Raipur

Food Poisoning: A big news from Kondagaon...! Late night health of 8 people of the same family deteriorated
Raipur

Food Poisoning : कोंडागांव से एक बड़ी खबर…! देर रात एक ही परिवार के 8 लोगों की बिगड़ी तबीयत

कोण्डागांव, 1 जुलाई। Food Poisoning : कोंडागांव से एक बड़ी खबर आ रही है। एक ही परिवार के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। मामला कोण्डागांव ब्लाक के ग्राम पंचायत दहीकोंगा माँझीपारा का है। जानकारी के मुताबिक फूड प्वायजनिंग की वजह ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में कराया गया भर्ती कोण्डागांव ब्लाक के ग्राम पंचायत दहीकोंगा माँझीपरा में एक ही परिवार के 8 लोगों को उल्टी दस्त होने लगा, जिसकी वजह से आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने सभी की हालत स्थिर बतायी है। जानकारी के मुताबिक मशरूम खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी है। सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया (Food Poisoning) गया है, उसमें 4 परुष और तीन महिला के अलावे एक बच्ची भी शामिल हैं।

Crime, Raipur

ड्रीम इंडिया स्कूल बंद होने पर पालकों ने घेरा DEO कार्यालय

रायपुर. बगैर सूचना के अचानक ड्रीम इंडिया स्कूल को बंद करने से पालकों में आक्रोश है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पढ़ने वाले 910 बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है. स्कूल बंद होने पर पालक और बच्चों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर का घेराव किया. आरटीई के तहत बच्चों के ट्रांसफर का प्रावधान नहीं है. शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है. ऐसे में अब पालकों ने सवाल उठाया है कि उनके बच्चे अब कहां पढ़ाई करेंगे? आपको बता दें कि ड्रीम इंडिया स्कूल की बिल्डिंग में उसी व्यवस्था के साथ क्यूरो स्कूल संचालित हो रहा है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : DEOतीन अलग अलग ब्रांच को बंद किया गया है, जिससे 910 बच्चे शिक्षा से वंचित हुए हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, स्कूल बंद होने की कोई सूचना नहीं दी गई है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्चों का साल खराब न हो, इसके लिए पहले ऑप्शन उनको नियमानुसार सरकारी स्कूल का दिया जाएगा.

Raipur

CEO ने पंचायत सचिव को किया निलंबित, दो अन्य सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी

धमतरी। धमतरी जिले में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने वाले एक पंचायत सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दो सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इस कार्रवाई से पंचायत सचिवो में हडकंप मच गया है। दरअसल गोठानों में गोबर खरीदी कर अधिकाधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन कर जैविक खेती को बढ़ावा देने एंव समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया जा रहा है। गोबर खरीदी एवं कम कन्वर्जेंस वाले गोठानों के पैरामीटर में प्रगति लाने के निर्देश जिले के सभी पंचायत सचिवो को दिया गया है। इसके बाद भी गोबर खरीदी कार्य को कई पंचायत सचिव गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत केकराखोली के पंचायत सचिव नोहर नेताम को सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने सस्पेंड कर दिया है।

Raipur

MMC जोन में हुई नक्सलियों की एंट्री, इन दो जिलों को बना रहे अपना नया ठिकाना

कवर्धा। कभी बेहद शांत माने जाने वाले कबीरधाम जिला में साल 2015 से लगातार नक्सलियों की संख्या बढ़ी है। बस्तर में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली अब नया ठिकाने के तलाश में कबीरधाम जिला व मध्यप्रदेश के बालाघाट को अपना नया ठिकाना बना रहे हैं और संगठन विस्तार के लिए जंगल मे भटकते रहे हैं, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली। हाल ही में एक बार फिर बस्तर से 25 से अधिक नक्सली एमएमसी जोन एंट्री कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी, हालांकि कवर्धा पुलिस के द्वारा दावा है की जिले में नक्सलियों की संख्या 30 से कम है, लेकिन 25 से अधिक नक्सलियों के पहुंचने की खबर से जिले के लिएचिंता का विषय है। आगामी समय में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में नक्सलियों का कोई बड़ा रणनीति हो सकता है। 2018 चुनाव से ठीक पहले जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुआ था। बरसात के दिनों में पुलिस की सक्रियता कम हो जाती है, जिसके चलते नक्सली भी इसका फायदा उठाते हैं। जिले में अब तक 5 एनकाउंटर हो चुके हैं, जिसमें 3 नक्सलियों की डेथ बाडी रिकवर हुई थी। हालंकि सरकार के पुनर्वास नीति के तहत 6 नक्सलियों ने सरेंडर भी किया। बोड़ला डिवीजन कमेटी के SZCM सुरेन्द्रर उर्फ कबीर व राकेश ओड़ी आज भी जिले काकमान संभाल रहे हैं और बस्तर से एक बार फिर 25 से अधिक नक्सली एमएमसी जोन पहुंचे हैं। हालांकि पुलिस ने बस्तर से नक्सलियों के आने की पुष्टि नहीं की है। सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र के रास्ते से लगभग 25 से अधिक नक्सली MMC जोन एंट्री कर चुके हैं। आने वाले समय में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। ऐसे मे पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

CG BREAKING: Aam Aadmi Party released the list of candidates for the assembly elections...see
Raipur

Breaking Transfer : निरीक्षक-उप निरीक्षक सहित 315 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला…देखें लिस्ट

बलरामपुर। Breaking Transfer : निरीक्षक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने यह आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये अधिकारी लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे।

Crime, Raipur

सावधान! बिना फिटनेस और TAX के अब सड़कों से गुजरना पड़ेगा मंहगा

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार अब बिना फिटनेस, टैक्स और बिना दस्तावेज के चलने वाले वाहनों पर सख्ती करने की तैयारी में है. प्रदेश के विभिन्न मार्ग में अब एएनपीआर ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिससे कि बिना फिटनेस और बिना टैक्स वाले वाहनों के सड़को से गुजरने पर ऑटोमैटिक चालान होगा. अब इसका उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन सुविधाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो रहा हैं. मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकड़ो को देखकर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट कम करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण बिना फ़िटनेस के चलने वाली हैवी गाड़िया हैं. अनफिट गाड़ियो से होने वाली सड़क दुर्घटना कम करने के लिए प्रदेश में परिवहन विभाग की पहल पर विभिन्न मार्ग में एएनपीआर कैमरा लगाये जा रहे हैं. जो बिना फिटनेस और टैक्स के चलने वाले वाहनों को डिटेक्ट कर ऑटोमैटिक चालानी कार्रवाई करेगा. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में विभिन्न मार्ग पर चलने वाले ऐसे वाहनों का पता लगाने के लिए पहले चरण में 9 जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगाया है जो परिवहन विभाग के वाहन सॉफ्टवेर और ई डिटेक्शन सिस्टम से जुड़ा हुआ है. प्रथम चरण में इन स्थानों में शुरू किया गया है एएनपीआर ई-डिटेक्शन सिस्टम – महासमुंद बसना पदमपुर रोड, सराईपाली सारंगगढ़ रोड, जयराम नगर मस्तूरी रोड, रायपुर अभनपुर भरेंगाभाटा,पत्थल गांव अंबिकापुर रोड ,डोंगरगढ़ राजनांदगाँव रोड,रायगढ़ तेंदुवाभाटा,रायगढ़ सरिया, नगरी रोड। इसके बाद खनन और औद्योगिक क्षेत्रों से भी एएनपीआर कैमरे के मदद से डेटा एकत्र करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जल्द ही इन जगहों से गुजरने वाली गाड़ियो का रिकॉर्ड भी एएनपीआर सिस्टम के माध्यम से परिवहन विभाग को प्राप्त होने लगेगा. इस सिस्टम गाड़ियों की जानकारी को ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन (एएनपीआर ) कैमरा के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया जाएगा और जब कोई वाहन रोड से गुजरेगा तो उसकी तस्वीरें ली जाएंगी. जिस वाहन के पास कानूनी रूप से आवश्यक वैध दस्तावेज नहीं होंगे उसका रिकॉर्ड वाहन के डेटाबेस से प्राप्त कर लिया जाएगा और ई-डिटेक्शन पोर्टल द्वारा स्वचालित रूप से चालान किया जाएगा. चालान एसएमएस के माध्यम से वाहन स्वामी के मोबाइल में भेज दिया जाएगा और जब तक वाहन स्वामी के द्वारा उस चालान का भुगतान नहीं कर दिया जायेगा तब तक उस गाड़ी से संबंधित समस्त कार्य सभी आरटीओ में प्रतिबंधित रहेंगे. परिवहन सचिव एस प्रकाश द्वारा वाहन मालिकों से अपील की गई है कि सड़क में वाहन चलाने से पहले गाड़ी के समूर्ण आवश्यक दस्तावेज को अप-टू-डेट करा ले. सभी दस्तावेज पूर्ण होना स्वय और सड़क में चलने वाले अन्य सभी लोगो के सुरक्षा के लिये आवश्यक है. परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा वाहन स्वामियों से अपील की गई है कि वे फिटनेस, टैक्स, बीमा और पीयूसी के जुर्माने से बचने के लिए वाहन के दस्तावेज अप-टू-डेट रखें. सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की समिति (एससीसीओआरएस) की सिफारिश के बाद सरकार ने ई डिटेक्शन के क्रियान्वयन का नीतिगत निर्णय लिया है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट समिति के सचिव संजय मित्तल ने कुछ जिलों का दौरा किया था और राज्य में सड़क हादसों को कम करने के लिए शुरू किए गए सुधारात्मक उपायों की समीक्षा की थी. उन्होंने बिना फिटनेस और इंश्योरेंस के चल रहे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिये थे. बता दें कि किसी वाहन को सड़क पर चलाने के लिए टैक्स पटाना, पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट (यदि परिवहन वाहन है तो), बीमा और सभी वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) जैसे वैध दस्तावेज होने अनिवार्य है तथा सभी वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. पर्सनल वाहनों के लिए फिटनेस और परमिट की आवश्यकता नहीं होती है. नमूना आंकड़ों के अनुसार, यह देखा गया है कि बहुत से वाहन बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे हैं. खासतौर से हेवी माल यान जिसमें फिटनेस अनिवार्य है, ऐसे वाहन भी बिना फिटनेस और बिना टैक्स के चलते पाये जाते है. ऐसे वाहनो से सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और इंश्योरेंस क्लेम में भी समस्या उत्पन्न होती है.

Textbook Corporation : Former MD Ashok Chaturvedi Arrest… EOW team action
Raipur

Textbook Corporation : पूर्व एमडी अशोक चतुर्वेदी अरेस्ट…ईओडब्ल्यू की टीम की कार्यवाई

रायपुर। Textbook Corporation : छत्तीसगढ़ पाठयपुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी को आज ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने गिरफतार कर लिया. उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने तथा कुछ मामलों में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक चतुर्वेदी को हाईकोर्ट से राहत मिली हुई थी लेकिन बाद में जमानत खारिज हो गई थी, इसके बाद से वो फरार चल रहे थे. बताया जाता है कि ईओडब्लयू एसीबी की टीम लगातार उनके करीबियों से पूछताछ कर रही थी और फिर एक जानकारी के आधार पर टीम आंध प्रदेश पहुंची. वहां गुंटूर जिले से चतुर्वेदी को हिरासत में लिया गया. कल जिला अदालत में पेश किया जा सकता है। चतुर्वेदी पाठय पुस्तक निगम के पूर्व चेयरमेन भाजपा नेता देवजी पटेल के करीबी माने जाते हैं. वो पंचायत विभाग के अफसर हैं और पाठयपुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे।

Politics, Raipur

दुर्ग में नकली ED अफसरों ने कारोबारी को फंसाया शिकंजे में

दुर्गः इस गैंग का तरीका फिल्म स्पेशल-26 की स्टोरी से काफी मिलता-जुलता है। ये गैंग कारोबारियों को निशाना बनाता है।गैंग के शातिर सदस्य पहले तो अच्छे तरीके से रेकी करते थे और फिर ED के अफसर बनकर व्यापारी के ठिकाने पर रेड मारते थे। रेड मारने का तरीका हू-ब-हू ED-CBI और आयकर विभाग की तरह ही होता था।इसके बाद ये फर्जी अफसर व्यापारी को डराते। धमकाते थे। और जैसे ही व्यापारी इनके सामने सरेंडर करता है, तो ये जालसाज उसे मामला दबाने का झांसा देकर करते थे डील और करोड़ों रुपये लेकर हो जाते थे फरार। गैंग ऑफ ठग्स इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक्टिव है। ठगों का यह गिरोह प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम पर बड़े ही शातिराना तरीके से ठगी और उगागी की वारदात को अंजाम दे रहा है। हालहि में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बदमाशों ने चावल कारोबारी विनीत गुप्ता को अपना शिकार बनाते हुए उससे दो करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। इस ममले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस तीन आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल और इसके आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। साथ ही वो मोबाइल सर्वेलांस के साथ ही हर वो कड़ी जोड़ने में लगी है। जिसकी मदद से वह इस हाईप्रोफाइल ठगी के बाकी आरोपियों तक पहुंच सके। हलांकि अभी तक पीड़ित विनीत गुप्ता ने सामने आकर यह जानकारी नहीं दी है कि। दो करोड़ रुपये की रकम उसके पास कहा से आई।. सवाल तो यह भी है कि बदमाशों ने सीधे विनीत गुप्ता को ही टारगेट कैसे और क्यों किया। वारदात वाले रोज विनीत के दफ्तर में काम करने वाले दोनों कर्मचारी छुट्टी पर थे। क्या यह एक सहयोग था या फिर सोच समझकर किया गया प्रयोग। कहीं इनका विनीत को शिकार बनाने वाले जालसाजों से कोई कनेक्शन तो नहीं। ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब अभी आने बाकी है।

Love Jihad: Love Jihad case in Bilaspur... Will have to accept Islam only then will marry... then?
Raipur

Love Jihad : बिलासपुर में लव जिहाद का मामला… इस्लाम कबूल करना होगा तभी करेंगी शादी…फिर?

बिलासपुर, 30 जून। Love Jihad : बिलासपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद आरोपी आकिब जावेद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। युवती सकरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। नौकरी लगाने के बहाने रेप जानकारी के मुताबिक युवती की जान पहचान आकिब जावेद नाम के युवक से हुई थी। युवक ने लड़की को नौकरी लगाने का झांसा दिया था। बाद में नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ रेप किया। युवती ने जब विरोध किया, तो युवक ने कहा कि वो उसके साथ शादी करेगा। युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाये। जब युवती ने शादी का दवाब बनाया, तो युवक ने कहा कि उसे पहले इस्लाम धर्म कबूल करना होगा, उसके बाद ही वो उसके साथ शादी करेगा। धर्म बदलने से किया इंकार युवती ने जब मुस्लिम धर्म अपनाने से इंकार किया, तो युवक ने उसे धमकी देना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आकिब ने धौस दिखाते हुे कहा कि उसका भाई पुलिस में है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। युवती को जब लगातार युवक धमकी देने लगा तो युवती ने आपबीती पुलिस को सुनायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आकिब के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। आकिब जावेद कुम्हारपारा का रहने वाला है। युवती ने पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

CG IPS Transfers: Responsibilities of 2 IPS officers changed...view order
Raipur

CG IPS Transfers : 2 IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं…देखें आदेश

रायपुर, 29 जून। CG IPS Transfers : राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली हैं। प्रशासनिक आधार पर दोनों अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके मुताबिक 2010 बैच के आईपीएस बीपी राजभानू का तबादला रामानुजगंज बटालियन से राजनांदगांव बटालियन किया गया है। इसी तरह 2011 बैच के आईपीएस सरजू राम सलाम का तबादला राजनांदगांव से बालोद बटालियन किया गया है। देखें आदेश-