Raipur

Amit Shah Meeting: Big news...! 'No Entry' to Nanki Ram in Amit Shah's meeting...? Resentment may cost BJP heavily
Raipur

Amit Shah Meeting : बड़ी खबर…! अमित शाह की बैठक में ननकी राम को ‘No Entry’…? नाराजगी BJP को पड़ सकती है भारी

रायपुर, 23 जुलाई। Amit Shah Meeting : पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोरबा जिले के रामपुर से वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर को अमित शाह की मीटिंग में जाने से रोक दिया गया। इस बात से ननकी राम बिफर पड़े और वह गुस्से में वापस लौट गए। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी नेताओं की मीटिंग ले रहे थे। इस दौरान बोरियाकला में गेट पर ही उन्हें रोक लिया गया और उन्हें कहा गया कि अंदर आने वालों की सूची में आपका नाम नहीं है। आप प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ आदिवासी नेता और विधायक ननकीराम कंवर कार्यालय से वापस अपने निवास को लौट गए।   आपको बता दे कि, अमित शाह का रायपुर दौरा सोमवार को बिल्कुल ही साधारण रहा। ना तो एयरपोर्ट पर ज्यादा फूल-माला दिखा और ना ही पार्टी कार्यालय में तामझाम नजर आया। एयरपोर्ट पर सिर्फ पार्टी अध्यक्ष अरूण साव ही स्वागत के लिए पहुंचे। ना कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा और ना ही नेताओं का रेला नजर आया। मुखर नेता की नाराजगी BJP को पड़ सकती है भारी पार्टी कार्यालय में भी ऐसा ही कुछ आलम दिखा। कार्यालय पहुंचने पर सिर्फ तीन लोगों ने ही गुलदस्ता दिया। शाह ने पार्टी कार्यालय में अपने स्वागत को सिर्फ 18 सेकंड में ही निपटाया और फिर सीधे मीटिंग रूम की तरफ बढ़ गये। आगे-आगे अमित शाह, उनके पीछे रमन सिंह, नारायण चंदेल और पवन साय। नंदकुमार साय भी अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ संगठन में बात रखते रहे हैं, जिसे लेकर पार्टी नाराज चल रही थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। गृहमंत्री की बैठक में रोके जाने को लेकर ननकीराम कंवर की नाराजगी बीजेपी को भारी पड़ सकती है। ऐसे हालात में ननकीराम कंवर यदि अब कांग्रेस का दामन थाम लेते हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय अन्य शामिल रहे। बैठक के मद्देनजर पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा का खास इंतजाम (Amit Shah Meeting) किया गया।

Bilaspur High Court: Suspended IAS Ranu Sahu will have to remain in 'jail' for now...Court cancels bail plea...VIDEO
Raipur

IAS Breaking : IAS रानू साहू अरेस्ट…विशेष कोर्ट में किया गया पेश…देखें VIDEO

रायपुर, 22 जुलाई। IAS Breaking : आईएएस रानू साहू को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही ईडी की टीम ने रानू साहू के रायपुर स्थित आवास में छापामार कार्रवाई की थी। देर रात तक चली जांच के बाद आज सुबह ईडी ने रानू साहू को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया हैं। छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी के मामले की जांच कर रही ईडी ने आज दूसरे आईएएस अफसर रानू साहू की गिरफ्तारी की हैं। इससे पहले इस मामले में ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को कोल स्कैम के मामले में गिरफ्तार किया था। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इससे पहले रानू साहू कोरबा और रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह आईएएस रानू साहू के घर पर हुई छापामार कार्रवाई के बाद ईडी की टीम ने आज उन्हे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आज उन्हे ईडी ने रिमांड पर लेने के लिए विशेष अदालत में पेश किया हैं।

A big blow to BJP...! District Panchayat Vice President's husband left for Bhopal with a convoy of 500 vehicles...Tomorrow he will take Congress membership in front of Ex CM...Know?
Raipur

BJP को एक बड़ा झटका…! जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पति ने 500 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल के लिए हुए रवाना…कल Ex CM के समक्ष लेंगे कांग्रेस की सदस्यता…जानें?

दमोह, 21 जुलाई। BJP : मध्यप्रदेश के दमोह जिले के किशनगंज क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे के पति धर्मेंद्र कटारे आज करीब 500 वाहनों का काफिला लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। कल शनिवार सुबह 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। धर्मेंद्र कटारे पथरिया विधानसभा से कांग्रेस की दावेदार हो सकते हैं। कांग्रेस उन्हें टिकट दे सकती है। दरअसल बटियागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में रोजगार सहायक के पद पर रह चुके धर्मेंद्र कटारे ने अपनी पत्नी मंजू लता कटारे को किशनगंज क्षेत्र से बीते चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवार बनाया था। मंजू लता अच्छे बहुमत के साथ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी। जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनीं गईं। दोनों ही अभी तक निर्दलीय थे किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे थे। वही आज धर्मेंद्र कटारे आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का दामन थामने के लिए अपने दल बल के साथ भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं, जो कल हजारों लोगों के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेकर क्षेत्र की जनता के विकास की शपथ लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पथरिया विधानसभा (BJP) का मुकाबला देखने लायक होगा।

Havoc of Malaria: Sad news from Mainpur area...! 2 children died of malaria in two days
Raipur

Havoc of Malaria : मैनपुर क्षेत्र से दुखद खबर…! दो दिन में मलेरिया से 2 बच्चों की हुई मौत

गरियाबंद, 21 जुलाई। Havoc of Malaria : गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में बारिश के साथ ही मलेरिया का कहर देखने को मिल रहा है, पिछले दो दिनो के भीतर लगातार दो स्कूली बच्चों की मलेरिया से मौत के बाद जंहा गांव में हडकम्प मचा हुआ है। घर-घर दस्तक देकर लिया गया एक-एक व्यक्ति का सैम्पल जिला प्रशासन गरियाबंद ने मामले को संज्ञान में लिया और आज शुक्रवार सुबह 9 बजे ही जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ के.सी. उराव के नेतृत्व में मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅक्टरों एंव स्वास्थ्य विभाग के टीम तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर ग्राम गोबरा में पहुचकर घर घर दस्तक देकर एक- एक व्यक्ति का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है। दवा वितरण किया जा रहा है, वही गरियाबंद जिले के अपर कलेक्टर अविनश भोई , मैनपुर एसडीएम हितेष पिस्दा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलखो, डीपीएम डॉ सोनल ध्रुव, मनमोहन सिंह ठाकुर, ईषुलाल पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रषेखर मिश्रा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल, प्रमोद पाण्डेय, गुलषन यदु, नरेन्द्र धु्रव, एषिनल सीईओ नागवंषी, सचिव संजय नंदलाल, वासुदेव मौर्य, सरपंच रामस्वरूप मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एंव स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम छोटे गोबरा में देर शाम तक डटे हुए है और हालांतो पर नजर रखे हुए है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर ग्राम छोटे छोटेगोबरा में पिछले चार पांच दिनो से मलेरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है और शासकीय प्राथमिक शाला छोटेगोबरा में कक्षा पांचवी की छात्रा योगिता यादव उम्र 10 वर्ष पिछले तीन चार दिनो से मलेरिया बुखार से पीडित थी जिनका उपचार नगरी के बाद जिला अस्पताल धमतरी में किया जा रहा है। 23 लोग पाये गये मलेरिया पाॅजिटिव छात्रा योगिता यादव 19 जुलाई की रात्रि 11 बजे मौत हो गई, तो वही दुसरे दिन आज शुक्रवार को सुबह कक्षा पांचवी के ही छात्र डिगेष्वर नागवंषी उम्र 10 वर्ष छोटेगोबरा निवासी की भी मलेरिया से मौत होने की जानकारी लगते  ही जिला प्रषासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अमले को गोबरा के लिए रवाना किया। शुक्रवार को सुबह 09 बजे ही गोबरा पहुचे स्वास्थ्य विभाग, एंव राजस्व विभाग का अमला देर रात तक ग्राम छोटेगोबरा, बडेगोबरा, कांटीपारा व आसपास के 06 -07 ग्रामोें पाराटोला में घर घर पहुचकर एक एक ग्रामीणांे का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है,समाचार लिखे जाने तक लगभग 405 लोगो का सैम्पल लिया जा चुका है। 23 लोग मलेरिया पाॅजिटिव पाये गये है, जिन्हे उपचार के लिए मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। अपर कलेक्टर का निर्देश अपर कलेक्टर गरियाबंद अविनाश भोई ने छोटे गोबरा में स्वास्थ्य विभाग के अमला को निर्दश दिया है कि शिविर लगाकर एक एक व्यक्ति का मलेरिया सैम्पल लिया जाए सभी को प्रर्याप्त दवा वितरण किया जाये साथ ही पुरे गांव के हर घर में डी.डी.टी का छिडकाव किया जा रहा है और मच्छरदानी का वितरण किया गया है। ग्रामीणों से अपील किया जा रहा है कि मौासम को देखते हुए गर्म भोजन और पानी को उबाल कर पीये साथ ही अपने घर के आसपास साफ सफाई रखे किसी प्रकार के मच्छर को पनपने न दे और किसी के भी तबियत खराब होने पर तत्काल इसकी सूचना दिया जाये। सरपंच रामस्वरूप ने दिया स्वास्थ्य विभाग को जानकारी ग्राम पंचायत गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम ने आज शुक्रवार को सुबह ही फिर एक छात्र डिगेश्वर नागवंशी कक्षा पांचवी के छात्र की मौत मलेरिया से होने की जानकारी विभाग को दिया सरंपच रामस्वरूप मरकाम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जिले के अफसर तत्काल गांव मंे पहुचकर हर संभव ग्रामीणांे का उपचार कर रहे है, साथ ही ग्रामीणांे को दवाई का वितरण किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया मैनपुर एसडीएम हितेष पिस्दा ने बताया कि ग्राम गोबरा में घर घर दस्तक देकर सभी व्यक्तियांे का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है और देर रात तक अफसर तथा स्वास्थ्य अमला ग्राम गोबरा में ही ठहरे हुए है, उन्होने बताया कि अब 405 लोगो का मलेरिया सैम्पल लिया गया है जिसमंे 23 मलेरिया पाॅजिटिव अब तक पाये गये है, जिनमें तीन लोग ईलाज के लिए यहा से नजदीक होने के कारण धमतरी जिला के नगरी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Havoc of Malaria) चले गये है बांकी लोगो को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।

IPS GP Singh: Big news...! Government of India gave compulsory retirement to IPS GP Singh
Raipur

IPS GP Singh : बड़ी खबर…! भारत सरकार ने IPS जीपी सिंह को दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

रायपुर, 21 जुलाई। IPS GP Singh : छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस जीपी सिंह को भारत सरकार ने कंप्लसरी रिटायर कर दिया है। सर्विस रिव्यू कमेटी की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है। जीपी 94 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं। वे एडीजी रैंक के अधिकारी हैं। सितंबर 2022 में फिर सर्विस रिव्यू कमेटी की बैठक हुई और उसने जीपी सिंह को अनिवार्य सेवानिवृति देने की सिफारिश की। करीब 10 महीने से यह मामला केंद्र में लटका हुआ था और अब लग रहा था कि शायद चुनाव के कारण अब टल जाए। मगर आज अचानक खबर आ गई कि जीपी सिंह को केंद्र सरकार ने रिटायर कर दिया है। जीपी सिंह की आईपीएस की सर्विस अभी आठ साल बची है। एडीजी ईओडब्लू से हटने के बाद 30 जून 2021 को ईओडब्लू का छापा पड़ा था। 11 जनवरी 2022 को उन्हें गुडगांव से गिरफ्तार किया गया। 5 जुलाई 2022 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। पूरे चार महीने रायपुर जेल में रहने के बाद वे जमानत पर रिहा हुए थे। कंप्लसरी रिटायरमेंट वाले चौथे आईपीएस अनिवार्य सेवानिवृति वाले जीपी सिंह छत्तीसगढ़ के चौथे आईपीएस अधिकारी होंगे। उनसे पहले राजकुमार देवांगन, एएम जुरी और केसी अग्रवाल को पिछली सरकार में फोर्सली रिटायर किया गया था। इनमें से केसी अग्रवाल को हालांकि बाद में कैट से राहत मिल गई थी। और वे बाद में सरगुजा पुलिस रेंज के आईजी भी रहे। जीपी सिंह मामले में कब क्‍या हुआ – एसीबी की टीम ने एक जुलाई 2021 को सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले पर सुबह 6 बजे छापा मारने पहुंची। पुलिस लाइन के साथ ही राजनांदगांव और ओडिशा के 15 अन्य स्‍थानों पर जांच की कार्यवाही की गई। – लगभग 68 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली छापे की कार्यवाही के दौरान 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ बंगले के पीछे गटर से कई दस्‍तावेज मिले थे। – छापे से मिली संपत्ति के आधार पर एसीबी ने जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की। इसके आधार पर सरकार ने 5 जुलाई को उन्हें सस्पेंड किया। – 8 जुलाई 2021 की रात जीपी सिंह के घर से मिले दस्तवोज के आधार पर उनपर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया। – 9 जुलाई 2021 को जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई। – मामले की जांच के बाद 11 जनवरी 2022 को जीपी सिंह को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। – मई 2022 में उन्‍हें जमानत (IPS GP Singh) मिली।

Rain Alert: Warning of heavy rain in these states including Chhattisgarh-Gujarat-Maharashtra...see
Raipur

Rain Alert : छत्तीसगढ़-गुजरात-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी…देखें

नईदिल्ली, 21 जुलाई। Rain Alert : देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, रायगढ़ जिले में देर रात भूस्खलन की घटना हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटो के लिए अलर्ट जारी किया है। स्काई मेट वेदर के मुताबिक, मॉनसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, रायपुर, ओडिशा पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। ओडिशा के तट के पार्क उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक पूर्व-पश्चिम कतरनी क्षेत्र 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ चल रहा है। 24 जुलाई के आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की (Rain Alert) से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

Fake Female Doctor: This is a fake doctor...! With the degree of 'Khushboo', 'Varsha' kept on doing job...This is how the secret was revealed
Raipur

Fake Female Doctor : ये है फर्जी डॉक्टर…! ‘खुशबू’ की डिग्री से ‘वर्षा’ करती रही नौकरी…इस तरह खुला राज

अंबिकापुर, 20 जुलाई। Fake Female Doctor : सरगुजा पुलिस ने एक फर्जी एमबीबीएस महिला चिकित्सक का पर्दाफाश किया है। वर्षा वानखेड़े नामक युवती, डा खुशबू साहू के एमबीबीएस प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज चोरी कर अंबिकापुर के होलीक्रास हास्पिटल में एमबीबीएस चिकित्सक की नौकरी कर रही थी। मामला सामने आने के बाद अब वह खुद को बीएएमएस चिकित्सक बता रही है लेकिन उसके इस दावे पर भी पुलिस को संदेह है। कथित चिकित्सक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हॉस्पिटल से चोरी हो गए थे सारे दस्तावेज जानकारी के मुताबिक लखनपुर निवासी डा खुशबू साहू पति अंकुर गुप्ता वर्तमान मे लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के पद पर पदस्थ हैं। मार्च 2021 में वह रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल में चिकित्सक के पद पर ज्वाइन करने अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज, एमबीबीएस के प्रमाण पत्र के साथ गई थी। वहीं से उसके सारे दस्तावेज चोरी हो गए थे। घटना की रिपोर्ट थाना टिकरापारा रायपुर में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस महिला चिकित्सक का सर्टिफिकेट खोज पाती इससे पहले यह सर्टिफिकेट फर्जी डॉक्टर वर्षा वानखेड़े के हाथ लग गए। सीसी कैमरों की जांच में चेहरा बांधे एक महिला दस्तावेज लेकर जाते भी दिखी थी लेकिन उसकी पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी थी। इसी बीच डा खुशबू साहू को जानकारी मिली कि उनके नाम के शैक्षणिक दस्तावेज से एक युवती अंबिकापुर के होलीक्रास अस्पताल में नौकरी कर रही है। डेढ़ वर्ष से निजी अस्पताल में कर रही थी नौकरी महिला डॉक्टर के सर्टिफिकेट को पुलिस थाने में जमा करने के बजाए आरोपी वर्षा वानखेड़े ने महिला डॉक्टर के सर्टिफिकेट का डेढ़ साल तक दुरुपयोग किया। डॉक्टर खुशबू साहू के सर्टिफिकेट के आधार पर पहले महिला आरोपी ने अपना नाम बदल कर खुशबू साहू रख लिया, जबकि वर्षा ने BAMS किया है, लेकिन MBBS की मार्कशीट मिलते ही फर्जीवाड़े का रास्ता निकाल ली। फर्जी दस्तावेज के आधार पर वह अंबिकापुर शहर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में बतौर चिकित्सक अपनी सेवा देने लगी। वहीं ढेड़ साल बाद जब इस मामले की जानकारी डॉ. खुशबू साहू को लगी कि उसके नाम पर एक फर्जी महिला शहर के निजी अस्पताल में नौकरी कर रही है। इस मामले की शिकायत सरगुजा पुलिस से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी वर्षा वानखेड़े को धर दबोचा, जबकि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर पर फर्जी दस्तावेज और डॉक्टर खुशबू साहू का सर्टिफिकेट भी बरामद किया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस फर्जी महिला डॉक्टर वर्षा वानखड़े के खिलाफ धोखाधड़ी (Fake Female Doctor) का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर ली है।

CG IT RAID UPDATE: More than 1 crore seized from 13 locations... see what else was found
Raipur

CG IT RAID UPDATE : 13 ठिकानों से 1 करोड़ से ज्यादा की सीज…देखें और क्या-क्या मिला

रायपुर, 20 जुलाई। CG IT RAID UPDATE : छत्तीसगढ़ में अब ED के बाद IT की तबाड़तोड़ छापेमारी जारी है। एक बाद एक दूसरे दिन भी IT की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर छापे मारती रही। कहीं से लेन देन के दस्तावेज तो कहीं से हवाला, तो कहीं से कैश की जब्ती की गई है। प्रदेश के कोयला कारोबारी, लोहा और राइस मिलर्स के घर दबिश दी गई है। इस एक्शन से कारोबारियों की 13 ठिकानों से करीबन 1 करोड़ 40 लाख मिले हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के 2 बड़े जिलों के कारोबारियों और उद्योगपतियों में ठिकानों पर आईटी की रेड कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। रायपुर, बिलासपुर के पॉवर, कोयला और लोहा के कारोबार से जुड़े 4 समूह के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। 13 ठिकानों से 1 करोड़ से अधिक राशि बरामद इनकम टैक्स की टीम ने कारोबारियों के अलग-अलग 13 ठिकानों से करीबन 1 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम बरामद की है, जिसमें लगभग 50 लाख रुपए को सीज कर दिया गया है। साथ ही अन्य सामानों की वैल्यूवेशन जारी है। कच्चे ट्रांजेक्शन की जानकारी हाथ लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईटी अफसरों को कारोबारियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर बोगस बिलिंग समेत कच्चे ट्रांजेक्शन की जानकारी हाथ लगी है। जिसके बाद अब टीम कड़ी दर कड़ी जांच कर रही है। साथ ही उद्योगपतियों के नगद रकम में बड़े पैमाने पर जमीन और जेवरात खरीदने की जानकारी अफसरों के हाथ लगी है। हवाला के माध्यम से हुआ ट्रांजेक्शन सूत्रों के मुताबिक लोहा कारोबार और रेलवे ठेकेदारों से जुड़े उद्योगपतियों की संलिप्तता हवाला के लेनदेन में भी पाई गई है। कारोबारियों के कच्चे लेनदेन की राशि हवाला के माध्यम से ट्रांजेक्शन करना पाया गया है। 14 अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारी। बता दें कि आयकर की टीम ने दुर्ग, महासमुंद, धमतरी और बिलासपुर में आधा दर्जन से अधिक राईस मिलर्स के 14 अलग-अलग ठिकानों पर रेड कार्रवाई की थी। इस छापेमारी की जद में कई बड़े राईस मिलर्स भी आए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। इन शहरों में IT की रेड बता दें कि राइस मिलर्स और खाद्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी। जांच एजेंसी ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी थी। इन राइस मिलर्स के ठिकानों पर छापा वहीं राइस मिलर कैलाश दूंगा, रौशन चंद्राकार, पारस चोपड़ा महासमुंद और आशीष लुंकड़ धमतरी के यहां भी एजेंसी की टीम ने छापेमारी की थी। इसके साथ ही बिलासपुर में राइस मिलर्स जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह सलूजा के यहां आईटी की टीम ने दबिश दी थी। 9 अलग-अलग गाड़ियों में टीम कार्रवाई (CG IT RAID UPDATE) करने पहुंची थी। बलबीर सिंह सलूजा का मोपका और जांजी में राइस मिल है।

Fraud Exposure: Big theft caught in the third eye...! 3 miscreants of Kannauj gang arrested with 31 ATM
Politics, Raipur

Fraud Exposure : तीसरी आंख में पकड़ी गई बड़ी चोरी…! 31 ATM के साथ कन्नौज गिरोह के 3 शातिर गिरफ्तार

गरियाबंद, 20 जुलाई। Fraud Exposure : एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रुपए पार करने वाले तीन शातिरों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कन्नौज गिरोह के बताए जा रहे हैं, जो कि उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। जिनके पास से पुलिस ने 31 नग एटीएम कार्ड और 5200 रुपए नगद जब्त किया है। मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद का है। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गरियाबंद सिटी कोतवाली क्षेत्रातर्गत नगर में स्थित जिला सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद के शाखा प्रबंधक हरिराम ध्रुव उम्र 51 साल निवासी गरियाबंद ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 व 23 जून 2023 को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शाखा के परिसर में लगे एटीएम मशीन में छेड़खानी कर 3 लाख 46 हजार पांच सौ रुपए आहरण कर धोखाधड़ी किए हैं। जिसके बारे में सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 186/2023 धारा 420,120-बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला गरियाबंद के उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल के दिशा-निर्देश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक गोपाल वैश्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के हमराह सायबर सेल की सुयंक्त रूप से विशेष टीम गठित कर मामले के शीघ्र निकाल करने एवं आरोपी गिरफ्तारी करने के सम्बंध में निर्देशित किया गया। आरोपी पता तलाश के दौरान जिले के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ मिटिंग कर एटीएम एवं सीसीटीव्ही पर विशेष नजर रखे जाने आवश्यक सुझाव दिया गया था। इसी दरम्यान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद के एटीएम में दिनांक 19 जुलाई 2023 की शाम को एक व्यक्ति एटीएम फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा था। जिसकी हरकत सीसीटीव्ही फुटेज में रिकार्ड हो गई। इस सूचना को बैंक मैनेजर हरिराम ध्रुव ने विशेष टीम को दिया। तदुपरान्त् विशेष टीम के द्वारा शहर में नाकाबंदी कर सघन जांच किया गया। इस दरम्यान बस स्टैण्ड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया। जो बताया कि अपने दो साथियों के साथ गरियाबंद में बैंक फ्रॉड कर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से आया था। संदिग्ध व्यक्ति के निशानदेही पर उनके अन्य दो साथियों को महासमुंद से हिरासत में लिया गया। विस्तृत पुछताछ करने पर गरियाबंद एवं राजिम में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर धोखधड़ी करना स्वीकर किए। तीनों आरोपियों के कब्जे से 31 नग एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 5,200/-रू0 जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गोविंद कुमार पिता भीखा प्रसाद उम्र 24 साल ग्राम केशी थाना बरौर जिला कानपुर उ0प्र0 को गरियाबंद में गिरफ्तार किया गया। वहीं उनके दो साथी अभिषेक यादव पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 23 साल ग्राम मौसमपुर मौरारा, थाना व जिला कन्नौज उ0प्र0, कौशल किशोर पिता शिवनाथ लोधी उम्र 23 साल ग्राम भड़हा थाना ठठीया जिला कन्नौज उ0प्र0 को महासमुंद जिला से गिरफ्तार किया गया है, जो कि महासमुंद के बैंकों को टारगेट करने जा रहे थे। इसके पहले ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। धोखाधड़ी के इस मामले का खुलासा करने तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तरी करने में सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, आरक्षक मुरारी यादव, योगेश ठाकुर, डिगेश्वर साहू, कुंदन जगने, रवि सोनवानी, नरेन्द्र कर्ष तथा विशेष टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक अंगद राव वाघ, सतीश यादव, जयप्रकाश मिश्रा, आरक्षक सुशील पाठक, रवि सिन्हा, यादराम ध्रुव की विशेष भूमिका रही

CG BIG NEWS: More than 50 judges transferred in Chhattisgarh, see full list
Raipur

CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, TI, SI, ASI, समेत कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…

मनेन्द्रगढ़/बिलासपुर, 20 जुलाई। CG Police Transfer : पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. मनेन्द्रगढ़ और बिलासपुर पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है. जिसमें कुल 47 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है. मनेन्द्रगढ़ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है. जिसमें 13 नाम पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है. इसमें कई थाना प्रभारियों का प्रभार बदला है. देखिये ट्रांसफर लिस्ट – वहीं बिलासपुर पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. एसपी संतोष सिंह ने ट्रांसफर लिस्ट जारी कर उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को इधर से उधर किया है. जिसमें कुल 34 नाम शामिल हैं. देखिये ट्रांसफर लिस्ट –