IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LISTIAS BREAKING
Spread the love

रायपुर, 13 जुलाई। Cabinet Reshuffle Breaking : प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष बदलने के बाद अब भूपेश मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए गए मोहन मरकाम की राज्‍य कैबिनेट में इंट्री हो सकती है। सूत्रों के अनुसार मरकाम के शपथ ग्रहण की राजभवन में तैयारी शुरु हो गई है। सूत्रों के अनुसार मरकाम की कैबिनेट में इंट्री के लिए मौजूदा शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमासाय सिंह से इस्‍तीफा मांग लिया गया है। मरकाम की कैबिनेट में इंट्री और डॉ. टेकाम के इस्‍तीफ की किसी भी स्‍तर पर आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मरकाम ने कहा कि यदि मुझे सरकार मे जिम्‍मेदारी मिलती है तो उसे भी बखूबी निभाने की कोशिश करुंगा। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में जो भी जानकारी है मुझे भी मीडिया के माध्‍यम से ही मिल रही है। उन्‍होंने कहा कि यदि कैबिनेट में स्‍थान मिलता है तो शिक्षा विभाग मेरी पहली पसंद होगी।

अभी बस्‍तर से एक ही मंत्री

राज्‍य कैबिनेट में बस्‍तर संभाग से एक मात्र कवासी लखमा मंत्री (Cabinet Reshuffle Breaking) हैं। वहीं सरगुजा संभाग से डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ, अमरजीत भगत और डॉ. टेकाम कैबिनेट में है। ऐसे में डॉ. टेकाम से इस्‍तीफा लेकर उनके स्‍थान पर मरकाम को कैबिनेट में लिया जा रहा है। इससे बस्‍तर संभाग से भी दो मंत्री हो जाएंगे।