Raipur

Professor Terminated: The service of Dr. Shahid Ali, who got the job on the basis of fake documents, was terminated.
Raipur

Professor Terminated : फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने वाले डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त

रायपुर, 13 जुलाई। Professor Terminated : फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने के मामले में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसका आदेश केटीयू के कुलसचिव डॉ. चंद्रशेखर ओझा ने जारी किया है। जांच समिति की रिपोर्ट एवं विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के निर्णय के आधार पर डाॅ. शाहिद की सेवा समाप्त की गई है।  डॉक्टर अली जनसंचार विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर थे।  विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने डॉ. अली को बर्खास्त करने को लेकर कार्रवाई करते हुए उन्हें अपना पक्ष रखने नोटिस देकर 15 दिनों का समय दिया था। तीन सदस्यी जांच कमेटी ने डाॅ. शाहिद अली का दस्तावेज फर्जी होना बताया था।  कार्य परिषद की आपात मीटिंग में डॉक्टर शाहिद अली को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का फैसला लिया गया था। कार्य परिषद के फैसले के बाद नोटिस जारी कर फर्जी दस्तावेज मामले में डॉक्टर शाहिद अली से 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया था। जांच समिति की रिपोर्ट एवं विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के निर्णय के आधार पर कुलसचिव ने डाॅ. शाहिद अली की सेवा समाप्त (Professor Terminated) की है। 

Breaking Resignation: Education Minister Premasai Tekam resigned... Chief Minister accepted... letter sent to Governor
Raipur

Breaking Resignation : शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने दिया इस्तीफा…मुख्यमंत्री ने किया स्वीकार…राज्यपाल को भेजा पत्र

रायपुर, 13 जुलाई। Breaking Resignation : शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रेमसाय टेकाम का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ-साथ CM ने राज्यपाल को अनुशंसा के साथ पत्र भेजा है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने पत्र स्वीकारा और शपथ ग्रहण का समय दिया है। कल राजभवन में मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे। मोहन मरकाम कल मंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रेेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि कल ही मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया था। अब जानकारी ये आ रही है कि मोहन मरकाम कल शपथ ले सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंत्रिमंडल में फेरबदल (Breaking Resignation) के संकेत दिये थे।

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Raipur

Cabinet Reshuffle Breaking : बड़ी खबर…! कैबिनेट में मरकाम की इंट्री… राजभवन में तैयारी शुरू…मौजूदा इस मंत्री की छुट्टी…? जानिए

रायपुर, 13 जुलाई। Cabinet Reshuffle Breaking : प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष बदलने के बाद अब भूपेश मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए गए मोहन मरकाम की राज्‍य कैबिनेट में इंट्री हो सकती है। सूत्रों के अनुसार मरकाम के शपथ ग्रहण की राजभवन में तैयारी शुरु हो गई है। सूत्रों के अनुसार मरकाम की कैबिनेट में इंट्री के लिए मौजूदा शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमासाय सिंह से इस्‍तीफा मांग लिया गया है। मरकाम की कैबिनेट में इंट्री और डॉ. टेकाम के इस्‍तीफ की किसी भी स्‍तर पर आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मरकाम ने कहा कि यदि मुझे सरकार मे जिम्‍मेदारी मिलती है तो उसे भी बखूबी निभाने की कोशिश करुंगा। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में जो भी जानकारी है मुझे भी मीडिया के माध्‍यम से ही मिल रही है। उन्‍होंने कहा कि यदि कैबिनेट में स्‍थान मिलता है तो शिक्षा विभाग मेरी पहली पसंद होगी। अभी बस्‍तर से एक ही मंत्री राज्‍य कैबिनेट में बस्‍तर संभाग से एक मात्र कवासी लखमा मंत्री (Cabinet Reshuffle Breaking) हैं। वहीं सरगुजा संभाग से डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ, अमरजीत भगत और डॉ. टेकाम कैबिनेट में है। ऐसे में डॉ. टेकाम से इस्‍तीफा लेकर उनके स्‍थान पर मरकाम को कैबिनेट में लिया जा रहा है। इससे बस्‍तर संभाग से भी दो मंत्री हो जाएंगे।

Major Reshuffle in Congress: Newly appointed PCC Chief Deepak Baij arrives in Delhi... know who will meet veterans
Raipur

Major Reshuffle in Congress : नव नियुक्त PCC Chief दीपक बैज पहुंचे दिल्ली…जानें किन दिग्गजों से होगी मुलाकात

रायपुर, 13 जुलाई। Major Reshuffle in Congress : कल देर रात कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ। मोहन मरकाम को हटाकर बस्तर के तेज-तर्रार सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया, जिसके बाद देर रात नियुक्त किए गए पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली पहुंच गए। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से दीपक बैज मुलाकात करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी दीपक बैज की मुलाकात हो सकती है। वहीं राहुल गांधी से भी मुलाकात की खबरें आ रही है। बस्तर के तेज तर्रार सांसद आपको बता दें कि देर रात कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ। कांग्रेस आलाकमान ने पीसीसी चीफ को बदल दिया। हालांकि इसकी अटकलें काफी दिनों से लग रही थी, लेकिन चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा था, इसकी संभावना कम होती जा रही थी। लेकिन बुधवार की रात अचानक से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की पार्टी ने छुट्टी कर दी, वहीं बस्तर के तेज तर्रार सांसद दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी गयी। बस्तर सांसद दीपक बैज को पीसीसी अध्यक्ष बनाये जाने पर .कांग्रेसियों में खुशी की लहर है। कांग्रेक नेताओं का कहना है कि बस्तर सांसद को पार्टी ने जन्मदिन का तोहफा दिया है। कल यानि 14 जुलाई को है सांसद दीपक बैज का जन्मदिन है। युवा नेता को पीसीसी अध्यक्ष बमाये जाने पर पार्टी होगी और मजबूत।बस्तर के आदिवासी बेटे को पार्टी ने दिया बड़ा पद। चुनाव में युवाओ को मिलेगा बल। संघटन में सब बड़े नेताओं का आशीर्वाद मिलेगा। कौन हैं दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आज एक बड़ा फेरबदल हुआ है। दीपक बैज को कांग्रेस ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। 42 साल के दीपक बैज बस्तर से आते हैं और आदिवासी वर्ग का बड़ा चेहरा है। एमए और एलएलबी की पढ़ाई कर चुके दीपक बैज ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लोहांडीगुड़ा से अपने संगठन में काम शुरू किया है। 2013 और 2018 विधानसभा चुनाव में वो चित्रकोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद दीपक बैज ने चुनाव में जीत दर्ज की और छत्तीसगढ़ से जीतकर लोकसभा पहुंचे। 2019 लोकसभा में छत्तीसगढ़ की लोकसभा से कोरबा और बस्तर दो ही सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी। बस्तर के लोहांडीगुड़ा के रहने वाले दीपक बैज ने 2019 के लोकसभा चुनाव मंं 38 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। लोहांडीगुड़ा ब्लाक के कार्यकालिक अध्यक्ष वो 2009 से 2011 तक रहे, उसके बाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोहांडीगुड़ा के पूर्णकालिक अध्यक्ष 2012 से 2014 में रहे। तेज तर्रार नेता और शानदार भाषण शैली (Major Reshuffle in Congress) की वजह से उनहें संगठन की तरफ से 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ाया, जिसमें उन्होंने 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की।

BIG BREAKING : Mohan Markam removed...Deepak Baij became State President of Chhattisgarh Congress...View Order
Raipur

BIG BREAKING : मोहन मरकाम हटाये गये…दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष…देखें आदेश

रायपुर, 12 जुलाई। BIG BREAKING : दीपक बैच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष होंगे। एआईसीसी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की चर्चा काफी दिनों से थी। अब खबर है कि दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है।

CG-Increase in Pension: Good news...! The government has increased their pension… see the order issued
Raipur

CG-Increase in Pension : खुशखबरी…! सरकार ने इनकी पेंशन में की बढ़ोतरी…आदेश जारी देखें

रायपुर, 12 जुलाई। CG-Increase in Pension : राज्य सरकार ने वर्द्धों को मिलने वाले पेंशन में वृद्धि की है। इस बाबत समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना को 350 से 500 रुपए कर दिया है। बढ़ी हुई पेंशन 1 जुलाई से मान्य होगी। नीचे पढ़ें जारी आदेश-

New Posting Breaking : New posting after promotion of 6 employees in Public Relations Department
Raipur

New Posting Breaking : जनसंपर्क विभाग में 6 कर्मचारियों को पदोन्नति के बाद नयी पोस्टिंग

रायपुर 12 जुलाई। New Posting Breaking : छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में 6 कर्मचारियों को पदोन्नति के बाद नयी पोस्टिंग दी गयी है। छह कर्मचारियों को सहायक सूचना अधिकारी से सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गयी है। जिन कर्मियों का प्रमोशन हुआ है, उनमें माखनलाल ध्रुव को जनसंपर्क संचालनालय में यथावत रखा गया है, वहीं लल्लुदास मानिकपुरी को जनसंपर्क कार्यालय कोरिया, अनिल कुमार वर्मा को जनसंपर्क संचालनालय में यथावत, रचना मिश्रा को जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर में यथावत, ओमप्रकाश डहरिया को जनसंपर्क संचालनालय (New Posting Breaking) और अशोक चंद्रवंशी को जनसंपर्क संचालनालय में यथावत रखा गया है।

Drunk ASI Breaking: The ASI who brought the prisoners to court got drunk-abused...see VIDEO
Raipur

Drunk ASI Breaking : कैदियों को पेशी पर लाने वाले ASI नशे में धुत-गाली-गलौज किया…देखें VIDEO

नरसिंहपुर, 12 जुलाई। Drunk ASI Breaking : पुलिस की वर्दी को दागदार करने की तस्वीर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सामने आ रही है। दरअसल, नशे में धुत्त ASI ने कैदियों को न्यायायल में पेश किया। इस दौरान एक शख्स ने कैदी से मिलने की परमिशन मांगी। जिसके बाद एएसआई ने पैसे की मांगे, फिर वर्दी का रौब दिखाते हुए उस शख्त से जमकर गाली-गलौज की। जिसका वीडियो बनाकर पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं। ASI नै पैसे की मांग की फिर वर्दी का रौब दिखाया दरअसल, पूरा मामला जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का है। आप जानते हैं कि कैदियों को कोर्ट तक लाने वाले आला पुलिस अधिकारियों की बहुत अहम जिम्मेदारी होती है, लेकिन यहां कैदियों को कोर्ट तक लाने वाले एएसआई नशे में थे। हद तो तब हो गई जब एक व्यक्ति को सुनवाई के सिलसिले में कोर्ट लाया गया और जब उस व्यक्ति ने एक कैदी से मिलने की इजाजत मांगी तो नशे में धुत एएसईआई नैवती सिंह ने पहले पैसे की मांग की और फिर वर्दी का रौब दिखाया। उनके साथ जमकर दुर्व्यवहार किया।। न्यायलय परिसर में पुलिस वैन में बैठे शराबी ASI से सवाल किया गया तो वह मीडिया कर्मी को ही अपनी वर्दी का रोब दिखाते हुए धमकाते नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले में पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक को नशे में धुत्त ASI (Drunk ASI Breaking) के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई और मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश एसपी द्वारा दिए गए हैं।

Female Patwari Suspended: Female Patwari asked for 10 thousand rupees... Audio went viral... Know the whole matter
Raipur

Female Patwari Suspended : महिला पटवारी ने मांगे 10 हजार रुपए…ऑडियो किया वायरल…जानिए पूरा मामला

बैकुंठपुर, 12 जुलाई। Female Patwari Suspended : ग्राम अमका निवासी विकास साहू की जमीन की चौहद्दी तैयार करने के लिए महिला पटवारी द्रौपदी सिंह ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने महिला पटवारी को निलंबित किया गया है। आपको बता दें कि निलंबित महिला पोड़ी तहसील के हल्का नंबर 12 की पटवारी थी। जमीन की चौहद्दी तैयार करने मांगे 10 हजार जिले में आए दिन आरआई व पटवारियों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के बचरापोंडी का है। ग्राम अमका निवासी विकास साहू से हल्का नंबर 12 की पटवारी द्रोपदी सिंह ने जमीन की चौहद्दी बनाने के एवज में उससे 10 हजार रुपए की मांग की थी। इस बातचीत को रिकार्ड कर उसने वायरल कर दिया था। इसमें एक तरफ शिकायतकर्ता की आवाज है, तो दूसरी तरफ पटवारी द्रोपदी सिंह की आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि संबंधित पटवारी पर पहले भी रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं। पटवारी के द्वारा विकास साहू से कहा जा रहा है कि वकील को पैसा दे देते हो, जबकि सारा काम हम करते हैं। हमें पैसा चाहिए. इस पर विकास साहू मिन्नतें करता है कि कुछ कम कर लीजिए। इस पर महिलाओं पटवारी आग बबूला होकर कहती है कि पैसा लेकर आना, तब दस्तावेज दूंगी। यह भी कह रही है कि काम तो मैं पहले ही तुम्हारा कर दी थी, लेकिन पैसा लेकर नहीं आए हो, इसलिए दस्तखत (Female Patwari Suspended) नहीं करुंगी। जब पैसा लेकर आना तब दस्तावेज ले जाना।

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Raipur

TRANSFER BIG BREAKING : बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला…पूरी सूची देखें

रायपुर, 12 जुलाई। TRANSFER BIG BREAKING : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में पिछले महीने डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रदेशभर के थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया था। जिसमें राजधानी में पदस्थ कई थाना प्रभारी अन्य जिलों में भेजे गए थे। उस तबादले में अन्य जिलों के निरीक्षक रायपुर पहुंचे थे। जिन्हें अब थानों की जिम्मेदारी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल दी है। जारी आदेश के मुताबिक बिलासपुर से रायपुर पहुंचे थाना प्रभारी फैजल होदाशाह को तेलीबांधा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गौरव साहू को खम्हारडीह की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रायपुर जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों को अन्य जिलों के लिए रिलीव भी किया गया है। जिसका आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (TRANSFER BIG BREAKING) ने जारी किया है। देखिए आदेश की कॉपी –