Politics

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Politics

Suicide Attempted Breaking : भाटापारा से बड़ी खबर… एक ही परिवार के 4 लोगों ने पी लिया जहर

बलौदाबाजार, 08 जुलाई। Suicide Attempted Breaking : भाटापारा में एक परिवार की खुदकुशी की कोशिश की घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के बाद परिवार के 4 लोगों ने कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। जहर पीने वाले चार लोगों में एक महिला, उसके दो बच्चे और महिला का भाई है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों का इलाज भाटापारा के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूछताछ कर खुदकुशी की कोशिश के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिवार बेमेतरा जिले के चिचोली गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले परिवार में काफी कलह हुई। जिसके बाद चार लोगों ने खेतों में उपयोग किया जाने वाला कीटनाशक पी लिया। बेमेतरा का चिचोली गांव भाटापारा से नजदीक है. इस वजह से आनन फानन में चारों को भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहर पीने वालो में महिला कुंती यादव, महिला का भाई वीरेंद्र यादव और दो बच्चे दिलीप और फुलेश्वरी हैचारों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इलाज जारी है।

Big Exposed: Big disclosure of big fraud… 9 arrested for duping Durg trader of 2 crores… 1 woman was also involved
Politics

Big Exposed : बड़ी ठगी का बड़ा खुलासा…दुर्ग व्यापारी से 2 करोड़ की ठगी में 9 गिरफ्तार…1 महिला भी थी शामिल…देखें VIDEO

दुर्ग, 05 जुलाई। Big Exposed : दुर्ग जिले में फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर 2 करोड़ की ठगी मामले में 9 अरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों में एक महिला शामिल है। पुलिस को अभी 3 आरोपियों की तलाश जारी है। दुर्ग पुलिस ने आज इसका खुलासा किया है। ठगी के एक करोड़ 25 लाख रुपये बरामद किया है। आपको बता दें कि आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी दर्ज हैं मामले दर्ज है। यह बड़ी ठगी दुर्ग के अनाज व्यापारी से हुई थी।

Sidhi Case: The 'evil leader' who urinated on the mentally deranged was arrested ... was trying to run away wearing a towel
Politics

Sidhi Case : मानसिक रूप से विक्षिप्त पर पेशाब करने वाला ‘दुष्ट नेता’ गिरफ्तार…गमछा ओढ़कर भागने की फिराक में था…VIDEO देखें

सीधी, 05 जुलाई। Sidhi Case : सीधी जिले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उसके अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में मंगलवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को सीधी पेशाब कांड पर कहा कि कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय था। कानून अपना काम कर रहा है। ये भाजपा की सरकार है यहां कानून का राज है। घटना सामने आने के बाद तत्काल मुख्यमंत्री जी के कहने पर एनएसए की कार्रवाई और कानूनी कार्रवाई कर दी थी, उसे रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलेगा। मंगलवार को प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आरोपी पर शख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे और एनएसए लगाने की बात कही थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया था। बता दें, आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला नौ दिन पुराना है, जो कि वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बैठा था। प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। कांग्रेस ने भी पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व में विधायक प्रतिनिधि थे। वर्तमान में वे सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता हैं। प्रवेश शुक्ला सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सीधी अंजुलता पटले ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इस वीडियो में कौन है?

Dialysis Patient: Nurse became intimate with her patient in the car…He died due to heart attack in the same condition…After sweating the nurse did this work again…?
Politics

Dialysis Patient : कार में नर्स अपने पेशेंट के साथ हुई इंटिमेट…उसी अवस्था में हार्ट अटैक से हुई मौत…नर्स के छूटे पसीने फिर किया ये काम…?

यूके, 3 अप्रैल। Dialysis Patient : यूके से एक ऐसी खबर सामने आई है जो किसी को भी हैरानी में डाल दें। पेशेंट के साथ नर्स के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश एक महिला ने की। महिला को नर्स के पद से हटा दिया गया है। उसने मरीज के साथ ना सिर्फ गंदी हरकत की। बल्कि जरूरत पड़ने पर उसे मेडिकल ट्रीटमेंट भी नहीं दिया। बेट्सी कैडवाल्डर यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड में रीनल हेमोडायलिसिस यूनिट में पोस्टेड नर्स को उसके पद से 18 महीने के लिए हटा दिया गया है। पेनेलोप विलियम्स (Penelope WIlliams) जो बतौर नर्स मरीज की सेवा करती थी  उसने एक साल तक पेशेंट के साथ इंटिमेट रिलेशन रखा। अक्टूबर 2019 में जब वो एक कार के अंदर मरीज के साथ सेक्स कर रही थी तब  रोगी को हार्ट अटैक आ गया। वक्त पर इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गयी। नहीं बुलाई मेडिकल इमरजेंसी विलियम्स ने मरीज के हार्ट अटैक आने पर 999 नंबर पर कॉल नहीं किया। वो अपने रिश्ते को छुपाना चाहती थी। उसे लगा कि अगर वो इमरजेंसी कॉल करती है तो उसके रिश्ते के बारे में सबको पता चल जाएगा। इसलिए उसने अपने एक सहकर्मी को कॉल किया। इसके बाद उसने 999 नंबर पर कॉल किया। लेकिन हार्ट अटैक और पुरानी बीमारी की वजह से पेशेंट की मौत हो गई। डायलिसिस पेशेंट था मृतक  मृतक डायलिसिस पेशेंट था। नर्स ने जिन नियमों को तोड़ा उसे लेकर इस हफ्ते समिति ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान पाया गया कि विलियम्स ने नर्सिंग पेशे को बदनाम किया है। इसलिए उन्हें कम से कम 18 महीने के लिए पद से हटा दिया गया है। 18 महीने बाद वो फिर से नर्सिंग के काम के लिए आवेदन कर सकती हैं। विलियम्स ने नर्सिंग पेशें को किया बदनाम वहीं विलियम्स ने कहा कि मरीज ने उन्हें फेसबुक पर मिलने के लिए मैसेज किया था, लेकिन जांच में सामने आया कि उन्होंने मरीज के साथ यौन संबंध बनाने के लिए इच्छा जताई थी। फेसबुक और मोबाइल पर उसने संपर्क किया था। समिति ने कहा कि विलियम्स ने नर्सिंग से जुड़े नियम की अनदेखी की। एक मरीज (Dialysis Patient) के साथ यौन संबंध बनाकर इस पेशे को बदनाम किया है।

Negligence: Leaving the dog in the car, the family went to see Tajmahal.
Politics

Negligence : लापरवाही की हद पार…कार में डॉग को छोड़कर Tajmahal देखने गया परिवार…तड़प-तड़पकर दम तोड़ा बेजुबान

उत्तर प्रदेश, 3 जुलाई। Negligence : उत्तर प्रदेश में एक परिवार की लापरवाही की वजह से एक बेजुबान डॉग की जान चली गई। मामला आगरा का है। यहां एक परिवार ताजमहल देखने गया था। इस दौरान वो विदेशी नस्ल के कुत्ते को अपनी कार में ही बंद करके ताजमहल के दीदार करने चले गए। वापस लौटकर देखा तो कुत्ते ने गरमी की वजह से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस गाड़ी मालिक के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। लेब्रा डॉग को साथ लेकर आगरा गए थे घूमने जानकारी के मुताबिक, घटना ताजमहल के पश्चिम गेट के पार्किंग की है। परिवार हरियाणा का रहना वाला है। वह अपने लेब्रा डॉग को साथ लेकर आगरा घूमने गए थे। पर्यटक परिवार जब ताजमहल पहुंचा तो उन्होंने पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी की। इसके बाद सभी लोग ताजमहल देखने के लिए गाड़ी से उतर गए लेकिन कुत्ते को उसी में छोड़ दिया। धूप होने की वजह से कार के अंदर कुत्ता बेचैन हो गया और छटपटाने लगा। गले में बंधा बेल्ट हैंडब्रेक में उलझ जब वो गाड़ी से बाहर निकलने के लिए इधर-उधर छटपटाने लगा तो उसके गले में बंधा बेल्ट हैंडब्रेक में उलझ गया। जिसकी वजह से उसकी सांसें रुक गई। कुछ देर कार में झटपटाने के बाद बेजुबान जानवर की मौत हो गई। इस दौरान पार्किंग में गाड़ी के पास से गुजर रहे किसी शख्स ने कुत्ते को गाड़ी में मृत पड़ा हुआ देखा। उसने कुछ और लोगों को बुला लिया। इसके बाद लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इतनी देर में ताजमहल देखने गया परिवार भी वापस लौट आया। कुत्ते की मौत से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम (Negligence) के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है।

Robbery Breaking: Big news...! The collector's wife was a victim of chain snatching... when she came out on the morning walk
Politics

Robbery Breaking : बड़ी खबर…! कलेक्टर की पत्नी चैन स्नैचिंग का शिकार…मॉर्निंग वॉक पर निकली तभी मारा झपट्टा

ग्वालियर, 3 जुलाई। Robbery Breaking : मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट हुए शिवराज सिंह वर्मा आईएएस एवं खरगोन कलेक्टर की पत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह चैन स्नैचिंग का शिकार हो गई। यह घटना एमपीसीटी कॉलेज के पास हुई।  विंडसर हिल्स रोड ग्वालियर में चैन स्नैचिंग खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स H-30 में रहती हैं। हर रोज की तरह संडे को सुबह 6:40 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। कलेक्ट्रेट पहाड़ी तक वर्क करने के बाद वापस लौट रही थी। तभी एमपीसीटी कॉलेज के सामने विंडसर हिल्स रोड पर एक बदमाश पैदल चलते हुए पीछे से आया। वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले बदमाश ने झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन छीन ली। पुष्पा सिंह ने बताया कि चेन लूटने (Robbery Breaking) वाला बदमाश दुबला-पतला, सांवले रंग का और युवा था। लूटी गई चेन करीब डेढ़ तोला वजनी थी। उसमें सोने का पेंडल भी था। सीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही, आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

LIVE THEFT : Be alert...! See how captured in CCTV camera... snatcher snatched mobile from talking girl
Politics

LIVE THEFT : सतर्क रहे…! देखें कैसे हुआ CCTV कैमरे में कैद…बात कर रही लड़की से उचक्के ने छीना मोबाइल

इंदौर, 3 जुलाई। LIVE THEFT : बदमाशों की हिम्मत देखिए कि दिनदहाड़े बात कर रही लड़की से मोबाइल छीनकर भाग गए। ये तस्वीर इंदौर से सामने आई है। जहां रास्ते में मोबाइल से बात करते जा रही एक युवती से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल झटक लिया। जब युवती ने अपना मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे कुछ दूर तक बाइक से घसीट दिया। यह पूरी घटना यहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं युवती के शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र की है। जहां रविवार को शाम करीब 4-5 बजे के आसपास हाईकोर्ट के सामने वाली रोड पर एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी। तभी पीछे से बाइक पर दो बदमाश उसके नजदीक पहुंचे। बाइक की रफ्तार धीमी की और फिर युवती के मोबाइल पर झपट्‌टा मारकर मोबाइल छीन लिया। युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसे घसीट दिया। हालांकि ये पूरी घटना एमजी रोड स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इधर क्राइम ब्रांच ने तुकोगंज पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपियों को दबोच लिया। उनसे लूट का मोबाइल जब्त कर लिया है। दो आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मोबाइल युवती को वापस सौंप (LIVE THEFT) दिया है। 

Husband ki Harkat: Husband's strange act… ran away after cutting wife's nose and putting it in his pocket… after that…?
Politics

Husband ki Harkat : पति की अजीब हरकत…पत्नी की नाक कटकर जेब में डालकर भागा…उसके बाद…?

लखीमपुर खीरी। Husband ki Harkat : लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र के गांव बांसताली से अजीब घटना सामने आई है। दरअसल, यहां पर पति ने अपनी पत्नी के न सिर्फ नाक काटा बल्कि उसको जेब में भरकर भाग गया। जिसके बाद पीड़िता खुद ही डायल 112 पर सूचना दी। अब उसका इलाज मितौली सीएचसी में चल रहा है। बांसताली निवासी सीमा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पति और बच्चों के साथ घर में थी। चार वर्षीय बेटी शोभी मोबाइल देख रही थी। पति मोबाइल मांग रहा था। मोबाइल न मिलने पर विक्रम नाराज हो गया और बेटी को पीटने लगा। सीमा ने बेटी को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी पीटने लगा। आरोप है कि विक्रम ने सीमा की नाक को मुंह से काट लिया और कटी हुई नाक जेब में रखकर भाग गया। पीड़िता ने रात में ही डायल 112 पर सूचना दी। इलाज के लिए उसे मितौली सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुबह सीमा अपने माता-पिता के साथ मितौली थाने पहुंची और तहरीर दी। थानाध्यक्ष आलोक कुमार धीमान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आए दिन होती थी मारपीट पीड़िता ने बताया कि शादी को करीब 12 साल हो गए हैं। सीमा का आरोप है कि शादी के बाद से ही विक्रम के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध हैं। इसका विरोध करने पर विक्रम आए दिन उसे मारता पीटता है। कई बार नशे की हालत में मारपीट की। यह भी बताया कि उसका पति उसके संबंध किसी दूसरे व्यक्ति से होने का बहाना बनाकर परेशान किया करता है। कई बार सुलह समझौता भी कराया गया

Killer Husband: The husband wanted to sleep with his wife… If he did not agree, he was punished
Politics

Killer Husband : पत्नी के साथ सोना चाहता था पति…नहीं मानी तो दी खौफनाक सजा

झांसी, 1 जुलाई। Killer Husband : झांसी प्रेमनगर के बिजौली इलाके में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करके दिल्ली भाग निकले पति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पिछले छह दिन से वह दिल्ली में था। आज गुपचुप तरीक से वह झांसी लौटा लेकिन, पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने आरोपी को ललितपुर रोड से देर-रात गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पत्नी की चाकू से गोदकर कर दी थी हत्या 24 जून को बिजौली निवासी संजीव रायकवार ने पत्नी रेखा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह यहां से भाग निकला था। पुलिस उसकी तब से तलाश में जुटी थी। वारदात के बाद वह सीधे दिल्ली भाग निकला। अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर नहीं गया था। इस वजह से पुलिस उसकी लोकेशन नहीं तलाश पा रही थी। रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद चौकी इंचार्ज अश्वनी दीक्षित की अगुवाई में गठित पुलिस टीम को उसे पकड़ने में कामयाबी मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी रेखा के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। मोबाइल पर बात करते समय उसे पकड़ा भी था। इसके बाद उसने उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। वारदात के दिन उसने घर में मुर्गा बनाया।  खाना खाने के बाद वह पत्नी के साथ सोना चाहता (Killer Husband) था लेकिन, पत्नी राजी नहीं हुई। इस बात पर गुस्से में आकर उसने चाकू से गोद डाला। वहीं, परिजनों का कहना है कि संजीव के भी दूसरी महिला से संबंध थे। इसका रेखा विरोध करती थी। इस बात पर दोनों में बहस होती थी।

Politics, Raipur

दुर्ग में नकली ED अफसरों ने कारोबारी को फंसाया शिकंजे में

दुर्गः इस गैंग का तरीका फिल्म स्पेशल-26 की स्टोरी से काफी मिलता-जुलता है। ये गैंग कारोबारियों को निशाना बनाता है।गैंग के शातिर सदस्य पहले तो अच्छे तरीके से रेकी करते थे और फिर ED के अफसर बनकर व्यापारी के ठिकाने पर रेड मारते थे। रेड मारने का तरीका हू-ब-हू ED-CBI और आयकर विभाग की तरह ही होता था।इसके बाद ये फर्जी अफसर व्यापारी को डराते। धमकाते थे। और जैसे ही व्यापारी इनके सामने सरेंडर करता है, तो ये जालसाज उसे मामला दबाने का झांसा देकर करते थे डील और करोड़ों रुपये लेकर हो जाते थे फरार। गैंग ऑफ ठग्स इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक्टिव है। ठगों का यह गिरोह प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम पर बड़े ही शातिराना तरीके से ठगी और उगागी की वारदात को अंजाम दे रहा है। हालहि में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बदमाशों ने चावल कारोबारी विनीत गुप्ता को अपना शिकार बनाते हुए उससे दो करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। इस ममले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस तीन आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल और इसके आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। साथ ही वो मोबाइल सर्वेलांस के साथ ही हर वो कड़ी जोड़ने में लगी है। जिसकी मदद से वह इस हाईप्रोफाइल ठगी के बाकी आरोपियों तक पहुंच सके। हलांकि अभी तक पीड़ित विनीत गुप्ता ने सामने आकर यह जानकारी नहीं दी है कि। दो करोड़ रुपये की रकम उसके पास कहा से आई।. सवाल तो यह भी है कि बदमाशों ने सीधे विनीत गुप्ता को ही टारगेट कैसे और क्यों किया। वारदात वाले रोज विनीत के दफ्तर में काम करने वाले दोनों कर्मचारी छुट्टी पर थे। क्या यह एक सहयोग था या फिर सोच समझकर किया गया प्रयोग। कहीं इनका विनीत को शिकार बनाने वाले जालसाजों से कोई कनेक्शन तो नहीं। ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब अभी आने बाकी है।