Negligence: Leaving the dog in the car, the family went to see Tajmahal.Negligence
Spread the love

उत्तर प्रदेश, 3 जुलाई। Negligence : उत्तर प्रदेश में एक परिवार की लापरवाही की वजह से एक बेजुबान डॉग की जान चली गई। मामला आगरा का है। यहां एक परिवार ताजमहल देखने गया था। इस दौरान वो विदेशी नस्ल के कुत्ते को अपनी कार में ही बंद करके ताजमहल के दीदार करने चले गए। वापस लौटकर देखा तो कुत्ते ने गरमी की वजह से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस गाड़ी मालिक के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

लेब्रा डॉग को साथ लेकर आगरा गए थे घूमने

जानकारी के मुताबिक, घटना ताजमहल के पश्चिम गेट के पार्किंग की है। परिवार हरियाणा का रहना वाला है। वह अपने लेब्रा डॉग को साथ लेकर आगरा घूमने गए थे। पर्यटक परिवार जब ताजमहल पहुंचा तो उन्होंने पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी की। इसके बाद सभी लोग ताजमहल देखने के लिए गाड़ी से उतर गए लेकिन कुत्ते को उसी में छोड़ दिया। धूप होने की वजह से कार के अंदर कुत्ता बेचैन हो गया और छटपटाने लगा।

गले में बंधा बेल्ट हैंडब्रेक में उलझ

जब वो गाड़ी से बाहर निकलने के लिए इधर-उधर छटपटाने लगा तो उसके गले में बंधा बेल्ट हैंडब्रेक में उलझ गया। जिसकी वजह से उसकी सांसें रुक गई। कुछ देर कार में झटपटाने के बाद बेजुबान जानवर की मौत हो गई। इस दौरान पार्किंग में गाड़ी के पास से गुजर रहे किसी शख्स ने कुत्ते को गाड़ी में मृत पड़ा हुआ देखा। उसने कुछ और लोगों को बुला लिया। इसके बाद लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इतनी देर में ताजमहल देखने गया परिवार भी वापस लौट आया। कुत्ते की मौत से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम (Negligence) के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *