार्टी पर छापा मारा। इस दौरान यहां पर 90 पुरुष और 5 महिलाएं नशीला पदार्थ का सेवन करते पाए गए। सभी लोग नशे की हालत में डीजे की धुन पर मदहोश होकर नाच रहे थे।पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। वहां से बड़ी संख्या में नशे का सामान बरामद किया गया है। कई दोपहिया वाहन भी मिले हैं। सबकुछ जब्त कर लिया गया है। इंस्टाग्राम पर रेव पार्टी की इनविटेशन बताते चलें कि ठाणे क्राइम ब्रांच पिछले कई दिनों से इस तरह की पार्टी (Rave Party) को आयोजित करने वाले ढेरों सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर नजर बनाए हुए थी। पार्टी के आयोजक इतने शातिर थे कि इंस्टाग्राम पर उनकी इनविटेशन नजर आती थी, लेकिन पार्टी कहां होगी, उसकी कोई जानकारी नहीं थी। इस पार्टी में शामिल होने के लिए जिन लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया था, उनको पार्टी वाले दिन महज चार घंटे पहले उनके मोबाइल पर लोकेशन भेजा गया था, लेकिन पुलिस को उसके मुखबीरों के द्वारा इस पार्टी की सूचना मिल गई थी।

Wood Smuggling: Big news...! Current BJP MP's brother arrested...cut 126 trees without permission
Politics

Wood Smuggling : बड़ी खबर…! वर्तमान BJP सांसद का भाई गिरफ्तार…बिना अनुमति के 126 पेड़ काट दिया

बेंगलुरु, 31 दिसंबर। Wood Smuggling : कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों ने भाजपा के सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा को गिरफ्तार कर लिया। विक्रम पर राज्य के हासन जिले के एक गांव में सरकारी जमीन से बिना अनुमति करीब 126 पेड़ काटने और लकड़ी की तस्करी का आरोप है। ये पेड़ करोड़ों रुपये के बताए गए हैं। प्रताप सिम्हा हाल ही में संसद की सुरक्षा चूक के मामले में चर्चा में आए थे। स्मोक केन लेकर संसद में घुसे दोनों युवकों को सिम्हा की सिफारिश पर ही पास जारी किए गए थे। मामले की जांच कर रहे अधिकारी डॉ. प्रभुगौड़ा बिरादर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने एसीपी (क्राइम सेल) बेंगलुरु की मदद से विक्रम को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि विक्रम पहले जांच अधिकारी के सामने पेश होने से बचता था। उपलब्ध दस्तावेजों में भी विक्रम की अपराध में संलिप्तता का संकेत देते हैं। बाद में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से सुराग मिला कि वह हासन से भाग चुका है और बेंगलुरु में है। सादे कपड़ों में वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम को बेंगलुरु भेजा गया और संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी। स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि वन अधिनियम के तहत संरक्षित 126 से अधिक पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया है। जिस वन भूमि पर पेड़ काटे गए वह सरकारी स्वामित्व में थी और दो लोगों को आवंटित की गई थी। 12 एकड़ में फैली यह भूमि पशु चारागाह है। इस मामले में राज्य वन विभाग ने विक्रम सिम्हा के खिलाफ नंदगोंडनहल्ली गांव में अधिकारियों से इजाजत के बिना पेड़ काटने और लकड़ी की तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। मंत्री ने की गिरफ्तारी की पुष्टि राज्य के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा कि विक्रम सिम्हा को अधिकारियों ने राज्य के हसन जिले में 126 पेड़ों को अवैध रूप से काटने और लकड़ी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विक्रम ने 126 बड़े पेड़ काट दिए जो 50 से 60 साल पुराने थे। यह एक आपराधिक कृत्य है। विक्रम ने आरोपों (Wood Smuggling) को खारिज करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में मेरे भाई को निशाना बनाने की साजिश है। मैंने कोई पेड़ नहीं काटा। मैंने अदरक उगाने के लिए 24 जुलाई से एक साल के लिए उस जमीन का अनुबंध किया था। पता नहीं पेड़ कैसे गिरे। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है।

Murder or Suicide: Big news...! Family found dead along with daughter in 11 bedroom and 41 crore mansion...Revelations shocking
Politics

Murder or Suicide : बड़ी खबर…! 11 बेडरूम और 41 करोड़ की हवेली में बेटी संग मरा मिला परिवार…खुलासे चौंकाने

नई दिल्ली, 30 दिसंबर। Murder or Suicide : अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स में भारतीय मूल के एक जोड़े  की लाश 18 वर्षीय बेटी के साथ उसके ही 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 41 करोड़ रुपये की हवेली में मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रथम द्रष्टया यह घरेलू हिंसा का मामला है। मैसाचुसेट्स  के नॉरफ़ॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (डीए) माइकल मॉरिससी के मुताबिक, 57 वर्षीय राकेश कमल, उनकी 54 वर्षीय पत्नी टीना और 18 वर्षीय बेटी एरियाना के शव गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे उनकी डोवर हवेली में पाए गए। डोवर बोस्टन शहर से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीना और उनके पति, पहले एडुनोवा नामक बंद हो चुकी एक शिक्षा प्रणाली कंपनी चलाते थे। जिला अटॉर्नी ने इस “भयानक त्रासदी” को “घरेलू हिंसा की स्थिति” के रूप में वर्णित किया है। उन्होंने कहा कि पति के मृत शरीर के पास एक बंदूक भी मिली है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या परिवार के सभी तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या किसके द्वारा की गई है? मॉरिससी ने कहा कि वह इस घटना को हत्या-आत्महत्या के रूप में संदर्भित करने का निर्णय लेने से पहले मेडिकल परीक्षक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। दंपत्ति का ऑनलाइन रिकॉर्ड खंगालने से पता चला है कि वे हाल के वर्षों में वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे थे। जिला अटॉर्नी ने कहा कि उनके मरने की खबर या लाशों की जानकारी तब हुई जब एक या दो दिनों तक परिवार के अन्य सदस्यों को उनकी कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद एक रिश्तेदार ने उनके घर पहुंचकर उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की। मॉरिससी ने कहा कि घरेलू हिंसा से जुड़ी कोई पूर्व पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, जिस हवेली में भारतीय दंपत्ति की बेटी समेत लाश मिली है, उसकी अनुमानित कीमत 5.45 मिलियन डॉलर (41.62 करोड़ रुपये) है। यह हवेली एक साल पहले फौजदारी मुकदनमे में उनके हाथ से चली गई थी और मैसाचुसेट्स स्थित विल्सनडेल एसोसिएट्स एलएलसी ने उसे 3 मिलियन डॉलर में खरीदी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमल ने 19,000 वर्ग फुट में बनी इस हवेली, जिसमें 11 बेडरूम हैं, को  2019 में 4 मिलियन डॉलर (33.29 करोड़ रुपये) में खरीदी थी। रिपोर्टस के मुताबिक कमल (Murder or Suicide) ने अपनी कंपनी एडुनोवा 2016 में लॉन्च की थी लेकिन 2021 में उसे भंग कर दिया गया था। ये दंपत्ति  बैंकरप्शी से जुड़े कई मुकदमे भी झेल रहे थे।

POCSO Act: Amidst the excitement of victory, BJP leader's scandal...! Raped a teenage girl while holding a responsible post
Politics

POCSO Act : जीत के उत्साह के बीच BJP नेता का कांड…! जिम्मेदार पद पर रहते हुए किया किशोरी से ‘बलात्कार’

लखनऊ, 13 दिसंबर। POCSO Act : उत्तराखंड में चम्पावत जिले के तल्लादेश भाजपा मंडल अध्यक्ष, बीडीसी सदस्य कमल रावत पर क्षेत्र की एक किशोरी ने रेप का आरोप लगाया है। शुक्रवार को रेप पीड़िता परिजनों संग कोतवाली पहुंची थी। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी उनके परिवार का पुराना परिचित है। आरोप लगाया कि कमल रावत ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों की सुरक्षा के खातिर पीड़िता कई दिन चुप रही। वहीं, दूसरी ओर कमल रावत इसका फायदा उठाकर दुष्कर्म करता रहा। आरोपी का विवादों से है नाता दुराचार का आरोपी कमल रावत पूर्व में चम्पावत पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का अध्यक्ष भी रहा है। वह सल्ली क्षेत्र से बीडीसी सदस्य भी है। पेशे से ठेकेदार कमल पहले भी विवादों में रहा है। करीब पांच साल पहले कमल रावत ने सरेबाजार मीट विक्रेता को लात घूसों से पीटा था। ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था। कुछ माह पूर्व उसने लोनिवि में टेंडर प्रक्रिया के दौरान सरेआम टेंडर तक फाड़ डाले थे। रावत से जुड़े गांव की सड़क पर घटिया डामरीकरण का मुद्दा भी चर्चाओं रहा। कद्दावर नेता को हराकर बना था बीडीसी सदस्य पिछले त्रिस्तरीय चुनाव में कमल रावत चम्पावत के कद्दावर भाजपा नेता गोविंद सामंत को हराकर बीडीसी सदस्य बना था। गोविंद सामंत उस दौरान विधायकी के लिए भाजपा के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे। उस हार की वजह से गोविंद सामंत का ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना भी टूट गया था। हालांकि गोविंद सामंत ने अपने गुट की नेता को ब्लॉक प्रमुख बनाकर कई धुरंधरों के अरमानों पर पानी फेर दिया था। आठ घंटे तक थाने में डटी रही रेप पीड़िता बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने सुबह ही पुलिस को तहरीर सौंप दी थी। मुकदमे को लेकर भारी दबाव पड़ रहा था। इस बीच कोतवाली में ही समझौते का भी प्रयास चलता रहा है। आखिरकार शाम को पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर ही लिया था। क्योंकि, रेप पीड़िता, उसकी मां और परिजन सुबह दस बजे से पहले ही कोतवाली पहुंच गए थे। इस दौरान पीड़ित पक्ष पर समझौते को लेकर काफी दबाव बन रहा था। बावजूद इसके रेप पीड़िता मुकदमे की मांग पर डटी रही। बाद में कमल रावत के विरोधी गुट ने मुकदमे का दबाव बनाना शुरू कर दिया था।

Cruel Mother: The 'mother' talking on the mobile did not like the crying of the 'innocent'... gave a painful 'death' to the baby... the hair-raising reality.
Politics

Cruel Mother : मोबाइल पर बात कर रही ‘मां’ को पसंद नहीं आया ‘मासूम’ का रोना…दुधमुंहे को दे दी दर्दनाक ‘मौत’…रोंगटे खड़े करने वाली हकीकत

गिरिडीह, 30 दिसंबर। Cruel Mother : रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए एक मां क्या-क्या जतन नहीं करती है। मगर, झारखंड के गिरिडीह में एक मां ने दिल को झकझोर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। उसे अपने दुधमुंहे बच्चे के रोने की आवाज पसंद नहीं आई। बेटे के रोने से उसे फोन पर बात करने में खलल पड़ रही थी, इसी वजह से महिला ने अपने ही बच्चे का गला दबाकर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी। दो साल के बच्चे को मिली इस खौफनाक सजा से इलाके के लोग सिहर उठे। कैसे हुई जानकारी मामला ग्राम पंचायत गोलगो का है। रोजन अंसारी उर्फ जब्बार के बेटे निजामुद्दीन की शादी छह साल पहले पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव की युवती अफसाना खातून के साथ हुई थी। निजामुद्दीन मूकबधिर है। शादी के बाद उसके घर में दो बेटों ने जन्म लिया। बड़ा बेटा चार और छोटा दो साल का था। गुरुवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी। पति को कमरे से बाहर कर महिला अपने छोटे बेटे के साथ अंदर थी। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। परिजनों के अनुसार, महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान बच्चा रो रहा था। उसे चुप कराने के बजाय महिला भड़क गई और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस में की गई शिकायत में रोजन अंसारी ने बचाया कि महिला छोटे बेटे के साथ अंदर थी। उसे खाना खाने के लिए बुलाया गया। मगर, दरवाजा नहीं खोला।काफी देर बाद वो बाहर निकली और पति को अंदर सोने के लिए बुलाया। जैसे ही उसका पति अंदर गया तो देखा कि बेटा अचेत पड़ा हुआ है। वो बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद परिजन भी बच्चे के पास पहुंचे। बच्चे को देख सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन सभी उसे लेकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। आरोपी महिला का कुबूलनामा आरोपी महिला अफसाना खातून का कहना है कि पति से नोक-झोंक से वो गुस्से में थी। वो फोन पर किसी से बात कर रही थी। बच्चा जोर-जोर से रो रहा था। गुस्से में हाथ से उसे पीटा और धकेलने के चक्कर में जोर से धक्का दे दिया। इससे वो बेड से नीचे गिर गया और मौत हो गई। हत्या करने का उसका कोई इरादा नहीं था। महिला के ससुर रोजन अंसारी का कहना है कि उसके मायकेवाले उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते हैं। कुछ दिन पहले उसकी बहू यूपी से वापस लौटी है। वहां से आने के बाद किसी से फोन से बात करते रहती है। फोन के चक्कर में बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में थाना प्रभारी विकास पासवान (Cruel Mother) का कहना है कि शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं, महिला को थाने लाया गया। उसके ससुर ने बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर महिला जेल भेज दिया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

Attack on Husband: Relationships have no importance...! Wife attacks husband with scissors over a normal issue
Politics

Attack on Husband : रिश्तों की कोई अहमियत नहीं…!सामान्य बात को लेकर पत्नी ने पति की आंखों में कैंची से किया हमला

बागपत, 30 दिसंबर। Attack on Husband : 21वीं सदी में रिश्ते-नाते किसी के लिए मायने नहीं रखते, इसका जीता जागता उदाहरण बागपत जिले में देखने को मिला। अपनी ही पत्नी से यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए उसका मोबाइल मांगना पति को इतना महंगा पड़ेगा ये नहीं सोचा था। पत्नी से मोबाइल मांगने पर उसने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, दोनों में पहले मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने कैंची से अपने पति की आंख पर हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बड़ौत थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी की है। बड़ौत थाना प्रभारी जनक सिंह ने बताया कि अंकित ने यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए अपनी पत्नी प्रियंका से उसका मोबाइल मांगा था। लेकिन पत्नी ने मोबाइल देने से मना कर दिया औ यह कहा कि अंकित अपने मोबाइल पर गाने सुन ले। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद प्रियंका ने अंकित की आंख में कैंची घोंप दी। महिला के खिलाफ केस दर्ज अंकित के परिजनों ने उसे नजदीक के सीएचसी में भर्ती कराया है। इस घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (बड़ौत) सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़ित अंकित ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच (Attack on Husband) शुरू की है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Love Affair: Horrible incident...! 16 year old student beaten to death with sticks
Politics

Love Affair : खौफनाक वारदात…! 16 साल के छात्र की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

जमुई, 28 दिसंबर। Love Affair : बिहार के जमुई जिला मुख्यलाय के महिसौरी इलाके में 16 साल के इंटरमीडिएट के छात्र रूपेश कुमार की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। स्थानीय स्तर पर लोग इसे प्रेम- प्रसंग को लेकर हत्या की बात कर रहे हैं। हालांकि परिजन इस घटना के पीछे पैसे की लेनदेन बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात रूपेश को पास की ही एक लड़की मिलने के लिए बुलाई थी। लड़की के परिजन ने जब देख लिया तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। रूपेश की जिस घर में हत्या हुई, वहीं से पुलिस ने शव को बरामद किया है। लड़की भी इंटर की छात्रा है। गर्लफ्रेंड से मिलने की मिली खौफनाक सजा पुलिस लड़की और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, मृतक के परिजन का कहना है कि रूपेश अपना बकाया पैसा मांगने गया था और उसकी हत्या कर दी गई। जमुई के पुलिस उपाधीक्षक सतीश सुमन का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। एफएसएल को टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। कारणों को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैसे इस हत्या को लेकर क्षेत्र (Love Affair) में कई तरह की चर्चा है।

Killed Crushed by Car: This soul-shattering video surfaced...! Girl crushed to death after argument...see
Politics

Killed Crushed by Car : सामने आया रूह कंपा देने वाला ये VIDEO…! कहासुनी के बाद लड़की की कुचलकर हत्या…देखें

जयपुर, 27 दिसंबर। Killed Crushed by Car : 26 दिसंबर की सुबह जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में एक रेस्तरां में तीखी बहस के बाद मंगेश नाम के व्यक्ति ने 19 वर्षीय लड़की उमा सुथार और उसके 28 वर्षीय साथी राजकुमार पर अपनी एसयूवी से कुचलकर हत्या कर दिया, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गई। रेस्तरां के कर्मचारी ने घायलवस्था में दोनों को पास के अस्पताल ले गए थे। आरोपी फरार है। आगे की जांच चल रही है। 25 दिसंबर की रात उमा और राजकुमार एसएल मार्ग स्थित रेस्टोरेंट-कम-बार में गये थे। घायल पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, कुछ समय बाद, मंगेश और उसकी प्रेमिका वहां पहुंचे, जो प्रतिष्ठान में भागीदार भी है। रात करीब ग्यारह बजे वह और उमा छत पर हो रहे कुछ निर्माण कार्य को देखने के बाद रात के खाने के लिए रेस्तरां से लौटे। आरोपी भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था ड्रिंक आधिकारिक शिकायत में बताया गया, ‘आरोपी मंगेश भी वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ड्रिंक कर रहा था। कुछ देर बाद उन्होंने उमा पर कमेंट करना शुरू कर दिया. जब राजकुमार ने विरोध किया तो मंगेश ने कहा कि वह उसे पहले से जानता है। इसके बाद चारों कथित तौर पर बैठ गए और सामान्य बातचीत की, लेकिन मंगेश ने उमा को छूने का प्रयास किया, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जिसने राजकुमार की शिकायत के जवाब में दर्ज एफआईआर में आरोपों का संदर्भ दिया था। बाद में उन्होंने साथ बैठकर बातचीत की। आरोपी मृतक को गलत नियत से छू रहा था मंगेश ने उमा को छूने की कोशिश की और उससे बदतमीजी से बात कर रहा था। राजकुमार ने कहा कि वह उमा को ‘गलत इरादे से’ देख रहा था। इसके बाद उमा ने रेस्तरां छोड़ने के लिए एक कैब बुक की और वह राजकुमार के साथ सुबह करीब 5 बजे कैब का इंतजार करने के लिए प्रतिष्ठान से बाहर चली गईं। इस बीच, मंगेश और उसकी प्रेमिका, जो वहां से चले गए थे, वहां लौट आए और अपनी एसयूवी उनके पास रोक दी। इसके बाद गाड़ी के अंदर ही रहते हुए मंगेश की उमा और राजकुमार से तीखी बहस हो गई. स्थिति को सुलझाने के लिए रेस्तरां के कुछ कर्मचारी भी बाहर आए। आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ है फरार जैसा कि वायरल सीसीटीवी वीडियो में देखा गया है, तीखी नोकझोंक के दौरान मंगेश ने अपना वाहन पीछे किया और फिर तेज गति से उमा और राजकुमार से टकरा गया। दोनों तुरंत जमीन पर गिर पड़े और उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि उमा की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि राजकुमार को लगी चोटों का इलाज किया जा रहा है। जवाहर सर्कल पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में भारतीय दंड संहिता (Killed Crushed by Car) की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) लगाई गई थी। एसएचओ दलबीर सिंह ने कहा कि, गारमेंट शोरूम चलाने वाला आरोपी मंगेश फिलहाल फरार है. “हम जांच के हिस्से के रूप में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। मंगेश और उसकी प्रेमिका दोनों फरार हैं. हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।”

Mahadev App Case: Big action in Mahadev App...! Mastermind Saurabh Chandrakar put under house arrest in UAE...now action is being taken to bring him to India VIDEO
Politics, Raipur

Mahadev App Case : महादेव ऐप में बड़ा एक्शन…! मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को UAE में किया नजरबंद…अब भारत लाने की कार्रवाई VIDEO

रायपुर, 27 दिसंबर। Mahadev App Case : महादेव बेटिंग ऐप केस में बड़ा एक्शन लिया गया है। दुबई में महादेव बेटिंग ऐप के मास्टरमाइंड और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को नजरबंद कर दिया गया है। घोटालेबाज चंद्राकर को जल्द ही भारत लाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अधिकारियों ने महादेव बुक ऐप बेटिंग प्लेटफॉर्म के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ ED के अनुरोध पर जारी रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) पर एक्शन लिया है। दुबई में सौरभ चंद्राकर के ठिकाने पर ताला लगाकर उसे नजरबंद कर दिया गया है। बता दें कि दुबई संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। आरोपी सौरभ चंद्राकर को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, क्योंकि ऐसा करने पर वह भाग सकता है। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी फिलहाल उस पर निगरानी रख रहे हैं और भारतीय अधिकारियों के उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। शादी में खर्च किए थे 200 करोड़ रुपए आरोप लगाया गया कि “फरवरी 2023 में, चंद्राकर ने आरएके, यूएई में शादी की और इस विवाह समारोह के लिए, महादेव एपीपी के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए। परिवार के सदस्यों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे। इस शादी में कई मशहूर हस्तियों शामिल हुई थीं। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था। नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था। ईडी ने कहा कि डिजिटल सबूतों के अनुसार, “योगेश पोपट की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी – आर -1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये दिए गए थे और 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग एईडी में नकद में भुगतान करके की गई थी।” फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे ब्रांच दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप कई ब्रांच से चलता था। हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे।यूजर को सिर्फ शुरुआत में फायदा और बाद में नुकसान होता। फायदे का 80% हिस्सा दोनों अपने पास रखते थे। सट्टेबाजी ऐप रैकेट एक ऐसी मशीन की तरह काम करता है, जिसमें एल्गोरिदम यह तय करता है कि ऐप में अपना पैसा लगाने वाले केवल 30% ग्राहक ही जीतें। जूस बेचते-बेचते बन गया सट्टेबाजी किंग कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सौरभ चंद्राकर ‘जूस फैक्ट्री’ के नाम से जूस की दुकान चलाता था। रोड साइड जूस बेचने वाले की आय तो सीमित होती है, लेकिन सौरभ चंद्राकर को कुछ बड़ा करना था, मोटा पैसा कमाना था। पहले तो उसने अपनी जूस की दुकान से काम शुरू किया। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में जूस फैक्ट्री नाम से दुकानें खुलीं। सौरभ चंद्राकर को जूस बेचने के साथ-साथ सट्टा खेलने की भी आदत थी। पहले वह ऑफलाइन सट्टा खेलता था, लेकिन कोरोना की वजह से ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा। लॉकडाउन के दौरान उसने सट्टेबाजी ऐप बनाने का फैसला किया और रवि उप्पल नामक शख्स के साथ महादेव बेटिंग ऐप शुरू कर दिया। ED ने क्या किया दावा ईडी ने 2 नवंबर को रायपुर में महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक कैश कूरियर से 5.39 करोड़ कैश जब्त किया था। ईडी का दावा था कि यह पैसा कांग्रेस के चुनाव अभियान के लिए था और विशेष रूप से EX CM भूपेश बघेल के लिए था। जांच एजेंसी का आरोप था कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ऐप प्रमोटर्स से अब तक 500 करोड़ से ज्यादा मिल चुके। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। पूर्व सीएम बघेल ने कहा था कि उन्हें बदनाम (Mahadev App Case) करने के लिए ऐसा किया गया।

Politics of MP: Big breaking...! Congress State Executive was dissolved...Listen to what the PCC Chief and General Secretary in-charge said VIDEO
Politics

Politics of MP : बिग ब्रेकिंग…! कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की गई भंग…सुनिए PCC चीफ और प्रभारी महासचिव ने क्या कहा VIDEO

भोपाल, 26 दिसंबर। Politics of MP : मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। वहीं कांग्रेस के ग्रामीण व शहर अध्यक्ष अपने पदों पर यथावत बने रहेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनने के बाद पहली बार भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे। जहां वे प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम नजर आएगी। अब नए स्तर पर सभी नियुक्तियां होंगी। वहीं आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे। मैराथन बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा समेत प्रदेश भर से पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। अब ‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी पार्टी : जीतू पटवारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू ने कहा कि पार्टी अब ‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा और लोकसभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर चुनाव जीता। हमारा संगठन युवा, नया और सक्रिय हो और माइक्रो लेवल पर हर तरह का मैनेजमेंट हो। वहीं कार्यकर्ताओं से जुड़ी शिकायतों के सवाल पर जीतू पटवारी बिना जवाब दिए निकल गए। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की ये मांग इधर, विधानसभा की हार के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठों ने जल्द से जल्द टिकट वितरण की मांग की है। उनका कहना है कि वरिष्ठों को लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीते दिनों से जारी कांग्रेस की बैठकों में विधानसभा में हुई हार पर मंथन हो रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठों को ही टिकट दिया जाए। जल्द टिकट वितरण (Politics of MP) के कई फायदे है।