Havoc of Malaria: Sad news from Mainpur area...! 2 children died of malaria in two daysHavoc of Malaria
Spread the love

गरियाबंद, 21 जुलाई। Havoc of Malaria : गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में बारिश के साथ ही मलेरिया का कहर देखने को मिल रहा है, पिछले दो दिनो के भीतर लगातार दो स्कूली बच्चों की मलेरिया से मौत के बाद जंहा गांव में हडकम्प मचा हुआ है।

घर-घर दस्तक देकर लिया गया एक-एक व्यक्ति का सैम्पल

जिला प्रशासन गरियाबंद ने मामले को संज्ञान में लिया और आज शुक्रवार सुबह 9 बजे ही जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ के.सी. उराव के नेतृत्व में मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅक्टरों एंव स्वास्थ्य विभाग के टीम तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर ग्राम गोबरा में पहुचकर घर घर दस्तक देकर एक- एक व्यक्ति का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है।

दवा वितरण किया जा रहा है, वही गरियाबंद जिले के अपर कलेक्टर अविनश भोई , मैनपुर एसडीएम हितेष पिस्दा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलखो, डीपीएम डॉ सोनल ध्रुव, मनमोहन सिंह ठाकुर, ईषुलाल पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रषेखर मिश्रा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल, प्रमोद पाण्डेय, गुलषन यदु, नरेन्द्र धु्रव, एषिनल सीईओ नागवंषी, सचिव संजय नंदलाल, वासुदेव मौर्य, सरपंच रामस्वरूप मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एंव स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम छोटे गोबरा में देर शाम तक डटे हुए है और हालांतो पर नजर रखे हुए है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर ग्राम छोटे छोटेगोबरा में पिछले चार पांच दिनो से मलेरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है और शासकीय प्राथमिक शाला छोटेगोबरा में कक्षा पांचवी की छात्रा योगिता यादव उम्र 10 वर्ष पिछले तीन चार दिनो से मलेरिया बुखार से पीडित थी जिनका उपचार नगरी के बाद जिला अस्पताल धमतरी में किया जा रहा है।

23 लोग पाये गये मलेरिया पाॅजिटिव

छात्रा योगिता यादव 19 जुलाई की रात्रि 11 बजे मौत हो गई, तो वही दुसरे दिन आज शुक्रवार को सुबह कक्षा पांचवी के ही छात्र डिगेष्वर नागवंषी उम्र 10 वर्ष छोटेगोबरा निवासी की भी मलेरिया से मौत होने की जानकारी लगते  ही जिला प्रषासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अमले को गोबरा के लिए रवाना किया।

शुक्रवार को सुबह 09 बजे ही गोबरा पहुचे स्वास्थ्य विभाग, एंव राजस्व विभाग का अमला देर रात तक ग्राम छोटेगोबरा, बडेगोबरा, कांटीपारा व आसपास के 06 -07 ग्रामोें पाराटोला में घर घर पहुचकर एक एक ग्रामीणांे का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है,समाचार लिखे जाने तक लगभग 405 लोगो का सैम्पल लिया जा चुका है। 23 लोग मलेरिया पाॅजिटिव पाये गये है, जिन्हे उपचार के लिए मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।

अपर कलेक्टर का निर्देश

अपर कलेक्टर गरियाबंद अविनाश भोई ने छोटे गोबरा में स्वास्थ्य विभाग के अमला को निर्दश दिया है कि शिविर लगाकर एक एक व्यक्ति का मलेरिया सैम्पल लिया जाए सभी को प्रर्याप्त दवा वितरण किया जाये साथ ही पुरे गांव के हर घर में डी.डी.टी का छिडकाव किया जा रहा है और मच्छरदानी का वितरण किया गया है। ग्रामीणों से अपील किया जा रहा है कि मौासम को देखते हुए गर्म भोजन और पानी को उबाल कर पीये साथ ही अपने घर के आसपास साफ सफाई रखे किसी प्रकार के मच्छर को पनपने न दे और किसी के भी तबियत खराब होने पर तत्काल इसकी सूचना दिया जाये।

सरपंच रामस्वरूप ने दिया स्वास्थ्य विभाग को जानकारी

ग्राम पंचायत गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम ने आज शुक्रवार को सुबह ही फिर एक छात्र डिगेश्वर नागवंशी कक्षा पांचवी के छात्र की मौत मलेरिया से होने की जानकारी विभाग को दिया सरंपच रामस्वरूप मरकाम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जिले के अफसर तत्काल गांव मंे पहुचकर हर संभव ग्रामीणांे का उपचार कर रहे है, साथ ही ग्रामीणांे को दवाई का वितरण किया जा रहा है।

एसडीएम ने बताया

मैनपुर एसडीएम हितेष पिस्दा ने बताया कि ग्राम गोबरा में घर घर दस्तक देकर सभी व्यक्तियांे का मलेरिया सैम्पल लिया जा रहा है और देर रात तक अफसर तथा स्वास्थ्य अमला ग्राम गोबरा में ही ठहरे हुए है, उन्होने बताया कि अब 405 लोगो का मलेरिया सैम्पल लिया गया है जिसमंे 23 मलेरिया पाॅजिटिव अब तक पाये गये है, जिनमें तीन लोग ईलाज के लिए यहा से नजदीक होने के कारण धमतरी जिला के नगरी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Havoc of Malaria) चले गये है बांकी लोगो को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।